Tumgik
#यहां है सबसे सस्ता पेट्रोल
newswave-kota · 5 months
Text
भाजपा सरकार कोटा में नया एयरपोर्ट बनायेगी - प्रधानमंत्री
Tumblr media
न्यूजवेव@ कोटा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 नवंबर मंगलवार को कोटा के दशहरा मैदान में आयोजित विराट जनसभा में कहा कि कांग्रेस ने चम्बल रिवर फ्रंट में कैसे कैसे घोटाले किये हैं, यह आप सब अच्छी तरह जानते हैं। दुनिया की सबसे बडी घंटी को जबरन जल्दबाजी में खुलवाने का दबाव बनाया, जिसनेे े एक इंजीनियर और एक गरीब मजदूर का जीवन ही छीन लिया। आज इंजीनियर का बेटा और शहर की जनता खुलकर बोल रही है कि कांग्रेस के स्थानीय मंत्री ने 25 नवंबर से पहले यह घंटा खुलवाने के लिये लगातार दबाव बनाया। राजस्थान में आने वाली भाजपा सरकार न केवल इस हादसे की जाचं करवायेगी बल्कि सबको समान न्याय देना का सुनिश्चित करेगी। प्रदेश में पेपर लूटने वालों के लॉकर भी टूटेंगे और आरोपी जेल में होंगे। मोदी ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुये कहा कि इस धरती पर सब लोग बडे गर्व से कहते हैं दाल-बाटी-चूरमा , हाडौती के सूरमा। लेकिन सूरमाओं की इस धरती को कांग्रेस ने दंगाइयों का खुला मैदान बना दिया है। पीएफआई एक आतंकी संगठन है, उस पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है। लेकिन कोटा में पीएफआई की रैली व जुलूस निकले हैं। कांग्रेस सरकार सोई हुई है। तुष्टिकरण की गुलाम कांग्रेस सरकार आतंक परस्तों से डरती है। वह राजस्थान का भला चाहने वालों पर कार्रवाई करती है। प्रधानमंत्री ने चुटकी लेते हुये कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के पतन का काउंटडाउन शुरू हो गया है। यहां के जादूगर कितनी भी जादूगरी कर ले, राजस्थान की जनता की ताकत के सामने इस जादूगर के काले जादू से 3 दिसंबर को कांग्रेस सरकार भी छूमंतर हो जायेगी। आजकल लाल डायरी के पन्ने जैसे जैसे खुल रहे हैं, जादूगरजी के चेहरे पर हवाइयां उड रही है। इस डायरी से साफ होगा कि कांग्रेस ने पांच साल में जल, जंगल और जमीन को कैसे बेचा है। कोटा एयरपोर्ट का सपना साकार होगा प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार कोटा में नया एयरपोर्ट खोलने नही देना चाहती है, इसलिये बार-बार कमियां छोडी जा रही हैं। लेकिन 3 दिसंबर को जब राजस्थान में सरकार बदलेगी तो कोटा के एयरपोर्ट का सपना भी साकार होगा। यह मोदी की गारंटी है, जो अवश्य पूरी होगी। आपको 25 नवंबर को हर बूथ पर कमल खिलाना है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि किसान कल्याण भाजपा की प्राथमिकता में है। झालावाड के संतरे और बारां के लहसुन का तडका देश-विदेश में पहंुचे, इसके लिये हम विशेष प्रयास कर रहे हैं। भाजपा की सरकार बनने के बाद राजस्थान के किसानों को पीएम सम्मान निधी की राशि बढाकर 12 हजार रू दी जायेगी। राजस्थान में पेट्रोल 12रू महंगा क्यों राजस्थान में कांग्रेस सरकार आम जनता के साथ फरेब कर रही है। राजस्थान में भाजपा सरकार ने डीजल-पेट्रोल पर टैक्स कम किया था लेकिन गहलोत सरकार ने टैक्स बढाकर पेट्रोल पडौती राज्यों से 12 रू महंगा कर दिया है। आज गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा व यूपी जहां भाजपा सरकारें हैं, वहां पेट्रोल सस्ता है। बिजली में भी यहां की जनता के साथ खिलवाड हो रहा है। बिजली की दरें कम करने की बजाय बिजली के बिल में रिकवरी के नोटिस दिये जा रहे हैं। मैं गारंटी देता हूं कि 3 दिसंबर के बाद भाजपा सरकार बनते ही यहां डीजल-पेट्रोल के दामों की समीक्षा कर जनहित में फैसला लिया जायेगा। कोटा में महिलाओं से वोट खरीदने की कोशिश प्रधानमंत्री मोदी ने हाडौती के चारों जिले से पहुंचे विराट जनसमूह से कहा कि सीएम के एक करीबी मंत्री की एक हरकत कम से पूरा राजस्थान और देश देखकर चकित है। एक महिला को पैसों का लालच देकर वोट खरीदने की कोशिशें हो रही हैं, उस बहन की धन्यवाद जिसने दागी मंत्री और उसकी टोली को पैसे लौटकर आईना दिखा दिया। महिला बलात्कार व उत्पीडन बढने पर यही मंत्री कहते हैं, राजस्थान मर्दों का प्रदेश हैं। मैं प्रदेश के युवाओं से पूछना चाहता हूं क्या कोई नारी का अपमान करे, उसे कोई मर्द कहता है। गहलोत जी ऐसी क्या मजबूरी है कि आपके दरबारी महिलाओं के लिये क्या बोल रहे है। मोदी ने जनता को आगाह किया कि कांग्रेस सरकार में राजस्थान में इंसान का सरेआम गला काट दिया जा रहा है और जश्न मनाया जा रहा है। झालावाड में दलित युवकों के साथ जो बर्ताव हुआ, उसे पूरे देश में देखा है। राजस्थान में तीज-त्यौहार दंगो की भेंट चढ गये। इन दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई करने पर कांग्रेस सरकार खामोश रही। छबडा दंगे का आरोपी सीएम आवास के रेड कारपेट पर चलता है। भाजपा और कांग्रेस सरकार में यही फर्क है। इससे पूर्व मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री ने बारां जिले के अन्ता में रोड शो के दौरान कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकारण इन तीन बुराइयों की प्रतीक है। जब तक ये तीन बुराइयां दूर नही होगी, यह संकल्प पूरा होना मुश्किल है। Read the full article
0 notes
dainiksamachar · 10 months
Text
सबसे सस्ता पेट्रोल लेकिन सबसे ज्यादा महंगाई... चीन का लोन चुकाते-चुकाते निकल गया इस देश का दम
नई दिल्ली: दक्षिण अमेरिका देश वेनेजुएला (Venezuela) के पास दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार है। एक अनुमान के मुताबिक इस देश में दुनिया के कुल क्रूड रिजर्व का 18.2% हिस्सा है। यहां पेट्रोल की कीमत दुनिया में सबसे कम है। एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको केवल 0.02 डॉलर यानी 1.65 रुपये खर्च करने होंगे। यह पानी से भी सस्ता है। यानी वेनेजुएला में आपको 35 लीटर की टंकी फुल करने के लिए 57.75 रुपये खर्च करने होंगे। कभी यह देश दुनिया के सबसे अमीर देशों में शुमार था। लेकिन आज इसकी पहचान दुनिया में एक ऐसे देश के तौर पर है जहां सबसे ज्यादा महंगाई है। खाने-पीने की चीजों की कीमत आसमान छू रही है। हालत यह है कि देश के लाखों लोगों को भूखे पेट सोना पड़ रहा है। लाखों लोग बेहतर जिंदगी की तलाश में वेनेजुएला से पलायन कर गए हैं। वेनेजुएला में खाने-पीने की चीजें इतनी महंगी हैं कि अमीर लोगों के लिए भी दो जून की रोटी जुटाना भारी पड़ रहा है। कई गरीब लोग तो पेट भरने के लिए कचरे में पड़ी जूठन को खाने के लिए मजबूर हैं।World of Statistics के मुताबिक वेनेजुएला में महंगाई की दर 429 फीसदी है। यह दुनिया में सबसे अधिक है। वेनेजुएला में महंगाई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत में यह 4.25 फीसदी है। यानी भारत की तुलना में वेनेजुएला में महंगाई 100 गुना से ज्यादा है। अब सवाल यह उठता है कि प्राकृतिक आपदा से भरपूर वेनेजुएला की यह हालत कैसे हुई। 1990 के दशक में वेनेजुएला साउथ अमेरिका का पावरहाउस हुआ करता था। उसके रुतबे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 1997 में जब अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन साउथ अमेरिका के दौरे पर निकले थे तो उनका पहला पड़ाव वेनेजुएला ही था। लेकिन 1999 में ह्यूगो शावेज के राष्ट्रपति बनने के बाद देश में समाजवादी व्यवस्था लागू हुई। चीन का लोन शावेज ने अमेरिका के साथ संबंध खत्म कर दिए और चीन तथा रूस के साथ रिश्तों को आगे बढ़ाया। चीन और रूस ने वेनेजुएला को अरबों डॉलर का लोन दिया। सरकार ने वेलफेयर प्रोग्राम्स पर जमकर खर्च किया और हर चीज की कीमत तय कर दी। जमीन को सरकारी प्रॉपर्टी घोषित कर दिया गया। शावेज की मौत के बाद निकोलस मादुरो राष्ट्रपति बने और उन्होंने भी पुरानी व्यवस्था को जारी रखा। उन्होंने इकॉनमिक ग्रोथ और महंगाई के आंकड़े देने भी बंद कर दिए। मादुरो ने कर्ज के भुगतान के लिए बेतहाशा पैसे छापे। इससे करेंसी की कीमत काफी गिर गई। तेल के निर्यात पर निर्भरता वेनेजुएला को भारी पड़ी। 