Tumgik
crazynewsindia · 1 year
Text
CM asks students to embrace the challenges of life  
Tumblr media
SHIMLA 5th March, 2023         Offers floral tribute at Shaheed Samark   The children should utilise their ability to overcome the challenges of life with determination and self-belief to achieve success stated Chief Minister, Thakur Sukhvinder Singh Sukhu, while addressing the students of Sainik School at Sujanpur Tihra, in district Hamirpur today. He said that schools were the temples of learning and the treasure house of knowledge which teaches us to face the day-to-day challenges along with instilling in us a sense of responsibility and discipline. He also emphasized the need to develop skills and shape one's career according to the challenges and requirements in this fast-changing world. By developing essential skills students can prepare themselves to face these challenges head-on and embrace them and take advantage of the opportunities which come their way, he said, adding that the students can create a successful future for themselves by adhering to the moral values and discipline in life. The Chief Minister also praised the school for providing admission to girls in this institute. The principal of the school, Capt. Manoj Kumar Mahawar, presented several demands of the school to the Chief Minister, who assured him of considering them sympathetically and taking them up with the Union defence Ministry. The principal also shared the school's distinguished achievements with the Chief Minister. Earlier, the Chief Minister was given a warm welcome at the school, and he also offered floral tributes at the Shaheed Samarak, in the school campus. Present on the occasion were local MLA, Rajendra Rana, MLAs Inder Dutt Lakhanpal, Ashish Sharma, Suresh Kumar, Political Advisor to Chief Minister, Sunil Sharma, Kangra Cooperative Bank Chairman, Kuldeep Singh Pathania, former CPS Sohan Lal Thakur, Congress leader Pushpinder Verma amongst others. -0- Read the full article
0 notes
crazynewsindia · 1 year
Text
ड्रीम इलेवन भेखलटी ने जीती क्रिकेट ट्राॅफी -पाया सवा लाख का नकद ईनाम
Tumblr media
  शिमला 05 मार्च । जुन्गा से सटे गांव चिखर में बीते दस दिनों से चल रहे ग्रामीण स्तर के क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार को संपन हुए । जिसमें ड्रीम इलेवन भेखलटी ने फाईनल में एसआर स्पोर्टस चिखर को हराकर ट्राॅफी अपने नाम की । इस प्रतियोगिता का आयोजन युवक मंडल स्मार्ट हब चिखर द्वारा किया गया । ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा विजेता और उप विजेता को पुरस्कार बांटे । इस मौके पर े विजेता टीम ड्रीम इलेवन भेखलटी को आयोजकों द्वारा 1.21 लाख की राशि नकद पुरस्कार व ट्राॅफी तथा उप विजेता टीम चिखर ���ो 71 हजार की नकद राशि व ट्राॅफी प्रदान की गई । मेन आॅफ द सीरिज का खिताब बाॅबी ठाकुर को दिया गया । जिन्हें पुरस्कार के रूप में 32 इंच की एलईडी प्रदान की गई । इसी प्रकार बेस्ट गंेदबाज गोलू, बेस्ट बल्लेबाज अमन हिमालवी और बेस्ट फील्डर ललित को चांदी की चैन से नवाजा गया । मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण परिवेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है केवल उनकी प्रतिभाओं को तराशने की जरूरत है । उन्होने चिखर के युचाओं को बधाई देते हुए कहा कि इन युवाओं ने क्रिकेट के लिए खेल मैदान स्वयं निर्मित करके एक मिसाल कायम की है और क्रिकेट खेल में समूचे शिमला व सिरमौर जिला में एक सौ से अधिक