Tumgik
shahar-e-aman · 2 years
Link
Shahr-e-Aman
0 notes
shahar-e-aman · 2 years
Link
Shahr-e-Aman
0 notes
shahar-e-aman · 2 years
Link
Shahr-e-Aman
0 notes
shahar-e-aman · 2 years
Photo
Tumblr media
0 notes
shahar-e-aman · 2 years
Photo
Tumblr media
समाज और देश को जागरूक करने का काम करेगी द कश्मीर फाइल्सः मुख्यमंत्री कैबिनेट मंत्री नन्दी के साथ द कश्मीर फाइल्स की टीम ने मुख्यमंत्री से की भेंट उत्तर प्रदेश में द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने के लिए धन्यवाद दिया मुख्यमंत्री ने फिल्म में अच्छे प्रदर्शन के लिए कलाकारों की सराहना की कश्मीरी पंडितों के पलायन और उस विभीषिका के दर्द को बयान करने वाली फिल्म द कश्मीर फाइल्स की टीम ने कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, अभिनेत्री पल्लवी जोशी, अभिनेता अनुपम खेर, फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल के साथ ही टीम के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। कश्मीर फाइल्स की टीम ने द कश्मीर फाइल्स को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री किए जाने पर मुख्यमंत्री से आभार व्यक्त किया। आतंकवाद की अमानवीय विभीषिका दर्शाती है कश्मीर फाइल्स मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने द कश्मीर फाइल्स की टीम से मुलाकात करते हुए कहा कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स मजहबी कट्टरता व आतंकवाद की अमानवीय विभीषिका को निर्भीकता से प्रकट करती है। निःसंदेह यह चलचित्र समाज व देश को जागरूक करने का काम करेगा। ऐसी विचारोत्तेजक फिल्म निर्माण के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं। 1990 के दशक की कश्मीर घाटी को दिखाती है कश्मीर फाइल्स आजाद भारत में तीन दशक पहले कश्मीर से अल्पसंख्यक हिंदू पंडितों का पलायन और उनकी दुर्दशा की सच्चाई को द कश्मीर फाइल्स फिल्म में दिखाया गया है। यह फिल्म लोगों को भावनात्मक रूप से जगाती है। यह 1990 के दशक की कश्मीर घाटी को दिखाती है और कश्मीरी पंडितों पर आतंकियों द्वारा किए गए जुल्म को दिखाती है। इस्लामिक आतंकवादियों द्वारा कश्मीरी पंडितों को उनके घरों से भगाने के लिए मजबूर किए जाने की कहानी बताती है। इस फिल्म में बताया गया है कि कैसे 1990 के दशक में कश्मीर से हिंदू पंडितों को भगाया गया भगाने के साथ-साथ उनके साथ अत्याचार किया गया। उनकी महिलाओं को पीड़ित किया गया। यह पूरी कहानी इस फिल्म में दिखाई गई है जो कि सच्ची घटनाओं पर आधारित है। मुख्यमंत्री से भेंट वार्ता के पूर्व कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आगमन पर द कश्मीर फाइल्स टीम के सदस्यों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। वहीं कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म बनाने के लिए पूरी टीम के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि कश्मीरी पंडितों के साथ हुई त्रासदी की जिस ह��ीकत को वर्षों तक दबाया गया, अब वह देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सामने आ रह https://www.instagram.com/p/CbVRGF4vxdh/?utm_medium=tumblr
0 notes
shahar-e-aman · 2 years
Photo
Tumblr media
जिलाधिकारी डफरिन अस्पताल पहुंचकर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर एक सप्ताह तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम का किया शुभारंभ प्रयागराज: जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री रविवार को जिला महिला चिकित्सालय डफरिन पहुंच कर वहां पर बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाकर एक सप्ताह तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी निर्धारित आयु का बच्चा इस अभियान के अंतर्गत पिलाई जाने वाली पोलियो ड्राप से वंचित न होने पाए। प्रत्येक बच्चे को पोलियो की ड्राप पिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी प्रयागराज #पल्सपोलियो Uttar Pradesh Govt MYogiAdityanath #प्रयागराज https://www.instagram.com/p/CbUlKgZvvRH/?utm_medium=tumblr
