Tumgik
#प्रताडित होने से
best24news · 2 years
Text
Haryana Crime: पंच प्रत्याशी का अपहरण कर मारपीट, प्रताडित करने पर दी जान
Haryana Crime: पंच प्रत्याशी का अपहरण कर मारपीट, प्रताडित करने पर दी जान
रेवाडी: जिले के गांव बव्वा में पंचायत चुनाव में पंच पद के प्रत्याशी को गांव ने पांच युवका ने न केवल अपहरण कर लिया, वही उसके साथ मारपीट की। प्रताडित होने से पंच प्रत्याशी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यहां लगाया जाम: पंच का अपहरण कर मारपीट करने का लेकर परिजन भी परेशान थे। कार्रवाई की मांग को लेकर गुस्साए परिजनों ने कनीना-झाड़ली मार्ग पर शव रखकर जाम ​लगा दिया। पांच लोगो पर मामल दर्ज करने के बाद…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
jodhpurnews24 · 6 years
Text
आइआरएस बिन्नी शर्मा सुसाइड : जानें पुलिस की किन खामियों के चलते गुरप्रीत हुआ फरार
Tumblr media
जयपुर। सेशन कोर्ट से आइएएएस गुरप्रीत उसकी मां रविन्द्र की जमानत अर्जी खारिज होने के बाद से पुलिस फिर उसकी तलाश में सक्रिय हो गई है। आयकर अधिकारी बिन्नी शर्मा सुसाइड मामले में आरोपी गुरप्रीत वालिया और उनकी मां 7 अगस्त दोपहर एक बजे बाद से मोबाइल बंद कर भूमिगत हो गए थे। उनके विदेश भागने की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस ने सभी एयरपोर्ट पर लुकआउट नोटिस जारी करवाया।परिजनों ने बताया था कि आरोपी गुरप्रीत वालिया का अमेरिका का वीजा बना हुआ है। आशंका जताई कि आरोपी सेशन कोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद अब हाइकोर्ट में जमानत अर्जी लगा सकते हैं।
  नहीं की घेराबंदी गौर करने वाली बात है कि बजाज नगर एजी कॉलोनी में आइआरएस बिन्नी शर्मा के सुसाइड करने की सूचना पर 6 अगस्त की रात्रि करीब साढ़े दस बजे पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद किया। जिसमें पति गुरप्रीत व सास रविन्द्र से प्रताडि़त हो आत्महत्या करना लिखा था। लेकिन पुलिस ने रसूखात का पता होते हुए आरोपियों की घेराबंदी नहीं की। ना ही चंडीगढ़ पुलिस से संपर्क कर निगरानी में रखवाया। नतीजा, आरोपी एक दिन बाद मोबाइल बंद कर भूमिगत हो गए।
  अब तक फोटो नहीं की सार्वजनिक पुलिस की दो टीमें तलाश के लिए चंडीगढ़ और पटियाला के साथ अन्य स्थानों पर दबिश दे रही है। इतना ही नहीं, पुलिस को घटना के बाद आरोपियों की फोटो भी मिल गई। लेकिन उनकी फोटो आज तक सार्वजनिक नहीं की है।
  यह बताया कोर्ट को
जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध करते हुए लोक अभियोजक कृष्ण खण्डेलवाल ने कोर्ट को बताया कि इंडियन ऑडिट अकाउंट्स सर्विस के अफसर गुरप्रीत सिंह वालिया वर्तमान में चण्डीगढ़ में कार्यरत है। उसका बिन्नी शर्मा से 31 अक्टूबर 2010 को विवाह हुआ। 8 व 2 साल के दो पुत्र हैं। पति एवं सास ने उसे प्रताडित किया। जिससे दु:खी हो 35 वर्ष की आयु में ही अपने दो बच्चों को छोड़ कर मौत को गले लगाना पड़ा।
  यह लिखा था सुसाइड नोट में बिन्नी शर्मा ने सुसाईड नोट में लिखा था कि मैं झूठ और फरेब से काफी परेशान हो गई हूं, पति व सास ने मेरी जिन्दगी खराब कर दी, भगवान मेरे बच्चों का ध्यान रखेंगे, मैं जा रही हूं। इस संबंध में 9 अगस्त को उसके पिता चन्द्रमोहन शर्मा ने आत्महत्या के लिए उकसाने का बजाज नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
Hindi News Latest Hindi News
The Hindi News आइआरएस बिन्नी शर्मा सुसाइड : जानें पुलिस की किन खामियों के चलते गुरप्रीत हुआ फरार appeared first on Hindi News.
