Tumgik
raghav-shivang · 3 years
Link
Tumblr media
आईफोन 12 मिनी और आईफोन 12 प्रो मैक्स की सेलिंग अब भारतीय बाजार में शुरू हो चुकी है। दोनों नए मॉडल की प्री-बुकिंग बीते सप्ताह आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो के बाद शुरू हुई थी। दोनों फोन में कंपनी ने नए A14 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया है। वहीं, ये iOS 14 पर रन करते हैं। इन फोन पर HDFC बैंक कई शानदार ऑफर लेकर आई है।
आईफोन 12 सीरीज की खास बातें
इस सीरीज के सभी आईफोन 6 मीटर पानी में आधे घंटे तक डूब रहने के बाद भी काम करेंगे।
आईफोन 12 सीरीज की ड्रॉप परफॉर्मेंस 4 गुना बेहतर की गई है। यानी ये आईफोन 11 की तुलना में ज्यादा मजबूत है।
फोन को मजबूत बनाने के लिए इसमें सिरेमिक शील्ड का इस्तेमाल किया गया है।
आईफोन 12 मिनी और 12 प्रो मैक्स की कीमत
आईफोन 12 मिनी की शुरूआती कीमत 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 69,000 रुपए है। ये फोन 128GB और 256GB स्टोरेज वैरिएंट में भी उपलब्ध है। वहीं, आईफोन 12 प्रो मैक्स की शुरूआती कीमत 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 1,29,900 रुपए है। इसे 256GB और 512GB स्टोरेज वैरिएंट में खरीद सकते हैं। यूएस की तुलना में ये फोन भारत में महंगे हैं
आईफोन मॉडल भारत यूस आईफोन 12 मिनी 64GB 69,900 रुपए $699 आईफोन 12 मिनी 128GB 74,900 रुपए $749 आईफोन 12 मिनी 256GB 84,900 रुपए $849 आईफोन 12 प्रो मैक्स 128GB 1,29,900 रुपए $1,099 आईफोन 12 प्रो मैक्स 256GB 1,39,900 रुपए $1,119 आईफोन 12 प्रो मैक्स 512GB 1,59,900 रुपए $1,399
आईफोन 12 मिनी और 12 प्रो मैक्स पर सेल ऑफर
एक्सचेंज ऑफर के चलते कंपनी आईफोन 12 मिनी पर पर 22,000 और आईफोन 12 प्रो मैक्स पर 34,000 रुपए तक की छूट दे रही है। इसके साथ, आईफोन 12 मिनी HDFC क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 6,000 रुपए तक की छूट और आईफोन 12 प्रो मैक्स पर 5,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। HDFC डेबिट कार्ड पर भी 1,500 रुपए का बेनीफिट मिल रहा है।
आईफोन 12 मिनी के स्पेसिफिकेशन
इसमें 5.4-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 2340x1080 पिक्सल है। ये 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके लिए कंपनी ने अपने iOS को भी ऑप्टिमाइज्ड किया है। फोन में A14 बायोनिक चिप दी है।
फोन में 12 मेगापिक्सल के डुअल-रियर कैमरा दिए हैं। इनमें एक वाइड लेंस और दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस है। अल्ट्रा वाइड लेंस 120 डिग्री तक का एरिया कवर करता है। आईफोन 11 की तुलना में इसकी लो लाइट फोटोग्राफी क्वालिटी को 27 फीसदी बेहतर किया गया है। इसमें नया स्मार्ट HDR 3 कैमरा फीचर दिया है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। ये 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
आईफोन 12 प्रो मैक्स के स्पेसिफिकेशन
इसमें 6.7-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसका रेजोल्यूशन 2778x1284 पिक्सल है। इसमें भी A14 बायोनिक चिप दी है, जो 5G सपोर्ट के साथ आती है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। जिसमें दो वाइड एंगल सेंसर और एक टेलीफोटो सेंसर है। ये 5X जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इसे भी 8GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वैरिएंट में खरीद सकते हैं।