2014 में तेल की कीमत 100 डॉलर बैरल थी जो 2016 में गिरकर 26 डॉलर पर आ गई। आज यह 75 डॉलर के आसपास है। कच्चे तेल की कीमत में गिरावट ने वेनेजुएला की कमर तोड़ दी।मादुरो ने 2019 में करेंसी कंट्रोल में छूट दी। रुढ़िवादी आर्थिक नीतियों के साथ-साथ सरकारी खर्चे में कमी और टैक्स में बढ़ोतरी से देश में करीब एक साल तक महंगाई सिंगल डिजिट में रही। लेकिन पिछले साल से अंत में वेनेजुएला में महंगाई तेजी से बढ़ी। आज हालत यह हो गई है कि संपन्न लोग भी खाने पीने की चीजों की खरीदने की स्थिति में नहीं हैं। देश के बाजार खाने-पीने की चीजों से भरे पड़े हैं लेकिन वे इतने महंगे हैं कि कम ही लोग उन्हें खरीदने में सक्षम हैं। लोग दिन में एक ही समय खाना खा रहे हैं या चैरिटी पर निर्भर हैं। देश की आधी से अधिक आबादी गरीबी में जी रही है। 41 फीसदी से अधिक लोगों का कहना है कि वे रोजाना एक समय का खाना छोड़ रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग दूसरे देशों को पलायन कर चुके हैं। http://dlvr.it/SrXtlQ
0 notes
evaahan · 1 year
Text
Top 10 Best electric scooter in India 2022
Tumblr media
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी परेशान हो चुका है, हर कोई तेल की बढ़ती कीमतों से छुटकारा पाना चाहता है, ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन एक अच्छा विकल्प हो सकता है। वर्तमान में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर  सेगमेंट में बाजार में ढेरों विकल्प मौजूद है। आपके लिए कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर सही रहेगा और भारत में सबसे अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन से हैं (Top 10 Best electric scooter in india 2022) यह जान लेना आवश्यक है। 
 इलेक्ट्रिक वाहनों का रनिंग कास्ट और मेंटेनेंस कॉस्ट पारंपरिक वाहनों से की अपेक्षा सस्ता होता है हालांकि शुरुआती निवेश में दिक्कत हो सकती है क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन अभी बाजार नए होने के कारण महंगे हैं।
 इलेक्ट्रिक वाहनों में प्रदूषण नहीं होता है, इसी कारण से केंद्र और राज्य सरकारें प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है। वर्तमान में भारत में ओला, हीरो इलेक्���्रिक, बजाज, टीवीएस, बाउंस इंफिनिटी, ओकीनावा, एंपियर और सिंपल वन जैसे विश्वसनीय ब्रांड के इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर (top electric scooter in india) की सूची में शामिल है।
यहां भारत में उपलब्ध 10 सबसे अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर (Top 10 best electric scooter in india 2022) की जानकारी विस्तार से देख सकते हैं।
List of Top 10 best electric Scooters in India 2022
Hero Electric
 हीरो इलेक्ट्रिक, देश की सबसे सफल और विश्वसनीय टू व्हीलर कंपनियों में से एक है। बिक्री के मामले में हीरो इलेक्ट्रिक देश की सबसे नंबर वन कंपनी है, कंपनी ने FY 2022 में सबसे ज्यादा पैसा बाजार 65,303 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने का रिकॉर्ड बनाया है। वही मार्च 2022 में 1 महीने के अंदर कंपनी ने 13000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। 
हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा और हीरो इलेक्ट्रिक फोटोंन सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं। 
(1) हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा CX (Hero Electric Optima CX)
Hero Electric Optima CX (हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा CX) में एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी पोर्ट, रिमोट लॉक, पोर्टेबल बैटरी, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स मोड, वॉक असिस्ट, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एलइडी हेडलैंप और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर दिए गए हैं।
हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा CX (City Speed) में दो बैटरी वेरिएंट है: Hero Electric Optima CX Single Battery और Dual Battery
Hero Electric Optima CX Single Battery वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में 550 वाट का बीएलडीसी मोटर लगा है जोकि अधिकतम 1200 वाट पावर जनरेट कर सकता है, साथ ही इसमें एक 1.536 KWh (51.2V / 30Ah) का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है।
जबकि Hero Electric Optima HX Dual Battery वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में 550 वाट का बीएलडीसी मोटर साथ इसमें दो 1.536 KWh (51.2V / 30Ah×2) लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। इसमें दोनों बैटरी रिमूवेबल है और दोनों को एक-एक करके उपयोग कर सकते हैं।
Hero Electric Optima CX के दोनों वेरिएंट की टॉप स्पीड 45 kmph है। हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सिंगल बैटरी वैरिएंट 82 किमी प्रति चार्ज की रेंज देने का दावा करता है,जबकि डुएल बैटरी वेरिएंट 140 किमी प्रति चार्ज कवर कर सकता है। हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा CX के दोनों वेरिएंट में स्कूटर और बैटरी दोनों में 3 साल की वारंटी दी जा रही है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खास बात यह है कि यह रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आते हैं मतलब ब्रेक लगाने के दौरान इस स्कूटर की बैटरी चार्ज होती रहती है। यदि आप इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का मन बना रहे हैं तो हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सी एक्स जोकि हीरो इलेक्ट्रिक के विश्वसनीय ब्रांड के तरफ से आती है बेहतरीन विकल्प (Best electric scooter in india 2022) हो सकती है।
हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा CX (City Speed) में दो बैटरी वेरिएंट है: Hero Electric Optima CX Single Battery और Dual Battery
Hero Electric Optima CX Single Battery वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में 550 वाट का बीएलडीसी मोटर लगा है जोकि अधिकतम 1200 वाट पावर जनरेट कर सकता है, साथ ही इसमें एक 1.536 KWh (51.2V / 30Ah) का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है।
जबकि Hero Electric Optima HX Dual Battery वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में 550 वाट का बीएलडीसी मोटर साथ इसमें दो 1.536 KWh (51.2V / 30Ah×2) लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। इसमें दोनों बैटरी रिमूवेबल है और दोनों को एक-एक करके उपयोग कर सकते हैं।