source http://hindi-news.krantibhaskar.com/latest-news/hindi-news/state-news/rajasthan-news/15161/
0 notes
ajitnehrano0haryana · 5 years
Link
कोटा। जिसने सरहद पर दुश्मनों को एक इंच जगह पर भी कब्जा नहीं करने दिया। पाकिस्तान को घुटनों पर लाने को मजबूर कर दिया। आज वहीं वीर चक्र विजेता अपने आशियाने को बचाने के लिए अपनों से ही संघर्ष कर रहे हैं। उनकी व उनके परिवार की जान को खतरा बना हुआ है।
ग्रेनेड विला, नेहरू नगर लाल कोठी के पीछे निवासी सेना में वीर चक्र विजेता कर्नल श्याम वीर सिंह राठौर व उनकी पत्नी आनंद कंवर राठौर को उनके परिवार के लोग ही उन्हें उनके मकान से बेदखल करने के लिए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
कर्नल श्याम वीर सिंह (82) एवं पत्नी आनंद कंवर राठौर ने पत्रकार वार्ता में बताया कि वर्ष 1971 में पाकिस्तान को युद्ध में पटकनी देने के बाद उन्हें केन्द्र सरकार ने वीर चक्र से नवाजा था। उन्होंने 1963 से लेकर 1991 तक देश की सेवा की और अपने कर्तव्यों को बखूबी निभाया।
उन्होंने एसपी को दिए परिवाद में बताया कि उनका ग्रेनेड विला नेहरू नगर में मकान है जिस पर उनके ससुराल पक्ष के लोग उन्हें बेदखल करना चाहते हैं। जबकि उनके पास उस मकान के स्वामित्व के सभी दस्तावेज मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बातों पर ��ह लडाई करते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। इस सम्बंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। साथ ही एसपी को पूरी घटना की जानकारी दी है।
आमजन की सुनवाई कैसे होगी कर्नल श्यामवीर ने कहा कि हमने देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, पत्नी के परिवार से एक भाई भी शहीद हो गया, जिसकी प्रतिमा मल्टीपरपज स्कूल में लगी हुई है, लेकिन अपने हक के लिए ही हमे प्रताडित किया जा रहा है। हमारी पुलिस प्रशासन से मांग है कि उपद्रव करने वाले लोगों को पाबंद किया जाए। देश के सिपाही के साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है तो आमजन की सुनवाई कैसे होती होगी।
श्यामवीर सिंह की पत्नी आनंद कंवर ने बताया कि हमने ये प्लाट अपने पिता ठाकुर बने सिंह से ही खरीदा था। वह इस प्लाट को अपनी बेटी यानी मुझे बिना पैसे ही देना चाहते थे, लेकिन पति फौजी थे, इसलिए वह अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करते थे। उन्होंने कहा कि प्लाट जब लेंगे जब इसकी कीमत अदा कर देंगे।
उस समय हमने पिता को पांच हजार रुपये दिए और प्लाट लिया। कर्नल उस समय नौकरी पर थे। उस समय मकान बनाने की बात हुई तो यू.आई.टी. से नक्शा पास करवाया गया। उसके बाद मकान बनवाने का कार्य शुरू हुआ। कर्नल श्यामवीर सेवारत होने व डयूटी पर बाहर होने के कारण ससुर ठाकुर बनेसिंह को पैसा भेजते रहे और ससुर की देख रेख में मकान का निर्माण पूरा हुआ।
मकान बनाने का पूरा खर्च स्वयं उठाया मकान बनाने का पूरा खर्च कर्नल श्यामवीर सिंह ने ही किया। क्योंकि 89 में कर्नल श्याम सिंह की पोस्टिंग कोटा में एन.सी.सी. ग्रुप कमाण्डर के रूप में हुई थी। तभी से वे यहां पर निवास कर रहे हैं। अब भतीजे, उनकी पत्नी व बच्चें बडे हुए तो उनके मन में लालच आ गया और वह इस मकान पर कब्जा करना चाहते हैं। हमारी पुलिस व जिला प्रशासन से मांग है कि फौजी परिवार को स्वाभिमान से जीने का अधिकार दिलाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करें।
Share this:
Like this:
Like Loading...