0 notes
shahar-e-aman · 2 years
Photo
Tumblr media
मेडिकल कॉलेज कैम्पस व घुरपुर में मिली युवक की लाश 3 दिन में 8 हत्या से दहल उठा प्रयागराज #प्रयागराज: शांतिप्रिय शहर के रूप में प्रसिद्ध प्रयागराज इन दिनों लगातार तीन दिनों में 8 हत्यायो से दहल उठा है । पहले जार्जटाउन फिर खुल्दाबाद और अब मेडिकल कॉलेज कैंपस व घूरपुर में दो युवकों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मेडिकल कॉलेज में जिस युवक की लाश मिली है वह यही संविदा कर्मचारी है जबकि घूरपुर तालाब में जिस युवक की लाश मिली है उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी इस तरह होली के दिन से हत्या का जो सिलसिला शुरू हुआ आज तीसरे दिन तक निरंतर जारी है लगातार जिले में हो रही हत्याओं से जहां पुलिस अफसरों के माथे पर शिकन आ गई है तो वही प्रयागराज के विभिन्न राजनीतिक पार्टी के लोग कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रहे हैं गौरतलब है कि एसएसपी ने कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में जार्जटाउन के छह पुलिसकर्मी को पहले ही निलंबित कर दिया उसके बाद राडार पर खुल्दाबाद की पुलिस है अब देखना यह है कि नवाबगंज में हुई 55 वर्षीय रामनरेश उस ननकऊ यादव की हत्या का पर्दाफाश किस तरह करेगी वही जानकारी मिली है कि अतरसुइया थाना अंतर्गत भी दो पक्षों में झगड़ा हुआ है। जहां तक खुल्दाबाद में हुई वारदात की बात है जो जानकारों की माने तो यह इलाका शुरू से ही अति संवेदनशील रहा है त्यौहार के करीब अक्सर कोई न कोई छोटी बड़ी वारदातें होती आई है जिससे पूर्व में इन इलाकों में पुलिस पिकेट बैठा दी जाती थी लेकिन विगत दिनों होली पर्व पर यहां पर कोई पिकेट की व्यवस्था नहीं थी जबकि वारदात स्थल से खुल्दाबाद थाना सब्जी मंडी चौकी कुछ ही दूरी पर है। अब जबकि वारदात होने के बाद आसपास के इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण है तो ऐसे में अत्यंत आवश्यक है कि अति शीघ्र वारदात स्थल के निकट निरंतर पिकेट की व्यवस्था की जाए तो संभव है कि होने वाली छोटी बड़ी वारदातों पर लगाम अवश्य लग सकती है। MYogiAdityanath UP Police DGP Office, Lucknow, U.P. #AdgZonePrayagraj #sspprayagraj Prayagraj Police https://www.instagram.com/p/CbUk3rZvwbl/?utm_medium=tumblr
0 notes
shahar-e-aman · 2 years
Photo
Tumblr media
M L C चुनाव में भाजपा द्वारा जारी लिस्ट में 30 लोगों के नाम में वाराणसी से कोई नहीं चर्चाओं का बाजार गर्म निगाहें बृजेश पर वाराणसी. विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 30 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है जिनमें पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से किसी भी प्रत्याशी का नाम नहीं है जिसे देख लोगों ने आश्चर्य व्यक्त किया और कहा कि लगता है पिछले बार की तरह एक बार फिर विधान परिषद चुनाव में बाहुबली बृजेश सिंह को समर्थन कर विजय बनाने की मंशा है पार्टी की गौरतलब है कि वाराणसी के केंद्रीय कारागार में बंद बाहुबली बृजेश सिंह व उनकी पत्नी ने पहले ही पर्चा दाखिल कर दिया है। #mlc @bjp4india @bjp4up https://www.instagram.com/p/CbStAMMPFUN/?utm_medium=tumblr
0 notes
shahar-e-aman · 2 years
Link
Shahr-e-Aman
0 notes
shahar-e-aman · 2 years
Photo
Tumblr media
