Tumgik
#अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस
helputrust · 2 years
Photo
Tumblr media Tumblr media
YouTube Link : https://youtu.be/cjkiqUu9yWc
Facebook Link : https://fb.watch/eS2FsYHfrR/
12.08.2022, लखनऊ | "अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस - 2022" के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ऑनलाइन संवाद विषयक "आजादी, संविधान, लोकतंत्र और युवा" कार्यक्रम का आयोजन राम दरबार, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट कार्यालय, 25/2G, सेक्टर-25, इंदिरा नगर, लखनऊ में किया गया | कार्यक्रम में युवा पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हुए गिन्नी सहगल, विद्यार्थी, माउंट कार्मल कॉलेज, लखनऊ, गीतांजलि रॉय, छात्रा, लखनऊ विश्वविद्यालय, आकाश कुमार त्रिवेदी, छात्र, जय नारायण पी जी कॉलेज, अक्षय प्रताप सिंह, छात्र, लखनऊ विश्वविद्यालय ने उपरोक्त विषय पर अपने विचार व्यक्त किए | कार्यक्रम का संचालन पूजा विमल, दूरदर्शन संचालिका ने किया | कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के फेसबुक पेज लिंक https://www.facebook.com/HelpUEducationalAndCharitableTrust/ पर किया गया |
भारत के निर्माण मे युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए अक्षय प्रताप सिंह ने कहा कि "भारत के इतिहास के प्रत्येक पृष्ठ पर युवाओं की भूमिका दिखाई देती है । आज स्वतन्त्र भारत में युवाओं की भूमिका और अधिक बढ़ जाती है । लोकतंत्र का आधार जन विश्वास है, यह तभी संभव है जब युवा एक जिम्मेदार नागरिक की तरह लोकतांत्रिक मूल्यों की सुरक्षा करें | आजादी मात्र शब्द नहीं अपितु एक भाव है । इसी स्वराज्य के लिए कभी महाराणा प्रताप तो कभी शिवाजी महाराज ने अपना जीवन समर्पित किया । जितना आदर हमारे महापुरुषों ने अपने सिद्धांतों एवं मातृभूमि के प्रति रखा, उतना ही आदर हम युवाओं के मन में अपने लोकतंत्र और संविधान के प्रति होना चाहिए।"
गीतांजली राय ने भारत की युवा शक्ति के योगदान के बारे मे बताते हुए कहा कि "आज की युवा शक्ति भारत की अनोखी पहचान है, जो राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, नैतिक, शैक्षणिक, चिकित्सा, प्रशासनिक, तकनीकी इत्यादि सभी क्षेत्रों में अपना बहुमूल्य योगदान दे रही है, जिससे भारत की गरिमा, मान, प्रतिष्ठा, सम्मान सर्वोच्च शिखर पर विराजमान है | अन्य देशों की तुलना में भारत सबसे श्रेष्ठ है | हम गर्व करते हैं कि हम ऐसे देश से ताल्लुक रखते हैं जहां की 66% आबादी युवा है जो हिम्मत, साहस, उमंग, ऊर्जा से परिपूर्ण है, जिसमें असीमित कार्य करने की क्षमता है कि वह भारतवर्ष को उस मुकाम तक ले जाए जहां भारत विभिन्न देशों में सबसे सर्वश्रेष्ठ हो । भारत के युवा मे ही भारत के सम्पूर्ण अतीत, वर्तमान व भविष्य निहित है। अपने महत्व को समझे एवं एक सुन्दर, समृद्ध राष्ट्रनिर्माण मे अपना योगदान दे। मेरी जीवन की सबसे बड़ी प्रेरणा स्रोत हैं किरण बेदी जी, मैं उनके साहस, हिम्मत को सदैव अपने हृदय मे संजोए रखती हूँ |उनके जीवन की सभी चुनौतियो को देखकर मेरे जीवन को गति मिलती है | एक बहुमुखी प्रतिभा की सजीव धनी व्यक्तित्व किरण बेदी जी एक खिलाड़ी, एक प्रशासनिक अधिकारी, एक सामाजिक कार्यकर्ता व देश की केन्द्र शासित प्रदेश पॉन्डिचेरी की उपराज्यपाल रही है व अभी भी सदैव युवाओ को प्रेरित करती है ।"
गिन्नी सहगल ने बताया कि "राष्ट्र निर्माण या विकास में युवाओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है, और ऐसा इसलिए है क्योंकि किसी भी राष्ट्र का विकास आने वाली पीढ़ी पर निर्भर होता है। लोकतंत्र, अर्थव्यवस्था, तकनीक और चिकित्सा विज्ञान में सुधार सब कुछ युवाओं के हाथ में है । आज हमारा देश गरीबी, बेरोजगारी, ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओं का सामना कर रहा है । इन सभी समस्याओं का समाधान आने वाली पीढ़ी के पास है | मेरी आदर्श मैरी कॉम हैं जो एक भारतीय महिला मुक्केबाज हैं । वे मणिपुर, भारत की मूल निवासी हैं । मैरी कॉम 8 बार ‍विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता की विजेता रह चुकीं है | उनकी उम्र 39 वर्ष है परंतु अपने युवा काल में उन्होंने कई मुकाम हासिल किए है और अभी भी करती आ रही हैं | उन्होंने 2001 में Women Boxing Championship जीती तथा 2012 में समर ओलंपिक्स में भी हमारे देश का नाम रोशन किया । अपने देश के युवाओ को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए|" आकाश कुमार त्रिवेदी ने कहा कि "युवा वर्ग देश की रीढ़ की हड्डी होते हैं, हमें इस बात को याद रखना पड़ेगा कि सिर्फ युवा ही देश या समाज पर आए संकट का सामना करने ��ें समर्थ होते हैं| इतिहास इस बात का गवाह है कि जब भी हमारे देश पर कोई भयानक संकट आता है तो उसका मुकाबला सदा युवा वर्ग ने ही किया है | इसलिए पाश्चात्य विचारक फ्रैंकलीन रुजवेल्ट ने कहा है, "We cannot build the future for our youth, but we can build our youth for our future" आज का भारत युवा भारत है देश की आबादी का लगभग 65% युवाओं का है | विश्व के विद्वान आज भी भारतीय संस्कृति को विश्व संस्कृति के रूप में देख रहे हैं क्योंकि भारतीय संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम एवं सर्वे संतु का भाव व्यक्त करती है | रावण के आतंक को खत्म करने के लिए प्रभु श्री राम जी ने युवा अवस्था में ही संकल्प लिया था, अपने अत्याचारी पिता को चुनौती देने वाले प्रहलाद भी युवा ही थे | कंस के विरुद्ध जनसमूह को जागृत करने वाले भगवान श्री कृष्ण युवा ही थे, उन्होंने न सिर्फ कंस का उद्धार किया बल्कि पांडवों के सहयोग से एक शक्तिशाली राजतंत्र की स्थापना भी की थी | इस प्रकार देश के लिए अपना सर्वस्व कुर्बान करने वाले बाल गंगाधर तिलक, गोपाल कृष्ण गोखले, अपनी युवावस्था में ही आजादी की जंग में कूद पड़े थे | ऐसे वीर जवानों की कहानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता | भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, खुदीराम बोस इत्यादि ऐसे ही युवा थे जिन्होंने देशवासियों को सुख देने के लिए अपनी जवानी तक को त्याग दिया | स्वामी विवेकानंद जी ने भी अपनी युवावस्था में भारत देश को विश्व का एक महान राष्ट्र होने की स्थिति में खड़ा किया | कोई समय था जब हमारे देश में चरित्र, बल शिक्षा एवं परिश्रम को ही सफलता का मापदंड माना जाता था लेकिन आज सफलता के समीकरण बदल गए हैं |आज उनके नायक कोई देशभक्त या संत महापुरुष नहीं बल्कि फिल्मी नायक हैं इसलिए वो उनकी तरह रातों-रात प्रसिद्धि प्राप्त करना चाहते है जो मृत तृष्णा से बढ़कर और कुछ भी नहीं है| यह सब तो युवा को और तनाव ग्रसित कर रहा है |आज का युवा सामाजिक जिम्मेदारी को नहीं बल्कि आर्थिक जिम्मेदारी को ही सब कुछ समझता है | फिल्मी पर्दे पर दिखाई जाने वाली कामुकता एवं रातों-रात अमीर बनने के दृश्यों को देखकर युवा उसी को ही असल जिंदगी में जीना चाहता है | असलियत तो यह है कि पर्दे का नायक युवकों की कमजोरियों का ही विस्फोट है | युवा वर्ग को समझना होगा कि पर्दे की दुनिया वास्तविक दुनिया से बिल्कुल भिन्न है हम वास्तविक धरातल पर उतर कर अपने आप और समाज के लिए कुछ कर सकते हैं|"