ट्राॅफी जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है । उन्होने बताया कि मनरेगा के तहत प्रदेश में चालू वित वर्ष के दौरान 1100 सौ करोड़ की राशि व्यय की गई जिससे पंचायतों में विकास की एक नई इबारत लिखी गई है । उन्होने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग के अधीन 12 प्रकार के कार्यक्रम कार्यान्वित किए जाते हैं । जिसका सीधा लाभ स्थानीय लोगों को मिल रहा है । मंत्री ने चिखर के क्रिकेट मैदान के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए धनराशि स्वीकृत करने का ऐलान किया । इसके अतिरिक्त उन्होने युवक मंडल चिखर को 50 हजार रूपये की राशि देने की भी घोषणा की । ग्राम पंचायत सतलाई की प्रधान रंजना कमल और उप प्रधान नेत्र सिंह ठाकुर ने मंत्री अनिरूद्ध सिंह का स्वागत किया और क्षेत्र की समस्याओं बारे अवगत करवाया । इस मौके पर कसुपंटी कांग्रेस मंडलाध्यक्ष रामकृष्ण शांडिल, स्मार्ट हब युवक मंडल के प्रधान विक्की और सचिव रवि ठाकुर सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे । Read the full article
0 notes
crazynewsindia · 1 year
Text
आवारा कुत्तों की दशा सुधारने के लिये पहली स्नो डॉग्स रेस ‘स्नेा टेल्स लाहौल’ का होगा आयोजन
Tumblr media
    कुल्लू / मनाली, पालतू पशुओं और उनके मालिकों के बीच के भावुक जज्बातों को ओर अधिक मजबूती देने की दिशा में स्थानीय लोगों ने अपनी तरह की एक अनोखी पहल की शुरुआत की है। 12 मार्च को जहंा एक ओर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री की उपस्थिति में देश के कोने कोने से धावक अपने वर्चस्व का परिचय देगें वहीें दूसरी और करीब ही सिस्सू में ही देश की पहली स्नो डाॅग्स रेस ‘स्नेा टेल्स लाहौल’ में पशु प्रेमियों का एक समूह भी देश के लिये एक अनूठी उदाहरण पेश करेगा। बर्फ से ढ़की बर्फ की चादर में एक किलोमीटीर की इस रेस में मालिक अपने कुत्ते के साथ दौड़ेंगें।   यह आयोजन मनाली के अवारा पशुओं के कल्याण के लिये प्रयासरत स्वयंसेवी संस्था - ‘मनाली स्ट्रेज’ द्वारा आयोजित किया जा रहा है। स्नोटेल्स डाॅट इन पर रजिस्ट्रेशन करवा कर आयोजक शहर और प्रदेश के पैट लवर्स को अपने कुत्तों के साथ दौड़ का न्यौता दे रहे हैं। यह चैरिटी संस्था मनाली स्ट्रेज मनाली के अवारा पशुओं के लिये रेस्कयू (बचाव), मेडिकल केयर, वैक्सीनेशन और स्टेयरलाईजेशन (नसबंदी) के अभियान चलाकर असंख्य अवारा पशुओं की दशा सुधारने में अपना योगदान दे चुकी है। अवारा पशुओं विशेषकर कुत्तों के प्रति बढ़ती क्रूरता के चलते मनाली स्ट्रेज असतत्वि में आई जो अपने अवैरनेस प्रोग्राम्स के माध्यम से फंड्स इक्कठा कर उनके उत्थान में लगाती है। पहली स्नो डाॅग्स रेस इसी दिशा मे एक प्रयास है जो शहर के अवारा कुत्तों को पुनर्विासित करेगी।   स्नो टेल्स के संस्थापक गौरव शिमर के अनुसार लाहौल की खूबसूरती के बीच स्नो टेल्स का आयोजन कुत्तों और उनके मालिकों के लिये एक सुखद अनुभव होगा। उन्होंनें कहा कि उनका प्रयास है कि इस आयोजन को वर्ल्ड क्लास स्नो पैट स्पोर्टिंग इवेंट बनाना है जिससे की लोगों में पशु प्रेम की भावना को जागृत किया जा सके। संस्था के सह संस्थापक डाॅ बैके और कमलेश के अनुसार यह आयोजन पशु कल्याण की दिशा में एक सार्थक कदम होगा और वे उम्मीद करते हैं कि अधिक से अधिक लोग इसका हिस्सा बनना चाहेंगें।   एक अन्य पशु प्रेमी और स्थानीय रेमंड्स बेक शाॅप की सराह रेमंड भी इस आयोजन को लेकर अति उत्साहित है और उन्होंनें यहां तक की भाग लेने वाले पेट्स (कुत्तों) और उनके मालिकों के लिये तोहफों तक का विशेष प्रावधान रखा है। इस आयोजन को रीच इंडिया और गोल्डड्राॅप एडवेंचर का भी समर्थन प्राप्त है। Read the full article
0 notes
crazynewsindia · 1 year
Text
आवारा कुत्तों की दशा सुधारने के लिये पहली स्नो डॉग्स रेस ‘स्नेा टेल्स लाहौल’ का होगा आयोजन
Tumblr media