खुल्दाबाद थाना अंतर्गत लकड़ी मंडी में नशे मे चूर युवकों के बीच लड़ाई के बाद गोली चली एक की हालत नाजुक प्रयागराज: होली आपसी भाईचारा सद्भाव का त्यौहार है किंतु त्योहार में रंग के साथ जिस तरह शराब का सेवन नई उम्र के लड़के अधिक कर लेते हैं उससे इस त्यौहार में रंग में भंग हो जाता है कल प्रयागराज जिले में दो नवयुवकों की मौत आपसी विवाद के चलते हो गई थी जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्कता बरत रहा था और वारदात स्थल वाले थाने के कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई कर एसएसपी प्रयागराज ने अपनी मंशा जाहिर कर दी की कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने में शिथिलता बरतने वाले किसी भी अफसर व पुलिस कर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। आज खुल्दाबाद थाना अंतर्गत लकड़ी मंडी स्थित दो नवयुवकों के बीच मामूली विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर देसी कट्टे से फायर कर दिया जिससे युवक वहीं गिर कर तड़पने लगा आनन-फानन में इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई जिससे बगैर देर किए इंस्पेक्टर खुल्दाबाद में मौके पर पहुंचकर वारदात स्थल का मुआयना किया और दावा किया है कि अति शीघ्र हमलावर को गिरफ्तार किया जाएगा उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों नवयुवक आपस में मित्र थे और शराब के अधिक सेवन के कारण मामूली विवाद के चलते यह घटना घटी बाकी जांच का विषय है फिलहाल मौके वारदात पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण जख्मी युवक की हालत नाजुक है और दोनों युवक एक ही वर्ग के हैं। https://www.instagram.com/p/CbSHjmqvr5w/?utm_medium=tumblr
0 notes
shahar-e-aman · 2 years
Photo
Tumblr media
खुल्दाबाद थाना अंतर्गत लकड़ी मंडी में नशे मे चूर युवकों के बीच लड़ाई के बाद गोली चली एक की हालत नाजुक प्रयागराज: होली आपसी भाईचारा सद्भाव का त्यौहार है किंतु त्योहार में रंग के साथ जिस तरह शराब का सेवन नई उम्र के लड़के अधिक कर लेते हैं उससे इस त्यौहार में रंग में भंग हो जाता है कल प्रयागराज जिले में दो नवयुवकों की मौत आपसी व��वाद के चलते हो गई थी जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्कता बरत रहा था और वारदात स्थल वाले थाने के कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई कर एसएसपी प्रयागराज ने अपनी मंशा जाहिर कर दी की कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने में शिथिलता बरतने वाले किसी भी अफसर व पुलिस कर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। आज खुल्दाबाद थाना अंतर्गत लकड़ी मंडी स्थित दो नवयुवकों के बीच मामूली विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर देसी कट्टे से फायर कर दिया जिससे युवक वहीं गिर कर तड़पने लगा आनन-फानन में इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई जिससे बगैर देर किए इंस्पेक्टर खुल्दाबाद में मौके पर पहुंचकर वारदात स्थल का मुआयना किया और दावा किया है कि अति शीघ्र हमलावर को गिरफ्तार किया जाएगा उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों नवयुवक आपस में मित्र थे और शराब के अधिक सेवन के कारण मामूली विवाद के चलते यह घटना घटी बाकी जांच का विषय है फिलहाल मौके वारदात पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण जख्मी युवक की हालत नाजुक है और दोनों युवक एक ही वर्ग के हैं। #uppolice #prayagrajcity #prayagrajpolice #lawandorder https://www.instagram.com/p/CbR-gMSveXA/?utm_medium=tumblr
0 notes
shahar-e-aman · 2 years
Photo
Tumblr media