पूजा विमल ने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के ज़न कल्याण के कार्यक्रमों से आम जन को रूबरू कराया व कहा कि "अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस संपूर्ण विश्व में 12 अगस्त को मनाया जाता है | किसी भी देश की शक्ति का अंदाजा उसके युवाओं की संख्या पर निर्भर करता है| दूसरे शब्दों में कहें तो युवा किसी भी देश की रीढ़ की हड्डी होते हैं| राजनीति से लेकर व्यापार तक, न्याय से लेकर मीडिया तक हर क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी किसी भी देश को प्रगतिवाद व संपन्नता के शिखर पर ले जाती है | अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस पहली बार वर्ष 2000 में मनाया गया था व तबसे अब तक युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने व उनकी सकारात्मक शक्ति का उपयोग समाज और राष्ट्र के निर्माण में करने हेतु प्रतिवर्ष 12 अगस्त को अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट निरंतर ही समाज उत्थान व समाज कल्याण हेतु प्रयत्नशील है तथा ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती किरण अग्रवाल, प्रबंध न्यासी श्री हर्षवर्धन अग्रवाल व न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल के अथक परिश्रम से निश्चय ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन आएगा ऐसी हमें उम्मीद है।"
कार्यक्रम में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्षवर्धन अग्रवाल, आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्य महेंद्र भीष्म तथा स्वयं सेवकों की उपस्थिति रही |
#youthday #youth #internationalyouthday #nationalyouthday #swamivivekananda #swamivivekanandajayanti #swamivivekanandaquotes #happyyouthday #youthgoals #youthpower #youthempowerment #iyd #youngsters #youthicon #HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust #KiranAagrwal #HarshVardhanAgarwal #DrRupalAgarwal
9 notes · View notes
venkteshwara · 3 months
Text
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान में पाँच दिवसीय वार्षिक स्पोट्र्ट्स मीट "रणभूमि-2024" का शानदार आयोजन।
समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, प्रधान सलाहकार प्रो. वी.पी.एस. अरोडा आदि ने हवा में गुब्बारे उड़ाकर एवं "स्पोर्ट्स मशाल" जलाकर किया "रणभूमि-2024" का शुभारम्भ।
- जीवन की किसी भी स्पर्धा में हार नाम की कोई चीज नहीं होती, या तो हम जीतते हैं, या फिर सीखते हैं, इसलिए युवा विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभाग अवश्य करें डॉ. सुधीर गिरि, चेयरमैन वेंक्टेश्वरा समूह।
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
- पाँच दिनों तक चलने वाले इस शानदार खेल महाकुम्भ में क्रिकेट, कबड्डी, गोलाफेक, भालाफेक, खो-खो, रस्साकसी, हॉकी 100 मीटर / 200 मीटर एवं 5 कि. मी रेस, बाघा दौड, रिले रेस, बॉलीवाल समेत दो दर्जन से अधिक खेल स्पर्धाएँ आयोजित की जायेंगी।
- आदरणीय प्रधानमंत्री जी की खेलो इण्डिया", "फिट इण्डिया जैसी खेल प्रोत्साहन योजनाओं से आज राष्ट्रीय / अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भारतीय युवा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं- डॉ. राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान।
आगामी शनिवार को समापन दिवस पर मुख्य अतिथि विजेताओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर करेंगे सम्मानित।
- आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान स्कूल ऑफ नर्सिंग की ओर से वार्षिक स्पोर्टस मीट "रणभूमि-2024" का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें अलग-अलग हाउस (रेड हाउस, ग्रीन हाउस, यलो हाउस एवं ब्लू हाउस) के लगभग 1200 से अधिक खिलाड़ियों ने दो दर्जन से अधिक खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। पाँच दिनों तक चलने वाले इस खेल महाकुम्भ में शनिवार को समापन पर विजेता टीम एवं खिलाडियों को संस्थान की ओर से ट्रॉफी, मेडल एवं सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया जायेगा।
- श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान के मेजर ध्यानचन्द ओपन खेल परिसर में खेल महाकुम्भ वार्षिक स्पोट्स मीट "रणभूमि-2024" का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रधान सलाहकार प्रो. वी. पी. एस. अरोड़ा, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, कुलपति डॉ. अनिल कुमार शुक्ला एवं नर्सिंग डीन डॉ एना ऐरिक ब्राउन ने खेल मशाल जलाकर एवं हवा में गुब्बारे उड़ाकर किया।
अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि खेल ही नहीं बल्कि जीवन की किसी भी स्पर्धा में हम कभी हारते नहीं है, जब हम किसी स्पर्धा में प्रतिभाग करते हैं तो, या तो हम जीतते हैं या फिर सीखते हैं कि हमारे प्रदर्शन में कहाँ कमी रह गयी। इसलिए युवा विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभाग अवश्य करें। प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने कहा कि "फिट इण्डिया" "खेलो इण्डिया" जैसी शानदार योजनाओं से आज भारतीय खिलाड़ी विश्व स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आज "रणभूमि-2024" के पहले दिन कबड्डी, भालाफेंक, गोलाफेक, 100 मीटर दौड समेत एक दर्जन प्रतियोगिताओं में विजेताओं ने अगले दौर में प्रवेश किया।