Hero Electric Optima CX के दोनों वेरिएंट की टॉप स्पीड 45 kmph है। हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सिंगल बैटरी वैरिएंट 82 किमी प्रति चार्ज की रेंज देने का दावा करता है,जबकि डुएल बैटरी वेरिएंट 140 किमी प्रति चार्ज कवर कर सकता है। हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा CX के दोनों वेरिएंट में स्कूटर और बैटरी दोनों में 3 साल की वारंटी दी जा रही है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खास बात यह है कि यह रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आते हैं मतलब ब्रेक लगाने के दौरान इस स्कूटर की बैटरी चार्ज होती रहती है। यदि आप इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का मन बना रहे हैं तो हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सी एक्स जोकि हीरो इलेक्ट्रिक के विश्वसनीय ब्रांड के तरफ से आती है बेहतरीन विकल्प (Best electric scooter in india 2022) हो सकती है।
हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा CX (City Speed) में दो बैटरी वेरिएंट है: Hero Electric Optima CX Single Battery और Dual Battery
Hero Electric Optima CX Single Battery वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में 550 वाट का बीएलडीसी मोटर लगा है जोकि अधिकतम 1200 वाट पावर जनरेट कर सकता है, साथ ही इसमें एक 1.536 KWh (51.2V / 30Ah) का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है।
जबकि Hero Electric Optima HX Dual Battery वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में 550 वाट का बीएलडीसी मोटर साथ इसमें दो 1.536 KWh (51.2V / 30Ah×2) लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। इसमें दोनों बैटरी रिमूवेबल है और दोनों को एक-एक करके उपयोग कर सकते हैं।
Hero Electric Optima CX के दोनों वेरिएंट की टॉप स्पीड 45 kmph है। हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सिंगल बैटरी वैरिएंट 82 किमी प्रति चार्ज की रेंज देने का दावा करता है,जबकि डुएल बैटरी वेरिएंट 140 किमी प्रति चार्ज कवर कर सकता है। हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा CX के दोनों वेरिएंट में स्कूटर और बैटरी दोनों में 3 साल की वारंटी दी जा रही है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खास बात यह है कि यह रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आते हैं मतलब ब्रेक लगाने के दौरान इस स्कूटर की बैटरी चार्ज होती रहती है। यदि आप इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का मन बना रहे हैं तो हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सी एक्स जोकि हीरो इलेक्ट्रिक के विश्वसनीय ब्रांड के तरफ से आती है बेहतरीन विकल्प (Best electric scooter in india 2022) हो सकती है।
(2) सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर (Simple One electric scooter)
बात करें अगली बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर इन इंडिया 2022 (Top 10 best electric scooter in india 2022) की तो वह है सिंपल एनर्जी की तरफ से आने वाली सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर, इस स्कूटर में 8.5KW क्षमता की मोटर के साथ 4.8kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक लगा हुआ है जो कि 236 किमी/चार्ज का आपको इसमें रेंज मिल जाएगा।
इसके अलावा इसमें 1.6kWh की एक्सटेंडेड बैटरी का भी ऑप्शन दिया जा रहा है जिससे इसकी कुल बैटरी कैपेसिटी 6.4kWh की होने वाली है कंपनी का दावा है कि 6.4kWh बैटरी कैपेसिटी के साथ इससे स्कूटर की रेंज 300 प्लस किमी/चार्ज दे सकती है।
इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर (Premium electric scooter) में फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन दिया गया है इसे 1 घंटे 5 मिनट में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है। स्कूटर की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटे की है और यह स्कूटर 2.95 सेकंड फ्लोर 0 से 40kmph की स्पीड हासिल कर लेती है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में MNC (Lithium-Nickel-Manganese-Cobalt-Oxide) टाइप बैटरी का उपयोग किया गया है और इसमें सभी एडवांस और स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। इस प्राइस रेंज में सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर 300 किलोमीटर की रेंज और स्मार्ट फीचर्स को देखा जाए तो यह मार्केट में अब तक की सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर (Best electric scooter in india 2022) साबित हो सकती है।
इसकी प्राइजिंग की बात करें तो सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के एक्सटेंडेड बैटरी वेरिएंट की कीमत ₹1,44,000 रखी गई है आप इसे स्कूटर को 1947 रुपए में प्री बुक भी कर सकते हैं।
फिलहाल इस स्कूटर की टेस्ट राइड चल रही है और सितंबर में इसकी डिलीवरी करने की कंपनी की प्लानिंग है।
(3) एथेर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ather 450X)
कंपनी ने हाल ही में एथेर 450 एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के थर्ड जेनरेशन (Ather 450X 2022 3rd gen) मॉडल को लॉन्च किया है। इसमें सारे स्मार्ट और एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। कंपनी ने इसकी प्राइस ₹1,55,000 एक्स शोरूम रखी है। 
अपग्रेडेड Ather 450X मॉडल में 2.9kWh बैटरी के बजाए 3.7kWh की लिथियम आयन बैटरी बैक का इस्तेम���ल किया गया है जिससे सिंगल चार्ज में इसकी रेंज 106 किलोमीटर से बढ़कर 146 किलोमीटर/चार्ज की सर्टिफाइड रेंज देखने को मिल जाती है।
इसकी बैटरी को 100 चार्ज होने में 5 घंटे 40 मिनट का समय लगता है इसके अलावा इसमें 3.3kW PMSM मोटर दिया गया है इसकी टॉप स्पीड 80 से 90kmph तक है और यह 3.3 सेकेंड्स में 0 से 40kmph की स्पीड हासिल कर लेती है।
इसमें पांच राइटिंग मोड्स भी दिए गए हैं स्कूटर को फ्यूचरिस्टिक लुक और डिजाइन में पेश किया गया है अगर आपका इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेने का बजट है तो हाई रेंज के साथ बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर (Best electric scooter in india) हो सकता है।
1 note · View note
sabkuchgyan · 2 years
Text
दशहरे के मौके पर राहत: पेट्रोल-डीजल के नए दाम घोषित, यहां सबसे सस्ता 79.74 रुपये प्रति लीटर
दशहरे के मौके पर राहत: पेट्रोल-डीजल के नए दाम घोषित, यहां सबसे सस्ता 79.74 रुपये प्रति लीटर
तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की नई कीमतों की घोषणा की है। दशहरा के दिन भी राहत मिलती है। नई दर के अनुसार 5 अक्टूबर 2022 तक देश में सबसे महंगा ईंधन राजस्थान के श्रीगंगानगर में है और सबसे सस्ता ईंधन पोर्ट ब्लेयर में है। जब कच्चे तेल के रेट में फिर से उछाल आया है. ब्रेंट क्रूड 91.81 डॉलर और डब्ल्यूटीआई 86.53 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। पेट्रोल और डीजल की कीमतें आज पोर्ट ब्लेयर में आज 5 अक्टूबर…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
newspluss · 3 years
Text
" हिंदुओं पर होगा योगी सरकार की जनसंख्या नीति का सबसे बड़ा प्रभाव "- डॉ एस टी हसन
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एस टी हसन ने यूपी में योगी सरकार की जनसंख्या नीति पर टिप्पड़ी करी. हसन ने कहा कि, इसका सबसे बड़ा असर बहुसंख्यक हिन्दुओं पर ही पड़ेगा. मुसलमानों को इस कानून से घबराने या डरने की कोई ज़रूरत नहीं है. इससे मुसलमानों को कोई नुकसान नहीं होने वाला है. ये कानून किसानों और मजदूरों को टारगेट कर बनाया जा रहा है. उन्हें ही इस से सबसे ज्यादा नुकसान होने वाला है.