Related
source https://lendennews.com/archives/60171 https://ift.tt/2Vq20nF
0 notes
aapnugujarat1 · 7 years
Photo
Tumblr media
अब राइट टू रिकॉल का वक्त आ गया है : कपिल मिश्रा दिल्ली सरकार में मंत्री पद से बर्खास्त आम आदमी पार्टी से निलंबित नेता कपिल मिश्रा का अरविंद केजरीवाल और आप नेताओं पर आरोप लगाने का सिलसिला जारी है । कपिल ने कहा कि अब राइट टू रिकॉल का वक्त आ गया है । आप को केजरीवाल मुक्त करना है । पिछले दो रविवार की तरह इस बार भी कपिल मिशअरा पत्रकार वार्ता कर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए । उन्होंने बाकायदा नाम लेते हुए कहा कि कुछ लोगों ने पार्टी को हैक कर लिया है । विभव कुमार, आशीष तलवार, संजय सिंह, दुर्गेश पाठख जैसे लोग पार्टी चला रहे हैं । कपिल ने कहा कि अब राइट टू रिकॉल का वक्त आ गया है । आप को केजरीवाल मुक्त करना है । प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव से माफी मांगता हूं कि मैंने केजरीवाल की भक्ति में उन्हें अपशब्द भी कहे । जो लोग केजरीवाल से प्रताडित हैं वे हमारे साथ आएं । कपिल मिशअरा ने कहा ऐसे आंदोलन बहुत मुश्किल से खडे होते हैं । हमें लेट्‌स क्लीन अप मूवमेंट शुरु करना है । पूर्व ममंत्री ने इस आंदोलन में शामिल होने के लिए लोगों से ७८६३०३७३०० पर मिस्ड कॉल करने का आग्रह किया । कपिल ने कहा कि अब हम भ्रष्टाचार मुक्त और केजरीवाल मुक्त दिल्ली बनाने के लिए संघर्ष करेंगे । इस पर मिस्ड कॉल के बाद मीटिंग बुलाएंगे और फिर चर्चा करेंगे । कपिल मिश्रा ने आशुतोष और संजय सिंह के रूस दौरे को प्रायोजित करने वाले शीतल सिंह नाम के शख्स को लेकर कहा कि क्या अरविंद केजरीवाल को उनके बारे में पता है, जो हाई सिक्यॉरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट का बिजनस करते हैं । क्या उन्हें पता है कि दिल्ली में इसका ४०० करोड का घोटाला हुआ है । क्या उन्हें पता है कि इस घोटाले में शामिल कंपनियों से शीतल के सीधे संबंध रहे हैं । क्या अरविंद केजरीवाल को पता है कि पहली आप सरकार में ही इस घोटाले का भांडा फोडा गया था । आखिर क्या मजबूरी थी कि दूसरी बार सरकार बनने पर ठेके रद्द नहीं किए गए । अब वही शख्स रुस घुमा रहा है ।
0 notes