कंपनी का कहना है कि फोन की बैटरी से 20 घंटे वीडियो कॉलिंग, 12 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग, 80 घंटे म्यूजिक सुन सकते हैं। फोन को सिल्वर, ग्रेफाइट, गोल्ड और पेसिफिक ब्लू कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
iPhone 12 mini, iPhone 12 Pro Max Now on Sale in India; Price, Discounts
0 notes
raghav-shivang · 3 years
Link
Tumblr media
आईफोन 12 मिनी और आईफोन 12 प्रो मैक्स की सेलिंग अब भारतीय बाजार में शुरू हो चुकी है। दोनों नए मॉडल की प्री-बुकिंग बीते सप्ताह आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो के बाद शुरू हुई थी। दोनों फोन में कंपनी ने नए A14 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया है। वहीं, ये iOS 14 पर रन करते हैं। इन फोन पर HDFC बैंक कई शानदार ऑफर लेकर आई है।
आईफोन 12 सीरीज की खास बातें
इस सीरीज के सभी आईफोन 6 मीटर पानी में आधे घंटे तक डूब रहने के बाद भी काम करेंगे।
आईफोन 12 सीरीज की ड्रॉप परफॉर्मेंस 4 गुना बेहतर की गई है। यानी ये आईफोन 11 की तुलना में ज्यादा मजबूत है।
फोन को मजबूत बनाने के लिए इसमें सिरेमिक शील्ड का इस्तेमाल किया गया है।
आईफोन 12 मिनी और 12 प्रो मैक्स की कीमत
आईफोन 12 मिनी की शुरूआती कीमत 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 69,000 रुपए है। ये फोन 128GB और 256GB स्टोरेज वैरिएंट में भी उपलब्ध है। वहीं, आईफोन 12 प्रो मैक्स की शुरूआती कीमत 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 1,29,900 रुपए है। इसे 256GB और 512GB स्टोरेज वैरिएंट में खरीद सकते हैं। यूएस की तुलना में ये फोन भारत में महंगे हैं
आईफोन मॉडल भारत यूस आईफोन 12 मिनी 64GB 69,900 रुपए $699 आईफोन 12 मिनी 128GB 74,900 रुपए $749 आईफोन 12 मिनी 256GB 84,900 रुपए $849 आईफोन 12 प्रो मैक्स 128GB 1,29,900 रुपए $1,099 आईफोन 12 प्रो मैक्स 256GB 1,39,900 रुपए $1,119 आईफोन 12 प्रो मैक्स 512GB 1,59,900 रुपए $1,399
आईफोन 12 मिनी और 12 प्रो मैक्स पर सेल ऑफर
एक्सचेंज ऑफर के चलते कंपनी आईफोन 12 मिनी पर पर 22,000 और आईफोन 12 प्रो मैक्स पर 34,000 रुपए तक की छूट दे रही है। इसके साथ, आईफोन 12 मिनी HDFC क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 6,000 रुपए तक की छूट और आईफोन 12 प्रो मैक्स पर 5,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। HDFC डेबिट कार्ड पर भी 1,500 रुपए का बेनीफिट मिल रहा है।
आईफोन 12 मिनी के स्पेसिफिकेशन
इसमें 5.4-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 2340x1080 पिक्सल है। ये 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके लिए कंपनी ने अपने iOS को भी ऑप्टिमाइज्ड किया है। फोन में A14 बायोनिक चिप दी है।
फोन में 12 मेगापिक्सल के डुअल-रियर कैमरा दिए हैं। इनमें एक वाइड लेंस और दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस है। अल्ट्रा वाइड लेंस 120 डिग्री तक का एरिया कवर करता है। आईफोन 11 की तुलना में इसकी लो लाइट फोटोग्राफी क्वालिटी को 27 फीसदी बेहतर किया गया है। इसमें नया स्मार्ट HDR 3 कैमरा फीचर दिया है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। ये 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
आईफोन 12 प्रो मैक्स के स्पेसिफिकेशन