बीजेपी यह सब ��ुनाव के लिए कर रही है, लेकिन अब किसान और मजदूर का बीजेपी से मोह भंग हो जायेगा और चुनाव में भाजपा को इस से नुकसान होगा .
सपा सांसद ने कहा कि, अगर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाना ही है तो कम से कम 3 बच्चों वाला कानून बनना चाहिए. सपा सांसद ने कहा कि, मुसलमान तो सिर्फ दो प्रतिशत ही सरकारी नौकरियों में हैं, इसलिए जो 98 प्रतिशत हिन्दू सरकारी नौकरियों में हैं, उन पर इस का सबसे अधिक असर पड़ेगा. हिन्दू भी हमारे भाई हैं, उनका नुकसान भी तो हमारा नुकसान है, इसलिए हम इस कानून का स्वागत नहीं करेंगे. हमे उनकी भी फ़िक्र है. हमारी जनसंख्या देश की संपत्ति है.  
हसन ने कहा क्योंकि, हमारा देश कृषि प्रधान देश है, जो हमारे खेतों पर काम करने वाले किसान लोग हैं, उनके परिवार में अगर 5-7 लड़के हैं. तो वह सब अपने खेतों में काम करते हैं और बाहर से लेबर नहीं लगानी पड़ती, लेबर बहुत महंगी है. खेत की खुदाई और फसल कटाई में लेबर की ज़रूरत पड़ती है. हमारे यहां छोटे किसान हैं और मशीनरी से यहां काम नहीं होता, इसलिए यहां छोटे किसान खुद ही अपने खेतों में परिवार के साथ काम करते हैं.
उन्हीं किसानों और मजदूरों को निशाना बना कर यह कानून बनाया है. मुसलमानों को निशाना बना कर ये कानून नहीं बनाया है. किसानों और मजदूरों में ये एक धारणा है कि, जितने बच्चे ज्यादा होंगे उतने कमाने वाले हाथ ज्यादा होंगे. जनसंख्या बढ़ने का हिन्दू या मुस्लिम से कोई सम्बन्ध नहीं है, इसका सम्बन्ध शिक्षा से है.
सपा सांसद ने कहा कि, हिंदुस्तान को जवान रखने और जनसंख्या को कंट्रोल करने के लिए कम से कम 3 बच्चों वाला कानून बनना चाहिए .
एस टी हसन ने कहा कि, देश की जनसंख्या हमारी संपत्ति है. बड़ी जनसंख्या की वजह से ही देश के बैंक डूबने से बच गये. क्योंकि मंदी में मोदी सरकार ने सस्ता डीजल, पेट्रोल ख़रीदा और देश की जनता को महंगा बेच कर पैसा कमाया और देश की महिलाओं के गहने तक बिकवा दिए.
देश में बड़ी जनसंख्या की वजह से करोड़ों वाहन हैं और उन्हें डीजल पेट्रोल की ज़रूरत होती है, जिस से सरकार के बैंक खाते में रुपया जमा हुआ. चीन जैसे जिन देशों ने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया था वह देश दोबारा उसी पर आ गये और जनसंख्या नियंत्रण कानून ख़त्म कर लोगों को जितने बच्चे चाहें उतने पैदा करने की छूट दे दी. हिंदुस्तान बूढा हो जायेगा अगर आपने दो बच्चों का कानून बनाया.
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
Good News: गाड़ी की टंकी फुल कराने का आ रहा है वक्त, पेट्रोल-डीजल जल्द हो सकता है सस्ता! Divya Sandesh
#Divyasandesh
Good News: गाड़ी की टंकी फुल कराने का आ रहा है वक्त, पेट्रोल-डीजल जल्द हो सकता है सस्ता!
नई दिल्ली। गाड़ी की टंकी फुल कराने का वक्त आ रहा है। जल्द ही पेट्रोल-डीजल  सस्ता हो सकता है। आम आदमी की जेब पर तेल के दामों में लगातार हो रही इस बढ़ोतरी का खासा असर पड़ रहा है। केंद्र सरकार आम लोगों को अब कुछ राहत दे सकती है। जानकारी के अनुसार ऐसे में अब केंद्रीय वित्तमंत्रालय पेट्रोल डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी घटाने पर विचार कर रहा है। इस समय तेल के दाम लगातार बढ़ने से पेट्रोल डीजल की कीमतें अपने सर्वोच्च स्तर पर हैं। ऐसे में सूत्रों के हवाले से खबर है कि सरकार जल्द ही एक्साइज ड्यूटी कम तेल के दाम कुछ घटा सकती है।
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमते बढ़ने के बाद घरेलू बाजार में भी कीमतों पर असर पड़ा है। गौरतलब है कि भारत अपनी तेल संबंधी 85 प्रतिशत जरूरतों को पूरा करने के लिए आयात पर निर्भर है। अमेरिका में ऊर्जा संकट के चलते इस सप्ताह ब्रेंट तेल की कीमत 65 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गई थी।
ये खबर भी पढ़े: नहीं थम रहा महंगाई बढ़ने का दौर, रसोईं गैस सिलेंडर में पिछले 4 दिनों बाद फिर बढ़े दाम, जानें Gas cylinder के दाम
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की महंगाई को लेकर सरकार भले ही दुहाई दे रही है, लेकिन हकीकत यह है कि हम 29.34 रुपये लीटर वाले पेट्रोल की कीमत 88 रुपये से अधिक चुका रहे हैं।
एक्साइज ड्यूटी के कारण बढ़ते हैं तेल के दाम
वहीं डीजल की बात करें तो इसका बेस प्राइस दिल्ली में 1 फरवरी को केवल 30.55 रुपये था, जबकि इस दिन मार्केट में यह 76.48 रुपये लीटर बिक रहा था। दरअसल भारत में डीजल और पेट्रोल पर केंद्र सरकार जहां एक्साइज ड्यूटी के रूप में हर लीटर पर 32 रुपये से अधिक वसूलती है, तो राज्य सरकारें वैट और उपकर (सैस) लगाकर लोगों की जेब से अपना खजाना भर रही है।
भाड़ा और डीलर का कमीशन भी दाम में शामिल
इसके अलावा दोनों तेलों पर भाड़ा और डीलर का कमीशन भी जुड़ता है, जो आम जनता से ही लिया जाता है। अगर राज्य सरकारों द्वारा पेट्रोल-डीजल पर लगाए जाने वाले टैक्स की बात करें तो राजस्थान में पेट्रोल पर वैट 36% और डीजल पर 26% लगता है। यहां पहले सबसे अधिक वैट लगता था।
वो राज्य जहां सबसे अधिक वैट
पेट्रोल-डीजल को सस्ता करने के लिए एक और ऑप्शन है. एक्साइज ड्यूटी के साथ ही राज्यों को भी VAT में कटौती करनी होगी। हालांकि अब वैट वसूलने के मामले में मणिपुर सबसे आगे हो गया है। यहां पेट्रोल पर 36.50% और डीजल पर 22.50% वैट वसूला जा रहा है। बड़े राज्यों में तमिलनाडु में पेट्रोल पर 15% और डीजल पर 11% टैक्स वसूला जाता है। लेकिन यहां वैट के साथ पेट्रोल पर 13.02 रुपए और डीजल पर 9.62 रुपए प्रति लीटर सैस भी वसूला जाता है। ज्यादातर राज्य सैस वसूल रहे हैं। लक्ष्यदीप एकमात्र ऐसा राज्य है जहां वैट नहीं लिया जाता है।
Download app:  अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
0 notes
jainyupdates · 3 years
Text
यहां मिलता है पानी से भी सस्ता पेट्रोल, पड़ोसी देशों के मुकाबले भारत में सबसे ज्यादा दाम
यहां मिलता है पानी से भी सस्ता पेट्रोल, पड़ोसी देशों के मुकाबले भारत में सबसे ज्यादा दाम
