Tumgik
#क्रेडिट लिमिट. क्रेडिट कार्ड लिमिट
merikheti · 2 years
Text
सरकार ने बढ़ाई KCC की लिमिट, अब 1 लाख नहीं बल्कि इतना मिलेगा लोन
Tumblr media
भारत में किसानों की दयनीय हालत के बारे में हम सब जानते हैं और किसानों की जिंदगी को बेहतर करने के लिए सरकार समय-समय पर विभिन्न योजनाएं लाती रहती है। पिछले सालों के दौरान सरकार ने पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojna) शुरू की थी जिसमें किसानों को 2000 रुपये की तीन किश्तें दी जाती थीं, यानी कि कुल 6000 रुपये का लाभ दिया जाता था (पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर और जानकारी प्राप्त करें)। वैसे सरकार का मानना है कि किसान अगर खेती में इस्तेमाल होने वाले बेहतर बीज या कृषि उपकरणों का इस्तेमाल करें तो उनकी इनकम बढ़ाई जा सकती है।
उसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक पुरानी किसान योजना को और भी बेहतर बना दिया है। इस योजना के अंतर्गत किसान अब 1 लाख 60 हजार रुपये का लाभ ले सकते हैं और अपनी खेती को बेहतर बना सकते हैं। कौन सी है ये योजना, आइए जानते हैं।
इस स्कीम का नाम किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) है। वैसे यह स्कीम तो बहुत पहले से चल रही है, जिसमें किसान कम ब्याज़ दरों पर लोन लेते हुए अपनी खेती को बेहतर बना सकते हैं। पहले इस योजना के अंतर्गत बैंक किसानों को 1 लाख रुपये तक का कर्ज ही देते थे, लेकिन अब इस कर्ज की रकम 1 लाख 60 हजार रुपये कर दी गई है। इस तरह से अब किसान अपनी खेती और बेहतर बना पाएंगे और बढ़ती हुई महंगाई के बीच अपनी इनकम भी बढ़ा पाएंगे।
ये भी पढ़ें : कृषि सब्सिडी : किसानों को दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की वित्तीय सहायता के बारे में जानें
अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि लोन पर तो ब्याज बहुत लगता है, तो इसकी चिंता करने की आपको जरूरत नहीं है। क्योंकि, इस स्कीम के अंतर्गत किसानों को सब्सिडी दी जाती है, इसलिए लोन बेहद कम ब्याज दरों पर उपलब्ध कराया जाता है और इसकी ब्याज दर केवल 4 प्रतिशत होती है। साथ ही अगर किसान समय पर अपना कर्ज चुकाते हैं, तो उन्हें इसेंटिव के तौर पर और भी छूट दी जाती है।
गौर करने वाली बात है कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत साल 1998 में की गई थी। इस योजना का मकसद किसानों की पहुंच बैंक तक करने की थी। इसके पहले गरीब किसानों को बैंकों से कर्ज लेने में बहुत मशक्कत करनी पड़ती थी, लेकिन फिर भी कइयों को कर्ज नहीं मिल पाता था। पिछले कुछ सालों में किसानों ने केसीसी के माध्यम से लोन उठाया है और अपने जीवन को समृद्ध बनाया है। जैसा कि अब लोन की राशि बढ़ा दी गई है। ऐसे में किसान एक बार फिर से अपनी बेहतरी कि दिशा में बढ़ेंगे।
Source सरकार ने बढ़ाई KCC की लिमिट, अब 1 लाख नहीं बल्कि इतना मिलेगा लोन
0 notes
gaange · 2 months
Text
UPI 5 Major Update 2024| UPI के 5 बड़े अपडेट |
Tumblr media
भारतीय रिर्जव बैंक यानी RBI ने UPI को लेकर 5 बड़े अपडेट लेकर आया हैं । जो भारत के ऑनलाईन पेमेंट सिस्टम को सिक्योर और मजबूती प्रदान करेगा । जिस तरह कंपनियां अपनी एप्प्स में अपडेट लाती रहती हैं। उसी तरह आरबीआई भी अपने UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस में अपडेट लाया है । आरबीआई नियमों में ये बदलाव हमारे ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम को और एफिशिएंट और सुरक्षित बनाने के लिए लेकर आ रहा हैं चलियें जानते हैं RBI द्वारा UPI को लेकर 5 बड़े अपडेट कौन - कौन से हैं ।
4 Hours Window!
पहला अपडेट यह है कि अगर आप पहली बार किसी नए अकाउन्ट में 2000 से ज्यादा रुपए की पेमेंट कर रहे हैं तो आपकी पेमेंट को पूरा होने में 4 घंटे का समय लगेगा। आरबीआई ये बदलाव ट्रांसक्शन को और सिक्योर और एफिशिएंट बनाने के लिए लेकर आ रही है। ये 4 घंटे आपको एक बफर पीरियड होगा , इन चार घंटे में आप अपनी पेमेंट में कुछ भी चेंज करना चाहते है तो वो कर सकते हैं । उन्हीं चार घंटों में अगर आप किसी को ज्यादा अमाउंट भेज दिया है तो आप उसे कम कर सकते हैं या आपने अगर किसी गलत इंसान को वो पैसा भेज दिया है तो आप पूरी पेमेंट कैंसिल भी कर सकते हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ऑनलाइन फ्रॉड कम हो जाएगा। हाँ, पर ये सिर्फ उन ट्रांसक्शन में होगा जो 2000 से ऊपर की होंगी।
Invest In Share market With UPI
अब आप UPI की मदद से शेयर्स में इन्वेस्ट कर पाएंगे। परन्तु आप सोच रहे होंगे कि ऐसी क्या जरूरत आ गई? UPI को? इसके पहले भी तो आराम से पेमेंट हो जाए करती थी। दरअसल UPI के द्वारा शेयर्स में इन्वेस्ट करने में बहुत बड़ी लाभ मिलेंगी पहले जो आपके पैसे होते थे , वो आपको अपनी बैंक की ऍप या UPI ऐप से अपनी ब्रोकरज ऍप में पैसे भेजने पड़ते थे , चाहकर भी डायरेक्ट शेयर्स में नहीं लगा पा रहे थे । पैसे भेजने के बाद आपको ऑर्डर पर लगाना पड़ता था और फिर अगर आपका ऑर्डर एग्ज़िक्यूट नहीं होता तो वो पैसा आपका ब्रोकरेज अकाउन्ट में ही रह जाता था। ये खासकर तब होता था जब आपने किसी IPO के लिए अप्लाई किया होता था। अब आप डायरेक्ट UPI से शेयर खरीद और बेच सकते हैं ।
Tumblr media
UPI 5 Major Update 2024
Change in UPI Transaction Limit
तीसरा मेजर अपडेट है। Change in UPI Transaction Limit RBI ने ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ा दिया है , RBI ने UPI ट्रांजैक्शन लिमिट को 1,00,000 रुपया से बढ़ाकर 5,00,000 कर दिया है लेकिन कुछ खास ट्रांजैक्शन के लिए यह सुविधा मिला है जैसे कि हॉस्पिटल्स, एजुकेशन इंस्टिट्यूट्स, आदि
Cash Withdrawal Via OR Code
अब आपको पैसे निकालने के लिए हमेशा डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आप इन पेमेंट एप्प्स जैसे गूगल पे , फ़ोन पे , आदि कोई भी UPI ऐप से पैसा निकाल सकते हैं । आप ऐसा कर पाएं इसके लिए NPCI और हितार्ची दोनों ने ही UPI ATM लॉन्च किये है। भारत के विभिन्न राज्यों में UPI ATM के जरियें आप फोन पें व गूगल पे जैसे ऐप से कैश विथड्रावल कर सकते हैं ।
UPI Pay Later
पांचवा सबसे बड़ा अपडेट है UPI pay Later , अगर ये UPI मे ये फीचर अपडेट हो गया तो क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्रीज को काफी ज्यादा नुकसान होने वाला है । लेकिन क्रेडिट कार्ड लेने वाले लोगों को इसका फायदा मिलेगा , क्योंकि अब क्रेडिट कार्ड का फीचर UPI में ही मिल जायेगा । UPI pay Later बिल्कुल ही क्रेडिट कार्ड के भाँती काम करने वाला है । Read the full article
0 notes
techyloanhelp · 6 months
Text
CC Loan in Hindi | Cash Credit Loan in Hindi | What is CC Loan in Hindi?