    कुल्लू / मनाली, पालतू पशुओं और उनके मालिकों के बीच के भावुक जज्बातों को ओर अधिक मजबूती देने की दिशा में स्थानीय लोगों ने अपनी तरह की एक अनोखी पहल की शुरुआत की है। 12 मार्च को जहंा एक ओर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री की उपस्थिति में देश के कोने कोने से धावक अपने वर्चस्व का परिचय देगें वहीें दूसरी और करीब ही सिस्सू में ही देश की पहली स्नो डाॅग्स रेस ‘स्नेा टेल्स लाहौल’ में पशु प्रेमियों का एक समूह भी देश के लिये एक अनूठी उदाहरण पेश करेगा। बर्फ से ढ़की बर्फ की चादर में एक किलोमीटीर की इस रेस में मालिक अपने कुत्ते के साथ दौड़ेंगें।   यह आयोजन मनाली के अवारा पशुओं के कल्याण के लिये प्रयासरत स्वयंसेवी संस्था - ‘मनाली स्ट्रेज’ द्वारा आयोजित किया जा रहा है। स्नोटेल्स डाॅट इन पर रजिस्ट्रेशन करवा कर आयोजक शहर और प्रदेश के पैट लवर्स को अपने कुत्तों के साथ दौड़ का न्यौता दे रहे हैं। यह चैरिटी संस्था मनाली स्ट्रेज मनाली के अवारा पशुओं के लिये रेस्कयू (बचाव), मेडिकल केयर, वैक्सीनेशन और स्टेयरलाईजेशन (नसबंदी) के अभियान चलाकर असंख्य अवारा पशुओं की दशा सुधारने में अपना योगदान दे चुकी है। अवारा पशुओं विशेषकर कुत्तों के प्रति बढ़ती क्रूरता के चलते मनाली स्ट्रेज असतत्वि में आई जो अपने अवैरनेस प्रोग्राम्स के माध्यम से फंड्स इक्कठा कर उनके उत्थान में लगाती है। पहली स्नो डाॅग्स रेस इसी दिशा मे एक प्रयास है जो शहर के अवारा कुत्तों को पुनर्विासित करेगी।   स्नो टेल्स के संस्थापक गौरव शिमर के अनुसार लाहौल की खूबसूरती के बीच स्नो टेल्स का आयोजन कुत्तों और उनके मालिकों के लिये एक सुखद अनुभव होगा। उन्होंनें कहा कि उनका प्रयास है कि इस आयोजन को वर्ल्ड क्लास स्नो पैट स्पोर्टिंग इवेंट बनाना है जिससे की लोगों में पशु प्रेम की भावना को जागृत किया जा सके। संस्था के सह संस्थापक डाॅ बैके और कमलेश के अनुसार यह आयोजन पशु कल्याण की दिशा में एक सार्थक कदम होगा और वे उम्मीद करते हैं कि अधिक से अधिक लोग इसका हिस्सा बनना चाहेंगें।   एक अन्य पशु प्रेमी और स्थानीय रेमंड्स बेक शाॅप की सराह रेमंड भी इस आयोजन को लेकर अति उत्साहित है और उन्होंनें यहां तक की भाग लेने वाले पेट्स (कुत्तों) और उनके मालिकों के लिये तोहफों तक का विशेष प्रावधान रखा है। इस आयोजन को रीच इंडिया और गोल्डड्राॅप ए���वेंचर का भी समर्थन प्राप्त है। Read the full article
0 notes
crazynewsindia · 1 year
Text
Himachal Bulletin
Tumblr media
https://youtu.be/hO1l3fl5ZpI Read the full article
0 notes
crazynewsindia · 1 year
Text
CM exhorts to preserve the rich cultural heritage of Himachal 
Tumblr media
SHIMLA 5th March, 2023   Presided over Himachal Students Union Annual function at Chandigarh   Chief Minister, Thakur Sukhvinder Singh Sukhu in his address on the occasion of the annual cultural program 'Himachal Ek Jhalak' organised by Himachal Students Union, in Panjab University at Chandigarh today, exhorted the youth to carry the rich traditions and culture of Himachal Pradesh throughout the country and abroad, so that the world could imbibe and eulogize the uniqueness of our culture. The Chief Minister, said that our State is known for warm hospitality, its unique cultural heritage, its cuisine etc which have been attracting both National and International tourists since long. "It is our duty to spread our culture across national boundaries", said the Chief Minister, adding that our culture, customs and traditions also play an important role in strengthening the economy. Youth, being the real strength of the country, should channelize their boundless energy for the welfare of