Tumgik
suryasamachar1 · 4 years
Text
कोरोना की वजह से 17 मई तक टला FIH हॉकी प्रो लीग
कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी पुरुष और महिला पेशेवर टेनिस टूर्नामेंट सात जून तक स्थगित कर दिए हैं। एटीपी और डब्ल्यूटीए ने बुधवार को घोषणा की कि क्लेकोर्ट का पूरा सत्र पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहीं होगा sports news in hindi । इससे एक दिन पहले फ्रेंच ओपन ने घोषणा की थी मई में क्ले कोर्ट पर होने वाला वर्ष का यह दूसरा ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट सितंबर तक स्थगित कर दिया गया है।एटीपी और डब्ल्यूटीए टूर ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह अप्रैल के आखिर या मई के शुरू तक टूर्नामेंटों को निलंबित कर सकता है। नई घोषणा के बाद जिन टूर्नामेंट पर असर पड़ेगा में उनमें पुरुष और महिलाओं के मैड्रिड और रोम टूर्नामेंट भी शामिल हैं। जिन टूर्नामेंट को रद्द किया गया है उनमें डब्ल्यूटीए के स्ट्रासबोर्ग (फ्रांस) और रबात (मोरक्को) तथा एटीपी के म्यूनिख, पुर्तगाल, जेनेवा और फ्रांस के लियोन में होने वाले टूर्नामेंट शामिल हैं। दोनों टूर ने कहा कि आगामी नोटिस तक रैंकिंग जस की तस बनी रहेगी और उसमें कोई बदलाव नहीं होगा। अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने अपने निचली श्रेणी के टूर्नामेंट को सात जून तक रद्द कर दिया है। घातक कोरोना वायरस के कारण विश्व भर के 157 देशों में अब तक 8809 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2,18,631 लोग संक्रमित हैं। भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 169 पर पहुंच गई है।दक्षिण अफ्रीकी गोल्फर विक्टर लेंज को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। पीजीए टूर ने यह जानकारी दी। विश्व में 1215वें नंबर के खिलाड़ी लेंज को मैक्सिको में पीजीए टूर से लौटने के बाद दक्षिण अफ्रीका में विक्टर लेंज की गई जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। पीजीए टूर ने बयान में कहा कि हम विक्टर के अपनी बीमारी के तुरंत खुलासे की सराहना करते हैं। इससे पीजीए टूर को उन लोगों को सतर्क करने का मौका मिल गया जो इस सत्र में लेटिन अमेरिका पीजीए टूर के दौरान उनके संपर्क में आए थे। कोरोना वायरस का अन्य खेल प्रतियोगिताओं की तरफ गोल्फ पर भी प्रभाव पड़ा है तथा उसकी दो प्रमुख प्रतियोगिताएं मास्टर्स और पीजीए चैंपियनशिप को स्थगित कर दिया गया है sports news in hindi ।
0 notes
suryasamachar1 · 4 years
Text
चेन्नई का यह स्टार बल्लेबाज ने कहा, घर के अंदर रहना बिल्कुल बुरा नहीं है
कोविड 19 महामारी के चलते इंडियन प्रीमियर लीग 15 अप्रैल तक स्थगित किए जाने के बाद आईपीएल 2020 पर अनिश्चिचतता के बादल मंडरा रहे हैं sports news in hindi । आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 29 मार्च से होना था। ऐसे में टीमों की तैयारी शिविर भी बंद है खिलाड़ी अपने घरों में 'कैद' हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने भी अपने ट्रेनिंग कैंप को बंद कर दिया है। खिलाड़ी अपने घर में कैद है। ऐसे में चेन्नई के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना भी घर में रहकर अपना समय बिता रहे हैं।  33 साल के सुरेश रैना घर में रहते हुए ट्विटर पर टिक टॉक वीडियो शेयर किया है। रैना अपनी फिटनेस को बरकरार रखना चाहते हैं। वीडियो में रैना व्यायाम करते नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने लिखा है- घर के अंदर रहना और सभी चीजों को पसंदीदा बनाना बिल्कुल बुरा नहीं है! #socialdistancing बता दें कि सुरेश रैना ने आईपीएल में चेन्नई की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। रैना ने चेन्नई के लिए 164 मैचों में 33.28 की औसत से 4527 रन बनाए हैं sports news in hindi ।  