Tumblr media
CC Loan in Hindi | Cash Credit Loan in Hindi | What is CC Loan in Hindi | Cash Credit Loan | CC Loan kya hai | CC loan kya hai sbi | CC loan full form | सीसी लोन कैसे मिलता है | सीसी अकाउंट कैसे खुलता है | सीसी लिमिट क्या है | CC Limit Kya hai?
हैलो दोस्तों एक बार फिर आप सभी का हमारी वेबसाईट Techy Loan पर आपका स्वागत है, तो दोस्तों आज हम बात करेंगे CC Loan in Hindi के बारे में, CC लोन का मतलव होता है Cash Credit, इसे शोर्ट फॉर्म में CC कहते है, एक प्रकार का लोन होता है जो  Businessman को दिया जाता है.
अब कुछ लोगो के मन में यह सवाल आ रहा होगा की यह Cash Credit Loan क्या है, इसको लेने के लिए Apply कैसे करे, और यह CC लोन कैसे मिलता है, Cc लोन किसको ��िलता है, CC Loan के फायदे और नुकसान, और इसको लेने के लिए अकाउंट की जरूत होगी की नहीं, इन सभी सवालों के जवाब आज की इस पोस्ट में बताऊंगा.
तो दोस्तों आप Cash Credit Loan in Hindi समझना चाहते हैं तो आपको हमारा यह आर्टिकल बहुत ही ध्यानपूर्वक पढना होगा तभी आप समझ सकेंगे की ये क्या है और इसे कैसे ले
कैश क्रेडिट लोन लोन क्या है? – What is CC Loan in Hindi?
CC Loan in Hindi: हम सब जानते है की जब से इंडिया [ भारत ] में लॉकडाउन लगा था तो हमारा भारत पूरी तरह से बंद हो गया था जिसके चलते भारत की अर्थव्यवस्ता [ Economy ] को काफी नुकसान पंहुचा था और इसी के साथ साथ भारतीय कारोबारियों को भी काफी नुकशान हुआ और उनका धंधा भी चोपट हो गया था.
तो अब आप अपने बिज़नस को फिर से पटरी पर लाने के लिए यह CC लोन एक वरदान के रूप में आपके गिरे हुए बिज़नस को उपर ला सकता है, CC लोन या कैश क्रेडिट लोन एक प्रकार का शॉर्ट-टर्म बिजनेस लोन है जो बैंकों और Financial institution द्वारा दिया जाता है।
यह लोन एक निश्चित समय सीमा के लिए दिया जाता है, जिसे क्रेडिट लिमिट कहा जाता है, व्यापारी इस सीमा के भीतर किसी भी समय पैसे निकाल या जमा कर सकता है।
कारोबारी इस क्रेडिट लिमिट का यूज़ अपनी बिज़नस की जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकता है,जैसे कि कच्चा माल खरीदना हो , कर्मचारियों को सैलरी देना हो, या अचल संपत्ति खरीदना हो .
हम सब लोग यह जानते है हर चीज़ के कुछ-न-कुछ फायदे होते है तो उसी के साथ नुकसान भी होते है वेसे ही कैश क्रेडिट लोन के भी कुछ फायदे है और कुछ नुकसान इसको अच्छे से पड़ने के लिए स्क्रोल करे .
कैश क्रेडिट के लाभ:-
CC लोन के कई लाभ हैं, जिनमें शामिल हैं:
Account Opening: इसका अकाउंट खुलवाने की कोई जरूत नहीं हिया क्योकि जहाँ पर आपका करंट अकाउंट ओपन है वही पर आप कैश क्रेडिट [CC] अकाउंट खोल सकते है.
Instant cash availability: कैश क्रेडिट लोन आपको तुरंत Cash उपलब्ध कराता है, जिससे आप अपने खर्चों को कवर कर सकते हैं या अपनी क्रेडिट कार्ड की सीमा से अधिक खर्च कर सकते हैं।
Less Document: कैश क्रेडिट लोन के लिए आपको कम Document की जरूरत होती है, जिससे आप जल्दी से लोन ले सकते हैं।
Flexible Repayment Plan: इस कैश क्रेडिट लोन एक फायदा है की आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार पेमेंट कर सकते हैं।
कैश क्रेडिट के नुकसान:-
कैश क्रेडिट लोन के कुछ नुकसान हैं:
High interest rates: कैश क्रेडिट लोन पर interest rates आमतौर पर अन्य प्रकार के लोन की तुलना में अधिक होती हैं।
Minimum Commitment Fee: आपको हर महीने एक minimum amount का Pay करना होगा, भले ही आपने उस महीने कोई पैसा नहीं निकाला हो।
Maximum limit: आपको एक Certain limit तक ही कैश क्रेडिट लोन मिल सकता है। यदि आप इस सीमा से अधिक उधार लेते हैं, तो आपको High interest rates का Pay करना होगा।
Bad Credit Score: यदि आप कैश क्रेडिट लोन नहीं चुकाते हैं, तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है।
Service Charges:- यदि आपका के पास कैश क्रेडिट का अकाउंट है और आपने इसका यूज़ नहीं किया तब भी आपको इसका Service Charges को pay करना पड़ेगा.
तो दोस्तो यह थे कैश क्रेडिट के लाभ और नुकसान यदि आपको हमारे यह रिसर्च अच्छी लगी तो शेयर करना भूले नहीं अपने दोस्तों के साथ क्योकि पोस्ट लिखने में काफी मेहनत लगती है.
कैश क्रेडिट लोन का उपयोग कैसे करें?
कैश क्रेडिट लोन का उपयोग Business की जरूरतों के लिए यूज़ किया जा सकता है, जैसे:
कच्चे माल की खरीद
इन्वेंट्री बनाए रखना
वेतन और किराए का भुगतान
भंडारण और परिवहन लागत
विज्ञापन और मार्केटिंग
नई मशीनरी या उपकरण खरीदना
कर्ज चुकाना
कैश क्रेडिट लोन किसे मिलता है?
कैश क्रेडिट लोन उन बिज़नस को मिलता है जो अच्छा क्रेडिट कार्ड स्कोर और वित्तीय स्थिति रखते हैं, और उन सभी को जो लोग कंपनी, निर्माण इकाई, व्यवसाय या कारखाने चला रहे है और उनकी बिज़नस की फाइनेंसियल स्थिति ठीक है बैंक आपके लोन आवेदन को मंजूरी देने से पहले आपके क्रेडिट स्कोर, आय और व्यवसाय के फाइनेंसियल स्थिति देखेगा.
एक बहुत जरुरी बात आपको कभी भी इस कैश क्रेडिट लोन का यूज़ अपने उपर खर्च नहीं करने है यदि आप ऐसा करते है तो आपको भारी नुकसान हो सकता है या आपको इसके लिए फाइन भी भरना पड़ सकता है.
कैश क्रेडिट लोन कैसे मिलेगा? – सीसी लोन कैसे मिलता है
CC लोन प्राप्त करने के लिए, इन सभी दिए पॉइंट को पड़े
एक बैंक या Financial institution से संपर्क करें जो CC लोन Provide करता हो ।
लोन के लिए आवेदन करें और जरुरी Document जमा करें।
बैंक या Financial institution आपके आवेदन को मंजूरी देगा या अस्वीकार कर देगा।
अगर आपका आवेदन मंजूर हो जाता है, तो आपको लोन मिल जाएगा ।
यह भी जरुर पड़े
कैश क्रेडिट लोन प्राप्त करने के लिए, आपको Eligibiliy criteria को पूरा करना होगा:
आपका बिज़नस कम से कम एक साल पुराना होना चाहिए।
आपके पास एक अच्छा क्रेडिट स्कोर होना चाहिए।
आपके पास पर्याप्त आय होनी चाहिए जो लोन की किश्तों का भुगतान करने में सक्षम हो।
कैश क्रेडिट लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज हैं:
बिजनेस रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
आधार कार्ड
पैन कार्ड
बैंक स्टेटमेंट
इनकम प्रूफ
अन्य दस्तावेज जो बैंक द्वारा मांगे जा सकते हैं
सावधानियां: कैश क्रेडिट लोन लेते समय
लोन की Duration और Rate of interest को ध्यान से समझें।
आप अपनी लोन की किश्तों का पेमेंट समय पर कर सकेंगे।
केवल तभी लोन लें जब आपको वास्तव में इसकी जरुरत हो।
इन सभी बातो ध्यान देना वरना आपको बाद में पछताना भी पड़ सकता है.