the State and its citizens. He urged the youth to stay away from social evil, like drugs. The Chief Minister also shared the memories of his student and political life with those present. He exhorted the students to move forward by setting a goal in the life and to make efforts to achieve the same and thereafter should contribute for the betterment of the society. The State Government would provide modern and quality education to the youth undertaking technical education courses through artificial intelligence from this session itself. This will not only empower them with new techniques but will also provide them with an opportunity to get better employment globally, said the Chief Minister. The Chief Minister said that the present State Government was working considering power as a yardstick for 'Vayastha Parivartan' for the benefit of the people and not for enjoying the luxury and the comforts. In just two and a half months of his tenure, the Government has taken many initiatives to provide relief and support to various sections of the society, said he. The Chief Minister also counted various initiatives like setting up the Sukh-Aashraya Yojna, for destitute and orphan children. He detailed about the decisions taken to strengthen the education set up, measure for making Himachal the first 'Green Energy' state of the country by the year 2025, Government plans to operate electrical buses all over in the State in next three years etc. The Chief Minister also announced a sum of rupees three lakh for the students union for promoting the cultural activities of the State through such functions and released a magazine of Himachal Student Union. Earlier, President of the student union, Sunil Thakur welcomed and honoured the Chief Minister and apprised him about the activities of the union. Education Minister, Rohit Thakur, Chief Parliamentary Secretary, Ram Kumar Chaudhary, Justice (retd) Dharam Chand Choudhary, MLA, Vinod Sultanpuri, former MLA , Sohan Lal Thakur were present also present on the occasion amongst others.   Read the full article
0 notes
crazynewsindia · 1 year
Text
District level International Women's Day celebration in Dharamshala
  Dharamshala In the series of programs of International Women's Day, a district level function will be organized in Dharamshala on March 9, 2023. District Program Officer of Integrated Child Development Project Ashok Sharma told UNI that Agriculture and Animal Husbandry Minister Prof. Chandra Kumar will attend as the chief guest, while Dharamshala MLA Sudhir Sharma will be present as a special guest in the programme. The ceremony will begin at 10 am on Thursday, March 9. He said that the toppers in class 10th and 12th examinations will be rewarded with certificates and incentive money at the function. Cultural programs will be organized on the theme of women empowerment and Beti Bachao Beti Padhao. At the same function, inspirational women officers will be honored under the Beti Bachao Beti Padhao campaign Read the full article
0 notes
crazynewsindia · 1 year
Text
विश्व पुस्तक मेले में हिमाचल के कवियों की धूम
Tumblr media
