Tumgik
omg-faiz-blog · 5 years
Text
What is artificial intelligence?
What is artificial intelligence?
AI एक ऐसा Computer, Computer controlled robot या software बनाने का तरीका है जो बिलकुल आम और समझदार इंसान की तरह सोचे समझे। AI में पहले study किया गया की कैसे एक इंसानी दिमाग किसी भी problem को solve करने के लिए चीज़े सीखता है, फैसले लेता है और काम करता है और फिर इन चीज़ो से जो परिणाम मिले उनसे Artificial Intelligence की Developing शुरू हुई।
AI एक ऐसी technology है जिसमे machines इंसानो की तरह अपनी समझदारी दिखाती हैं, लेकिन अभी तक ये इंसान का हिस्सा नहीं बनी है। लेकिन इनका evolution शायद ऐसा होगा जो हम सबको चौका दे।
Artificials Intelligence Examples
Siri
Siri एक बहुत ही popular personal assistant है जो Apple Co. provide करती है iPhone और iPad के लिए। एक friendly female voice-activated assitant user से daily basis पर interact करती है। वो information ढूंढ कर देती है, Directions बताती है, Messages भेजती है, Voice calls करती है, Applications खोलती है और Calendar में event भी add करती है।
Siri machine-learning technology का इस्तेमाल करती है और भी ज़्यादा smart होने के लिए और वो natural language में questions और requests भी समझ सकती है। ये वाक़ई gadgets की machine learning का एक बेहतरीन example है।
Echo
Echo दुनिया की सबसे बड़ी E-commerce company amazon ने launch किया था जो की और भी smart होता जा रहा है और इसमें और भी new features add होते जा रहे हैं।इससे आप web search कर सकते हैं, appointments schedule कर सकते हैं, light और switch को control कर सकते हैं, audiobooks read कर सकते हैं, traffic और weather report ले सकते हैं और किसी sports की जानकारी etc. भी ले सकते हैं।
Drones
Flying drones तो वैसे भी कुछ products को customer के घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं लेकिन test mode में। Drones अलग-अलग तरह के होते हैं जैसे कुछ तो normal toys वाले drones होते है लेकिन कुछ बहुत ज़्यादा high features वाले होते है जिनमे बहुत से Sensors और camera होता है। अभी तो हम इन्हे खुद control करते हैं लेकिन आने वाले time में ये हमारे order दिए बिना ही बहुत से काम कर पाएंगे जैसे Product delivery, news reporting और video making etc.
0 notes
omg-faiz-blog · 5 years
Text
क्या होता है software?
what is software ?
Software एक तरह का निर्देशों का set होता है जो किसी task को करने के लिए program या data का इस्तेमाल करता है। ये hardware से अलग होता है, hardware computer के physical (भौतिक) पहलुओं को बताता है जैसे keyboard, mouse, monitor etc. जबकि software एक ऐसा term होता है जिसका कोई physical structure नहीं होता है।
Software की एक additional category भी होती है 'utility' जो की एक छोटा लेकिन काम का program होता है। कुछ utility operating system के साथ आती है। applications की ही तरह utlity को भी आसानी से system में install कर सकते हैं और जब चाहे तब इस्तेमाल भी कर सकते हैं। Softwares को vendor websites या Service providers के पास से download करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
Computer software
Computer Software को computer program भी कह सकते है। Software programs, applications, scripts, और instructions सब कुछ Computer software category के अंदर ही आते हैं। इसलिए computer में नया program install करना, नए software install करने जैसा ही है।
Software में computer programmer द्वारा लिखे बहुत सारे codes होते हैं जो मिलकर एक computer program बनाते हैं। जब Software programs install किये जाते हैं तो वो computer की hard disk में binary data के तौर पर store होते हैं।
Types of software
Software के 2 types होते हैं चलिए उनके बारे में जानते है :
Application Software
System Software
Application Software
Application software कभी-कभी सिर्फ एक ही काम करने के लिए बना हो सकता है जैसे Microsoft Notepad बना है सिर्फ सिदा-सादा text लिखने के लिए और कभी-कभी application programs के collection से भी बना होता है।
System Software
System Software आमतौर पर computer manufacturers द्वारा ही तैयार किया जाता है। इस software के programs low-level programming language में लिखे होते हैं जो की system के hardware से बहुत कम interact करते हैं।
0 notes
omg-faiz-blog · 5 years
Link
पहली बार meme शब्द का इस्तेमाल 1976 में Richard Dawkins की एक book The Selfish Gene में किया गया था।Richard Dawkins meme की definition ये बताते है "विचार जो दिमाग से दिमाग तक फैलते हैं (ideas that spread from brain to brain)".