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Sun, 10 Jan 2021 01:47 AM IST पेट्रोल की कीमत – फोटो : अमर उजाला पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी। *Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP! पेट्रोल और डीजल किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के पहिए हैं। इनके दाम घटने-बढ़ने से देश की अर्थव्यवस्था पर खासा प्रभाव पड़ता है। आजकल पेट्रोल का दाम आसमान छू रहा है। देश में पेट्रोल करीब…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
its-axplore · 3 years
Link
Tumblr media
पटना नगर निगम क्षेत्र में 31 जनवरी की आधी रात और दानापुर, खगाैल व फुलवारीशरीफ नगर परिषद क्षेत्र में 31 मार्च से डीजल से चलने वाले ऑटाे के परिचालन पर राेक लग जाएगी। इससे पहले चालकाें काे अपना ऑटाे डीजल से सीएनजी में कन्वर्ट करा लेना है। जब शहर में सीएनजी से सवारी गाड़ियां चलने लगेंगी तो वायु प्रदूषण में ताे कमी ��एगी ही, सफर भी सस्ता हो जाएगा।
राजधानी के विभिन्न मार्गाें पर ऑटाे का किराया 2 से 3 रुपए तक कम हाेगा। वजह, पेट्राेल और डीजल की तुलना में सीएनजी काफी सस्ती है। सीएनजी की कीमत पेट्राेल से 24.35 रुपए और डीजल से 17.14 रुपए प्रति किलाे कम है। जानकारों की मानें तो एक लीटर पेट्रोल-डीजल से ऑटो 10 किमी चलता है तो सीएनजी से 15 किमी चलेगा।
ऑटो चालक संयुक्त संघर्ष मोर्चा के महासचिव नवीन मिश्रा ने बताया कि फरवरी 2020 से अबतक करीब 150 पेट्रोल ऑटो काे सीएनजी में कन्वर्ट किया गया है। शहर में अभी करीब 5 हजार सीएनजी ऑटो चल रहे हैं। पुराने डीजल ऑटो को सीएनजी में कन्वर्ट करने के लिए अभी सुविधा ही नहीं है। शहर में डीजल से चलने वाले करीब 13 हजार ऑटाे हैं। करीब 10 हजार पेट्रोल से चलने वाले ऑटो हैं। 15 साल पुराने ऑटो करीब दो हजार हैं।
संघ ने कहा-रोक लगी तो आंदोलन सरकार नहीं उठा रही ठाेस कदम ऑटो चालक संयुक्त संघर्ष मोर्चा के महासचिव नवीन मिश्रा ने कहा कि शहर में करीब 25 हजार ऑटो सीएनजी से चलने लगेंगे तो तीन किमी से अधिक दूरी तय करने वाले यात्रियों को फायदा मिल सकता है। प्रति व्यक्ति किराया दो-तीन रुपए कम हो सकता है। ऑटो चालक चाहते हैं कि सीएनजी में कन्वर्ट कराएं क्योंकि पेट्रोल और डीजल से कम खर्च होता है। लेकिन सरकार की तरफ से सीएनजी किट लगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। अगर 31 जनवरी की रात से डीजल ऑटाे के परिचालन पर राेक लगाई गई ताे संघ आंदाेलन करेगा। इसके लिए रविवार काे बैठक बुलाई गई है।
प्राइवेट बसाें में मुफ्त लगे किट पटना बस ऑनर्स एसोसिएशन के सचिव देवेंद्र यादव ने कहा कि डीजल बस का किराया जिस दूरी का 20 रुपए है, वहां का सीएनजी बस से 18 रुपए ही लगेगा। सरकार सभी प्राइवेट बसाें में नि:शुल्क सीएनजी किट लगवाए। अभी नगर सिटी बसें सीएनजी से चल रही हैं। सबसे पहले सरकारी सीएनजी बसाें की टिकट दर कम होगी, इसके बाद प्राइवेट बस में करेंगे।
एक्सपर्ट की राय वायु प्रदूषण में कमी के लिए यहां भी सीएनजी बस परिचालन हाेना चाहिए। सीएनजी बस की कीमत डीजल बसों से ज्यादा है, लेकिन यह 30 प���रतिशत ज्यादा बचत करेगी। डीजल बस एक लीटर डीजल में 5.5 किमी चलती है, वहीं सीएनजी बस एक किलो में 7.5 किमी से 8 किमी तक चलेगी। डीजल बस के मुकाबले सीएनजी बस कार्बन मोनो-ऑक्साइड का उत्सर्जन 30-35 प्रतिशत कम करती है। डीजल की तुलना में सीएनजी बसें हीट बहुत कम होती हैं। सीएनजी से चलाने पर मालिकों को भी फायदा है। -रवि सिन्हा, आद्री एक डीजल ऑटो करीब 7-8 सीएनजी के बराबर प्रदूषण फैलाता है। सीएनजी से वाहनों को चलाया जाए तो कम से कम 13 प्रतिशत तक एयर पॉल्यूशन में कमी लाई जा सकती है। पटना में प्रदूषण पर नियंत्रण करना है, तो सीएनजी ऑटो जरूरी है। 1 किलो सीएनजी से गाड़ी 15 किमी चलती है, जबकि डीजल या पेट्रोल से 10 किमी। इससे पैसे भी बचेंगे। -डॉ. मनीष कंठ, एएन काॅलेज
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
Diesel auto will be banned from the night of 31 January, but no kit is available to convert it to CNG
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hyVcPC
0 notes
chaitanyabharatnews · 5 years
Text
पिछले 5 महीने में आज सबसे महंगा हुआ पेट्रोल, जानिए क्या है आज का दाम
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज नई दिल्ली. आम बजट 2019 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने की बात कही थी। इसके बाद गुरुवार को यानी आज पिछले पांच महीने में पेट्रोल और डीजल के दामों में सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिला। आज पेट्रोल के दाम में 8 से 12 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुए है। वहीं डीजल के दाम की बात करें तो इसमें आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। महाराष्ट्र में पेट्रोल सबसे महंगा दो दिन की राहत के बाद गुरुवार को पेट्रोल के दाम बढ़े हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 8 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। वहीं कोलकाता में 12 पैसे प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 9 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल 73.35 रुपए प्रति लीटर व डीजल 66.24 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं मुंबई में बढ़ी हुई कीमतों के बाद आज पेट्रोल 78.96 रुपए प्रति लीटर और डीजल 69.43 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल 75.77 रुपए प्रति लीटर व डीजल 68.31 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 76.18 रुपए प्रति लीटर व डीजल 69.96 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बता दें देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के परभणी में है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80.72 रुपए हैं। सुबह 6 बजे तय होते हैं दाम  सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी (HPCL, BPCL, IOC) हर रोज पेट्रोल और डीजल के दामों की समीक्षा करने के बाद सुबह 6 बजें नई कीमतें जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जारी क्रूड ऑइल की कीमतों से तय की जाती है। इसके अलावा कीमत तय करते समय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दामों का भी ख्याल रखा जाता है। अपने शहर के पेट्रोल और डीजल के दाम जानने के लिए आप आईओसी की वेबसाईट देख सकते हैं। ये भी पढ़े...  आज से कार, होम और अन्य सभी लोन लेना हुआ सस्ता, SBI ने घटाई ब्याज दर टोयोटा ग्लैंजा ने आते ही मारुति सुजुकी बलेनो को पछाड़ा, 23% बिक्री घटी! Read the full article