- इस अवसर पर सी.ई.ओ. अजय श्रीवास्तव, प्रतिकुलपति डॉ. राकेश यादव, कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डेय संयुक्त कुलसचिव डॉ राजेश सिंह मेरठ परिसर से डॉ. प्रताप सिंह, सी.एफ.ओ. विकास भाटिया, डॉ. दिव्या गिरधर, डॉ लक्ष्मण सिंह, डॉ. तेजपाल सिंह, डॉ विवेक सचान, डॉ. मोहित शर्मा, मारूफ चौधरी, अरूण गोस्वामी, एस एस बघेल, मंजरी राणा, अनुष्का, रूविना, संजीव कुमार, रश्मि राणा, पूजा ऐरी, नीमा विष्ट, प्रतिभा, रीना नेगी, हरप्रीत कौर, हिमानी, सुमनदीप, पूजा कुमारी, जुनैद, पूजा सिजवाली एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
0 notes
satyam-mathematics · 9 months
Text
1.अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2023 (International Youth Day 2023),अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day):
Tumblr media
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2023 (International Youth Day 2023) की शुरुआत हुई 1985 से।संयुक्त राष्ट्रसंघ ने 1980 में यह प्रस्ताव पारित किया था कि सन 1985 को अंतरराष्ट्रीय युवावर्ष के रूप में मनाया जाए।संयुक्त राष्ट्रसंघ ने अपने सदस्य देशों को इस वर्ष के लिए कार्यक्रम निर्धारित करने के लिए लिखा था।इसी प्रकार 2010 को भी अंतरराष्ट्रीय युवा वर्ष के रूप में मनाया गया था।वर्ष 2020 से प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई।इस वर्ष 12 अगस्त 2023 को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस है।
Read More:International Youth Day 2023
0 notes
gkshorttrick · 4 years
Text
अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2020
नमस्कार दोस्तों जैसा की आप सभी जानते होंगे की हमारे सभी आर्टिकल हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषा में उपलब्ध हैं (You can read our all blog to both language {Hindi & English}and video)और आप सभी के आग्रह पर हमने अपने सभी आर्टिकल को वीडियो के रुप में भी बनाना प्रारम्भ कर दिया है जल्द ही सभी आर्टिकल  वीडियो के रुप में भी उपलब्ध होगाआज के इस आर्टिकल में हम विश्व युवा दिवस ( inter national young day) और राष्ट्रीय युवा दिवस ( national young day ) के बारे में जानेंगे की यह कब मनाया जाता हैं तथा इसका प्रारम्भ कब हुआ साथ ही इससे जुड़े सभी महत्वपूर्ण तथ्यों को समझेंगे जो एग्जाम में पूछे जाते हैं|युवा देश का भविष्य
युवा सभी देशो का भविष्य होता हैं देश के युवा  ही पूरे देश का भविष्य होता हैं देश के युवा ही लगभग  देश की सम्पूर्ण तरक्की करता हैं या इसका मार्ग बनता हैं महापुरुषो और जनश्रुति के अनुसार देश का युवा देश के लिए रीड की हड्डी की तरह हैं|युवा क्रन्ति का प्रतीक हैं तथा युवा  ऊर्जा का प्रतीक हैं|
Tumblr media
दोस्तों अगर देशो की जनसंख्या में युवाओ की बात करें को भारत विश्व का सबसे युवा देश हैं|
अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस या राष्ट्रीय युवा दिवस मानाने का मूल उद्देश्य हैं की सम्पूर्ण विश्व तथा देश में युवाओ का विध्वंस न करके उनका एकीकरण करना|इसे मानाने का मुख्य उदेश्य विश्व और देश की  सरकारों का ध्यान युवाओं की और आकर्षित करना हैं|और युवाओं का विकास करना हैं|
अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस
READ MORE
ENGLISH TRANSLATION
0 notes
chirantannews · 3 years
Text
गुड टच, बेड टच क्या है, इसकी समझ बच्चो में होना बेहद जरुरी है-न्यायाधीश श्रीवास्तव
गुड टच, बेड टच क्या है, इसकी समझ बच्चो में होना बेहद जरुरी है-न्यायाधीश श्रीवास्तव
कार्यक्रम को संबोधित करते न्यायाधीश। शाजापुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर जेंडर संवेदीकरण विषय पर लिंगाया विश्वविद्यालय हरियाणा एवं स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश के सहयोग से ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसे भी पढ़े : कहासुनी के बाद , सिर में गोली के छर्रे लगने से मौत इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेंद्र…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
ashokgehlotofficial · 3 years
Text
मादक पदार्थों के दुष्परिणामों से आज सारी दुनिया चिंतित है। कई अन्तर्राष्ट्रीय ताकतें मादक पदार्थों की तस्करी के जरिए विभिन्न मुल्कों को कमजोर करने का षड्यंत्र करती हैं।
मादक पदार्थों का सेवन और इससे जुड़े अपराध बड़ी चुनौती बन गए हैं। ये युवा पीढ़ी को गुमराह करने के साथ-साथ समाज की जड़ों को खोखला करते हैं। संगठित रूप से ऐसी तस्करी करने वाली ताकतों को रोकना होगा।
इन हानिकारक पदार्थों से न सिर्फ इंसान स्वयं की हानि करता है बल्कि अपने परिवार एवं समाज का भी नुकसान करता है। नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय दिवस पर आज हमें इसके खिलाफ जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लेना होगा। नशीले पदार्थों से मुक्ति सभी के प्रयासों से ही संभव है।
International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
योग बने हमारी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा: हिमांशु शर्मा Divya Sandesh
#Divyasandesh
योग बने हमारी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा: हिमांशु शर्मा
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय के बाहर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में प्रमुख कार्यकर्ताओं द्वारा योग किया गया।
भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ही देन है कि आज समूचा विश्व योग दिवस मना रहा है यह भारत के देश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि योग करने से न केवल शारीरिक रूप से लाभ मिलता है, बल्कि योग करने से शांति भी मिलती है। इसलिए आज के भागदौड़ की जिंदगी में हम सभी को योग का सहारा लेना चाहिए। 
भाजयुमो प्रदेश मीडिया प्रभारी आकाश शर्मा ने बताया कि भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ कोरोना गाइडलाइन का अनुसरण करते हुए प्रातः 6ः30 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिभाषण सुना एवं उसके बाद योगा व प्राणायाम किया गया।
यह खबर भी प��़ें: इस गांव के लोगों और पशु- पक्षियों की आंखें तो हैं लेकिन कुछ देख नहीं पाते, जानिए क्यों ?
कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री राजकुमार बिवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र पिलानिया, प्रदेश मंत्री विनोद सिंह, रामकेश मीणा, प्रदेश कार्यालय मंत्री सुमित अग्रवाल, सह-कार्यालय मंत्री अमित भारद्धाज, जयपुर शहर जिला महामंत्री सुरेन्द्र पुरूवंशी, विक्रम सिंह शेखावत, नीरज वशिष्ठ, विजय मीणा, हरिमोहन शर्मा सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
0 notes
countryinsidenews · 3 years
Text
युवा वैदिक संस्कृति को जानें एवं अपनायें: स्वामी परमार्थदेव/वैज्ञानिक श्वसन कोरोना से बचाव में हितकारी: प्रो0 कटियार
युवा वैदिक संस्कृति को जानें एवं अपनायें: स्वामी परमार्थदेव/वैज्ञानिक श्वसन कोरोना से बचाव में हितकारी: प्रो0 कटियार
जून 20, 2021। योगऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज एवं श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के पावन आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन में संचालित पतंजलि विश्वविद्यालय के सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर गणमान्य वक्ताओं, शिक्षाविद्ों एवं श्रेष्ठ संन्यासियों का उद्बोधन प्राप्त हुआ। छठे दिवस की परिचर्चा का प्रारम्भ पतंजलि विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष प्रो0 वी0 के0 कटियार जी के संबोधन से हुआ…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
doonitedin · 3 years
Text
बेबीनारः महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में और अधिक अवसर दिलाए जाने की दिशा में काम किया जा रहा
बेबीनारः महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में और अधिक अवसर दिलाए जाने की दिशा में काम किया जा रहा
देहरादून: गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में आयोजित औषधीय पादप महाकुम्भ द्वारा आयोजित विज्ञान में बालिका व महिला अन्तर्राष्ट्रीय दिवस पर आयोजित वेबिनार में बोलते हुए मुख्य वक्ता के रूप में अमेठी विश्वविद्यालय लखनऊ की प्रोफेसर सुनीला धानेश्वर ने चरणबद्ध ढ़ंग से शोध कार्यो को किस प्रकार किया जाए और उसमें सरकार के भागीदारिता पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आज महिलाएं विशेषकर युवा प्रतिभाओं ने…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
natwarsinghsikarwar · 4 years
Photo
Tumblr media
उत्साह व साहस के पर्याय हमारे देश की सम्पूर्ण युवा शक्ति को अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। भारत युवाओं का देश है और युवा ही देश के विकास का आधार स्तम्भ हैं। नौजवानों को नये भारत के निर्माण में भागीदारी निभाने के लिए आगे आना चाहिए। #internationalyouthday https://www.instagram.com/p/CDyNgOeFZfZ/?igshid=i7wzofepgpx3
0 notes
kotdatimescom-blog · 5 years
Photo
Tumblr media
आदिवासी डांस प्रतियोगिता 2019 आदिवासी समाज की संस्कृति सुरक्षा के लिए आदिवासी जागरूक युवा संगठन कोटड़ा गुजरात और राजस्थान के कोटडा के नजदीकी आदिवासी तहसील के लोगो के बीच डांस(नृत्य) प्रतियोगिता रखना चाहता है ! यह प्रतियोगिता पोशिना तालुका के सेबलिया पंचायत के ��ुणभाखरी गाँव के अरावली मंच पर करना है ! इसमें हर तहसील से दो दो टीम बुलाकर उनके बीच प्रतियोगिता होगी ! यह कार्यक्रम अप्रैल में रविवार को करना है ! यह कार्यक्रम अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के उपलक्ष में रखा जा रहा है ! #gujrat #udaipur #sabarkantha #banaskantha #rajasthan #danta #poshina #kotda #khedbarhma #dance #adivasi https://www.instagram.com/p/Bu89joyAWYe/?utm_source=ig_tumblr_share&igshid=1pl7spciwtle1
0 notes
venkteshwara · 11 months
Photo
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में आयुष मंत्रालय भारत सरकार के मौराजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में चौदह दिवसीय ’’योगा फॉर यूथ पखवाड़े’’ का शानदार शुभारम्भ। https://bit.ly/3oXUXWf
विवेकानन्द योग संस्थान नयी दिल्ली के निदेशक विख्यात योग गुरु आचार्य डॉ0 विक्रमादित्य के द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में ’’वेंक्टेश्वरा से वृहृद योग पखवाडे’’ का लाईव प्रसारण हुआ। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत की प्राचीन विरासत ’’योग’’ को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) को वैश्विक स्तर पर मान्यता दिलाकर भारत का पुराना गौरव लौटाने का ऐतिहासिक कार्य किया- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह। हिन्दुस्तान विश्व का सबसे युवा देश, योग एवं आध्यात्म के बल पर फिर से दुनिया का सिरमौर बनेगा भारत- डॉ0 राजीव त्यागी प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय। चौदह दिन चलने वाले इस ’’योगा फॉर यूथ’’ पखवाड़े के समापन सैरेमनी में (07 जून-21 जून तक) देश एवं ���िदेश के विख्यात योग गुरुओ समेत कई राजनायिक, केन्द्र एवं राज्य सरकार के कई मंत्री करेगे शिरकत। आचार्य स्वामी विक्रमादित्य ने विभिन्न योग क्रियाओ/मुद्राओ का शानदार प्रदर्शन कर दिये स्वस्थ रहने के टिप्स।
0 notes
lokhitexpress · 4 years
Video
youtube