कैश क्रेडिट लोन पर ब्याज दर क्या है? – Cash Credit Loan Interest Rate
Cash Credit Loan Interest Rate कितना होगा यह केवल बैंक और Financial institution अपने अनुसार तय करते है और सभी बैंको अपना अलग अलग Interest Rate हो सकता है जो आमतौर पर 1.20% से 4.99% प्रति माह के बीच होती है। हालांकि, कुछ बैंकों में कैश क्रेडिट लोन की Interest Rate इस से कम या ज्यादा भी हो सकती है।BankInterest Rate (Per Month)HDFC Bank3.4%ICICI Bank3.2%SBI Card2.9%Kotak Mahindra Bank3.1%Axis Bank3.0%Yes Bank1.20% – 2.40% IndusInd Bank3.83% RBL Bank3.99%CitiBank3.75% 
सीसी लोन कैसे काम करता है?
जब एक Business को CC Loan in Hindi मिलता है, तो बैंक एक Current Account खोलता है, जिसमें लोन की राशि जमा की जाती है। Business इस खाते से अपनी जरूरतों हिसाब से धन निकाल सकता है। जब भी बिज़नस को धन की आवश्यकता होती है, तो वह बैंक से लोन ले सकता है और जब भी वह धन वापस कर देता है, तो बैंक उस पर ब्याज लेता है।
कैश क्रेडिट लोन को एक उदाहरण से समझते हैं
मान लीजिए कि एक कपड़े की दुकान को अपनी cash की जरूरतों को पूरा करने के लिए 10 लाख रुपये का कैश क्रेडिट लोन मिलता है। बैंक एक चालू खाता खोलता है, जिसमें 10 लाख रुपये जमा किए जाते हैं। दुकान इस खाते से अपनी Cash की जरूरतों के लिए धन निकाल सकता है।
उदाहरण के लिए, दुकान कच्चा माल खरीदने के लिए धन निकाल सकती है, या कर्मचारियों को वेतन दे सकती है। जब भी दुकान को धन की आवश्यकता होती है, तो वह बैंक से लोन ले सकता है। जब भी दुकान धन वापस कर देती है, तो बैंक उस पर ब्याज लेता है।
इस तरह से Cash Credit Loan in Hindi का अपना काम करता है मुझे आशा है आपको यह अच्छे से समझ में आया होगा.
सीसी लिमिट क्या है? – Cash Credit Limit क्या है?
सीसी लिमिट (Cash Credit Limit) एक बैंक द्वारा किसी कंपनी को दी जाने वाली short term loan limit है। सीसी लोन को एक वर्ष के लिए दिया जाता है और कंपनी को अपनी Credit History के आधार पर दिया जाता है।
सीसी लिमिट को एक उदाहरण से समझते हैं
मान लीजिए एक कंपनी को 10 लाख रुपये की सीसी लिमिट दी गई है। इसका मतलब है कि कंपनी को बैंक से 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकता है और इसे एक वर्ष के भीतर चुकाना होगा। कंपनी इस Loan का उपयोग अपनी Daily Cash Flow की जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकता है।
यदि कंपनी को एक महीने में 5 लाख रुपये की Cash की आवश्यकता है, तो यह बैंक से 5 लाख रुपये का लोन ले सकती है और इसे अगले महीने के अंत तक चुका सकती है। इस तरह, कंपनी अपनी Daily Cash Flow की जरूरतों को पूरा कर सकती है और अपनी लोन सीमा का पूरी तरह से उपयोग कर सकती है।
कैश क्रेडिट या बिजनेस लोन में से कोन सा अच्छा है ?
बिजनेस को चलाना और बढ़ाना आसान नहीं होता है, खासकर जब आपके पास कम पैसा होती है। इस समस्या का समाधान है “कैश क्रेडिट” या “बिजनेस लोन” का यूज़ करना। यह आपके बिजनेस को आर्थिक सहायता प्रदान करने का एक तरीका हो सकता है।
कैश क्रेडिट या बिजनेस लोन में से कौन सा बेहतर है? यह आपके बिजनेस की जरूरत पर निर्भर करता है। अगर आपको एक Fixed amount की जरूरत है जो आप एक specific objective के लिए उपयोग करना चाहते हैं, तो एक बिजनेस लोन बेहतर विकल्प हो सकता है। लेकिन अगर आपको एक Need flexible credit facility जिसे आप अपनी requirement के हिसाब से उपयोग कर सकते हैं, तो कैश क्रेडिट बेहतर विकल्प हो सकता है।
यह आप पर निर्भर करता है की आपको कोनसा लोन लेना है, और हम आपको पहले ही बता दे की हमारी वेबसाइट से किसी भी टाइप का लोन नहीं दिया जाता है हम केवल Information प्रोवाइड कराते है|
Conclusion
दोस्तों आप यहा तक आये तो आपको समज में आ गया हो की CC Loan in Hindi दोस्तों आज इस आर्टिकल में हमने हर एक टॉपिक समझाया है, Cash Credit Loan in Hindi | What is CC Loan in Hindi | Cash Credit Loan | CC Loan kya hai | CC loan kya hai sbi | CC loan full form | सीसी लोन कैसे मिलता है | सीसी अकाउंट कैसे खुलता है | सीसी लिमिट क्या है | CC Limit Kya hai?
दोस्तों यदि आज का पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो सोशल मीडिया पर अपने मित्रो के साथ इस पोस्ट शेयर जरुर करे ताकि हम ऐसा कंटेंट और ला सके।
0 notes
ourkanpur · 7 months
Text
Tumblr media
KANPUR (3 Oct): रावतपुर थानाक्षेत्र के आदर्श नगर के रहने वाले शिवम श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि वह बीटेक छात्र है. बताया कि उसके पास एक्सिस बैंक एग्जीक्यूटिव का कॉल आया था. जिसने उसे क्रेडिट लिमिट 1 से दो लाख करने के लिए मोबाइल एप के माध्यम से कुछ जानकारियां ली. लिमिट इन्क्रीज चेक करने के लिए एक वेबसाइट ओपन करने को कहा. इसके बाद कार्ड डिटेल एंटर करने को कहा. फिर क्रेडिट से एक ओटीपी आया. एंटर करते ही क्रेडिट कार्ड से 8,10,384 रुपये कट गए. रावतपुर इंस्पेक्टर नीरज ओझा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
0 notes
rebel-bulletin · 1 year
Text
क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के बहाने 7 लाख रूपए का ट्रांजेक्शन
गोंदिया : बढ़ते साइबर क्राइम को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट बैंक एवं मोबाइल के उपयोग के समय सावधानी बरतना जरूरी हो गया है. आनलाइन ठगों द्वारा लोगों के साथ लगातार धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र के गोंदिया शहर थानांतर्गत सिविल लाइन में रहने वाले तनिष्क संतोष शर्मा (24) को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर 7 लाख रूपए की धोखाधड़ी सामने आई है. online fraud पुलिस में दर्ज शिकायत…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
emkanews7 · 1 year
Text
ICICI credit Card Limit Increase
Tumblr media
ICICI credit Card Limit IncreaseICICI credit Card Limit IncreaseICICI अपने cuatomers को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का ऑफर का दे रही है ICICI credit Card Limit Increaseसबसे पहले ICICI से आपको mail मिला होगा जहाँ से आप icici के किसी भी क्रेडिट कार्ड की लिमिट बड़ा सकते है ICICI credit Card Limit Increaseनया साल आने वाला है जिससे आपको कई बैंक द्वारा लिमिट बढ़ाने पर का ऑफर दिया  रहा है ICICI credit Card Limit Increaseआप app से , इंटरनेट बैंकिंग से sms से लिमिट को बड़ा सकते  है या चेक कर सकते है ICICI credit Card Limit IncreaseSMS करे ५६७६७६६ पर sms लिखे CRLIM पर भेजे और आपको ऑफर होगा तो लिमिट बड़ा दी जाएगी ICICI credit Card Limit IncreasePlease Share This web storyWhite Frame CornerWhite Frame CornerArrowShareOther storiesYellow Round BannerYellow Round BannerCBDC App downloadCBDC12Green LeafGreen LeafWavy Line Read the full article
0 notes
creditmoney · 1 year
Photo
Tumblr media
सिबिल स्कोर में सुधार के तरीके: • अपनी क्रेडिट रिपोर्ट में कमियों की जांच करें. • समय पर भुगतान करना. • एक अच्छे क्रेडिट बैलेंस को बनाए रखने की कोशिश करें. • बकाया ना रखें. • जॉइंट अकाउंट होल्डर से बचें. • एक सुरक्षित कार्ड प्राप्त करें. • एक समय पर कई लोन लेने से बचें. • अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल लिमिट में करें. Read More about our services: Credit Analysis | Credit Score Upgrade| Credit Report |Finance visit - https://creditmoney.co.in/ Mail us - [email protected]
0 notes
resultbus · 1 year
Text
Credit Card Kaise Banta Hai |आसान भाषा में जाने क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं
Tumblr media
नमस्कार दोस्तों, आज हम सीखेंगे क्रेडिट कार्ड कैसे बनाया जाता है। क्या हम ऑफलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं अथवा केवल ऑनलाइन माध्यम से ही क्रेडिट कार्ड बनवाया जा सकता है। इन सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में आपको मिल जाएगा साथ ही साथ क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है इनके बारे में जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मिल जाएगी। मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि आप को कम से कम शब्दों में क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं इसके बारे में जानकारी दी जा सके। सबसे पहले बात करते हैं क्रेडिट कार्ड क्या है इसके बारे में और फिर आगे और भी प्रश्नों के जवाब देखेंगे।
क्रेडिट कार्ड क्या है?