0 notes
krantibhaskar · 6 years
Text
चार रुपए तक सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल में 2.5 रुपए प्रति लीटर की कटौती
Tumblr media
नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली के बयान और राज्य सरकारों से अपील के एक दिन बाद देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 4 रुपए तक की कटौती देखने को मिली। वहीं डीजल के दाम में 2.50 रुपए प्र्रति लीटर सस्ता हो गया। कुछ महानगरों ने केंद्र की कटौती से ज्यादा दाम कम किए हैं। वहीं कुछ केंद्र सरकार के आदेश को फॉलो करते ही नजर आए। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम 2.50 पैसे ही कम किए हैं। वहीं कोलकाता में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है।
आज इतने हुए पेट्रोल के दाम आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली और कोलकाता में 2.50 रुपए प्रति लीटर दाम कम किए गए हैं। जिसके बाद दोनों महानगरों में पेट्रोल के दाम क्रमश: 81.50 और 83.35 हो गए हैं। वहीं मुंबई में पेट्रोल के दाम में सबसे ज्यादा 4.37 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है। जिसमें 2.50 रुपए केंद्र सरकार का टैक्स और बाकी राज्य सरकार द्वारा कम किया गया है। जबकि महाराष्ट्र सरकार ने भी केंद्र सरकार की तरह ढाई रुपए प्रति लीटर की घोषणा की थी। उसके बाद भी राज्य सरकार की ओर से कटौती कम हुई है। जिसके बाद यहां पर पेट्रोल के दाम 86.97 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 2.63 रुपए प्रति लीटर कम किया है। जिसके बाद चेन्नई में पेट्रोल के दाम 84.70 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
डीजल के दाम हो गए हैं इतने आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम में 2.50 रुपए प्रति लीटर की कटौती की है। जिसके बाद दोनों महानगरों में क्रमश: 72.95 और 74.80 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं मुंबई में डीजल के दाम में मात्र 2.65 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है। राज्य सरकार की ओर से घोषित ढाई रुपए प्रति लीटर कम नहीं किया है। जिसके बाद यहां पर डीजल के दाम 77.45 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं चेन्नई में डीजल के दाम में 2.68 रुपए प्रति लीटर की कटौती की है। जिसके बाद चेन्नई में डीजल के दाम 77.11 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
Hindi News Latest Hindi News
Hindi News चार रुपए तक सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल में 2.5 रुपए प्रति लीटर की कटौती appeared first on Kranti Bhaskar.
source http://hindi-news.krantibhaskar.com/latest-news/hindi-news/business-news/30195/
0 notes
ajitnehrano0haryana · 4 years
Link
नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों से खौफ का माहौल, धड़ाम होते शेयर बाजार और गिरते कच्चे चेल के दाम में आम कन्ज्यूमर्स के लिए एक राहत की बात है कि पेट्रोल-डीजल के दाम कुछ दिनों में काफी नीचे आ गए हैं। मार्च के 13 दिनों में अबतक पेट्रोल करीब 2 रुपये रुपये सस्ता हो चुका है। वहीं डीजल में भी करीब 1 रुपये 80 पैसे से ज्यादा गिरावट आ चुकी है। हालांकि आज दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले हफ्ते में पेट्रोल और डीजल के दामों में 5-6 रुपये की और गिरावट देखी जा सकती है। कोरोना वायरस के फैलने के कारण कच्चे तेल के दाम में लगातार गिरावट आ रही है। यही वजह है कि फ्यूल के दाम गिर रहे हैं। वहीं WHO ने जब से कोरोना को महामारी घोषित किया है और अमेरिका ने यूरोप की आवाजाही पर रोक गा दी है। इससे शेयर से लेकर कमोडिटी बाजारों में हड़कंप है।
8 महीने के लो पर दामः 2020 में अब तक पेट्रोल के दाम 5 रुपये गिर चुके हैं। इतनी गिरावट के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम 8-9 महीनों के सबसे निचले स्तर पर आ गए हैं। 27 फरवरी से गिरावट जारी है। प्रमुख तेल उत्पादक देशों(OPEC) ने कोरोना वायरस के कारण प्रभावित हो रही मांग को देखते हुए उत्पादन घटाने की अपील की थी, लेकिन रूस ने इससे इनकार कर दिया। इसके ���ाद सऊदी ने प्राइस वॉर छेड़ते हुए कीमतें घटा दीं। इसके असर से सोमवार को कच्चा तेल 31 पर्सेंट तक नीचे आ गया था।
आइए जानें 4 महानगरों में क्या हैं आज के भाव…
शहर पेट्रोल के दाम (रुपये/लीटर) डीज़ल का भाव (रुपये/लीटर) दिल्ली 70.14(बदलाव नहीं) 62.89(बदलाव नहीं) मुंबई 75.70(-14) 65.68(-16) कोलकाता 72.70(-13) 65.07(-15) चेन्नै 72.71(-15) 66.19(-16)
मोदी सरकार पर विपक्ष के आरोपः कांग्रेस सरकार पर आरोप लगा रही है कि कच्चे तेल के दाम में गिरावट के अनुरूप केंद्र सरकार ईंधन के दाम नहीं घटा रही है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप ने कहा था, कच्चा तेल 32 डॉलर प्रति बैरल के लो पर पहुंच गया , लेकिन यहां पेट्रोल के भाव 70 रुपये के पार बने हुए हैं।
ऐसे पता करें आपके शहर में आज के भाव, पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। यही वजह है कि पेट्रोल-डीजल भी लगातार सस्ते हो रहे हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
Share this:
Like this:
Like Loading...