वही oxford dictionary के हिसाब से memes कोई भी image, video या text होता है जिसे थोड़े से बदलाव के साथ ही internet users बहुत तेज़ी से फैलाते हैं (An image, video, piece of text, etc., typically humorous in nature, that is copied and spread rapidly by Internet users, often with slight variations).
0 notes
omg-faiz-blog · 5 years
Text
Meme क्या है - कैसे बनाते है ?
जैसे हमे instagram चलाते वक़्त कभी-कभी कोई funny picture मिल जाती है जो हमारे लिए केवल मनोरंजन के तौर पर होती हैं लेकिन जिसने उन फोटो को बनाया है वो social media पर अपने followers बढ़ाने के लिए ऐसा करता है।
हर social media का एक ही rule होता है जितने ज़्यादा followers उतना बड़ा business अब example के लिए facebook के एक बहुत ही मशहूर meme page RVCJ (Rajnikant Vs CID Jokes) को ही ले लीजिये। इस page की जब शुरुआत हुई थी तब इसपर सिर्फ मज़े के लिए memes upload होती थी जिसे लोगो ने बहुत पसंद किया और आज RVCJ के facebook पर 14 million से भी ज़्यादा followers है और साथ ही इस पेज की एक website भी है www.rvcj.com जिस पर बड़ी-बड़ी movies के promotions होते है।
Memes meaning in hindi
पहली बार meme शब्द का इस्तेमाल 1976 में Richard Dawkins की एक book The Selfish Gene में किया गया था।Richard Dawkins meme की definition ये बताते है "विचार जो दिमाग से दिमाग तक फैलते हैं (ideas that spread from brain to brain)".
वही oxford dictionary के हिसाब से memes कोई भी image, video या text होता है जिसे थोड़े से बदलाव के साथ ही internet users बहुत तेज़ी से फैलाते हैं (An image, video, piece of text, etc., typically humorous in nature, that is copied and spread rapidly by Internet users, often with slight variations).
how to make memes in hindi
अगर आप कुछ बहुत जल्दी और सिदा-सादा बनाना चाहते हैं खासतौर से उन memes के ऊपर जो पहले से ही viral हैं तो आप कुछ बहुत popular memes creation tools का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपका बहुत time बचाएंगे। आप जो भी tool इस्तेमाल करना चाहे कर सकते है लेकिन मैं आपको Meme Generator tool का इस्तेमाल करने को कहूंगा।
इस website पर पहले ही हर popular meme मौजूद है तो आप उनमे से कोई भी choose करके उसपर meme बना सकते हैं। Social media के बढ़ते इस्तेमाल को देखा जाये तो meme बनाना एक बहुत बढ़िया तरीका साबित हो सकता है किसी भी social media पर अपनी पहचान बनाने के लिए।
0 notes
omg-faiz-blog · 5 years
Link
ATM machine की full form यानि full form of ATM machine होती है Automated Teller Machine जबकि कुछ लोग इसे Any Time Money या All Time Money भी कहते है लेकिन इसकी असल full form Automated Teller Machine ही होती है।
अब जैसा मैंने आपको पहले ही बताया की bank में हर कोई transaction करने नहीं आता और जिन लोगो को बस बैंक से पैसे ही निकालना होते है उनको हर बार बैंक जाने की कोई ज़रूरत नहीं होती बल्कि वो ATM machine से ही जब चाहे तब पैसे निकाल सकते है।
0 notes
omg-faiz-blog · 5 years
Text
ATM machines की full form क्या होती है ?
ATM machine की full form यानि full form of ATM machine होती है Automated Teller Machine जबकि कुछ लोग इसे Any Time Money या All Time Money भी कहते है लेकिन इसकी असल full form Automated Teller Machine ही होती है।
अब जैसा मैंने आपको पहले ही बताया की bank में हर कोई transaction करने नहीं आता और जिन लोगो को बस बैंक से पैसे ही निकालना होते है उनको हर बार बैंक जाने की कोई ज़रूरत नहीं होती बल्कि वो ATM machine से ही जब चाहे तब पैसे निकाल सकते है।
ATM से पैसे निकालने के लिए banks दो तरह के cards provide करता है credit card और debit card. हर एक card का अपने एक unique number होता है और उसपर card के owner का नाम भी लिखा होता है। हर card के साथ एक 4 digit का PIN (Personal Identification Number) password भी मिलता है जिसे जब चाहे का card का owner बदल सकता है।
Benefits of ATM.