इसमें 6.7-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसका रेजोल्यूशन 2778x1284 पिक्सल है। इसमें भी A14 बायोनिक चिप दी है, जो 5G सपोर्ट के साथ आती है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। जिसमें दो वाइड एंगल सेंसर और एक टेलीफोटो सेंसर है। ये 5X जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इसे भी 8GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वैरिएंट में खरीद सकते हैं।
कंपनी का कहना है कि फोन की बैटरी से 20 घंटे वीडियो कॉलिंग, 12 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग, 80 घंटे म्यूजिक सुन सकते हैं। फोन को सिल्वर, ग्रेफाइट, गोल्ड और पेसिफिक ब्लू कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
iPhone 12 mini, iPhone 12 Pro Max Now on Sale in India; Price, Discounts
0 notes
raghav-shivang · 3 years
Link
Tumblr media
कोरोना महामारी के कारण देश ने छाई आर्थिक मंदी और सोने की ऊंची कीमत के कारण इस बार धनतेरस पर लोगों ने सोना-चांदी की खरीदी में रुचि नहीं ली। धनतेरस (शुक्रवार) को सोना और चांदी की बिक्री में 35% तक गिरावट का अनुमान है। आभूषण कारोबारियों के अनुसार इस बार ज्यादातर खरीदारी हल्के आभूषणों, सिक्कों और कीमती धातुओं तक सीमित रही।
टैक्स-फ्री बांड में निवेश करने पर बेहतर रिटर्न के साथ मिलता है टैक्स छूट का लाभ ऑनलाइन खरीदी के कारण भी आई कमी कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से ज्यादातर ग्राहकों ने पहले से ही ऑर्डर बुक कर दिया था और वे वैवाहिक गहनों की शुक्रवार को डिलिवरी लेते नजर आए। कुछ ग्राहकों ने कोरोना को देखते हुए तनिष्क और मेलोरा जैसे ब्रांडों से ऑनलाइन खरीदारी को तरजीह दी।
50,425 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका सोना धनतेरस के मौके पर इस साल सोने की कीमत 50,425 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है, जो पिछले साल 38,096 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। इस तरह इस साल दाम 32 फीसदी से अधिक ऊंचे हैं। इसी प्रकार चांदी का दाम भी 62,000 रुपए प्रति किलो से ऊपर चल रहे हैं। अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के अध्यक्ष अनंत पद्मनाभन ने कहा, देशभर में खुदरा स्टोरों में दिन ग्राहकों की आवाजाही बढ़ी है लेकिन यह कोविड-19 के डर के कारण पिछले साल के मुकाबले कम ही रही।
गोदरेज समूह ने शुरू की फाइनेंस कंपनी, 6.69% की सालाना ब्याज दर पर ऑफर कर रही होम लोन पिछले साल की तुलना में कारोबार का केवल 65-70% होने की उम्मीद उन्होंने कहा 'हालांकि ज्वैलर्स उत्तर और पश्चिमी भारत के साथ-साथ हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों में भी अच्छे कारोबार की उम्मीद कर रहे हैं। "कुल मिलाकर, वॉल्यूम के संदर्भ में बिक्री पिछले साल के कारोबार का केवल 65-70% होने की उम्मीद है।
शुक्रवार को बेहतर रहा माहौल वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के प्रबंध निदेशक (भारत) सोमसुंदरम पी आर ने कहा कि गुरुवार शाम से मिलीजुली प्रतिक्रियाएं हैं, लेकिन शुक्रवार को माहौल काफी बेहतर है। ये बिक्री में बदल पाएगी या नहीं, इसके लिए इंतजार करने की जरूरत है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
gold ; silver ; diwali ; dhanteras ; Gold and silver shine on Dhanteras, sales drop by 35% over last year
0 notes
raghav-shivang · 3 years
Link
Tumblr media