    प्रगति मैदान दिल्ली में शनिवार को विश्व पुस्तक मेले में जिस तरह पाठकों व साहित्य प्रेमियों ने हिमाचल प्रदेश के साहित्यकारों के कविता संग्रहों, नए कवियों की कृतियों में उत्साह दिखाया, उससे स्पष्ट है कि कविता अभी भी सहित्य की प्रमुख विधा के रूप में स्थापित है और नई पीढ़ी में अपने समय के कवियों को पढ़ने और सुनने की उत्सुकता बराबर बनी हुई है.   हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी शिमला द्वारा विश्व पुस्तक मेले के अवसर पर प्रगति मैदान के हाल नंबर दो में लेखक मंच पर लेखक संगोष्ठी एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें दिल्ली तथा हिमाचल प्रदेश के विभिन्न भागों से शामिल हुए लेखकों ने अपने विचार सांझा किए तथा कवियों ने काव्यपाठ किया. Read the full article
0 notes
crazynewsindia · 1 year
Text
मशोबरा ब्लाॅक की आठ पंचायतों के सचिवों को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार
  सप्ताह में तीन दिन संबधित पंचायतों में उपलब्ध रहेगें पंचायत सचिव शिमला 05 मार्च । मशोबरा ब्लाॅक की आठ पंचायतों में सचिवों के पद रिक्त होने पर साथ लगती पंचायतों के सचिवों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है । सहायक आयुक्त विकास एवं खंड विकास अधिकारी मशोबरा मशोबरा मोहित रतन ने इस बारे आदेश जारी किए गए है ताकि पंचायतों में विकास कार्य बाधित न हो । आदेशों के मुताबिक पंचायत सचिव राजीव कुमार मशोबरा ब्लाॅक की अंतिम छोर की पंचायत पीरन का अतिरिक्त कार्यभार संभालेगें । इसी प्रकार हरिन्द्र कुमार भड़ेच पंचायत , जोगिन्द्र कुमार कोहलू जुब्बड पंचायत ़, धर्मप्रकाश मांजू डाबरी पंचायत, दिनेश कुमार भ्रांडी पंचायत, कमलेश शर्मा मेहली पंचायत, उषा ठाकुर नाला पंचायत और नरेश कुमार सतलाई पंचायत को अतिरिक्त कार्यभार देखेगें । खंड विकास अधिकारी ने पंचायत सचिवों को आदेश दिए गए है कि वह अतिरिक्त कार्यभार वाली पंचायतों में सप्ताह में तीन दिन वीरवार, शुक्रवार और शनिवार को लोगों ने कार्यों के लिए उपलब्ध रहेगें । मोहित रतन ने स्पष्ट किया है कि कार्यों की अधिकता के चलते यदि कोई सचिव कुछ बदलाव करना चाहे तो वह इसकी पूर्व सूचना कार्यालय को देनी होगी । बताया कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होकर आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे । उपरोक्त सभी पंचायतों के प्रधानों ने इन आदेशों का स्वागत किया है और उम्मीद की है सप्ताह में तीन दिन सचिव के बैठने से विकास कार्य बाधित नहीं होगें । Read the full article
0 notes
crazynewsindia · 1 year
Text
वैश्विक स्तर पर ख्याति प्राप्त कर रहे हैं हिमाचल हैंडलूम उत्पाद
Tumblr media
  कारीगरों ने हुनर से संवारा अपना भविष्य हिमाचल प्रदेश के बुनकरों ने हथकरघा व हस्तशिल्प के अपने पारम्परिक कौशल से देश-विदेश में राज्य का नाम रोशन किया है। हथकरघा उद्योग क्षेत्र में प्रदेश की कढ़ाई वाली कुल्लवी तथा किन्नौरी शॉल ने अन्तरराष्ट्रीय बाजार में अपनी एक अलग पहचान कायम की है। प्रदेश सरकार द्वारा बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। विभिन्न जागरूकता शिविरों के आयोजन के साथ-साथ प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है। ये बुनकर कलस्टर विकास कार्यक्रम के विभिन्न घटकों के माध्यम से भी लाभान्वित किए जा रहे हैं। हथकरघा से संबंधित उपकरण भी बुनकरों के लिए उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उद्योग विभाग द्वारा प्रदेश तथा अन्य राज्यों में आयोजित मेलों तथा प्रदर्शनियों के माध्यम से विपणन सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। बुनकरों के उत्पादों को व्यापार मेलों, दिल्ली हॉट, सूरजकुंड मेलों इत्यादि राष्ट्र स्तरीय आयोजनों में भी व्यापक स्तर पर विपणन की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। हथकरघा उद्योग में प्रदेश की प्रमुख सहकारी समितियों में शामिल ‘हिमबुनकर’ बुनकरों तथा कारीगरों की राज्य स्तरीय संस्था है, जो कई वर्षों से कुल्लवी शॉल तथा