0 notes
suryasamachar1 · 4 years
Text
यह 5 सब्जियाँ ब्लड शुगर को कंट्रोल करेंगी यह पांच सब्जियाँ ब्लड शुगर को कंट्रोल करेंगी यह 5 सब्जियाँ ब्लड शुगर को कंट्रोल करेंगी यह 5 सब्जियाँ ब्लड शुगर को कंट्रोल करेंगी यह 5 सब्जियाँ
आज के समय में शरीर बहुत सी बीमारियाँ अपना घर बना लेती है आपको बता दे कि डाइबटीज तो एक ऐसी बीमारी है. जिसमें रक्त में शर्करा की मात्रा बढ़ जाती है. आज कल डायबटीज होना एक आम बात हो गई है latest lifestyle news .  इतना ही नहीं इसके साथ साथ ब्लड प्रेशर यानी रक्तचाप अनियंत्रित रहने की समस्या से भी बहुत लोग परेशान रहते है. हम ऐसा कह सकते है कि इन बीमारियों के होने का एक कारण अनियमित खानपान है. आज हम आपको कुछ ऐसी सब्जियों के बारे में बताएंगे, जो इन समस्याओ में कामगार साबित होती है. मैथी:-  ब्लड शुगर कम करने में मैथी बहुत कामगार होती है आपको बता दे कि मैथी का सेवन करने से बैड कोलेस्ट्रॉल कम होता है.आपको बता दे कि मेथी की पत्तियों और बीज में सोडियम की मात्रा भी बहुत कम होती है गाजर:- आपको बता दे कि गाजर में पोटेशियम की मात्रा काफ़ी ज्यादा होती है. जो शरीर में धमनियों और रक्त वाहिकाओं को आराम पहुंचाने का काम करती है. इतना ही नहीं गाजर खाने से ब्लड शुगर भी कण्ट्रोल में रहता है. इतना ही नहीं गाजर के सेवन से  एथेरोस्क्लेरोसिस और स्ट्रोक का खतरा भी कम होता है. चकुंदर:- आपको बता दे कि ऐसे में चकुंदर तो बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है आपको बता दे कि चुकंदर में एंटीऑक्सिडेंट कोलेस्ट्रॉल होता है जो  ब्लड प्रेशर कम करता है.  चुकंदर के सेवन से ब्लड फ्लो में सुधार होता है और अस्थायी रूप से ब्लड प्रेशर भी कम होता है latest lifestyle news .
0 notes
suryasamachar1 · 4 years
Text
रिश्तो में ना आये खटास, रखे इन बातों का ध्यान
अपने जीवन में किसी भी रिश्ते में रहना एक सुखद एहसास होता है. अगर  किसी से प्यार करते है और उसके साथ रिश्ते  में है तो  यह एहसास काफ़ी ज्यादा खूबसूरत  होता है. आपको बता दे कि सबसे ज्यादा मुश्किल काम है रिश्तो में ना आये खटास, रखे इन बातों का ध्यान. अपने रिश्ते को मजबूत बनाये रखना दरसल आपकी छोटी छोटी चीज़ो से आपके रिश्ते में दरार आने लगती है,  और ऐसे में रिश्ते में खटास आने लग जाती है आज  आपको बतायेंगे कि रिश्तो में खटास ना आये. उसके लिए सभी लोगो को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। मान सम्मान :- हमें हमेशा अपने पार्टनर  करना चाहिए  आपको बता दकि दोनों ही पार्टनर्स के मन में एक दूसरे के प्रति सम्मान होना चाहिए। दरसल जब दोनों पार्टनर एक दूसरे ा सम्मान करेंगे तभी उनके रिश्ते में मजबूती आयेगी। बातचीत:- आपको बता दे कि दोनों पार्टनर्स के लिए बातचीत करना बहुत जरुरी है. इससे उन दोनों में प्यार बढ़ेगा और वह दोनों अच्छी तरह से  समझ पाएंगे और इससे उनका रिश्ता मजबूत होगा। अहमियत:- दोनों पार्टनर्स को एक दूसरे को पूरी पूरी अहमियत देनी चाहिए। क्योकि किसी भी रिश्ते में अहमियत देना बहुत जरुरी होता है. अपने दोनों को बराबर समझना चाहिए जिससे रिश्ता और भी गहरा हो जायेगा रिश्तो में ना आये खटास, रखे इन बातों का ध्यान ।
0 notes
suryasamachar1 · 4 years
Text
शरीर का इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करता हैं यह योग!