कोरोना महामारी के कारण देश ने छाई आर्थिक मंदी और सोने की ऊंची कीमत के कारण इस बार धनतेरस पर लोगों ने सोना-चांदी की खरीदी में रुचि नहीं ली। धनतेरस (शुक्रवार) को सोना और चांदी की बिक्री में 35% तक गिरावट का अनुमान है। आभूषण कारोबारियों के अनुसार इस बार ज्यादातर खरीदारी हल्के आभूषणों, सिक्कों और कीमती धातुओं तक सीमित रही।
टैक्स-फ्री बांड में निवेश करने पर बेहतर रिटर्न के साथ मिलता है टैक्स छूट का लाभ ऑनलाइन खरीदी के कारण भी आई कमी कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से ज्यादातर ग्राहकों ने पहले से ही ऑर्डर बुक कर दिया था और वे वैवाहिक गहनों की शुक्रवार को डिलिवरी लेते नजर आए। कुछ ग्राहकों ने कोरोना को देखते हुए तनिष्क और मेलोरा जैसे ब्रांडों से ऑनलाइन खरीदारी को तरजीह दी।
50,425 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका सोना धनतेरस के मौके पर इस साल सोने की कीमत 50,425 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है, जो पिछले साल 38,096 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। इस तरह इस साल दाम 32 फीसदी से अधिक ऊंचे हैं। इसी प्रकार चांदी का दाम भी 62,000 रुपए प्रति किलो से ऊपर चल रहे हैं। अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के अध्यक्ष अनंत पद्मनाभन ने कहा, देशभर में खुदरा स्टोरों में दिन ग्राहकों की आवाजाही बढ़ी है लेकिन यह कोविड-19 के डर के कारण पिछले साल के मुकाबले कम ही रही।
गोदरेज समूह ने शुरू की फाइनेंस कंपनी, 6.69% की सालाना ब्याज दर पर ऑफर कर रही होम लोन पिछले साल की तुलना में कारोबार का केवल 65-70% होने की उम्मीद उन्होंने कहा 'हालांकि ज्वैलर्स उत्तर और पश्चिमी भारत के साथ-साथ हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों में भी अच्छे कारोबार की उम्मीद कर रहे हैं। "कुल मिलाकर, वॉल्यूम के संदर्भ में बिक्री पिछले साल के कारोबार का केवल 65-70% होने की उम्मीद है।
शुक्रवार को बेहतर रहा माहौल वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के प्रबंध निदेशक (भारत) सोमसुंदरम पी आर ने कहा कि गुरुवार शाम से मिलीजुली प्रतिक्रियाएं हैं, लेकिन शुक्रवार को माहौल काफी बेहतर है। ये बिक्री में बदल पाएगी या नहीं, इसके लिए इंतजार करने की जरूरत है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
gold ; silver ; diwali ; dhanteras ; Gold and silver shine on Dhanteras, sales drop by 35% over last year
0 notes
raghav-shivang · 3 years
Link
Tumblr media
निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अपनी न्यू कॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट 26 नवंबर को लॉन्च कर सकती है। कपंनी ने लॉन्चिंग से पहले कार की अनऑफिशियली बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक फेस्टिवल सीजन में कंपनी के शोरूम जाकर 11,000 और 25,000 रुपए तक की राशि के साथ इसकी बुकिंग करा सकते हैं। ऐसी खबरें हैं कि कंपनी जल्द ही इसकी ऑफिशियली बुकिंग भी शुरू कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी शुरुआती कीमत 5.50 लाख रुपए होगी।
निसान मैग्नाइट की संभावित एक्स-शोरूम कीमतें
वैरिएंट कीमत 1.0 XE 5.50 लाख रुपए 1.0 XL 6.25 लाख रुपए 1.0 XV 6.75 लाख रुपए 1.0 XV प्रीमियम 7.65 लाख रुपए 1.0 टर्बो XL 7.25 लाख रुपए 1.0 टर्बो XV 7.75 लाख रुपए 1.0 टर्बो XV प्रीमियम 8.65 लाख रुपए
नोटिफिकेशन जारी: 1 जनवरी से पुराने वाहनों के लिए FASTag होगा अनिवार्य, जानिए क्या है नया नियम?