जाति धर्म की दीवार को तोड़ कौमी यकजहती की नायाब मिसाल पेश करती है देवा शरीफ की होली #लखनऊ/प्रयागराज : एक तरफ मुट्ठी भर लोग नफरत की दीवार खड़ी कर खुद को सच्चा देशभक्त बता कर दूसरों को देश का दुश्मन ठहरा कर सत्ता में बने रहने के लिए नित्य नए-नए साजिशों को अंजाम दे रहे हैं तो वही हिंदुस्तान की धरती पर एक ऐसा नायाब जिला है बाराबंकी है जहां पर आराम फरमा रहे महान सूफी संत हजरत हाजी वारिस अली शाह रहमतुल्ला अलैहि जहां हर साल होली का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। दुनिया में यह पहला शहर है जहां परअपने देश ही नहीं विदेश तक से विभिन्न धर्म के मानने वाले होली खेलने आते हैं जिनमें नौजवान बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहते सबसे अहम बात यह है की हर धर्म जाति के मानने वाले मिलजुल कर पूरे जोश खरोश के साथ अबीर गुलाल एक दूसरे को लगाते हैं और होली पर्व की मुबारकबाद देते हैं दरगाह के आसपास के माहौल को देखकर दूरदराज से आए हर धर्म के लोग वारिस पाक की दरगाह की तरफ मुंह करके यह दुआ करते देखे गए हे ईश्वर के नेक सच्चे बन्दे जिस तरह से आपने इंसानियत का पैगाम दूर-दूर तक फैलाया आप ईश्वर के सच्चे और नेक बंदे हैं ईश्वर से प्रार्थना करें कि हमारे देश में जो नफरत के बीज बोकर वोट की फसल काट कर कुर्सी पर बने रहने के लिए एक भाई को दूसरे भाई से अलग रखने का मंसूबा बनाया जा रहा है उसे खत्म कर एक बार फिर से समूचे भारत में अमनोअमान रहे इंसानियत का परचम बुलंद रहे ताकि हमारा वतन हिंदुस्तान दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करें हर तरफ खुशहाली हो भाई चारगी हो और हर् वर्ग एक दूसरे के दुख दर्द में शामिल हो। अपनी तरह की अनोखी होली पर्व जो बाराबंकी स्थित दरगाह के पास मनाई जाती है बाराबंकी की दरगाह देवा शरीफ में रंगों का त्योहार होली सांप्रदायिक सद्भाव की प्रतीक मानी जाती है इसके लिए स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह से पहले से चाक-चौबंद रहता है और यहां पर आने वाले सभी धर्म के मानने वालों को हर तरह की सहुलियत सरकार द्वारा दी जाती है गौरतलब है कि एक तरफ जहां दूसरे धर्म के मानने वालों पर थोड़ा भी रंग पड़ जाने से नाराजगी का इजहार किया जाता था उसी नाराजगी को खत्म करने के लिए शायद इस दरगाह पर रंगों का त्योहार मना कर यह पैगाम दिया जाता है कि रंगों का कोई मजहब कोई फिरका नहीं होता बल्कि रंग एक दूसरे में मिठास पैदा करता है मोहब्बत पैदा करता है एकता और भाईचारे की बढ़ाता है https://www.instagram.com/p/CbQNTxzPTEz/?utm_medium=tumblr
0 notes
shahar-e-aman · 2 years
Photo
Tumblr media
#शबेबारात घरों मे नज़्रो नियाज़ तो रात भर मरहुमीन की मग़फिरत को होती रही तिलावत मरहुमीन की क़ब्रों व बुज़ुरगाने दीन की मज़ारात पर अगर बत्ती की खुशबू व मोमबत्ती से चराग़ाँ से गुलज़ार रही शहरे खमोशाँ इसलामिक कैलेण्डर के मुताबिक़ शाबान की चौदहवीं की रात शुक्रवार को शबे बारात के मौक़े पर जहाँ घरों में पैग़म्बरे इसलाम हज़रत मोहम्मदे मुस्तफा ,मीर हमज़ा , चहारदाह मास���मीन , शोहदाए करबला व असीराने करबला की हलवे पर नज़्रो नियाज़ दिलाई गई वहीं हर घर मे अपने खानवादे और मरहुमीन की मग़फिरत को हलवे और खाने पर फातिहा करा कर ग़रीबों मिस्कीनों व ज़रुरतमन्दों को तक़सीम किया गया।सामाजिक व धार्मिक संस्था उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै०मो०अस्करी के मुताबिक़ शबे बारात जुमा और होली के मद्देनज़र ओलमाओं के पैग़ाम पर अमल करते हुए ज़्यादातर लोगों ने मुहल्ले की मस्जिदों मे ही नमाज़ ए जुमा अदा की।वहीं मग़रिब की नमाज़ के बाद अहले इसलाम के लोगों ने क़ब्रिस्तानों का रुख किया।रात भर क़ब्रिस्तानो मे तिलावते कलाम पाक होती रही।मरहुमीन की क़ब्रों पर अगर बत्ती की खुशबू और मोमबत्ती की रौशनी से क़ब्रिस्तान का अंधेरा छट सा गया।शहर के सभी छोटे बड़े क़ब्रिस्तानो मे इन्तेज़ामिया कमेटी के लोग मुस्तैद रहे।रात भर मरहुमीन की मग़फिरत को खुदा की बारगाह मे लोग दूआ मांगते रहे।