योग शरीर को स्वस्थ रखने में बहुत मदद करता है। आजकल की व्यस्त दिनचर्या में जरूरी है कि थोड़ा वक्त खुद के लिए निकाल जाए latest lifestyle news । सुबह के समय अगर रोजाना केवल आधे घंटे का योग करे तो हमारा शरीर स्वस्थय रहेगा साथ ही इम्यूनिटी सिस्टम भी मजबूत होगा। तो चलिए ऐसे में जानते हैं कौन सा हैं वो योग जिसे करने से मिलेगा आपको फायदा-  भुजंगासनभुजंगासन टेंशन से मुक्ति दिलाता है, कमर व गर्दन के दर्द में आराम दिलाता है, बाजुओं को मजबूत बनाता है, महिलाओं का मासिक चक्र ठीक रखता है और फेफड़ों के लिए फायदेमंद है। साथ ही यह योग करने से आपके शरीर का प्रतिरोधक क्षमता बढ़ता हैं.  बालासनइसके लिए सबसे पहले घुटनों के बल बैठ जाइए। अब अपने दोनों हाथों को ऊपर उठाइए और धीर-धीरे आगे की तरफ झुकते हुए हथेलियों को जमीन से लगा दीजिए। यह योग साधारण है लेकिन इसे करने से बीमारी नहीं होता।  मत्सयासनइस आसन को फिश पोज भी कहते हैं। इससे आपका कमर दर्द ठीक होता है और आपके गर्दन की चर्बी भी कम होती है। इससे रीढ़ की हड्डी में लचीलापन आता है। इस योग को करने से कंधे, गर्दन, कमर में खिंचाव महसूस होता है, जिससे मांसपेशियों का तनाव दूर होता है। यदि आपको कब्ज की समस्या है तो यह आपको उससे निजात देने में लाभकारी होगा। यह योग घुटने के दर्द को कम करता है, साथ ही यह आंखों के लिए भी अच्छा है latest lifestyle news ।
0 notes
suryasamachar1 · 4 years
Text
एक हजार करोड़ के प्रोत्सालहन को कैबिनेट ने दी मंजूरी, बनेंगे चार मेडिकल डिवाइस पार्क
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में शनिवार को चिकित्‍सा के क्षेत्र में कई महत्‍वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने प्रेस कॉनफ्रेंस करके बताया. जावडेकर ने कहा कि सरकार देश में चार मेडिकल डिवाइस पार्क बनाए जाएंगे. इसके कामन मिनिमन इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के लिए केंद्रीय कैबिनेट ने एक हजार करोड़ रुपये के प्रोत्‍साहन पैकेज को मंजूरी दी है एक हजार करोड़ के प्रोत्सालहन को कैबिनेट ने दी मंजूरी, बनेंगे चार मेडिकल डिवाइस पार्क.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया इसके साथ ही कैबिनेट ने इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन को भी मंजूरी दी है. यही नहीं हेल्थ ऐंड वेलनेस सेंटरों में सभी प्रकार के परीक्षण और योग की सुविधाएं देने का फैसला भी लिया गया है. इसके लिए 3400करोड़ रुपये की लागत से 12हजार नए केंद्र बनाए जाएंगे.