नशा सभी अपराधों की जड है , जीवन में कामयाब होना है तो युवा रहें नशा से दूर : एसपी नूंह मेवात , ( लियाकत अली )  ।   नरेंद्र सिंह बिजारनियां एसपी नूह द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के सम्बन्ध में नशा मुक्ति सप्ताह के रुप में मनाया जा रहा है । इस दौरान जिला पुलिस के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वह अपने – अपने थाना क्षेत्र में अलग – अलग तरीके से आमजन को नशा ना करने बारे जागरुक करें । सामाजिक संगठनों , बस स्टेंडों, टैक्सी स्टेंडों व सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को नशा से दूर रहने तथा नशा से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाए । पुलिस अधीक्षक नूह की तरफ से सभी उप पुलिस अधीक्षक , प्रबन्धक थाना , चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये गये हैं कि आगामी 26 जून को विश्व एंटी ड्रग डे के रुप में मनाया जायेगा । आमजन खासकर युवा पीढ़ी को नशे से होने वाले शारीरिक तथा वित्तीय दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से समझाया जाए । एसपी नूह ने कहा कि नशा ही सभी प्रकार के अपराधों की जड है । आज के युवा यदि अपने जीवन में कामयाब होना चाहते हैं , तो उन्हें नशे से दूर रहना होगा । नशा करने वाला व्यक्ति ही नहीं बल्कि उसका पूरा परिवार पतन की ओर बढता चला जाता है । नशा एक ऐसी लत है , जिसे छोडना मुश्किल तो है , लेकिन नामुमकिन नहीं । यदि आम नागरिक इसके प्रति जागरुक होगा तो नशे की दलदल से बाहर निकला जा सकता है । देश को केवल कानून के द्वारा नशा मुक्त नहीं किया जा सकता । एसपी बोले कि स्वास्थ्य विभाग का भी कर्तव्य बनता है कि जीवन रक्षक औषधियों के रुप में प्रयोग होने वाली औषधियों का प्रयोग केवल चिकित्सक के परामर्शानुसार ही किया जाए । प्राय: देखने में आता है कि कुछ जीवन रक्षक औषधियों का अत्याधिक प्रयोग नशे के लिये किया जाता है । जिस पर सम्बन्धित विभाग द्वारा समय - समय पर दवा विक्रेताओं को चौक करके उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए , ताकि नशा में संलिप्त लोगों को नशा पूर्ति करने में मुश्किल आए । पुलिस कप्तान ने कहा कि आज के युग में अभिभावकों का कर्तव्य है कि वह अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने के साथ – साथ उनकी दैनिक गतिविधियों पर भी ध्यान रखें तथा आम नागरिकों का भी यह नैतिक कर्तव्य है कि वे अपने आस पास नशे के कारोबार में लगे लोगों पर नजर रखें । कानून चाहे कितना भी सख्त क्यों ना हो , आम जनता के सहयोग के बिना किसी काम का नहीं है । नशा देश को लकडी के घुन की तरह बर्बाद कर रहा है । नशे के धन्धे में लगे लोगों पर आम नागरिकों की सहायता से ही रोक लगाई जा सकती है । नशा तस्कर ज्यादातर अवोध बालकों को ही अपना शिकार बनाते हैं , इसके अतिरिक्त झुग्गी – झोंपडी तथा गरीब लोगों को पैसे का लालच देकर उऩका प्रयोग करते हैं । पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों का भी कर्तव्य बनता है कि इस प्रकार के लोगों पर ज्यादा ध्यान दें तथा उन्हें समय - समय पर नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराएं । खासकर युवा बच्चों को नशा की दलदल से दूर रखने का हरसंभव प्रयास किया जाना चाहिए ।
0 notes
its-axplore · 4 years
Link
विश्व महिला दिवस पर रविवार को पूरे दिन शहर से लेकर गांव तक जिला में कार्यक्रमों की तांता लगा रहा। इस दौरान प्रलेस द्वारा जिला कार्यालय, उलाव में कवियित्री सम्मेलन आयोजित किया गया था। जय मंगला वाहिनी से जुड़ी महिलाओं ने रक्तदान किया। वहीं गायनोकोलॉजिस्ट एसोसिएशन द्वारा बीएमपी-8 के अस्पताल में ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर से संबंधित जांच शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अलावे गंगा ग्लोबल बीएड कॉलेज, रमजानपुर, जीडी कॉलेज सहित अन्य संस्थानों में सेमिनार का आयोजन किया गया। महिला चिकित्सकों ने कहा-सावधान रहे, सुरक्षित रहें बीएमपी-8 में जागरूकता सह निशुल्क जांच शिविर में पांच से ज्यादा महिलाओं के ब्रेस्ट में गांठ सहित अन्य बीमारियों की जांच की गई। शिविर का नेतृत्व कर रहीं डॉ मंजू चौधरी ने सभी मरीजों को ब्रेस्ट में गांठ पड़ने पर चिकित्सकों से तुरंत संपर्क करने की सलाह दी। जांच शिविर के बाद बीएमपी-8 के मंजू सभागार में एसपी अवकाश कुमार एवं उनकी प|ी ने महिला दिवस पर उपस्थित चिकित्सकों एवं शहरवासियों के सामने अपनी बातों को रखा। मौके पर कैंसर अवेयरनेस सोसाइटी के बेगूसराय चैप्टर के सचिव डॉ रतन प्रसाद ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं में अशिक्षा, जानकारी का अभाव में स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही के कारण कैंसर सहित अन्य बीमारियां उन्हें अपनी चपेट में ले लेती हैं। सर्वाइकल कैंसर यानी बच्चेदानी के नीचे के भाग का कैंसर, स्तन कैंसर, पित्त की थैली का कैंसर, ओवेरियन कैंसर, फेफड़ा, आंत सहित अन्य कैंसर रोग महिलाओं में पाई जाती है। उन्होंने कहा कि जननांगों की समुचित सफाई, बच्चों को स्तनपान कराना, जीवनशैली में परिवर्तन, यौन रोगों से दूरी, चर्बी दार खाना से परहेज, एचपी भी टीकाकरण, हेपेटाइटिस बी टीकाकरण के साथ-साथ सक्रिय जीवन, सकारात्मक एवं अहिंसक सोंचर के अलावे तम्बाकू जनित पदार्थों के सेवन से परहेज से निश्चय ही कैंसर सहित अन्य गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। डॉ रंजन चौधरी ने कैंसर से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में लोगों को बताया। इस अवसर पर आईएमए सचिव डॉ निशांत रंजन, डॉ प्रज्ञा सिंह, डॉ मृणालिणी, डॉ रश्मि, डॉ सारिका, डॉ रीना, डॉ कामिनी, डॉ आशा भूषण, डॉ अमृता झा, डॉ एकता आदि उपस्थित थी। गंगा ग्लोबल बीएड कॉलेज में सेमिनार का आयोजन गंगा ग्लोबल बीएड कॉलेज में प्रशिक्षुओं के बीच विश्व महिला दिवस समारोह का आयोजन किया। मौके पर राज्य सभा सांसद प्रो राकेश सिन्हा ने सभी प्रशिक्षुओं के बीच अपने अनुभवों को रखा। मौके पर निदेशक सर्वेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रो अनामिका, प्रो नीलम, प्रो कामायनी और प्रो अंजली ने कहा कि महिलाओं को स्वयं कमजोर नहीं समझना चाहिए। आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास के साथ पुरूष के साथ-साथ काम करने पर बल दिया। प्रशिक्षुओं ने महिलाओं के विभिन्न रूपों यथा माँ, बेटी, बहन व देवी पर आधारित कविता व गीतों का गायन किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ राजेश सिंह, व क्षेत्रीय संघ संचालक के साथ प्रो सुधाकर पांडेय, प्रो रूपेश कुमार आदि शामिल थे। इस अवसर पर प्रो सूर्यप्रताप, प्रो अमर, प्रो विपिन एवं परफॉर्मिंग आर्ट्स विभाग के प्रो परवेज यूसुफ उपस्थित थे। संगीत संयोजन किया प्रो राजीव कुमार ने किया। जय मंगला वाहिनी की महिलाओं ने किया रक्तदान विश्व महिला