भारत में इनसे होगा मुकाबला
यदि ऐसा माना लिया जाए कि निसान मैग्नाइट की शुरुआती कीमत 5.50 लाख रुपए होती है, तब ये अपने सेगमेंट की कई कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसे किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, फोर्ड ईकोस्पोर्ट पर भारी पड़ा सकती है।
मॉडल शुरुआती कीमत निसान मैग्नाइट 5.50 लाख (संभावित) किआ सोनेट 6.71 लाख हुंडई वेन्यू 6.75 लाख फोर्ड ईकोस्पोर्ट 8.19 लाख
निसान मैग्नाइट का इंजन
इसे रेनो-निसान के नए सीएमएफ-ए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें नेचुरली एस्पायर्ड B4D डुअल-VVT 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 72hp पावर जनरेट करेगा। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके हायर वैरिएंट में HRA0 टर्बो-चार्ज्ड 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। ये 95hp का पावर जनरेट करेगा। हालांकि, कार को डीजल इंजन में लॉन्च नहीं किया जाएगा।
निसान मैग्नाइट के स्पेसिफिकेशन
इस सेगमेंट में पहली बार 360 डिग्री अराउंड व्यू मॉनीटर दिया गया है, जो निसान किक्स से लिया गया है। इसमें चारों तरफ कैमरा दिए गए हैं, जो चारों तरफ का व्यू देते हैं। एक बटन दबाकर लिस्ट में से जरूरत के मुताबिक कैमरा व्यू चुन सकते हैं।
इसमें डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक जैसे कॉमन फीचर्स के अलावा व्हीकल डाइनैमिक्स कंट्रोल (वीडीसी) हिल स्टार्ट असिस्ट सिस्टम (एचएएस), ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे जरूरी फीचर भी दिए हैं। इसमें टायर प्रेशर मॉनीटर सिस्टम के साथ एंटी रोल बॉर के साथ चैसिस और सस्पेंशन दिए हैं।
मैग्नाइट में वायरलेस चार्जिंग का फीचर दिया गया है, जो इस सेगमेंट की अन्य एसयूवी में नहीं मिलता। मैग्नाइट में वायरलेस चार्जिंग पैड ऑटो क्लाइमेट एयरकॉन नॉब के नीचे दिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार को कंपनी दिसंबर में लॉन्च कर सकती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.3 लाख रुपए से से लेकर 7.5 लाख रुपए तक हो सकती है।
कार कम्पेरिजन: एक जैसे पेट्रोल इंजन से लैस हैं टाटा अल्ट्रोज, मारुति बलेनो और न्यू हुंडई i20; इनमें कौन बेहतर?
निसान मैग्नाइट के सभी वैरिएंट की फीचर्स
निसान मैग्नाइट XE : इस एंट्री लेवल वैरिएंट में 16-इंच स्टील व्हील, डुअल-टोन इंटीरियर, फ्रंट और रियर फॉक्स स्किड प्लेट्स, रूफ-रेल्स और चारों पावर विंडो मिलेंगी। इसमें 3.5-इंच LCD डिस्प्ले मिलेगा।
निसान मैग्नाइट XL : इस वैरिएंट में 6 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल एंड फोल्डेबल विंग्स मिरर्स मिलेंगे।
निसान मैग्नाइट XV (हाई) : इसमें 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, LED डेटाइम लैम्प्स एंड फॉगलैम्प, 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, 7-इंच TFT डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉइस रिकॉग्नाइजेशन टेक्नोलॉजी, रिवर्स कैमरा एंड पुश स्टार्ट बटन मिलेगा।
निसान मैग्नाइट XV (प्रीमियम) : इसमें LED बाइ-प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री अराउंड व्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनीटर, ऑल-ब्लैक इंटीरियर, सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
Nissan Magnite bookings open; booking amount starts at Rs 11,000
0 notes
raghav-shivang · 3 years
Link
Tumblr media
निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अपनी न्यू कॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट 26 नवंबर को लॉन्च कर सकती है। कपंनी ने लॉन्चिंग से पहले कार की अनऑफिशियली बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक फेस्टिवल सीजन में कंपनी के शोरूम जाकर 11,000 और 25,000 रुपए तक की राशि के साथ इसकी बुकिंग करा सकते हैं। ऐसी खबरें हैं कि कंपनी जल्द ही इसकी ऑफिशियली बुकिंग भी शुरू कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी शुरुआती कीमत 5.50 लाख रुपए होगी।
निसान मैग्नाइट की संभावित एक्स-शोरूम कीमतें
वैरिएंट कीमत 1.0 XE 5.50 लाख रुपए 1.0 XL 6.25 लाख रुपए 1.0 XV 6.75 लाख रुपए 1.0 XV प्रीमियम 7.65 लाख रुपए 1.0 टर्बो XL 7.25 लाख रुपए 1.0 टर्बो XV 7.75 लाख रुपए 1.0 टर्बो XV प्रीमियम 8.65 लाख रुपए
नोटिफिकेशन जारी: 1 जनवरी से पुराने वाहनों के लिए FASTag होगा अनिवार्य, जानिए क्या है नया नियम?