अब भारत जितना ज़्यादा आधुनिक हो रहा है ATM machines भी उतनी ही advanced होती जा रही है और उन machines के लिए उतने ही advanced ATM card बनाये जा रहे है। अब तो आप अपने ATM card को ही अपने मोबाइल पर bank की application download करके कण्ट्रोल कर सकते है। और card के घूम जाने पर उसे mobile से ही ON या OFF भी कर सकते है।
ATM card से अब आप online shopping भी कर सकते है, flight के ticket, railway ticket या movie ticket भी घर बैठे ही book कर सकते है। यहाँ तक की आप online money भी transfer कर सकते है।
History of ATM machine.
ATM machine का आविष्कार John Shepherd Barron ने 27-june-1967 में London में किया था। लेकिन इसको बनाने की शुरुआत उन्होंने 1965 से ही कर दी थी, और इसकी शुरुआत कुछ इस तरह हुई थी की एक बार Mr. Shepherd बैंक में पैसे निकालने गए लेकिन वो जब वहां पोहोचे तो उन्हें पता चला की बैंक कुछ देर पहले ही बंद हो चूका है।
और तभी उनके मन में ये ख्याल आया की क्यों ना कोई ऐसी machine बनायीं जाये जिससे जब चाहे तब पैसे निकाल पाए और फिर 2 साल की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने एक ATM machine बनाली।
0 notes
omg-faiz-blog · 5 years
Link
Ms excel की meaning/full form है Microsoft excel और ये एक ऐसा spreadsheet program है जो ms office की applications में से एक है। excel में एक table होती है जिसमे बहुत सारे columns और rows होती है जिसमे हम data भर सकते है और उसमे mathematical formulas से फेर-बदल भी कर सकते है।
क्यूंकि इसमें data लिखना और कितनी भी बड़ी calculation करना काफी आसान है तो इसलिए government से लेकर private दफ्तरों में भी ms excel का ही इस्तेमाल किया जाता है।
0 notes
omg-faiz-blog · 5 years
Text
What is MS excel?
ms excel in hindi ?
Ms excel की meaning/full form है Microsoft excel और ये एक ऐसा spreadsheet program है जो ms office की applications में से एक है। excel में एक table होती है जिसमे बहुत सारे columns और rows होती है जिसमे हम data भर सकते है और उसमे mathematical formulas से फेर-बदल भी कर सकते है। क्यूंकि इसमें data लिखना और कितनी भी बड़ी calculation करना काफी आसान है तो इसलिए government से लेकर private दफ्तरों में भी ms excel का ही इस्तेमाल किया जाता है।
what is it use of ms excel?
Microsot excel students, managers, freelancers, bloggers, entreprenuers, companies, retailers, teachers, और distributers etc. के द्वारा बहुत ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
मुझे नहीं लगता की कोई भी company चाहे वो छोटी हो या बड़ी बिना excel के इस्तेमाल के ज़्यादा productive बन पाती।
Ms excel window
Ms excel window दिखने में बहुत पेचीदा लगती है लेकिन अगर आपको उसके सभी features की जानकारी हो तो आप उसे आसानी से सिख सकते है। इस article के last में मैंने ms excel notes in hindi or english pdf download links भी दिए है जिससे आप microsoft excel के notes आसानी से download करके उसे समझ सकते है और excel चलाना भी सिख सकते है। लेकिन उससे पहले चलिए ms excel window में मौजूद सभी tools को समझते हैं।
How to run ms excel
सबसे पहले आपको microsoft की website office.com पर जाना है और वहाँ जाकर Microsoft account बनाना है उसके बाद website के dashboard पर ही आपको Ms office के सारे software के साथ-साथ microsoft के और भी कुछ paid software मिलेंगे जैसा की ऊपर image में दिखाया गया है। इन softwares को आप बिलकुल free में चला सकते है।
0 notes
omg-faiz-blog · 5 years
Text
TRP FULL FORM KYA HAI?