टोपी को बढ़ावा दे रही है। कुल्लवी हथकरघा उत्पादों का इतिहास बहुत रूचिकर है। प्रसिद्ध चित्रकार निकोलस रोरिक की पुत्रवधू तथा भारतीय फिल्म अभिनेत्री देविका रानी वर्ष 1942 में कुल्लू आई तथा उनके आग्रह पर बनोन्तर गांव के शेरू राम ने अपने हथकरघा पर पहली शॉल बुनी। इसके उपरान्त, उनके हथकरघा कौशल से प्रेरित होकर पंडित उर्वी धर ने शॉल का व्यापारिक उत्पादन आरम्भ किया। वर्ष 1944 में भुट्टी बुनकर सहकारी समिति, पंजाब सहकारी समिति लाहौर के तहत पंजीकृत की गई, जिसे आज भुट्टिको के नाम से जाना जाता है। भुट्टिको ने कुल्लू की हजारों महिलाओं को कुल्लवी शॉल बनाने की कला में प्रशिक्षण प्रदान किया है। वर्ष 1956 में ठाकुर वेद राम भुट्टिको के सदस्य बने तथा इसे पुनः गति प्रदान की। इसके उपरान्त, भुट्टिको के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर ने इस संस्था को पूरे प्रदेश में संचालित किया। इस कुटीर उद्योग में प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार प्रदान किया जा रहा है। कुल्लवी शॉल के उत्पादन में देवी प्रकाश शर्मा का भी महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कुल्लू शॉल सुधार केन्द्र के तकनीशियन के तौर पर 1960 के दशक के दौरान कुल्लवी शॉल के अनेक डिजाइन तैयार किए। वर्तमान में भुट्टिको सालाना लगभग 13.50 करोड़ रुपये का करोबार कर रही है। प्रदेश सरकार ने बुनकरों को प्रोत्साहित करने तथा वस्त्र उत्पादन की अद्यतन तकनीकों को शामिल करने के लिए अनेक योजनाएं आरम्भ की हैं। पूर्व में कुल्लू में साधारण शॉल तैयार की जाती थी, लेकिन जिला शिमला के रामपुर के बुशैहरी हस्तशिल्पियों के आगमन के उपरान्त अलंकृत हथकरघा उत्पाद अस्तित्व में आए। सामान्य कुल्लवी शॉल के दोनों ओर रेखांकित डिजाइन बनाए जाते हैं। इसके अलावा, कुल्लवी शॉल के किनारों में फूलों वाले डिजाइन भी बुने जा रहे हैं। प्रत्येक डिजाइन में एक से लेकर आठ रंग तक शामिल किए जाते हैं। पारम्परिक रूप से लाल, पीला, मजेंटा पिंक, हरा, संतरी, नीला, काला तथा सफेद रंग कढ़ाई के लिए उपयोग में लाए जाते हैं। शॉल में सफेद, काला, प्राकृतिक स्लेटी या भूरे रंग का उपयोग किया जाता है। वर्तमान में इन रंगों के बजाय पेस्टल रंगों का इस्तेमाल किया जा रहा है। किन्नौरी शॉल अपनी बारीकियों तथा कढ़ाई के लिए प्रसिद्ध है। अक्तूबर, 2010 में जिला किन्नौर के स्थानीय समुदाय द्वारा हाथ से बुनी जाने वाली ऊनी शॉल को वस्तु अधिनियम के भौगोलिक संकेतकों के तहत पेटेंट प्रदान किया गया। किन्नौरी शॉल के डिजाइन में मध्य एशिया का प्रभाव देखने को मिलता है। बुनकरी के इन विशिष्ट नमूनों की विशेष सांकेतिक तथा धार्मिक महत्ता है। कुछ वस्त्र उद्योग समूह अपने कौशल और नई अवधारणाओं से हथकरघा उद्योग को नई ऊर्जा प्रदान कर रहे हैं। जिला मंडी की ऐसी ही एक युवा इंजीनियर श्रीमती अंशुल मल्होत्रा बुनकरों को प्रोत्साहित कर रही हैं। गत वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति सम्मान प्राप्त कर चुकी तथा सूरजकुंड मेले में दो बार कलानिधि पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती मल्होत्रा अपने दादा तथा पिता से विरासत में मिले हुनर से हथकरघा उद्योग को नए आयाम प्रदान कर रही हैं। वह बाजार की मांग के अनुसार नए डिजाइन सृजित करने के अपने हुनर का बखूबी उपयोग कर रही हैं। मंडी के अलावा लाहौल-स्पीति, कुल्लू तथा किन्नौर जिलों के बुनकर उनके साथ इस उद्योग में जुड़े हुए हैं। वह बाजार की मांग के अनुसार बुनकरों को प्रशिक्षण सुविधा भी प्रदान कर रही हैं। उनके द्वारा हिमाचल में डिजाइन की गई कानो साड़ी ने गत वर्ष खूब लोकप्रियता हासिल की तथा अनेक फैशन शो में भी प्रदर्शित की गई। राज्य सरकार के प्रोत्साहन तथा बुनकरों के कौशल के बलबूते प्रदेश का हथकरघा उद्योग आत्मनिर्भर बनने, रोजगार सृजन तथा पारंपरिक कौशल को संजोए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। Read the full article