दिवस पर सदर अस्पताल स्थित दिनकर ब्लड बैंक में जय मंगला वाहिनी से जुड़ी पांच महिलाओं ने रक्तदान कर अपने जज्बे को प्रदर्शित किया। मौके पर बबली मसखरा ने कहा कि रक्तदान करने से कोई नुकसान नहीं होता है। आज के समय मे महिलाओं को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। नेहा, किरण नेगी, फेराज आदि ने रक्तदान किया। मौके पर जय मंगला वाहिनी से अविनाश, अभिषेक, खुशबू, सुमित, कुंदन,सुशांत सहित अन्य सक्रिय सदस्य मौजूद थे। अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 135 विधवा महिलाओं को किया गया सम्मानित, एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर खूब झूमी महिलाएं बछवाड़ा | अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आपका आंचल संस्था ने महिलाओं को सम्मान देने का काम किया जो अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है। उक्त बातें रविवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आपका आंचल संस्था द्वारा आयोजित विधवा महिला विचार गोष्ठी सह महिला सम्मान समारोह में पूर्व एमएलसी उषा सहनी ने कही। उन्होंने कहा कि आज समाज में विधवा महिलाओं से छुआछूत मानते हुए शादी विवाह, उपनयन मुंडन एवं अन्य कार्यों से दूर रखा जाता है। हमें इस समाज के अंदर अंधविश्वास को खत्म करने की जरूरत है तभी हम एक स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकते है। वहीं महिला दिवस के अवसर पर आपका आंचल संस्था के सचिव कामिनी कुमारी ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला शश्क्तिकरण और उनकी दशा दिशा को एक नई दिशा देने के लिए विचार गोष्ठी के साथ-साथ महिलाओं को सम्मान दिलाने के लिए संस्था कि ओर से एक महिलाओं का टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। सरकार द्वारा एक तरफ महिला सशक्तिकरण की बात करती है और दूसरी तरफ पंचायत स्तर पर छोड़कर ना तो विधानसभा और ना लोग सभा में आरक्षण दिया जाता है। उन्होंने बताया कि महिलाओं के अधिकार व हक के लिए संस्था लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। वहीं समाजसेवी सुनीता चौधरी, राम कुमार सिंह,प्रलेस के जिलाध्यक्ष ललन लालित्य, अमित कुमार सिंह,अवधेश कुमार चौधरी, सुनीता मिश्रा समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान 135 विधवा महिलाओं को सम्मान करते हुए अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधवा महिलाओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगा कर खुशी का इजहार किया। साथ ही होली के गीतों पर एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर खूब झूमे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आपका आंचल संस्था के सचिव कामिनी कुमारी ने की। विचार गोष्ठी के मौके पर पूर्व मुखिया अर्जुन पासवान, रीता राय, विभा पासवान, रीता पासवान, रिकू ठाकुर, गायत्री गुप्ता, दुर्गा सिंह, मनिता राय, सरीता पासवान, अमित कुमार समेत विभिन्न पंचायत के सैकड़ों विधवा महिला मौजूद थे। जिला के लाल ने पाया विद्या गौरव पुरस्कार बरौनी | गुजरात में आयोजित 18वें अंतरराष्ट्रीय ज्योतिषी सम्मेलन बिहार का प्रतिनिधित्व करने पहुंचे बेगूसराय जिला के लाल बरौनी स्थिति शोकहारा निवासी निवासी आचार्य अविनाश शास्त्री विद्या गौरव पुरस्कार प्राप्त कर न सिर्फ जिले का बल्कि बिहार का भी नाम रोशन किया है। गुजरात विद्यापीठ में महर्षि वेद ब्यास अकादमी एवं इंटरनेशनल एस्ट्रो फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय 18वां अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में आचार्य अविनाश शास्त्री ने बिहार का प्रतिनिधित्व के दौरान मौके पर मौजूद विद्वानों के सामने प्राचीन फलित ज्योतिष ग्रन्थ लघु जातक के आधार पर काल नरा चक्र का विस्तृत वर्णन कर ज्योतिषी विज्ञान में अपनी विद्वता का परिचय दिया है। इसके लिए सम्मेलन में गुजरात विद्यापीठ के कुल सचिव भारत भाई जोशी, देश के प्रसिद्ध ज्योतिषि दिनेश भाई गुरुजी और इंटरनेशनल एस्ट्रो फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष योगेश चंद्र शास्त्री द्वारा आचार्य अविनाश शास्त्री को विद्या गौरव पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव डॉ सुरेश प्रसाद राय, संसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर,भाजपा जिला उपाध्यक्ष बलराम सिंह ने बधाई दी है। 21वीं सदी में भी देश में बेटियों की राह आसान नहीं हुई सिटी रिपोर्टर| खोदावंदपुर नारी सशक्तिकरण का नारा बहुत दिनों से लगता आ रहा है। लेकिन इस दकियानुसी सोच रखने वाले पुरुष प्रधान देश में न ही महिलाएं सशक्त हुई और न ही इनका स्थान समाज मे ऊंचा हुआ। उक्त बातें भारतीय मूल के इंग्लैंड निवासी जेनेट महतो ने रविवार को बुद्धा एकेडमी तारा बरियारपुर के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।आज के दौर में महिलाओं की पीड़ा बयां करते हुए कहा कि 21वीं सदी में भी देश में बेटियों की राह आसान नहीं हुई है। यह यक्ष प्रश्न आज भी महिला सशक्तिकरण की दिशा में सोचने वाले समाजसेवी और बुद्धिजियो को परेशान कर रखा है। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान विभिन्नता में एकता, समानता और समता की बात को सुनिश्चित करता है। वहां आज भी महिलाएं उपेक्षित है। वजह चाहे जो भी हो जात -पात गरीबी- अमीरी ऊंच-नीच महिला- पुरुष शारीरिक बनावट आदि के नाम पर आज भी महिलाएं शोषित व पीड़ित है। यह आज से ही नही है, महिलाओं का शोषण सदियों से होता चला आ रहा है। समाज में महिलाओं को अभी भी नीची निगाह से देखी जाती है। महिलाओं की स्थिति किसी संस्था, संगठन, राजनीति अन्य जगहों पर पुरुषों के द्वारा पीछे करने की कोशिश की जाती है। क्योंकि आज भी यह समाज पुरुषवादी सोच को लिए चलता है। उन्होंने बताया कि जहां पुरुषवादी सोच होती है वहां महिलाओं का ऊपर उठना बहुत मुश्किल होता है। गोविंदपुर एक में महिलाओं को किया गया सम्मानित, अबीर गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह आयोजित मंसूरचक | प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर एक पंचायत सरकार भवन परिसर में रविवार को महिला सम्मान समारोह आयोजित की गई। अध्यक्षता मुखिया राजीव पासवान ने किया। समारोह में जीविका से जुड़ी 30 महिलाओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके अलावे अन्य जनप्रतिनिधियों का भी सम्मान किया गया। समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए रालोसपा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव स्वीटी प्रिया ने कहा कि महिलाएं आज के दोर में हरेक क्षेत्र में अपने काम का डंका बजा रही हैं। उन्होंने कहा कि कुछ दशक पूर्व महिलाएं घर की चौखट से बाहर नहीं निकलती थी, लेकिन जब महिलाएं घर से निकली तो इतिहास बन गया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि, सरकारी दफ्तर हो या रक्षा के क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के बराबर कदम-से-कदम मिलाकर चल रही हैं। उन्होंने शानदार आयोजन के लिए धन्यवाद भी दिया। युवा जदयू जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने कहा कि महिलाओं को जितना सम्मान नीतीश सरकार में मिला शायद ही कभी मिला हो। मुखिया राजीव पासवान ने कहा कि सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में आत्मबल को बढाना है। माना की तू कोमल है, पर तुझसे देश बलवान को मिली सराहना प्रगतिशील लेखक संघ के उलाव स्थित जिला कार्यालय में कवयित्री सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष कवियत्री मुकुल लाल ने की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कवियत्री रंजना सिंह ने अपनी कविता माना कि तू कोमल है, पर तुझसे देश बलवान को उपस्थित लोगों ने सराहा। कवियत्री सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कवियत्री मुकुल लाल ने महिला सशक्तिकरण सख्त जरूरत है पर बल देते हुई पढ़ी-सच कहती हूँ, सच कहूंगी, नारी सशक्त है और सशक्त रहेगी का पाठ की,अपनी दूसरी कविता “अबला नारी से अब ना होगी भेंट, घर की आन बान और शान है बेटियां, मादरे वतन का आबरू और सान हैं बेटियां कविता का पाठ किया जिसे खूब तालियां मिली। कवियत्री सम्मेलन में स्मिता श्री ने पढ़ा नदी तू क्यों बहती है एवं नारी है सनकी हर घर की का पाठ किया। । मौके पर कवियत्री स्वाति गोदर ने अपनी रचना में बोली हे सिद्धार्थ एक त्याग ने तुझको बुद्ध बनाया, जो रोज त्याग करती उसका क्या नाम दूँ। आशा रानी ने अपनी पंक्ति में कही की नारी कमजोर कभी नहीं रही, केवल एक जुट होके आगे आने की जरूरत है । इस अवसर पर प्रगतिशील लेखक संघ के राज्य सचिव रामकुमार, जिला सचिव ललन लालित्य, भगत सिंह विचार मंच के मनोज कुमार, वरिष्ठ कवि शिवबालक सिंह, रामाधार सिंह, हरे कृष्णा राय उर्फ मुन्ना, अर्जुन मिश्र, कंचन कुमार, रंजन कुमार झा, उषा देवी, मंजू देवी, रुकमणी कुमारी, सुधा झा, निधि देवी, प्रमोद कुमार, ज्ञानी ताती सहित कई लोगों ने अपने विचार भी रखें। धन्यवाद ज्ञापन प्रलेस के जिला सचिव ललन ललन लालित्य ने किया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर विचार गोष्ठी में पंचवीर की मुखिया ने कहा-महिलाओं को समानता के अधिकार से रखा जाता है दूर साहेबपुर कमाल | अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार को प्रखंड क्षेत्र के पंचवीर पंचायत में विकास मित्र अनुपम भारती की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर बिहार महिला समाज के बेगूसराय जिलाध्यक्ष सह पंचवीर पंचायत की मुखिया ललिता कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक वर्ष के 8 मार्च को विश्व महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसके जरिए महिला सशक्तिकरण का संदेश पूरी दुनिया में फैलाया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारा हिंदुस्तान पुरुष प्रधान देश है। यहां पर महिलाओं को बराबरी और अवसर की समानता से दूर रखा जाता है। जबकि हमारे देश की महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुष से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब-जब महिलाओं को जिस भी क्षेत्र में अवसर मिला तब-तब उसने शानदार मिसाल पेश करते हुए पुरुषों से काफी आगे रही। उन्होंने इसके लिए सावित्री बाई फुले, पीटी उषा, किरण वेदी, झूलन गोस्वामी, साइना नेहवाल, सानिया मिर्जा आदि का उदाहरण देते हुए कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुष से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि आज सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में भी अव्वल स्थान प्राप्त करने में अधिकांश लड़कियां ही होती हैं। उन्होंने कहा कि आज इस बात की जरूरत है कि जागरुकता एवं सशक्तिकरण के जरिए हरेक क्षेत्र में महिलाओं को बराबर अवसर और भागीदारी सुनिश्चित की जाय। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से बेटा और बेटियों को समान अवसर देने की अपील करते हुए कहा कि इसी से हमारा समाज और देश बदलेगा। मौके पर पंच कंचन देवी, वार्ड सदस्या वेवी देवी, जीविका दीदी रेखा देवी, दया रानी, मीना देवी, सविता देवी, उर्मिला देवी सहित आदि महिलाएं उपस्थित थी। महिला दिवस पर क्लब के साथ जुड़े 30 स्वयंसेवक सिटी रिपोर्टर | बीहट बीहट स्टूडेंट क्लब एवं नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से वृहत महिला दिवस का आयोजन मध्य विद्यालय परिसर में किया गया। आयोजन में पटना और नालंदा जिला के लगभग 30 स्वयंसेवकों ने नेहरू युवा केंद्र के इस कार्यक्रम में बतौर प्रशिक्षक के रूप में शामिल हुए। महिला दिवस पर सहरसा निवासी प्रशिक्षक नवीन निशांत ने कहा कि महिलाओं के सम्मान के लिए पहले परिवार के लोगों को ही आगे आना होगा। कार्यक्रम को बीहट स्टूडेंट क्लब के सचिव नवलकिशोर सिंह ने क्लब के 50 वर्षों के इतिहास को वर्तमान से जोड़ते हुए प्रशिक्षणार्थियों को अपनी बातों के द्वारा क्लब से परिचित कराया। वहीं लोक शिक्षा के प्रखण्ड सचिव अशोक कुमार ने कहा कि महिलाओं को अपने सम्मान के लिए आत्मनिर्भर होना होगा। शिक्षिका ��िरण कुमारी ने परिवार में महिलाओं के