TRP full form kya hai? aur yeh kya hota hai? aaj hum iske bare mein detail mein janenge. Dosto, hum sabhi T.V. dekhte hai aur esa bohot baar hota hai ki kisi tv show ke bich mein TRP ka zikr ata hai jese “bigg boss ki TRP bohot acchi hai” ya “kapil sharma show ki TRP pehle se kharab ho chuki hai” to zyadatar logo ke dimag mein ye zarur ata hai ki akhir ye TRP hota kya hai?
Guys, TRP full form hai ‘Television Rating Point’. TRP kya hota hai? asan shabdo mein kahe to jese Youtubepar kisi video ko kitne logo ne dekha, us video par kitne likes aye aur comments aye in sabka ka calculation hota hai ese hi T.V. par kisi tv show ko kitne log dekhte hai uska pura data hota hai aur use hi TRP kehte hai.
0 notes
omg-faiz-blog · 5 years
Link
कंप्यूटर का मतलब सिर्फ PC या Laptop ही नहीं होता है। बल्कि हम कंप्यूटर से पूरी तरह से ही घिरे हुए है जैसे हमने ATM machine से पैसे निकले तो वो भी कंप्यूटर की मदद से ही होता है या कोयी हिसाब करने के लिए calculator का इस्तेमाल करते है तो भी कंप्यूटर से ही करते है क्यूंकि calculator भी एक तरह का कंप्यूटर ही होता है।
अब तो smart phone को भी कंप्यूटर कह सकते है क्यूंकि इसमें भी हम लगभग वो सरे काम कर पाते है जो एक कंप्यूटर में करते है। आप सोच रहे होंगे की ये जानकारी तो मुझे पहले से ही पता है इसमें क्या जानना लेकिन ऐसा नहीं है कंप्यूटर सिर्फ इतना ही नहीं है बल्कि अब भी ऐसी बोहोत सी बाते है जो शायद आपको नहीं पता हो।
तो आज इस article में, मैं आपको कंप्यूटर के इतिहास से लेकर अबतक की सारी जानकारी देने वाला हु तो हमारे साथ बने रहिये और इस article को पूरा पढ़िए।
0 notes
omg-faiz-blog · 5 years
Text
computer के बारे में पूरी जानकारी।
कंप्यूटर का मतलब सिर्फ PC या Laptop ही नहीं होता है। बल्कि हम कंप्यूटर से पूरी तरह से ही घिरे हुए है जैसे हमने ATM machine से पैसे निकले तो वो भी कंप्यूटर की मदद से ही होता है या कोयी हिसाब करने के लिए calculator का इस्तेमाल करते है तो भी कंप्यूटर से ही करते है क्यूंकि calculator भी एक तरह का कंप्यूटर ही होता है।
तो आज इस article में, मैं आपको कंप्यूटर के इतिहास से लेकर अबतक की सारी जानकारी देने वाला हु तो हमारे साथ बने रहिये और इस article को पूरा पढ़िए। तो चलिए शुरू करते है
अब मान लीजिये एक Desktop PC है तो आपने उसमे keyboard से type करके या mouse से click करके कंप्यूटर को कोई निर्देश दिया जिसका मतलब है आपने कंप्यूटर में कुछ input किया और अब कंप्यूटर आपके input को समझने के लिए बोहोत सी calculation करेगा जिसका मतलब वो आपके निर्देश को process कर रहा है अब निर्देश को समझने के बाद कंप्यूटर उसे monitor पर show करेगा यानि अब वो आपके input के हिसाब से आपको output दिखायेगा।
इंडिया ने अपना पहला कंप्यूटर 10 लाख रूपए में 1956 में ख़रीदा था। इस कंप्यूटर का नाम HEC-2M था और ये कलकत्ता के Indian Statical Institute में लगाया गया था। इस कंप्यूटर में ज़्यादा कुछ नहीं हो पाता था बस कुछ numbers ही calculate हो पाते थे। ये size में बहुत बड़ा था ये 10 ft. लम्बा , 7 ft. चौड़ा और 6 ft. ऊंचा था।
इस कंप्यूटर ने वार्षिक और पंच वर्षीय योजनाए बनाने औ इंडिया के top secret project nuclear program में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके अलावा इसी कंप्यूटर से ही इंडिया की पहली कंप्यूटर professional generation बनी। HEC-2M आज के कंप्यूटर से करीब-करीब 10,000 गुंडा slow होगा लेकिन फिर भी इसी ने ही इंडिया में developement की शुरुआत की थी।
1 note · View note