विभिन्न क़ब्रिस्तानो की कमेटीयों की ओर से पुरे क़ब्रिस्तान मे रंग बिरंगी लाईट और बल्बों से सजावट भी कराई गई।क़ब्रिस्तान मे आने वालों के लिए पानी और शरबत का ऐहतेमाम भी कमेटी की तरफ से कराया गया था।क़ब्रिस्तान क़मेटी के इरशाद हुसैन मुन्ने भय्या ,हसन दानिश ,अनवर कमाल ,ताबिश सरदार ,मेंहदी अब्बास ,सैफ रज़ा ,सै०मो०अस्करी , शेरु भाई ,असग़र अब्बास ,शाहिद अब्बास रिज़वी ,सूफी हसन ,ज़ामिन हसन ,हुसैन मेहदी समेत अन्य सदस्य मोमनीन की सहुलियत के लिए पुरी रात मुस्तैद रहे। #प्रयागराज @allahabadi_prayagraj https://www.instagram.com/p/CbQFD1rv40V/?utm_medium=tumblr
0 notes
shahar-e-aman · 2 years
Link
Shahr-e-Aman
0 notes
shahar-e-aman · 2 years
Photo
Tumblr media
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत की बैठक अवैध शराब की बिक्री किसी भी दशा में न होे-जिलाधिकारी बिना अनुमति न हो डीजे का संचालन नगर निगम तथा ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के दिए निर्देश प्रयागराज: जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार ने होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत सोमवार को संगम सभागार में बैठक की। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक को होली के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रों का निरीक्षण करने के लिए कहा है। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मार्गों पर जो भी तार जर्जर है, पोल तथा ट्रांसफार्मर खराब है, उन्हे तत्काल बदल दे। उन्होंने आबकारी विभाग को निर्देशित किया है कि संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी आदि की कार्यवाही सुनिश्चित करें। कहीं पर भी अवैध शराब आदि की बिक्री नहीं होनी चाहिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में साफ-सफाई, छिड़काव तथा पानी आदि की व्यवस्था दुरूस्त करा ली जाये तथा नगर पंचायतों के अधिशाषी अधिकारी भी ये सुनिश्चित कर लें कि साफ-सफाई, पानी आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित रहे। उन्होंने अभिहित अधिकारी (फूड आफिसर) को निर्देशित किया है कि त्यौहारों के समय खाद्य पदार्थों पर विशेष निगरानी रखे, किसी भी दशा में मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री न होने पाये, मिलावटी खाद्य-पदार्थों की बिक्री करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि बिना अनुमति के डीजे न चलाया जाये तथा मानक के अनुसार ही डीजे का संचालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है कि होली के दृष्टिगत सभी अस्पतालों में डाॅक्टर, एम्बुलेंस तथा दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रहें। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित किया है कि ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई की व्यवस्था तथा जहां पर भी पानी की टंकीयां है, उसकी साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने नगर निगम को होलिका दहन स्थल के आस-पास तथा शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी क्षेत्राधिकारियों तथा थानाध्यक्षों को असामाजिक तत्वों के ऊपर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर श्री मदन कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय सहित सभी अपर जिलाधिकारीगण, एस0पी0 सिटी, एस0पी0 गंगापार, उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारीगणो https://www.instagram.com/p/CbHbqqLPKyr/?utm_medium=tumblr
0 notes
shahar-e-aman · 2 years
Photo
Tumblr media
नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी चंदर चाव���ा का निधन प्रयागराज व्यापार मंडल के संरक्षक व प्रयागराज मशीनरी एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष चंदर चावला का आज दोपहर में हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया । सूचना पा कर व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई । श्री चावला जी ने अपने मशीनरी ट्रेड में कार्य कर के एक प्रतिष्ठा बनाई। प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोरा ने बताया की श्री चावला की उम्र 75 वर्ष थी और व्यापार के साथ साथ व्यापारी राजनीत में भी हिस्सा लिया करते थे। वह व्यापारी आंदोलनों में हिस्सा लिया करते थे। व्यापारी इनके यह कार्यों को कभी भुला नही पाएंगे। शव यात्रा इनके निवास दरबंगा कॉलोनी से रसूलाबाद दोपहर 1बजे जाएगी । देहांत का समाचार सुनते ही इनके निवास पे व्यापारी नेताओ की भीड़ एकत्रित हो गई । जिसमे विजय अरोरा, सोहैल अहमद,अरुण केसरवानी, राणा चावला, सुशील खरबंदा, शिवशंकर सिंह, अंबरीश खुराना, राणा नैयर, रमेश बजाज, अनिल अरोरा, मनीष सचदेवा, आकाश पुरी, राजीव नैयर, सौरभ पुरी,गुरु चरण अरोरा, महमूद अहमद,मोहम्मद आमिर वह अन्य व्यापारी नेता ने इन्हे अपनी श्रद्धांजलि दी । https://www.instagram.com/p/CbFr2poPPLI/?utm_medium=tumblr
0 notes
shahar-e-aman · 2 years
Photo
Tumblr media
सात दिवसीय स्पीयर हेड टीम का जिला स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण समापन में प्रशिक्षणार्थी को कमिश्नर ने किया सम्मानित नमामि गंगे में युवाओं की सहभागिता परियोजना के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज द्वारा 7 दिवसीय स्पीयर हेड टीम का जिला स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम एवं जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कल शहर के सीमैट सभागार में किया गया। कार्यक्रम की शुरआत में अतिथि जिला स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण की निदेशक सुत्ता सिंह के कर कमलों द्वारा दीप प्रजवालान से किया गया । उन्होंने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से युवाओं के कौशल विकास में मददगार साबित होता है l उन्होंने युवाओं को कोई भी कार्य सकारात्मक सोच के साथ करने के लिए प्रोत्साहित किया । साथ उसके पश्चात मुख्य अतिथि के तौर उद्योग के संयुक्त आयुक्त प्रयागराज मंडल एवंचित्रकूट मंडल, सुधांशु तिवारी रहे ।कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी जागृति पांडे , जिला परियोजना अधिकारी एषा सिंह ने प्रशिक्षण का विस्तृत विवरण दिया। संयुक्त आयुक्त ने कहा कि नदियों का मनुष्य जीवन बहुत महत्व है और नदियों से जीवन के लिए अत्यन्त आवश्यक स्वच्छ जल प्राप्त होता है यही कारण है कि अधिकांश प्राचीन सभ्यताएं, जनजातियाँ नदियों के समीप ही विकसित हुईं ।हमारी आस्था की पवित्र और संस्कृति से जुड़ी नदियां प्रदूषित हो रही हैं। मनुष्य गतिविधियों के चलते समय से सीवर, औद्योगिक कचरा आदि के कारण भारत की नदियां दुनिया मे सबसे ज्यादा प्रदूषित हो गई हैं । हमें वास्तव में नदियों का सम्मान करना सीखना होगा और प्रदूषण से बचना भरपूर प्रयास करना है। इसके पश्चात सभी प्रशिक्षण के 50 प्रतिभागियों को कमिश्नर द्वारा सम्मानित किया गया। इसके पश्चात जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में अतिथि के तौर पे प्रयागराज संगीत समिति के रजिस्ट्रार का आगमन हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने नाच, गायन, नुक्कड़ नाटक आदि करके दर्शकों का दिल जीत लिया। अतिथि द्वारा प्रतियोगिताओं को उनके द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गयाl कार्यक्रम में राज्य प्रशिक्षक राम अवध कुशवाहा, महेश त्रिवेदी चंद्रमणि मिश्रा , स्वयंसेवक , गंगा दूत मौजूद रहे । https://www.instagram.com/p/CbFnZs0PbWI/?utm_medium=tumblr
0 notes