"क्रेडिट कार्ड बैंकों द्वारा जारी किया जाने वाला एक ऐसा कार्ड है जिसमें एक निर्धारित सीमा तक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन जैसे शॉपिंग, बिल पेमेंट आदि किया जा सकता है।" क्रेडिट कार्ड के द्वारा किए गए शॉपिंग का बिल का भुगतान बैंक खुद करती है जिसका बिल हर महीने रजिस्टर्ड मोबाइल पर आ जाता है और एक निश्चित दिनांक के अंदर व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड का बिल भरना आवश्यक होता है। क्रेडिट शब्द का मतलब होता है उधार, जिसका मतलब है क्रेडिट कार्ड देने वाली कंपनियां आपके नाम पर एक कार्ड बना कर दे देती हैं जिसमें एक लिमिट तक आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। उदाहरण के लिए यदि आपके कार्ड की लिमिट ₹100000 है तो आप ₹100000 से अधिक की खरीदारी अथवा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते हैं। जब भी आप क्रेडिट कार्ड के द्वारा किसी भी प्रकार का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं तो क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी आपके द्वारा किए गए ट्रांजैक्शन का भुगतान खुद करती है जिसे आपको 1 महीने के अंदर जमा करना होता ��ै। यदि आप 1 महीने के अंदर किए गए खर्च को अगले महीने में बिल जनरेट होने जमा नहीं कर पाते हैं तब क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी को आपके द्वारा खर्च किए गए अमाउंट पर ब्याज देना पड़ता है। इसे भी पढ़ें : SBI ATM Pin Generation Kaise Kare
क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है ?
क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए अलग-अलग तरीके हैं। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं। लेकिन क्रेडिट कार्ड हर व्यक्ति को नहीं दिया जा सकता इसे बनवाने के लिए कई तरह के नियम फॉलो करने पड़ते हैं। जैसे व्यक्ति का सिविल स्कोर क्या है? जिस व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड चाहिए उसकी कोई इनकम है अथवा नहीं, व्यक्ति के इनकम का सोर्स क्या है ? और क्या व्यक्ति के नाम पर किसी भी प्रकार का लोन तो नहीं है। इसके अलावा भी कई सारे पॉइंट है जिन्हें देखने के बाद क्रेडिट कार्ड दिया जाता है।
Tumblr media
क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक पात्रता बजाज फिनसर्व कंपनी के अनुसार क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए एक व्यक्ति की निम्न पात्रता होनी आवश्यक है - - व्यक्ति के पास नियमित रोजगार का स्रोत होना चाहिए। - व्यक्ति भारत का मूल निवासी होना चाहिए। - व्यक्ति की उम्र 25 से लेकर 65 साल के बीच होनी चाहिए। - व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर कम से कम 750 होना चाहिए। कंपनी के अनुसार यदि कोई व्यक्ति यह चारों क्राइटेरिया फॉलो करता है तो उससे क्रेडिट कार्ड जारी किया जा सकता है। क्रेडिट कार्ड के लिए ज़रूरी डाक्यूमेंट्स - पासपोर्ट साइज फोटो - पैन कार्ड - आधार कार्ड - एड्रेस प्रमाण पत्र किसी भी क्रेडिट कार्ड कंपनी को कार्ड जारी करने के लिए कम से कम ऊपर दिए गए डॉक्यूमेंट होना आवश्यक है। यदि आपके पास है डॉक्यूमेंट नहीं है तो आपको क्रेडिट कार्ड जारी नहीं किया जा सकता है। ऊपर दिए गए डॉक्यूमेंट के अलावा आवश्यकतानुसार क्रेडिट कार्ड कंपनियां और भी डाक्यूमेंट्स मांग सकती है।
क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन क्यों करें?
यदि आप क्रेडिट कार्ड बनवाने की सोच रहे हैं तो आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया से करें इसके बहुत से फायदे हैं। - घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से आवेदन कर सकते हैं। - फिजिकल डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता नहीं पड़ती है। - डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन ऑनलाइन ही हो जाता है। - क्रेडिट कार्ड जल्दी जरी हो जाता है। - होम डिलीवरी की सुविधा मिल जाती है। - बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं। क्रेडिट कार्ड बनवाने के फायदे क्या क्या है ? यदि किसी व्यक्ति की इनकम सोर्स नियमित है तो उसे क्रेडिट कार्ड बनवा लेना चाहिए। क्रेडिट कार्ड के अनेकों फायदे हैं। - ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर 1 महीने का अतिरिक्त समय मिल जाता है। - ऑनलाइन शॉपिंग करने पर छूट मिल जाता है। - सिबिल स्कोर बढ़ता है। - लोन लेने में आसानी होती है। - किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर बीमा की सुविधा मिलती है। - क्रेडिट कार्ड के द्वारा एटीएम से एडवांस कैसे निकाल सकते हैं। - EMI की सुविधा मिल जाती है।
ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं
कार्ड के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना एक आसान प्रक्रिया है। यदि आप क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो मेरी रिकमेंडेशन रहेगी कि आप ऑनलाइन माध्यम से ही क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करें। क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए बहुत सारी कंपनियां उपलब्ध है आप अपने अनुसार है चुन सकते हैं कि कौन सी कंपनी का क्रेडिट कार्ड आपको लेना है। किसी भी कंपनी का क्रेडिट कार्ड पाने के लिए रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है लगभग हर एक कंपनी का रजिस्ट्रेशन इसी प्रकार किया जाता है। - सबसे पहले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। - आप कौन सा व्यवसाय अथवा नौकरी करते हैं उसे चुने। - इसके बाद मोबाइल नंबर, पिन कोड एवं मासिक इनकम दर्ज करें। - इसके बाद पूछे गए प्रश्नों के जवाब दें जैसे क्या आपने पिछले 6 महीनों से किसी भी कंपनी का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल किया है? - यदि आप यहां पर हां का ऑप्शन चुनते हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। - यदि आप यहां पर नहीं का ऑप्शन चलते हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड जारी किया जा सकता है। - अब अपना नाम, ईमेल आईडी, पिन कोड नंबर, जन्मतिथि आदि दर्ज करें। - अगले चरण में पिनकोड के साथ स्थानीय पता दर्ज करें। - पता डालने के बाद अन्य महतवपूर्ण जानकारी भर दें। - फॉर्म कम्पली करने के बाद मोबाइल OPT वेरीफाई करें इसके बाद डॉक्यूमेंट कलेक्ट करने के लिए एजेंट आपके एड्रेस पर भेजा जाएगा। एजेंट आपके दारा दी गयी जानकारी को वेरीफाई करेगा यदि हर जानकारी सही मिलती है तो आपका क्रेडिट कार्ड जरी कर दिया जाएगा। इसे भी पढ़ें : PNB ATM Pin Generation Online | पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करना हुआ आसान!