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में कैबिनेट की बैठक में कुल नौ फैसले किए गए हैं इलेक्‍ट्रॉनिक मैन्‍यूफैक्‍चरिंग के क्षेत्र में एक बड़ा फैसला लिया गया है. देश में इलेक्‍ट्रॉनिक कंपोनेंट भी बनें... मैन्‍यूफैक्‍चरिंग के क्‍लस्‍टर बनें... इसके लिए प्रोडक्‍शन इं��ेंटिव को मंजूरी दी गई है. मेडिकल के क्षेत्र में भी बड़े फैसले लिए गए हैं. ड्रग इंटरमिडियरीज एंड एक्‍टिव फार्मास्‍यूटिकल यानी एपीआइ के प्रोत्‍साहन के लिए भी सरकार ने कदम उठाए हैं एक हजार करोड़ के प्रोत्सालहन को कैबिनेट ने दी मंजूरी, बनेंगे चार मेडिकल डिवाइस पार्क .
0 notes
suryasamachar1 · 4 years
Text
एक हजार करोड़ के प्रोत्सालहन को कैबिनेट ने दी मंजूरी, बनेंगे चार मेडिकल डिवाइस पार्क
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में शनिवार को चिकित्‍सा के क्षेत्र में कई महत्‍वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने प्रेस कॉनफ्रेंस करके बताया. जावडेकर ने कहा कि सरकार देश में चार मेडिकल डिवाइस पार्क बनाए जाएंगे. इसके कामन मिनिमन इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के लिए केंद्रीय कैबिनेट ने एक हजार करोड़ रुपये के प्रोत्‍साहन पैकेज को मंजूरी दी है एक हजार करोड़ के प्रोत्सालहन को कैबिनेट ने दी मंजूरी, बनेंगे चार मेडिकल डिवाइस पार्क.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया इसके साथ ही कैबिनेट ने इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन को भी मंजूरी दी है. यही नहीं हेल्थ ऐंड वेलनेस सेंटरों में सभी प्रकार के परीक्षण और योग की सुविधाएं देने का फैसला भी लिया गया है. इसके लिए 3400करोड़ रुपये की लागत से 12हजार नए केंद्र बनाए जाएंगे.
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में कैबिनेट की बैठक में कुल नौ फैसले किए गए हैं इलेक्‍ट्रॉनिक मैन्‍यूफैक्‍चरिंग के क्षेत्र में एक बड़ा फैसला लिया गया है. देश में इलेक्‍ट्रॉनिक कंपोनेंट भी बनें... मैन्‍यूफैक्‍चरिंग के क्‍लस्‍टर बनें... इसके लिए प्रोडक्‍शन इंसेंटिव को मंजूरी दी गई है. मेडिकल के क्षेत्र में भी बड़े फैसले लिए गए हैं. ड्रग इंटरमिडियरीज एंड एक्‍टिव फार्मास्‍यूटिकल यानी एपीआइ के प्रोत्‍साहन के लिए भी सरकार ने कदम उठाए हैं एक हजार करोड़ के प्रोत्सालहन को कैबिनेट ने दी मंजूरी, बनेंगे चार मेडिकल डिवाइस पार्क .