भारत में इनसे होगा मुकाबला
यदि ऐसा माना लिया जाए कि निसान मैग्नाइट की शुरुआती कीमत 5.50 लाख रुपए होती है, तब ये अपने सेगमेंट की कई कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसे किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, फोर्ड ईकोस्पोर्ट पर भारी पड़ा सकती है।
मॉडल शुरुआती कीमत निसान मैग्नाइट 5.50 लाख (संभावित) किआ सोनेट 6.71 लाख हुंडई वेन्यू 6.75 लाख फोर्ड ईकोस्पोर्ट 8.19 लाख
निसान मैग्नाइट का इंजन
इसे रेनो-निसान के नए सीएमएफ-ए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें नेचुरली एस्पायर्ड B4D डुअल-VVT 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 72hp पावर जनरेट करेगा। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके हायर वैरिएंट में HRA0 टर्बो-चार्ज्ड 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। ये 95hp का पावर जनरेट करेगा। हालांकि, कार को डीजल इंजन में लॉन्च नहीं किया जाएगा।
निसान मैग्नाइट के स्पेसिफिकेशन
इस सेगमेंट में पहली बार 360 डिग्री अराउंड व्यू मॉनीटर दिया गया है, जो निसान किक्स से लिया गया है। इसमें चारों तरफ कैमरा दिए गए हैं, जो चारों तरफ का व्यू देते हैं। एक बटन दबाकर लिस्ट में से जरूरत के मुताबिक कैमरा व्यू चुन सकते हैं।
इसमें डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक जैसे कॉमन फीचर्स के अलावा व्हीकल डाइनैमिक्स कंट्रोल (वीडीसी) हिल स्टार्ट असिस्ट सिस्टम (एचएएस), ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे जरूरी फीचर भी दिए हैं। इसमें टायर प्रेशर मॉनीटर सिस्टम के साथ एंटी रोल बॉर के साथ चैसिस और सस्पेंशन दिए हैं।
मैग्नाइट में वायरलेस चार्जिंग का फीचर दिया गया है, जो इस सेगमेंट की अन्य एसयूवी में नहीं मिलता। मैग्नाइट में वायरलेस चार्जिंग पैड ऑटो क्लाइमेट एयरकॉन नॉब के नीचे दिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार को कंपनी दिसंबर में लॉन्च कर सकती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.3 लाख रुपए से से लेकर 7.5 लाख रुपए तक हो सकती है।
कार कम्पेरिजन: एक जैसे पेट्रोल इंजन से लैस हैं टाटा अल्ट्रोज, मारुति बलेनो और न्यू हुंडई i20; इनमें कौन बेहतर?