0 notes
crazynewsindia · 1 year
Text
अर्की में बस और कार में भीषण टक्कर, एक की मौत
Tumblr media
सोलन सोलन के अर्की में एक बस और बाइक की भीषण टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। मामला आज दोपहर बाद का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है की एक निजी स्कूल बस बच्चों को छोड़ने जा रही थी तब यह हादसा पेश आया है   जानकारी के अनुसार पीपलूघाट भराड़ीघाट मार्ग पर डमलाना घाटी के समीप एक निजी स्कूल बस एचपी 11 ए 2087और बाइक एचपी 66ए 1846 की भीषण टक्कर हो ग��� जिसमें बाइक सवार करीब 20 वर्षीय निकेतन पुत्र नीमचंद निवासी सरयांज की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक चालक उल्टी दिशा से आ रहा था जिस कारण बस से टकरा गया ।   फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए अर्की भेजा गया है Read the full article
0 notes
crazynewsindia · 1 year
Text
हिमाचल में आपातकाल के बंदियों की विशेष पेंशन समाप्त
Tumblr media
  शिमला 04 मार्च हिमाचल प्रदेश सरकार ने उन 700 से अधिक राजनीतिक कैदियों को दी जा रही विशेषाधिकार पेंशन योजना को समाप्त कर दिया है जिन्हें आपातकाल के दौरान जेल भेज दिया गया था। हिमाचल प्रदेश मंत्रिपरिषद ने हिमाचल प्रदेश लोकतंत्र प्रहरी सम्मान अधिनियम 2021 और हिमाचल प्रदेश लोकतंत्र प्रहरी सम्मान नियमावली 2022 को निरस्त करने की मंजूरी दी है। कैबिनेट ने पहली से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली सभी लड़कियों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और बीपीएल परिवारों के लड़कों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से प्रति छात्र 600 रुपये के हस्तांतरण को भी स्वीकृति दी है। स्कूल यूनिफॉर्म के लिए यह राशि इन छात्रों या उनकी मां के नाम पर ट्रांसफर की जाएगी और इससे प्रदेश के करीब 3.70 लाख छात्र लाभान्वित होंगे। Read the full article
0 notes
crazynewsindia · 1 year
Text
Himachal Bulletin
Tumblr media
https://youtu.be/ZKASG-Xm6lg Read the full article
0 notes
crazynewsindia · 1 year
Text
हमीरपुर के भोरंज में लगी आग
Tumblr media
हमीरपुर। हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के तहत टिककर खतरियाँ में दोपहर के समय एक दुकान में आग लग गई। आगजनी से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। मौके पर पूर्व विधायक कमलेश कुमारी भी पहुंची। Read the full article
0 notes
crazynewsindia · 1 year
Text
Insect Photography Competition organised by Entomology Club
Tumblr media
Solan An Entomology club was established at the Department of Entomology of Dr. YS Parmar University of Horticulture and Forestry, Nauni. The club will coordinate various non-academic activities, functions and scientific disclosure of information and conduct lectures of alumni and experts on various topics related to entomology and other disciplines. It will provide a platform for students to represent themselves by conducting quizzes, photography competitions, brainstorming sessions, cultural and social activities.       Earlier this week, the newly established club organized a prize distribution ceremony for the Insect Photography Competition 2023. Professor Rajeshwar Singh Chandel, Hon'ble Vice Chancellor was the Chief Guest on the occasion. The President of the club Dr. RK Thakur welcomed the Chief Guest and informed about the foundation of the club, its objectives and future prospectus and various activities planned for the future. Dr. Manish Sharma, Dean, College of Horticulture also addressed the club members. Prof Chandel congratulated the winners and applauded the efforts of the entomology department. He also emphasized on collaboration with other departments and the inclusion of nearby villages for conducting future club activities.       