ऑफलाइन माध्यम बैंक से क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं
जिस प्रकार ऑनलाइन प्रक्रिया में ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरते हैं ठीक उसी प्रकार जिस भी बैंक का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं उसके नजदीकी शाखा पर जाकर बैंक मेनेजर से संपर्क कर ऑफलाइन क्रेडिट कार्ड फॉर्म लाकर सभी जानकारी को सही से भरना होता है। इसके बाद जरुरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ लगाकर बैंक मेनेजर के पास जमा करा देते हैं। बैंक द्वारा आपके एप्लीकेशन को वेरीफाई किया जाएगा। यदि आप क्रेडिट कार्ड के लिए योग्य होंगे तो आपको कुछ दिनों बाद क्रेडिट कार्ड बैंक से प्राप्त हो जाएगा।
निष्कर्ष
यदि आप क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी ले सकते हैं। इस आर्टिकल में क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है और क्या क्या ज़रूरी क्राइटेरिया है इसके बारे में बात की गयी है तो इस आर्टिकल को पढ़ें और जानकरी अगर अछि लगे तो कमेंट करके बताएं और आर्टिकल को रेटिंग देना न भूलें। Read the full article
0 notes
wizelywizeup · 2 years
Text
क्या आपको मालूम थे मासिक बिलों पर पैसा बचाने के यह अनोखे तरीके
पैसों की बचत की जब भी बात आती है तो सबसे ज्यादा कठिन होता है अपने दैनिक या मासिक बिलों से कुछ बचा पाना। अब यह खर्चे ऐसे होते हैं जो जीवन जीने के लिए जरूरी हैं, इनमें आखिर हम कैसे कटौती करें? दूध दही या राशन, बिजली बिल यहां बचत करने के चक्कर में कई लोग खुद को कंजूस समझने लगते हैं। और उनका ऐसा सोचना गलत भी नहीं है। पर कुछेक छोटी छोटी बाते हैं जिनको ध्यान में रखकर हम जरूर कुछ ना कुछ तो बचा ही सकते हैं।
Earn rewards up to Rs 25 lakhs every Wednesday with Wizely! Download Wizely
तो देर किस बात की है, आइयें जानते हैं कि आप अपने मंथली बिलों पर किस तरह से बचत कर सकते हैं और यकीन मानिए यह बातें आपको और कहीं एक ही जगह पर मिलना बहुत मुश्किल है।  
मासिक बिलों पर पैसे बचाने के लिए सरप्राइसिंग हैक्स (Surprising Hacks To Save Money On Monthly Bills)
1. डिस्कांउट लेना ना भूलें
राशन की दुकान हो, बिग बाजार, रिलायंस मार्ट या पास की मदर डेयरी से आप सामान लें, शॉपिंग आप चाहे जहां से भी करें हमेशा पूछना ना भूलें कि क्या इसपर कोई डिस्काउंट है या नहीं? याद रखिएं कि हर चीज पर आपको कुछ ना कुछ पैसों की बचत हो सकती है। एमआरपी का मतलब अधिकतम खुदरा मूल्य है, अमूमन स्टोर्स और दुकान पर सामान कम कीमत में आता है जिसमें कुछ मार्जिन दुकानदार का होता है जिसे वह डिस्काउंट की तरह आपको दे सकता है।
2. मासिक यातायात पर पैसा बचाएं
अगर आपकी खुद की गाड़ी है तो मंथली पेट्रोल या डीजल पर पैसों की बचत के लिए आप कार्ड पॉइंट्स या कैशबैक इस्तेमाल कीजिएं। कैबस बुक करते हुए भी अगर कोई कूपन इस्तेमाल कर सकते हैं तो कीजिए। और सबसे जरूरी अगर आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं तो कीजिएं, यह पैसा भी बचाएगा और पर्यावरण भी।
3. खर्चों को मोनिटर करने के लिए ऐप का प्रयोग
क्या आपको लगता है कि आप स्मॉक या बियर या ऑनलाइन फूड में ज्यादा पैसे खर्च कर देते हैं जो आपके मंथली ग्रोसरी बिल को बढ़ा देता है? अगर हां तो आपको जरूरत है एक ऑनलाइन मोबाइल एक्सपेंस मॉनिटर की जो आपके खर्चों का ध्यान रखेगा। यहां आप लिमिट सेट कर सकते हैं जिससे अगर पैसे ज्यादा खर्च हो रहे हों तो आप उन्हें सेव कर सकें।
Invest in Digital Gold with as low as Rs 10 with Wizely! Download Wizely
4. पहले उधारी चुकाएं, फिर खर्च करें
अपनी ईमआई और क्रेडिट कार्ड्स के बिल को भूलकर भी देर से जमा ना करें। इन बिलों को समय पर भुगतान करें ताकि सिबिल स्कोर सही रहे और आपको अतिरिक्त पेनेल्टी ना देनी पड़े।
5. बिजली की बचत
अक्सर हम घर के काम में इतने व्यस्त हो जाते हैं की ऐसे उपकरणों जिनकी उस समय कोई आवश्यकता नहीं है और वे चालू हैं उन्हें बंद करना भूल जाते हैं , जैसे दिन में लाइट ऑन छोड़ देना ,खली कमरे का पंखा ऑन रह जाना, या मोबाइल में व्यस्त होते हुए टीवी को ऑन छोड़ देना अदि। आप इन छोटी -छोटी बातों का ध्यान रखके अपने बिजली बिल में काफी हद तक कमी कर सकते हैं।
इसलिए ऐसा कोई भी बिजली से चलने वाला उपकरण जिस की उस समय कोई वश्यकता नहीं है उसे तुरंत बंद कर दें। इसी के साथ साथ अगर घर में पुराने बल्ब लगे हुए हैं जो की अधिक बिजली कंज्यूम करते है तो उनकी जगह नए प्रकार के काम बिजली कंज्यूम करने वाले एलईडी बल्ब लगा सकते हैं।
Read more: Why Can’t I Stop Wasting Money on Unnecessary Subscriptions
6. पानी का बिल
कुछ लोग पानी की बहुत बर्बादी करते जिसे किसी भी लिहाज से सही नहीं ठहराया जा सकता , जहाँ एक तरफ वे जरुरत से ज्यादा पानी इस्तेमाल करते हैं वहीँ दूसरी तरफ वे अपने पैसों का भी नुक्सान कर रहे होते हैं , जैसे जो काम एक बाल्टी पानी से भी हो सकता है वहां नल का इस्तेमाल करना और पानी न इस्तेमाल करते वक़्त भी नल खुला छोड़ देना एक बड़ी गलतियां है जिस पर अधिकतर लोग ध्यान ही नहीं देते।
इसलिए गाडी धोते वक़्त हमेशा बाल्टी का इस्तेमाल करें न की सीधे नल का , इसी तरह अन्य काम करते वक़्त भी जब पानी की जरुरत हो तभी नल खोलें और जरुरत न होने पर तुरंत नल बंद करें। इन छोटी- छोटी बातों को अपना कर भी आप अपने पानी के बिल में से काफी पैसे बचा सकते हैं।
Earn rewards up to Rs 25 lakhs every Wednesday with Wizely! Download Wizely
7. टेलीफोन का बिल
वैसे तो आजकल सभी के पास प्रीपेड अनलिमिटेड कनेक्शन वाले फोन होते हैं। इसमें भी आप सही स्कीम को चुनकर पैसे बचा सकते हैं। अगर आप अधिक डेटा इस्तेमाल करते हैं तो ही हाईऐंड वाले ट्रैरिफ प्लान लें। अगर पोस्टपेड कनेक्शन है तो अपनी कॉलिंग के साथ बिल का ख्याल रखें।
8. क्रेडिट कार्ड बिल
क्रेडिट कार्ड एक ऐसा साधन हैं जो कई बार हम से गैर जरूरी खरीदारी करवा ही देता है। इसके दो कारण हैं पहला:
स्पेशल ऑफर स्कीम (Special Offer) यह एक ऐसा शब्द है जो किसी को भी आसानी से लालच में डाल देता हैं अब चाहे वह वस्तु हमारे लिए गैरजरूरी ही क्यों न हो , इसलिए खरीदारी करते वक़्त इस बाद का विशेष ध्यान रखें की सिर्फ आवश्यक वास्तु की खरीदारी करें।
दूसरा कारण – हम खरीदारी के ऑफर के चक्कर में यह सोचते हैं की यह ऑफर कहीं निकल न जाये और वैसे भी कौन सा हमें अभी भुगतान (Pay ) करना है इसलिए गैरजरूरी वास्तु भी बिना ज्यादा सोचे खरीद लेते हैं चाहे बाद में उसका उपयोग हो या न हो , इसलिए क्रेडिट कार्ड से पाय करते वक़्त  यह जरूर याद रखें की अंत में इसका पैसा भी आपकी जेब से ही जाना हैं।