0 notes
suryasamachar1 · 4 years
Text
पुरुष T20 वर्ल्ड कप: सेमीफाइनल मैच के लिए हो सकता है ये बदलाव
कोरोना वायरस जैसे जानलेवा बीमारी से इस समय पूरा विश्व जूझ रहा हैं. भारत में भी अब यह खूब तेजी से फैलता जा रहा ह पुरुष T20 वर्ल्ड कप: सेमीफाइनल मैच के लिए हो सकता है ये बदलाव. वहीं इस खतरनाक वायरस का असर खेल पड़ भी पड़ने लगा है. इस साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से शुरू होने वाला पुरुषों के टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा रिजर्व डे का प्रस्ताव रख सकता है.  दरअसल इससे पहले महिलाओं के टी20 विश्व कप नॉकआउट चरण में रिजर्व डे नहीं रखने के कारण आईसीसी को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश ने इंग्लैंड का खेल खराब कर दिया था जिससे उन्हें बाहर होना पड़ा था. क्योंकि भारत के ग्रुप चरण में अधिक अंक थे. बता दें कि इस साल के बीच में आईसीसी क्रिकेट समिति की बैठक होने वाली है जिसमे इस पर चर्चा की जाएगी. आईसीसी के सदस्य बोर्ड अगर खेलने की शर्तों में कोई बदलाव चाहते हैं, तो इसी बैठक में उस पर बात करेंगे पुरुष T20 वर्ल्ड कप: सेमीफाइनल मैच के लिए हो सकता है ये बदलाव .
0 notes
suryasamachar1 · 4 years
Text
News In Hindi
Are you looking here news in hindi?Suryasamachar provides true news across all over india it may also include additional material such as sports coverage weather and other material that the broadcaster feels is relevant to their audience visit us.
0 notes
suryasamachar1 · 4 years
Text
क्या आपको पता हैं पुदीना से होने वाले चमत्कारी फायदा के बारे में...
कुछ चीजे ऐसी होती है जो हमारे सेहत के साथ-साथ त्वचा और सुंदरता का भी पूरा ख्याल रखती हैं. लेकिन हमे उन चीजों के बारे में नहीं पता होता हैं कि वो हमारे सेहत के साथ त्वचा के लिए भी अच्छा होता हैँ tech news hindi. जैसे कि पुदीना, पुदीना ना केवल स्वास्थ के लिए अच्छा होता हैं बल्कि त्वचा के लिए भी अच्छा होता हैं, तो ऐसे में चलिए जानते हैं पुदीना से होने वाले फायदा के बारे में- रंगत निखारता है पुदीना पुदीना एंटीऑक्सीडेंट होने की वजह से हमारे त्वचा के लिए बेहद लाभकारी होता हैं. वहीं पुदीना को अगर हम सप्ताह में दो बार पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाए  तो धीरे-धीरे खुद चेहरा पर निखार दिखने लगेगा। पिम्पल को रखता है दूर अगर आपको भी पिम्पल की समस्या हैं तो, आप नारियल के तेल में उसका रास दाल कर लगाए इसे आपको पिम्पल की समस्या से छुटकारा मिलेगा।  डार्क सर्कल क्या आप भी डार्क सर्कल की समस्या से परेशान हैं, अगर हाँ तो बस 10 दिन रात को सोने से पहले पुदीना का रस अपने डार्क सर्कल पर लगाए आपको असर दिख जाएगा।  एंटी एजिंग आप अगर अपनी बढ़ती उम्र को थाम लेना चाहते हैं, तो पुदीने का इस्तेमाल करना शुरू कर दें।पुदीना उम्र से पहले बुढ़ापे के स्किन इफेक्ट को दूर करने में मदद करता है tech news hindi ।
0 notes
suryasamachar1 · 4 years
Text
IND vs NZ : अभ्यास मैच में भारत फेल, नज़र आयी बल्लेबाजी में खामियां