निसान मैग्नाइट के सभी वैरिएंट की फीचर्स
निसान मैग्नाइट XE : इस एंट्री लेवल वैरिएंट में 16-इंच स्टील व्हील, डुअल-टोन इंटीरियर, फ्रंट और रियर फॉक्स स्किड प्लेट्स, रूफ-रेल्स और चारों पावर विंडो मिलेंगी। इसमें 3.5-इंच LCD डिस्प्ले मिलेगा।
निसान मैग्नाइट XL : इस वैरिएंट में 6 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल एंड फोल्डेबल विंग्स मिरर्स मिलेंगे।
निसान मैग्नाइट XV (हाई) : इसमें 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, LED डेटाइम लैम्प्स एंड फॉगलैम्प, 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, 7-इंच TFT डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉइस रिकॉग्नाइजेशन टेक्नोलॉजी, रिवर्स कैमरा एंड पुश स्टार्ट बटन मिलेगा।
निसान मैग्नाइट XV (प्रीमियम) : इसमें LED बाइ-प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री अराउंड व्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनीटर, ऑल-ब्लैक इंटीरियर, सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
Nissan Magnite bookings open; booking amount starts at Rs 11,000
0 notes
raghav-shivang · 3 years
Link
Tumblr media
हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस कंपनियां जल्दी ही मच्छर और कीटाणुओं से होने वाली डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों (वेक्टर जनित बीमारी) के इलाज के लिए स्पेशल इंश्योरेंस कवर ऑफर कर सकेंगी। इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (इरडा) ने वेक्टर जनित बीमारी के मानकों को लेकर मसौदा जारी किया। इससे हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस कंपनियां एक साल के लिए इस प्रकार की पॉलिसी की पेशकश के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
आपके लिए कितना टर्म इंश्योरेंस कवर रहेगा काफी? इन 4 तरीकों से पता करें सही जरूरत 1 साल की होगी इंश्योरेंस की अवधि इरडा ने कहा कि इसका मकसद एक स्टैंडर्ड हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट लाना है जो लोगों की वेक्टर जनित बीमारियों के इलाज को शामिल करे। प्रस्ताव के तहत इंश्योरेंस पॉलिसी की अवधि एक साल होगी और इसमें प्रतीक्षा अवधि 15 दिन की होगी। इरडा ने संबंधित पक्षों से मसौदे पर 27 नवंबर तक अपनी राय देने को कहा है।
सिगरेट पीने वालों को लाइफ इंश्योरेंस लेने के लिए चुकाना पड़ता है 80% तक ज्यादा प्रीमियम​​​​​​​ कौन-कौन सी बीमारियां होंगी कवर? इस इंश्योरेंस पॉलिसी में डेंगू बुखार, मलेरिया, फाइलेरिया, काला अजार, चिकनगुनिया, जापानी बुखार और ज़ीका वायरस जैसे वेक्टर जनित बीमारियों के इलाज को शामिल किया जाएगा।
1 जनवरी से इंश्योरेंस कंपनियां ऑफर करेंगी सरल जीवन बीमा 1 जनवरी से सभी इंश्योरेंस कंपनियों को स्टैंडर्ड इंडिविजुअल टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी देनी होगी, जिसका नाम 'सरल जीवन बीमा' होगा। 'सरल जीवन बीमा' पॉलिसी शुद्ध रूप से एक सावधि जीवन बीमा योजना होगी, जिसे 18 से 65 वर्ष की उम्र का कोई भी व्यक्ति ले सकेगा और इसकी अवधि चार से 40 साल तक होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
इरडा ने कहा कि इसका मकसद एक स्टैंडर्ड हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट लाना है जो लोगों की वेक्टर जनित बीमारियों के इलाज को शामिल करे
0 notes
raghav-shivang · 3 years
Link
Tumblr media