Related
Previous articleडूबने के बाद शेयर बाजार ने लगाई छलांग, सेंसेक्स 1400 अंक उछला
Next articleनई Hyundai Verna कर सकते हैं 25 हजार में बुक
पढ़िए व्यापार एवं उद्योग जगत की लेटेस्ट ख़बरें। साथ ही ऑटोमोबाइल सेक्टर, तकनीक, शिक्षा, बॉलीवुड, बैंक-बीमा, शेयर मार्केट, कमोडिटी, निवेश, प्रॉपर्टी, इनकम टैक्स और जीएसटी संबंधी समाचार भी मोबाइल, डेस्कटॉप या टेबलेट पर भी पढ़ सकते हैं। आज ही लॉग ऑन कीजिये www.lendennews.com पर
source https://lendennews.com/archives/68936 https://ift.tt/37K7oXG
0 notes
aapnugujarat1 · 5 years
Text
पेट्रोल-डीजल की कीमत घटी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने जारी की रेट लिस्ट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल आठ पैसे और डीजल छह पैसे सस्ता हुआ। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से मिली जानकारी के अनुसार, दो दिन के टिकाव के बाद दिल्ली में आज पेट्रोल आठ पैसे सस्ता होकर 70.35 रुपए प्रति लीटर पर आ गया जो 13 फरवरी के बाद का इसका निचला स्तर है। यहां डीजल भी छह पैसे सस्ता होकर 64.33 रुपए प्रति लीटर बिका। यह 14 जनवरी के बाद का इसका निचला स्तर है। देश के अन्य महानगरों में भी दोनों जीवाश्म ईंधनों में गिरावट देखी गई। कोलकाता में पेट्रोल सात पैसे सस्ता होकर 72.61 रुपये, मुंबई में आठ पैसे सस्ता होकर 76.04 रुपए और चेन्नई में नौ पैसे सस्ता होकर 73.08 रुपए प्रति लीटर बिका। डीजल कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में छह-छह पैसे सस्ता होकर क्रमश: 66.25 रुपए, 67.45 रुपए और 68.05 रुपए प्रति लीटर पर रहा। Read the full article
0 notes
examtak · 5 years
Text
भारत में ऊर्जा संसाधन-परंपरागत तथा गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोत[Full Guide] pdf free
भारत में ऊर्जा संसाधन-परंपरागत तथा गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोत  
नमस्कार दोस्तों, आज हम  लोग आपको भारत में ऊर्जा संसाधन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं | भूगोल सा यह एक महत्वपूर्ण टॉपिक है | जिस पर हम लोग विस्तार से चर्चा करने वाले हैं, तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए तथा अपने मित्रों के साथ शेयर कीजिए |
जिन संसाधनों का प्रयोग उद्योगों में मशीनों को चलाने, यातायात के साधनों को गति देने, कृषि को यांत्रिक बनाने तथा घरेलू कामों के लिए करते हैं, उन्हें हम ऊर्जा संसाधन कहते हैं | संसाधन दो प्रकार के होते हैं- नवीकरणीय एवं अनवीकरणीय इनको हम परंपरागत और गैर परंपरागत भी कह सकते हैं | अक्षय( परंपरागत) या गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोत में हैं, जिनकी मात्रा वातावरण में असामान्य हैं | ऐसे स्रोतों से उर्जा प्राप्त करने से परंपरागत ऊर्जा पर हमारी निर्भरता समाप्त हो सकती हैं | अक्षय ऊर्जा एक और जहां स्वच्छ पर्यावरण की साधक हैं, वहीं इसकी धारणीयता समावेशी विकास के अनुकूल हैं |
ऊर्जा के परंपरागत/ नवीकरणीय
भारत में ऊर्जा के परंपरागत प्रमुख स्रोत निम्नलिखित हैं-
कोयला-
कोयला मुख्यतः हाइड्रोकार्बन से निर्मित एक ठोस विभिन्न स्तरीय शीला है , जिसे उष्मा या प्रकाश या दोनों की आपूर्ति हेतु ईंधन के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है |कोयले की गुणवत्ता का निर्धारण उसमें निहित कार्बन के अनुपात पर निर्भर करता है | भारत में कोयले की कुल संक्षिप्त राशि का 98% तथा कुल उत्पादन का 99% गोंडवाना कोयला क्षेत्रों से प्राप्त होता है | यह क्षेत्र झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा महाराष्ट्र राज्यों में वितरित हैं | इन राज्यों में यह कोयला मुख्���तः नदी- घाटियों में पाया जाता है | पेट्रोलियम-
पेट्रोलियम, हाइड्रोकार्बन और कार्बन का योगिक है | यह ठोस, तरल या गैस के रूप में पाया जाता है | इसे साफ कर मिट्टी का तेल, डीजल, पेट्रोल ,गैसोलीन,मॉम, स्नेहक आदि पदार्थ प्राप्त किए जाते हैं | इसकाएक भी कण बेकार नहीं जाता है, इसलिए इसे तरल सोना भी कहते हैं | भारत में कच्चे खनिज तेल पेट्रोलियम उत्पादन के चार प्रमुख क्षेत्र हैं-
ब्रह्मपुत्र घाटी                            गुजरात तट
पश्चिमी तट अपतटीय क्षेत्र          पूर्वी तट अपतटीय क्षेत्र
देश का 67% के लगभग कच्चा तेल अपतटीय क्षेत्र( मुंबई हाई) से प्राप्त होता है | अपतटीय क्षेत्र के भंडार पर केंद्र सरकार का अधिकार होता है | भारत में पहली रिफाइनरी( तेल शोधन शाला) वर्ष 1960 में असम के डिगबोई में खोली गई थी | अगले 50 वर्षों तक देश में यही एकमात्र तेल शोधन शाला रही | वर्ष 1954 में ट्रांबे( महाराष्ट्र) में दूसरी रिफाइनरी खोली गई | इस समय देश में 22 रिफाइनरी कार्य कर रही हैं; जिनमें 17 सार्वजनिक क्षेत्र, दो संयुक्त क्षेत्र तथा तीन निजी क्षेत्र में हैं | वर्तमान में राजस्थान के बाड़मेर जिले के पचपदरा में देश के आधुनिक रिफाइनरी का निर्माण चल रहा है |
प्राकृतिक गैस-
प्राकृतिक गैस का सबसे बड़ा भंडार मुंबई हाई एवं बेसिन तेल क्षेत्र में पाया जाता है | इसके अतिरिक्त जगतिया एवं गोगा( गुजरात), नाहरकटिया, मोरान क्षेत्र( असम), बाड़मेर, चरसवाला( राजस्थान),बरानूरा,अथनूरे( त्रिपुरा), मौसर, भरदपुर( जम्मू कश्मीर) में भी गैस के भंडार प्राप्त हुए हैं | भारत में प्राकृतिक गैस की खोज और उत्पादन कार्य आयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन(ONGC) एवं ऑयल इंडिया लिमिटेड(OIL) द्वारा तथा इसके प्रसंस्करण संप्रेषण और वितरण का कार्य GAIL(Gas Authority of India Limited)द्वारा किया जाता है |