Invest in Digital Gold with as low as Rs 10 with Wizely! Download Wizely
9. कैशबैक ऑफर (Cashback Offer)
आप अपने बिल का सीधे भुगतान (Pay) करने की वजाय किसी एप्लीकेशन या (portal )के माध्यम से भुगतान करें जिसमे कोई कैशबैक ऑफर चल रहा हो , इससे आप कम ही सही मगर कुछ पैसा तो जरूर बचा सकतें हैं।
इसी क्रम में हम अपने सेव किए गए रुपयों को कहीं ना कहीं इन्वेस्ट कर देते हैं जिससे हमें हमारे पैसों के साथ साथ कुछ रिटर्न भी प्राप्त हो सके और हम अपने लक्ष्य की ओर आगे से बढ़ सकें ।
आप छोटी-छोटी सेविंग करके एक बड़े लक्ष्य की और आगे बढ़ सकतें हैं जैसे की अगर आप दिन के मात्र ₹30 भी सेव कर सकते हैं जो कि आप ��सानी से कर सकते हैं जैसे कि बाहर चाय ना पीकर या सिगरेट ना पीकर। इस प्रकार आप 1 महीने के ₹1,000 सेव कर सकते हैं। अगर यह ₹1,000 आप SIP के माध्यम से हर महीने निवेश करते हैं तो लगभग 30 वर्ष में यह पैसे 60 लाख बन जायेंगे। मेरी राय में यह राशि आपको मनी सेविंग करने के लिए प्रेरित करने के लिए काफी है।
दूसरी जरुरी बात की हमने हमेशा यह महसूस किया होगा की हमारी आय एक एक बड़ा हिस्सा सिर्फ हमारे मासिक बिलों के भुगतान में ही चला जाता है।
अगर हम गौर करें तो पाएंगे की हमरे मासिक बिलों में कुछ खर्च ऐसे भी होते हैं जिन्हे हम काम करके अपने बिल में कमी ला सकते थे और अपने बिल से ही कुछ पैसे अधिक बचा सकते थे। इन उपायों को अपना कर आप अपने मासिक बिल में से अच्छा खासा पैसा बचा कर सेविंग कर सकते हैं।
Earn rewards everyday on the Wizely app! Download now: Download Wizely
(Check out ‘Learn & Grow with Wizely‘ ‘to read and learn all about personal finance and financial planning.)
https://wizely.in/wizeup/save-money-on-bills-hacks-in-hindi/
0 notes
newsaryavart · 4 years
Text
जानिए क्यों बैंक घटा रहे क्रेडिट कार्ड लिमिट, इन आसान टिप्स से आप पर नहीं पड़ेगा असर
जानिए क्यों बैंक घटा रहे क्रेडिट कार्ड लिमिट, इन आसान टिप्स से आप पर नहीं पड़ेगा असर
[ad_1]
Tumblr media
Photo:PTI
Credit Card Limit
नई दिल्ली। कोरोनावायरस के संकट से हर किसी को नकदी की परेशानी हो रही है। जिसे संभालने के लिए आरबीआई ने 3 महीने की ईएमआई बैंक मोरेटोरियम के साथ ब्याज दरों में भी कटौती की है तकि बैंक अपने ग्राहकों को कम ब्याज पर लोन दे सके साथ ही तीन महीने की इएमआई न देने की सुविधा भी उपलब्ध करा सके। इस सुविधा से लोगों को तीन महीने तक क्रेडिट कार्ड के ईएमआई की चिंता से निजात…
View On WordPress
0 notes
Text
अब क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में अनलिमिटेड पैसा ट्रांसफर करें फ्री में |How to use Paymate app for cash transfer credit card to Bank account in Hindi.
अब क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में अनलिमिटेड पैसा ट्रांसफर करें फ्री में |How to use Paymate app for cash transfer credit card to Bank account in Hindi.
आज के समय मे क्रेडिट कार्ड से कोई भी अंजान नहीं है | क्रेडिट कार्ड से आप लिमिट के अनुशार मनचाहे शॉपिंग कर सकते है | पर कई बार जब कैश की जरूरत होती है तो ,इस जरूरत को क्रेडिट कार्ड से पूरा नहीं कर सकते | लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योकि ,इसी समस्या का समाधान लेकर हम आज आपके बीच उपस्थित है | जी हा  आज हम आपको एक ऐसे app के बारे मे आपको बताने जा रहे है ,जिससे आप  क्रेडिट कार्ड से भी कैश की समस्या को…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
bharatlivenewsmedia · 2 years
Text
Patanjali Credit Card: बाबा रामदेव यांच्या पतंजलीचं क्रेडीट कार्ड लाँच, किती लिमिट आहे जाणून घ्या
Patanjali Credit Card: बाबा रामदेव यांच्या पतंजलीचं क्रेडीट कार्ड लाँच, किती लिमिट आहे जाणून घ्या
Patanjali Credit Card: बाबा रामदेव यांच्या पतंजलीचं क्रेडीट कार्ड लाँच, किती लिमिट आहे जाणून घ्या बाबा रामदेव यांच्या पतंजलीने देशातील सर्वात मोठी बँक पंजाब नॅशनल बँकेच्या सहकार्याने को-ब्रँडेड क्रेडिट कार्ड लाँच केले आहे. को-ब्रँडेड क्रेडिट कार्ड नॅशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडियाच्या प्लॅटफॉर्मवर लाँच करण्यात आले आहे. या क्रेडिट कार्डद्वारे पतंजली आणि पंजाब नॅशनल बँक संयुक्तपणे ग्राहकांना तीन…
View On WordPress
0 notes
Text
सभी लोगों को मेरा नमस्कार
डिजिटल समाधान केंद्र एक पहल है उन लोगो के लिए जिनकी कोबिट की वजह से जॉब चली गई है या फिर वह लोग जो स्टूडेंट है और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या फिर बेरोजगार हैं जो यह डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं कि वह जॉब करें या फिर बिजनेस करें या फिर वो लोग भी जो जॉब कर रहे हैं या फिर कोई बिजनेस कर रहे हैं तो भी इस बिजनेस को मेरे साथ कर सकते हैं।
अब बात करते हैं सर्विस की और क्या काम हमें करना है आप सभी लोगों को डिजिटल समाधान केंद्र की ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा और एक बेसिक फॉर्म आयेगा जो कि आपका नाम ,मोबाइल नंबर आधार नंबर ईमेल आईडी के साथ जो जो डिटेल आप से मांगी जाए वो आपको सभी फिल करना है फॉर्म भरने के बाद एक बार फिर से इस फॉर्म को आप चेक कर लीजिए चेक करने के बाद आपको फाइनल सबमिट करना है जब आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा तब आपको मोबाइल पर और ईमेल पर एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे लॉगिन आईडी और पासवर्ड तथा एक referral कोड प्राप्त होगा जिसकी मदद से आप वेबसाइट और ऐप पर लॉग इन कर पाएंगे।
जब हमारे साथ आप रजिस्टर्ड हो जायेगे तो हम आपको सरकारी जॉब आउटसोर्सिंग जॉब तथा प्राइवेट जॉब के नोटिफिकेशन आपके व्हट्सएप पर और एसएमएस के माध्यम से आप तक पौचाएगे तथा जो भी जॉब का फॉर्म ap fill karna चाहते है वो भी एक साल तक फ्री भरेंगे