The Chief Guest distributed awards to the winners of the Insect Photography Competition 2023. Ritul Bhardwaj, a student of BSc (Horticulture) from the College of Horticulture and Forestry, Thunag was awarded the first prize. Parul Saini of BSc (Horticulture) from COH Nauni and Shagun Sharma from M Sc (Biotechnology) from COH Nauni bagged the second and third prizes respectively. In addition, consolation prizes were awarded to Babita Kaushal and Priyanka Rani. Read the full article
0 notes
crazynewsindia · 1 year
Text
राज्यपाल ने राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव की विजेता को सम्मानित किया
Tumblr media
  राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राजभवन में आस्था शर्मा को सम्मानित किया। आस्था शर्मा ने केन्द्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2023 में प्रथम स्थान प्राप्त कर हिमाचल को गौरवान्वित किया है। वह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज, संजौली, शिमला में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। राज्यपाल ने आस्था शर्मा को हिमाचली टोपी, शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और इस उपलब्धि के लिए उन्हें हार्दिक बधाई दी। आस्था शर्मा शिमला जिला के कोटगढ़ के लोशटा गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता मनमोहन शर्मा एक सेब बागवान हैं तथा माता रेखा शर्मा गृहिणी हैं। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि ज्ञान अर्जित करने से ही व्यक्ति का सम्मान और प्रतिष्ठा होती है। महान लेखक, कवि और कलाकार आदि अपनी प्रतिभा से ही जाने जाते हैं। उन्होंने आस्था शर्मा को कड़ी मेहनत करने और जीवन में सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया। राज्यपाल ने कहा कि वह न केवल प्रदेश, बल्कि देश की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इस अवसर पर लोकायुक्त, न्यायमूर्ति चंद्र भूषण बरोवालिया भी उपस्थित थे। Read the full article
0 notes
crazynewsindia · 1 year
Text
लोरेटो कॉन्वेंट ताराहॉल में आपदा प्रबंधन का अभ्यास
Tumblr media
लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल तारा हॉल शिमला में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण हेतु मॉक ड्रिल किया गया l विद्यालय में गृह रक्षा विभाग की तीसरी वाहिनी के द्वारा आपदा प्रबंधन हेतु प्रशिक्षण शिविर लगाया गया, जिसके प्रमुख कंपनी कमांडर श्री प्रकाश नेगी व श्री महेंद्र कुमार जी थे l वे अपनी बारह सदस्यीय टीम के साथ आए थे और सभी ने बच्चों को आपदा प्रबंधन के विषय में जागरूक किया। छात्राओं ने प्रशिक्षकों के साथ-साथ प्राथमिक उपचार के प्रयोग भी किए। यह एक बहुत ही अनिवार्य और लाभदायक प्रशिक्षण कार्यक्रम था, जिसमें छात्राओं व अध्यापकों ने आपदा के समय किस तरह हम अपनी व दूसरों की सहायता कर सकते हैं, यह प्रशिक्षण छात्राओं अध्यापकों और अन्य कर्मचारियों को गृह विभाग के कंपनी कमांडरों द्वारा दी गई । विद्यालय में लगभग 1000 एक हजार छात्राओं और बत्तीस अध्यापक, अध्यापिकाओं और अन्य विद्यालय के कर्मचारियों ने आपदा प्रबंधन के इस प्रशिक्षण में भाग लिया। इस प्रशिक्षण के दौरान स्कूल के बच्चों ने बहुत ही उत्साह दिखाया । विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर गोरैटी ने इस तरह के प्रशिक्षण को समय-समय पर करने की सलाह दी है ताकि सभी जागरूक हो सके। Read the full article
0 notes