हो रहे शोषण, उत्पीड़न आदि मसलों पर समसामयिक चर्चा की। कार्यक्रम को आरती कुमारी, छात्रा सुरुचि, पूजा ने भी वर्तमान परिदृश्य में समाज में महिलाओं की स्थिति के बारे में चर्चा करते हुए अपनी बातों को रखा। मौके पर नवल किशोर सिंह, बीहट स्टूडेंट क्लब के अजय कुमार सिंह, डॉ अजय कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद कृष्णा देवी, विमला देवी के साथ नेहरू युवा केंद्र के उमाशंकर सहित अन्य साथी उपस्थित थे। महिलाएं े कई प्रतिष्ठित पदों को सुशोभित कर रही है कृषि विज्ञान केन्द्र खोदावंदपुर की वरीय वैज्ञानिक डॉ सुनीता कुशवाहा ने कहा कि महिलाएं आज पुरुषों के कदम से कदम मिलाकर ही नही चलती बल्कि कई क्षेत्रों में आगे चल रही है। आज महिलाएं देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था से लेकर सीमाओं पर अपने कौशल का प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा कि एक लड़की के शिक्षित करने पर पूरा परिवार शिक्षित होता है। पुलिस निरीक्षक विभा कुमारी ने कहा महिलाएं हवाई जहाज से लेकर लड़ाकू विमान उड़ा रही है। महिलाएं आज देश के कई प्रतिष्ठित पदों को सुशोभित कर रही है। कुमारी रुबी रानी ने महिलाओं की सुरक्षा किये जाने और उनके अधिकारों के हनन पर रोक लगाने की मांग सरकार से किया। महिला दिवस पर कार्यक्रम करते प्रतिभागी। जीडी कॉलेज में महिला प्राध्यापकों ने कहा-हम किसी से कम नही जीडी कॉलेज के महिला प्रकोष्ठ में एक विचार-गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम का मुख्य विषय मौजूदा हालात में नारी की भूमिका, बढ़ रहे यौन शोषण जैसी घटना पर हमारे समाज की कुंठित विचार पर गहन चर्चा किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए उर्दू विभागाध्यक्ष डा सहर अफरोज ने कहा कि अब महिलाएं किसी से कम नहीं हैं। रण का क्षेत्र हो या फिर प्रयोगशाला में रिसर्च का या फिर खेल के मैदान का महिलाएं हर क्षेत्र में पुरूषों से पीछे नहीं है। कार्यक्रम में डॉ रंजना, अंजलि, डॉ रेणु, डॉ रीना, प्राचार्य डा अवधेश कुमार सिंह, प्रो कमलेश कुमार, डा शशिकांत पांडेय, डा जिकरूल्लाह खान, प्रेम विजय, अभिषेक एवं कुंदन समेत सभी छात्र-छात्राऐं मौजूद थीं। एमआरजेडी कॉलेज में कार्यक्रम प्रस्तुत करती लड़कियां। जानकारी का अभाव में स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही के कारण कैंसर सहित अन्य बीमारियां उन्हें अपनी चपेट में ले लेती हैं विश्व महिला दिवस पर ब्रेस्ट कैंसर पर जागरुकता और सेमिनार का हुआ आयोजन, दी गई कई महत्वपूर्ण जानकारी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जगदर में सेमिनार का आयोजन वीरपुर | अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार को सुपर 30 क्लास जगदर द्वारा शान्ति पुस्तकालय जगदर परिसर में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का उद्घाटन जिला पार्षद सुल्ताना बेगम व विधायक प्रतिनिधि ब्रज किशोर सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुलशन कुमार ने की जबकि संचालन सहदेव किशोर द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने समाज निर्माण में महिलाओं की भूमिका व चुनौतियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया। सेमिनार में जनकवि दीनानाथ सुमित्र, अशांत भोला, राहुल शिवाय, रूपम झा, शिक्षक मनोज कुमार झा, महिला नेत्री रूबी शर्मा समेत कई लोगों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में सुपर 30 क्लास के सौजन्य से मेधावी छात्र-छात्राओं को समारोहपूर्वक पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सुपर 30 क्लास का वार्षिकोत्सव भी मनाया गया। मौके पर अधिवक्ता राहुल कुमार ठाकुर, वार्ड सदस्य धर्मराज सहनी आदि उपस्थित थे। गायनोकोलॉजिस्ट एसोसिएशन ने बीएमपी-8 के अस्पताल में ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर से संबंधित जांच शिविर लगाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित करते विश्वमाया चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरपर्सन। महिला दिवस पर सम्मानित करते एसपी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Begusarai News - dhoom blood donation camp poetry conference held on world women39s day
Begusarai News - dhoom blood donation camp poetry conference held on world women39s day
Begusarai News - dhoom blood donation camp poetry conference held on world women39s day
Begusarai News - dhoom blood donation camp poetry conference held on world women39s day
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cJfxio
0 notes
chirantannews · 3 years
Text
नशे की रोकथाम हेतु समाज को आगे आना होगा-भावसार
नशे की रोकथाम हेतु समाज को आगे आना होगा-भावसार
अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन शाजापुर । नशा मनुष्य के नाश का कारण है इससे धन, प्रतिष्ठा और शरीर तीनों का ही नाश होता है। सभी को मिलकर इस बुराई को दूर करने के लिए प्रयास करने होंगे, ताकि युवा पीढ़ी इसकी चपेट में न आए। यह बात समाजसेवी जगदीश भावसार ने चाइल्ड लाइन शाजापुर कार्यालय पर अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर ‘नशा ही नाश का कारण है‘ विषय पर आयोजित ड्राईंग…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
prakashprabhaw · 5 years
Text
होम्योपैथिक अस्पतालों में मनाया गया योग दिवस 
Prakash Prabhaw News
होम्योपैथिक अस्पतालों में मनाया गया योग दिवस
फतेहपुर , 26 जूूून 2019
उत्तर प्रदेश आयुष सोसायटी, आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक विभाग फतहेपुर द्वारा पंचम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस अवसर पर मानाये जा रहे योग पखवाड़ा कार्यक्रम अन्र्तगत नेहरू युवा संगठन-टीसी के सभागार में योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में योगाचार्य अतुल सिंह ने बताया कि भारतीय धर्म और दर्शन में योग का बेहद…
View On WordPress
0 notes