Agar अगर आप हमारे रजिस्टर्ड कस्टमर बनते हैं तो उसके लिए आपको ₹1100 की फीस ऑनलाइन ऐप के माध्यम से कंपनी को pay करनी होगी इसके बदले में कंपनी आपको एक डिजिटल कार्ड प्रोवाइड कराएगी जिस कार्ड की मदद से आप 1 साल तक जो भी सरकारी नौकरी संविदा की नौकरी या फिर प्राइवेट नौकरी का आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन कंपनी के माध्यम से निशुल्क किया जाएगा निशुल्क का मतलब जो जन सेवा केंद्र पर या इंटरनेट कैफे पर जाकर आप फॉर्म फिल करवाते हैं तो उसका जो पैसा अब उस केंद्र वालों को देते हैं वह पैसा आपको नहीं देना है साथ ही साथ जो भी गवर्नमेंट की स्कीम आएंगी जैसे की श्रम कार्ड , आधार कार्ड,पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,पासपोर्ट,आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण , ओल्ड एज पेंशन , विधवा पेंशन , विकलांग पेंशन , लेबर कार्ड , नरेगा कार्ड , राष्टीय पारिवारिक लाभ आवेदन , मोबाइल रिचार्ज , डिश टीवी रिचार्ज , इसके अलावा जो भी प्रमाण पत्र या फॉर्म लेटेस्ट आयेगा उसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाएगा। कंपनी आपको गवर्नमेंट के साथ अप टू डेट रखेगी एवम जो भी सर्टिफिकेट आपको अपनी शिक्षा में आवश्यक है वह कंपनी के द्वारा निशुल्क ऑनलाइन किया जाएगा उसके लिए आप कंपनी की ब्रांच पर जाकर भी भरवा सकते हैं या फिर व्हाट्सएप के माध्यम से आप डॉक्यूमेंट सेंड कर देंगे हम आपको आपका फॉर्म भर के व्हाट्सएप पर वापस भेज देंगे साथ ही साथ कंपनी आपको ₹10000 रुपए की क्रेडिट लिमिट भी देगी जिसका इस्तमाल अप वेबसाइट पर रजिस्टर होने के कुछ दिन बाद उठा पाएंगे ।आपकी जो लिमिट रहेगी उसका इस्तमाल यदि आप गवर्नमेंट जॉब फॉर्म भरने में या हमारी वेबसाइट से बुक्स या जो फॉर्म भरेंगे उसकी फीस सबमिट करने में इस्तमाल करते है तो वो आपको इंट्रेस्ट फ्री दिया जाएगा एवम www.digitalsamadhankendra.in/ की वेबसाइट से आप जो परीक्षा का आवेदन करेगे उसकी प्रिपरेशन भी ऑनलाइन अपने मोबाइल या लैपटॉप पर कर सकते है और अगर आपको इंटरनेट पर काम करना आता है और आपके पास लैपटॉप प्रिंटर है तो कंपनी आपको कैंडिडेट के फॉर्म फिल करने के लिए देगी और साथ ही साथ जो भी फॉर्म जिस टाइप का होगा उसके अनुसार कंपनी आपको उसका पैसा भी देगी । मान लीजिए कम्पनी आपको कोई नॉरमल फॉर्म देती है और उसका आपको 30 रुपए ही देती है तो भी डेली आप 10 से 20 फॉर्म भरकर 300 से 600 रुपए तक कमा सकते है आपका पैसा कम्पनी आपको डेली या वीकली पेमेंट करती रहेगी जिससे आप घर पर बैठकर ही रोजगार प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही साथ आमदनी कर सकते हैं
जिस भी जॉब का फॉर्म आप भरना चाहते है उसके लिए ये आवश्यक नही है की आप कंपनी के ऑफिस पर जाकर ही फॉर्म भरवा सकते हैं बल्कि आपके क्षेत्र में जो भी जन सेवा केंद्र हैं या इंटरनेट कैफे हैं कंपनी का टाई अप उसके साथ होगा या अगर नहीं है तो उसकी डिटेल आप हमारे साथ शेयर करेगे जिससे आपकी सेवा हेतु हम उस केंद्र को अपने साथ जोड़कर कंपनी की सेवाएं आप तक आसानी से पौचायेगे हमारा आपके नजदीकी केंद्र से टाई अप होने से ये फायदा होगा ताकि कैंडिडेट किसी भी अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर अपना फॉर्म फिल करवा सकता है । फॉर्म फिल करने के बाद कैंडिडेट को पेमेंट के रूप में बस हमारे दिए गए QR को अपनी ऐप से उस केंद्र संचालक के साथ स्कैन करना होगा अगर कोई फॉर्म की फीस है तो वह फीस दुकानदार को देनी है इसके अलावा ऑनलाइन की कोई फीस उस जनसेवा केंद्र संचालक को नहीं देनी है उसके बदले में सिर्फ आपको बारकोड स्कैन करना है उस दुकानदार को पेमेंट कंपनी के द्वारा किया जाएगा।
यदि आप प्लंबर,इलेक्ट्रिशियन,राजमिस्त्री,बढ़ई,एसी मैकेनिक मजदूर या फिर कोई भी सर्विस नॉर्मल जिसकी आवश्यकता हम लोगों को अपने दैनिक जीवन में होती है यदि आपके पास है या आपका कोई नजदीकी या पारिवारिक है जो इस तरह की सर्विस देता है या आपके पास कोई हुनर है तो उसको भी रजिस्ट्रेशन करते समय वेबसाइट पर अवश्य भरे जिससे आपको यह लाभ होगा कंपनी द्वारा आपको आपके काम से रिलेटेड लीड और जिसे भी जिस कामगार की आवश्यकता होगी उसे कंपनी आप तक और आपको उस तक बस फोन या व्हट्सएप्प के मध्यम से ही पहुंचा देगी जिससे आपका रोजगार आसानी से प्राप्त हो सकेगा।
इसके अलावा रजिस्ट्रेशन करते समय आपको जो रेफरल कोड प्राप्त होता है उसकी मदद से जिस भी जिस भी कैंडिडेट को आप यह स्कीम समझाते हैं तो उस समय उस कैंडिडेट का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको जो रेफरल कोड प्राप्त हुआ है वह अनिवार्य होगा जिससे कि जिस व्यक्ति को आप रजिस्टर्ड कर रहे हैं अगर वह उस समय या फिर कुछ समय बाद भी अगर कंपनी का प्लान खरीदता है तो आपको ₹100 प्राप्त होंगे जिस भी कैंडिडेट का एक बार आप रजिस्ट्रेशन कर देंगे उसके द्वारा अपना अकाउंट एक्टिव करने पर ₹100 का आपके वॉलेट में अमाउंट आ जाएगा जिसे आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं साथ ही साथ जिस व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन आपने किया है बह व्यक्ति परमानेंट आप की चैन में शामिल हो गया है और जब तक वह इस वेबसाइट पर रजिस्टर्ड रहेगा तब तक हर बार रिन्यूअल कराने पर ₹100 का लाभ आपको आप ही खाते में मिलता रहेगा जिससे मान लीजिए अगर आपने 1 साल में 1000 लोगों को वेबसाइट पर रजिस्टर्ड किया है और उन लोगों ने रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर लिया है और पेमेंट कर दिया है तो हर साल आपको ₹100000 कंपनी की तरफ से आते रहेंगे जब तक वह लोग कंपनी की सुविधाएं लेते रहेंगे तब तक आपको भी आपके द्वारा की गई मेहनत का लाभ मिलता रहेगा
इसके अलावा आपके मन में और कोई सवाल हो या कोई डाउट हो तो आप मुझे मेरे नंबर पर पर्सनली कॉल कर सकते हैं या व्हाट्सएप मैसेज कर सकते हैं और या फिर किसी और को आप ही प्लान समझाना चाहते हैं और उसे आप अच्छे से समझा नहीं पा रहे हैं तो भी आप मुझे कॉल या मैसेज कर सकते हैं अगर आप इंटरेस्टेड हैं तो आप इस काम को करिए क्योंकि इसमें आपसे कुछ ऐसा नहीं लिया जा रहा है जो आपको बहुत नुकसान दे रहा हो कंपनी आपसे ₹1100 का अमाउंट जो एक बार लेगी उसके बदले में आपको 10 से ₹15000 का लाभ हर महीने कराने की व्यवस्था करती रहेगी अगर आपके अंदर हुनर और टैलेंट है तो आप अपनी इनकम अच्छी खासी इस काम को करके कर सकते हैं l
अगर आप हमारे साथ काम करना चाहते हैं तो आप सैलरी या कमीशन दोनों में से जो भी आपको सूटेबल लगे उसके हिसाब से आप काम कर सकते हैं यदि आप सैलरी पर काम करना चाहेंगे तो आपको टारगेट बेस काम करना होगा और अगर आप कमीशन बेस पर काम करते हैं तो आप अपने मन के हिसाब से काम कर सकते हैं अगर आप कम से कम एक व्यक्ति को रोज यह प्लान समझाते हैं तो भी आप कम से कम ₹3000 महीने की इनकम कर सकते हैंl
डिजिटल समाधान केंद्र पूरे उत्तर प्रदेश में सभी जिलों में और सभी ब्लॉक में यह काम कर रहा है अगर आप किसी भी जिले या ब्लॉक से हैं और आप इंटरेस्टेड हैं तो आप इस काम को कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए आप मेरे नंबर पर कॉल कर सकते हैं
