Tumgik
#RobotSophiaatindore
chaitanyabharatnews · 5 years
Text
इंदौर में आयोजित कॉन्फ्रेंस में दिखी 'रोबोट सोफिया' की धूम, सवालों के जवाब सुन आप भी हो जाएंगे हैरान
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज इंदौर. दुनिया की पहली नागरिक रोबोट सोफिया अपने अलग अंदाज को लेकर हमेशा ही काफी चर्चाओं में बनी रहती हैं। शुक्रवार को सोफिया ने इंदौर में आयोजित 'इंटरनेशनल राउंड स्क्वेयर कांफ्रेंस' में बतौर मेहमान हिस्सा लिया। इस दौरान उनसे कई सवाल किए गए, जिनके सोफिया ने कुछ ऐसे जवाब दिए जिससे कि सारा आडिटोरियम तालियों से गूंज उठा। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({});
Tumblr media
कार्यक्रम के दौरान जब एंकर ने सोफिया से सवाल किए थे, तो उनके जवाब सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान थे। सोफिया हर सवाल का जवाब ठीक वैसे ही दे रही थीं जैसे कि कोई इंसान देता है। सोफिया का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनसे पूछे गए सवाल और सोफिया के जवाबों को देखा जा सकता है। इस दौरान सोफिया ने प्लास्टिक के खिलाफ भारत के रुख का समर्थन किया और साथ ही जनता से बिजली बचाने की भी अपील की। सोफिया ने जलवायु परिवर्तन पर भी विस्तार से बात करते हुए कहा कि, 'ये एक अहम मुद्दा है। इसके लिए लोगों को विचार और काम के तरीकों में बदलाव करना होगा। इसमें रोबोट भी साथ देंगे क्योंकि रोबोट इंसान की मदद के लिए ही बनाए गए हैं।' #WATCH Madhya Pradesh: World's first Artificial Intelligence (AI) Robot citizen, Sophia attended the International Round Square conference, in Indore. (04.10.2019) pic.twitter.com/iKYqwQvSZS — ANI (@ANI) October 4, 2019   लोगों की भावनाएं समझना चाहती हैं सोफिया सोफिया ने यह भी बताया कि, वो भी एक आम नागरिक की तरह ही अपना जीवन बिताना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि, 'वो आम नागरिकों के साथ रहकर उनकी भावनाएं समझना चाहती हैं और उनकी तरह जीवन जीना चाहती हैं।' एक सवाल के जवाब में सोफिया ने प्रश्नकर्ता से इतना तक कह दिया कि, 'वो उनकी फीलिंग को हर्ट कर रहे हैं।' कार्यक्रम में सोफिया ने यह भी बताया कि, 'वो लोगों को दुनिया में चल रहे प्रमुख मामलों पर जागरूक भी करना चाहती हैं।'
Tumblr media
बता दें सोफिया दुनिया की पहली नागरिक रोबोट हैं। उनको हैनसन रोबोटिक्स द्वारा तैयार किया गया है। 2 साल पहले ही सोफिया को सऊदी अरब की नागरिकता भी मिल चुकी है। इससे पहले सोफिया ने 2018 में हैदराबाद में वर्ल्ड कांग्रेस ऑन इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी में शिरकत की थी। वहां उनसे बॉलीवुड से संबंधित सवाल-जवाब भी किए गए थे। जब सोफिया से उनके फेवरेट बॉलीवुड एक्टर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बिना समय लेते हुए तुरंत शाहरुख खान का नाम लिया था।
Tumblr media Tumblr media
  Read the full article
0 notes