T20 मैचों में न्यूज़ीलैंड को 5-0 से करारी शिकस्त देने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम वनडे मैचों में अपने तीनों मैच गंवा बैठी tech news india , अब 2 टेस्ट मैचों की सिरीज़ 21 फरवरी से शुरू हो रही है जहां भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट सिरीज जीत कर वनडे सिरीज में मिली हार के दर्द को कम करना चाहेगी। भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ICC की टेस्ट रैंकिगं में एक नंबर पर है और यह सिरीज़ जीत कर वह अपनी बादशाहत को और मजबूत करना चाहेगी। टेस्ट मैचों से पहले 3 अभ्यास मैच रखे गए हैं आज से शुरु हुए पहले अभ्यास मैच में भारतीय बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से लड़खड़ाता हुआ नज़र आया। न्यूज़ीलैंड एकादश के खिलाफ खेले गए इस अभ्यास मैच में भारत के 4 बल्लेबाज खाता खोले बिना ही आउट हो गए तो 8 ऐसे बल्लेबाज रहे जो 10 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सके। सबसे ज़्यादा रनों की बात की जाए तो हनुमा विहारी ने शतक जड़ते हुए 101 रन बनाए, चेतेश्वर पुजारा ने भी शानदार पारी खेलते हुए 93 रनों की पारी खेली। मयंक अग्रवाल ने 13 तो अंजिक्य रहाणे ने 18 रनों का योगदान दिया। भारत की पूरी टीम 263 रनों पर सिमट गई, भारतीय क्रिकेट टीम पर वनडे सिरीज़ हारने के बाद टेस्ट सिरीज़ में अच्छा प्रर्दशन करने का दबाव भी है इसलिये बल्लेबाजों के अभ्यास मैच में फेल हो जाने पर खूब ट्रोल भी किया जा रहा है tech news india ।
0 notes
suryasamachar1 · 4 years
Text
Iphone यूजर्स के लिए भी आया WhatApp डार्क मोड
WhatAppअब iphoneके लिए भी डार्क मोड जारी करने जा रहा है. टेस्ट फ्लाइटस यूजर्स नए बीटा वर्जन को अपने स्मार्टफोन में एक्सेस कर सकते है. काफी लंबे समय से WhatAppका डार्क मोड फीचर चर्चा में है tech news hindi . इसे एंड्रॉयड बीटा एप के लिए कुछ समय पहले ही जारी किया गया है. फिलहाल इसे टेस्टिंग के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. Ios टेस्ट फ्लाइट ऐप के तहत आप इसकी टेस्टिंग कर पाएंगे. अगर आप Test Flight यूजर हैं तो आप इसमें जा कर चेक कर सकते है tech news hindi . अगर आपके पास WhatAppका वर्जन 2.20.30 है तो आप डार्क मोड एक्सेस कर सकते हैं. इसे यूज करने के लिए आपके फोन में ios9 या इससे ऊपर का WhatAppवर्जन होना चाहिए.
0 notes
suryasamachar1 · 4 years
Text
Galaxy Z Flip,11 फरवरी को हो रहा है लॉंन्च
 साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग का अगला नया फोल्डेबल स्मार्ट फोन Galaxy Z Flip कल यानी 11 फरवरी को लॉंन्च होने जा रहा है tech news hindi . पिछले कुछ हफ्तो से सैमसंग के इस नए स्मार्ट फोन के लांचिग की खबरे आ रही थी. और इसके फीचर्स लीक हुए थे. ये स्मार्ट फोन GalaxFold से बहुत अलग है. और ये Moto Razr के नए वेरिएंट जैसा ही फोल्ड होता है tech news hindi .
0 notes
suryasamachar1 · 4 years
Text
ऑटो एक्सपो 2020 में मारुति सुजुकी की नयी SUV Jimmi से उठा पर्दा
मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी नयी SUV Jimmi कि पहली झलक पेश की है tech news hindi . अभी तक यह भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है लेकिन ग्लोबल मार्किट में यह दो वैरिएंट में उपलब्ध है.
इस SUV की लंबाई 3550mm, चौड़ाई 1645mm और ऊंचाई 1730mm है tech news hindi .        
0 notes
suryasamachar1 · 4 years
Text
Realme की बनी फेक वेबसाइट, कंपनी ने जारी की वेबसाइट
चीनी हैंडसेट मेकर Realme  ने एक चेतावनी जारी की ���ै. यह चेतावनी कंपनी ने अपनी फेक वेबसाइट बनाए जाने से सावधान रहने के लिए कहा है tech news india .