गैर परंपरागत नवीकरणीय ऊर्जा
भारत में गैर परंपरागत ऊर्जा के प्रमुख स्रोत निम्नलिखित हैं-
सौर ऊर्जा-
वर्तमान में सौर ऊर्जा नवीकरणीय ऊर्जा का प्रमुख स्रोत है | यद्यपि भारत एक उष्णकटिबंधीय प्रदेश हैं | अतः यहां के अधिकांश भागों में वर्ष के 300 दिनों तक धूप उपलब्ध रहती हैं | भारत में इस समय 900 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन की क्षमता उपलब्ध हैं | भारत में गुजरात तथा राजस्थान की स्थिति सौर ऊर्जा के उत्पादन के लिए अनुकूल हैं | हाल ही में भारत में International Solar Alliance( विश्व सौर संघ) की पहली बैठक भारत में हुई तथा इसका मुख्यालय गुरुग्राम में हैं | सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के क्षेत्र में भारत का यह सराहनीय कदम है | भूमध्य क्षेत्र के प्रमुख देश इसके सदस्य हैं |
पवन ऊर्जा-
पवन ऊर्जा के उत्पादन में भारत का विश्व में पांचवा तथा एशिया में प्रथम स्थान है | “ वर्ल्ड विंड एनर्जी” एसोसिएशन के अनुसार, भारत में पवन ऊर्जा के स्थापित क्षमता 19661.15 मेगावाट है, जबकि पूरे विश्व में यह क्षमता 235 मेगावाट हैं | देश की कुल क्षमता में एक चौथाई से अधिक की भागीदारी तमिलनाडु की है | नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार, तमिलनाडु में पवन ऊर्जा की स्थापित क्षमता 253 मेगावाट है | 414 मेगावाट क्षमता के साथ गुजरात का दूसरा तथा महाराष्ट्र 2976 मेगावाट के साथ तीसरे स्थान पर हैं | एशिया का सबसे बड़ा पवन ऊर्जा केंद्र मांडवी( कच्छ गुजरात) में तथा सबसे बड़ा पवन फार्म समूह Mupandal, तमिलनाडु में स्थापित है |
बायोगैस-
यह गैसजीवो के उत्सर्जित पदार्थों( मुख्यतः मवेशियों के गोबर) से प्राप्त की जाती हैं,जिसका रासायनिक नाम मिथेन तथा प्रचलित नाम गोबर गैस हैं | भारत में मवेशियों की संख्या विश्व में सर्वाधिक हैं | अतः यहां बायोगैस के विकल्प की बहुत संभावना है | भारत में बायोमास से ऊर्जा प्राप्त करने के संयंत्र दिल्ली के तिमारपुर में, पंजाब के झालाखारी में, मुंबई में तथा पोर्ट ब्लेयर में स्थापित है | हाइड्रोजन ऊर्जा-
हाइड्रोजन ऊर्जा का सर्वाधिक शक्तिशाली स्रोत हैं, जिससे सस्ता इंधन उपलब्ध कराया जा सकता है | इसके साथ ही अन्य इंधनों की अपेक्षा हाइड्रोजन से प्राप्त प्रति इकाई क्षमता अधिक होती हैं तथा इसके प्रयोग से किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं फैलता हैं | ऊर्जा बोर्ड द्वारा तैयार रोडमैप के अनुसार, देश में वर्ष 2020 तक हाइड्रोजन ईंधन वाले 10 लाख वाहनों और 1000 मेगावाट क्षमता की हाइड्रोजन आधारित बिजली का उत्पादन करने की योजना बनाई गई हैं | भूतापीय ऊर्जा-
पृथ्वी के केंद्र का तापमान 6000 डिग्री है तथा धरती के भीतर 32 मीटर नीचे जाने पर तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होती हैं | भूतापीय ऊर्जा को प्राप्त करने के लिए पृथ्वी के गर्म क्षेत्र तक एक सीधी सुरंग( कुआं) खोदा जाता है,जिससे इसके भीतर उत्पन्न होने वाली भा�� ऊपर आ सके | तरंग ऊर्जा-
यह ऊर्जा समुद्र की लहरों से उत्पन्न तरंगों के दबाव पर आधारित है | तरंगों के भीतर अल्प अवधि के ऊर्जा संचय से उर्जा उत्पादन की संभावना बनती हैं | भारत में तट रेखा के सहारे इस ऊर्जा के अंतर्गत कुल 40000 मेगावाट लहर विद्युत उत्पादन की संभावना है | इस ऊर्जा पर आधारित देश का 150 मेगावाट का पहला संयंत्र केरल में तिरुवनंतपुरम में स्थापित किया गया है | ज्वारीय ऊर्जा-
भारत के पश्चिमी तट पर गुजरात में कच्छ एवं खंभात की खाड़ी( मुख्यतः कांडला तट) तथा पूर्वी तट पर सुंदरवन क्षेत्र ज्वारीय ऊर्जा के लिए सर्वोत्तम क्षेत्र हैं, जिनका विभव 1000 मेगावाट है | ज्वारीय ऊर्जा पर आधारित देश का तीन मेगा वाट का पहला विद्युत गृह पश्चिम बंगाल के सुंदरवन क्षेत्र में दुर्गा क्रिक में स्थापित करने की योजना है | नाभिकीय/ परमाणु ऊर्जा-
यूरेनियम एक भारी, कठोर रेडियोधर्मी एवं सफेद खनिज पदार्थ हैं | इसे मेटल ऑफ होप के नाम से जाना जाता है | यह परमाणु ऊर्जा का एक महत्वपूर्ण खनिज संसाधन है | मुख्यतः इसका प्रयोग नाभिकीय रिएक्टरों के संचालन हेतु इंधन के रुप में किया जाता है | भारत में झारखंड के सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा क्षेत्र में यूरेनियम की खान है, जिसमें खुदाई कार्य चल रहा है | इसके अतिरिक्त झारखंड का बगजाता, आंध्र प्रदेश का नेल्लौर, राजस्थान का उदयपुर तथा मेघालय की खासी पहाड़िया यूरेनियम संपन्न क्षेत्र में | भारत का पहला नाभिकीय/परमाणु विद्युत गृह तारापुर नामक स्थान पर वर्ष 1969 में स्थापित किया गया | परमाणु ऊर्जा के उत्पादन के लिए यूरेनियम, थोरियम तथा भारी जल की आवश्यकता होती हैं | वर्तमान में भारत को परमाणु संपन्न राष्ट्रों की श्रेणी में छठा स्थान प्राप्त है | जल विद्युत-
गिरते हुए या बहते हुए जल की ऊर्जा से टरबाइन चलाकर जो विद्युत उत्पन्न की जाती हैं, उसे ही जल विद्युत कहते हैं | टरबाइन ओके जनरेटर में लगे आर्मेचर तार एक शक्तिशाली चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करते हैं, जो टरबाइन की यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित कर देता है |
भारत में बिजली का विकास उन्नीसवीं सदी के अंत में शुरू हुआ | 1897 में दार्जिलिंग में बिजली आपूर्ति शुरू हुई और उसके बाद वर्ष 1902 में कर्नाटक में शिवसमुद्रम में पनबिजलीघर काम करने लगा |
हमें उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट बहुत ही अच्छी लगी होगी | अगर अच्छी लगी हैं तो इससे अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर कीजिए |
from Blogger https://ift.tt/2DhccYC
0 notes