नोट- जन सेवा केंद्र और इंटरनेट कैफे संचालक हमे व्हाट्सएप पर ज्वॉइन कर सकते है जिससे कंपनी द्वारा उपलब्ध सुबधाए और अपडेट्स आप तक आसानी से पहुंचते रहेंगे । आप लोग भी अपना केंद्र जल्द ही हमारी वेबसाइट पर रजिस्टर कर सकेगे जिससे डिजिटल समाधान केंद्र मेंबर आप तक आसानी से पहुंच सके ।
इस पूरे पोस्ट को पढ़ने के बाद आप चाहे तो अन्य लोगो के साथ इसे सांझा कर सकते है शायद आपका शेयर किसी की मदद कर सके।
so pls share this post your friends ,family & relatives ...### 😃🙏🏻🙏🏻🙏🏻💻💻🖥️🖥️🖨️🖥️
THANKS & REGARDS
RAVINDRA KUMAR SAINI
MANAGING DIRECTOR
DIGITAL SAMADHAN KENDRA
website - www.digitalsamadhankendra.in www.digitalsamadhankendra.com
MOB -## 9927867597 ## 7055856519
https://chat.whatsapp.com/Kfsyp7AdHB8Bu7NwsTi4ME
Tumblr media
0 notes
divyabhashkar · 2 years
Text
Cyber Crime on Increase Credit Card Limit Online Fraud complaint SSND
Cyber Crime on Increase Credit Card Limit Online Fraud complaint SSND
Cyber Crime Helpline: डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) की दुनिया में साइबर ठग नए-नए झांसे देकर लोगों को चपत लगा रहे हैं. खास बात ये है कि आए दिन धोखेबाजी की नई-नई ट्रिक सामने आती है. ताजा मामला हरियाणा के पलवल शहर का है. यहां एक आदमी को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर उसके खाते से 1.10 लाख रुपये हड़पने की घटना सामने आई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पलवल के रहने वाले दीपक के पास…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
poonamranius · 2 years
Text
Apply For KCC : किसानों को सरकार दे रही 3 लाख तक का लोन, जानिए कैसे बनेगा किसान क्रेडिट कार्ड
Tumblr media
Apply For KCC : किसान क्रेडिट कार्ड योजना ( Kisan Credit Card Yojana ) किसानों के लिए शुरू की गई एक कल्याणकारी योजना है ! इस केसीसी कार्ड ( KC Card ) की सहायता से भारत सरकार द्वारा वर्ष 1998 में कृषि उपकरण जैसे उर्वरक, बीज, कीटनाशक आदि की खरीद के लिए किसानों ( Farmer ) द्वारा लिए गए धन और महंगे ऋणों पर किसानों की निर्भरता को लागू किया गया ! इस योजना के तहत कार्डधारक किसान अपनी जरूरत की चीजें खरीद सकता है और फसल बेचकर लिए गए कर्ज को चुका सकता है ! Apply For KCC Apply For KCC केंद्र सरकार की किसान क्रेडिट कार्ड योजना ( Kisan Credit Card Yojana ) किसानों के लिए एक लाभकारी योजना है ! इसकी शुरुआत भारत सरकार ने साल 1998 में की थी ! इस कार्ड ( Kisan Credit Card ) की मदद से किसानों को खेती के लिए पर्याप्त कर्ज आसानी से मिल जाता है ! जिसके माध्यम से किसान कृषि संबंधी सामग्���ी जैसे उर्वरक, बीज, कीटनाशक आदि खरीद सकते हैं ! यह केसीसी योजना ( KCC Scheme ) नाबार्ड और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संयुक्त रूप से शुरू की गई थी ! किसान क्रेडिट कार्ड ( Kisan Credit Card ) किसी भी किसान के लिए किसी भी सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण या सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक द्वारा प्राप्त किया जा सकता है ! इस योजना ( KCC Scheme ) के तहत यदि कार्ड धारक किसान 1 लाख से अधिक का ऋण लेता है तो किसानों को आवश्यक दस्तावेजों के माध्यम से अपनी जमीन से संबंधित सही जानकारी देनी होती है ! उसके बाद यदि आपके दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो वे पास हो सकते हैं ! इस कार्ड की वैलिडिटी 5 साल तक की होती है ! आवश्यक दस्तावेज आपकी जानकारी के लिए बता दे कि किसान क्रेडिट कार्ड ( Kisan Credit Card ) की सुविधा केवल उन्हीं किसानों को प्रदान की जाती है! जिनके पास अपनी खेती योग्य जमीन है ! किसान क्रेडिट कार्ड ( KCC ) बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं- - खसरा खतौनी - पते के साथ निवास प्रमाण पत्र - डेढ़ लाख से अधिक ऋण राशि होने पर तहसील द्वारा बनवाया गया बरहसाला ! - आस-पास के बैंकों द्वारा जारी नो ड्यूज़ सर्टिफिकेट - आवेदक का सिबिल स्कोर 675 से अधिक होना चाहिए ! किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए आवश्यक भूमि किसान क्रेडिट कार्ड ( Kisan Credit Card ) प्राप्त करने के लिए पहली शर्त यह है कि किसान के पास अपनी खेती योग्य भूमि होनी चाहिए ! अब सवाल यह उठता है कि केसीसी ( KCC ) के लिए कितनी जमीन की जरूरत है और कितनी जमीन पर कितना कर्ज मिलेगा? आपकी जानकारी के लिए बता दें ! कि यह जिला स्तर पर गठित तकनीकी समिति द्वारा तय किया जाता है, जिसे डीएलसी (जिला स्तरीय समिति) के नाम से जाना जाता है ! इस समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी (जिला मजिस्ट्रेट) होते हैं ! किसान क्रेडिट कार्ड बनाने की प्रक्रिया (Apply For Kisan Credit Card ) - किसान ( Farmer ) क्रेडिट कार्ड आप दो तरह से बनवा सकते हैं ! पहला जिस बैंक में आप क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं उसकी वेबसाइट पर जाकर उस बैंक के केसीसी सेक्शन में जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट कर लें ! - प्रिंट करने के बाद इस फॉर्म को अच्छे से भरें ! - अब यह फॉर्म ज्यादातर बैंकों की कमर्शियल वेबसाइट पर उपलब्ध है ! - भरे हुए फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी संलग्न करें और इसे नजदीकी बैंक शाखा में जमा करें ! - अब ऋण अधिकारी आवेदक के साथ आवश्यक जानकारी साझा करेगा ! - इसके बाद लोन की लिमिट तय होते ही कार्ड भेज दिया जाएगा ! - किसान क्रेडिट कार्ड योजना ( Kisan Credit Card Yojana ) प्राप्त करने के लिए किसान किसी भी वाणिज्यिक बैंक शाखा में जाकर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं ! और बैंक के सामने अधिकारी से भी मिल सकते हैं ! - इसके अलावा आप किसान योजना और किसान मानधन योजना से संबंधित जानकारी! इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाकर भी प्राप्त कर सकते हैं ! किसान लोन नहीं चुकाता तो क्या होता है : अगर कोई किसान भाई इस योजना ( Kisan Credit Card Scheme ) के तहत लोन लेने के 2 साल बाद भी कर्ज जमा नहीं करता है ! तो उसका खाता एनपीए (Non Performing Assets) हो जाता है ! इसके बाद संबंधित बैंक द्वारा आरसी यानी रिकवरी लेटर (आरसी) दाखिल किया जाता है ! आरसी जारी होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा वसूली का काम किया जाता है ! इस प्रक्रिया के तहत अमीन के माध्यम से वसूली अभियान चलाकर तहसील द्वारा धन की वसूली की जाती है ! इसके बावजूद कर्ज नहीं चुकाया तो संबंधित किसान ( Farmer ) को जेल भेज दिया जाता है ! Read the full article
0 notes