स्मार्टफोन कंपनी ने कहा है कि किसी ने www.realmepartner.in नाम से एक वेबसाइट बनाई है, जोकि लोगों से फ्रेंचाइजी पार्टनरशिप के लिए पूछ रही है.
कंपनी ने कहा कि ये उनके द्वारा ऑपरेट नहीं किया जाता और कंपनी इस वेबसाइट के जरिए बिजनेस करने वाले लोगों की कोई जिम्मेदारी नहीं लेती है. ये एक फर्जी वेबसाइट है.
कंपनी में बताया है कि उसकी सिर्फ एक ही रियल वेबसाइट है जो www.realme.comसे है tech news india .
0 notes
suryasamachar1 · 4 years
Text
WhatsApp का बढ़ा दायरा, 2 बिलियन लोगों तक बनाई पहुंच
11 साल पहले लांच हुआ सोशल नेटवर्किंग साइट व्हाट्सएप आज दुनिया भर में अपनी पहुंच बना चुका है उसकी लोकप्रियता का आलम यह है कि वह दुनियाभर में 2 बिलियन यूजर्स बना चुका है tech news in hindi । अकेले भारत में ही 40 करोड़ यूजर्स व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। व्हाट्सएप सोशल मीडिया पर टेक्स्ट, आडियो और वीडियो मैसेज भेजने की सुविधा प्रदान करता है इसके साथ ही आडियो और वीडियो काल़ की भी सुविधा देता है जिसके चलते इस एप को खूब पसंद भी किया जाता है। अपने उपभोक्ताओं को फ्री सर्विस प्रदान करने वाला यह मोबाइल ऐप अब वेब पर भी उपलब्ध है और बेहद सुरक्षित होने का दावा भी करता है। व्हाट्सएप का दावा है कि वह बेहद सुरक्षित डाटा प्रदान करता है जहां आपका भेजा गया संदेश सिर्फ वही पढ़ सकता है जिसे आपने वह संदेश भेजा है बीच में कोई भी उस संदेश को नहीं पढ़ सकता है और यही दावा वो आडियो और वीडियो काल के लिए भी करता है, जिससे यूजर्स में भी व्हाटसएप को लेकर विश्वास बढ़ा है। साल 2009 में हुई थी व्हाट्सएप की शुरुआत सन् 2009 में जेन कूम और ब्रायन एक्टन के द्धारा निर्मित किए गए व्हाट्सएप को वर्ष 2014 में फेसबुक ने 19 बिलियन डालर में खरीद लिया था जिसके बाद इसके फीचर में कई तरह के सुधार किए गए और अब यह पहले से ज़्यादा सुरक्षित माना जाता है tech news in hindi ।
0 notes
suryasamachar1 · 4 years
Text
PM मोदी और पुर्तगाली राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेले के बीच मुलाकात, जानें खास
पुर्तगाली के राष्ट्रपति मार्सेलो डी सोसा चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं entertainment news hindi. इसी दौरान राष्ट्रपति मार्सेलो  और पीएम मोदी ने हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. जानकारी के मुताबि बता दें कि पुर्तगाल के राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सोसा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भारत और पुर्तगाल के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.
बता दें कि चार दिवसीय भारत यात्रा पर आए पुर्तगाली राष्ट्रपति मार्सेलो और पीएम मोदी के बीच इस दौरान व्यापार और निवेश सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने के तरीकों पर विस्तृत बातचीत हुई. सोसा चार दिवसीय यात्रा पर गुरुवार रात यहां पहुंचे, जो उनकी पहली भारत यात्रा है entertainment news hindi. इसके पहले किसी पुर्तगाली राष्ट्रपति की भारत की अंतिम यात्रा 2007 में हुई थी.
0 notes