अगर आपकी ज्वेलरी यात्रा के दौरान खो जाती है या कहीं चुरा ली जाती है तो अब आपको इसकी चिंता नहीं होनी चाहिए। क्योंकि अब कुछ ज्वेलर्स ऐसे हैं जो ज्वेलरी की खरीदी पर मुफ्त बीमा दे रहे हैं। अगर आपने यह बीमा लिया है तो आपको ऐसे समय में इसका बहुत बड़ा फायदा हो सकता है।
ये ज्वेलर्स दे रहे हैं ज्वेलरी पर बीमा
देश में जो प्रमुख ज्वेलर्स फिलहाल ज्वेलरी पर मुफ्त बीमा दे रहे हैं उसमें पी.सी. ज्वेलर्स, पोपले ज्वेलर्स, पीएनजी ज्वेलर्स मलबार गोल्ड एंड डायमंड्स, ओरा, कार्टलेन, एसएलजी ज्वेलर्स, रत्नालय ज्वेल्स, ई.जौहरी डॉटकॉम और कल्याण ज्वेलर्स हैं। इन सभी ने मुफ्त बीमा देना शुरू किया है। बीमा कवर मूलरूप से आपके गहनों को तब सुरक्षा देता है जब आपके गहने चोरी हो जाएं, या खो जाएं। या फिर दंगों या भूकंप जैसी स्थितियों में इसे नुकसान पहुंचे। इसके एवज में आपको कोई पॉलिसी डॉक्यूमेंट नहीं दिया जाएगा।
वेबसाइट और विज्ञापन में दे रहे हैं जानकारी
ये सभी स्टोर फिलहाल फ्री इंश्योरेंस का प्रचार अपनी वेबसाइट और विज्ञापनों में कर रहे हैं। हालांकि इस तरह का बीमा लेने से पहले आपको इसकी पूरी जांच करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि यह स्टैंडर्डराइज्ड नहीं है। यह सभी बीमा एक तय समय तक के लिए ही आपको दिए जाएंगे। ओरा पहले साल ग्राहक से प्रीमियम लेगी। दूसरे साल से ग्राहक के ऊपर यह होगा कि वह इसे रिन्यूअल करेगा या नहीं। मुफ्त बीमा के तहत जो प्रोडक्ट दिए जाते हैं वह एक सीमित प्रोडक्ट होते हैं। जैसे सैंकों गोल्ड और एसएलजी ज्वेलर्स इसे केवल डायमंड ज्वेलरी पर ही देते हैं।
10 हजार से कम प्रोडक्ट पर बीमा नहीं मिलेगा
मुफ्त बीमा गिफ्ट कार्ड और उन प्रोडक्ट पर लागू नहीं होंगे जो 10 हजार रुपए से कम कीमत के हैं। कई ज्वेलर्स मुफ्त ट्रांजिट बीमा भी देते हैं। अगर आप ऑन लाइन खरीद रहे हैं और आपका गहना डिलिवरी के समय गायब हो गया तो यह बीमा के दायरे में रहेगा। पीएनजी ज्वेलर्स इस तरह का बीमा दे रहा है।हालांकि इस तरह के बीमा के दावे में कुछ शर्तें भी हैं। जैसे आपकी ज्वेलरी किस तरह गायब हुई है। अगर यह आपकी गलती से गायब हुई है तो आपको बीमा का दावा नहीं मिलेगा।
पुलिस एफआईआर होने पर ही दावा मिलेगा
पोपले ज्वेलर्स का कहना है कि आपको किसी भी गायब हुई ज्वेलरी का बीमा कवर तभी मिलेगा जब इसकी पुलिस में एफआईआर दर्ज होगी। उदाहरण के तौर पर अगर आप की अंगूठी होटल में छूट गई है तो ऐसी स्थिति में आप दावा नहीं कर सकते हैं। क्योंकि इसमें आपकी गलती है। पोपले के मुताबिक इस तरह के दो बीमा के दावे उनके पास आए थे। एक ग्राहक जब मंदिर में था, उसी समय उसका गहना चोरी हो गया। इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज हुई। इस मामले में बीमा का दावा ग्राहक को दिया गया।
बीमा सलाहकारों की मदद लें
हालांकि आपको इस तरह के बीमा के दावे के लिए बीमा सलाहकारों की मदद लेनी होगी। क्योंकि बीमा का कवर उन्हीं के जरिए आपको दिया जाता है। ऐसी स्थिति में ज्वेलर्स का स्टोर या उसका कॉल सेंटर आपको किसी दावा का पेमेंट नहीं करेगा। वह इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। बीमा का दावा पाने के लिए आपको एफआईआर कॉपी, इनवॉयस, घटना का विवरण और अन्य जानकारी भी रखनी होगी। साथ ही अगर आपने ज्वेलरी के इस बीमा का रिन्यूअल नहीं कराया तो भी आप बीमा का दावा पाने के योग्य नहीं होंगे।
मुफ्त बीमा के तहत ज्वेलरी का जो वैल्यू कवर होता है, वह अलग-अलग भी हो सकता है। उदाहरण के तौर पर आपके पास एक जोड़ा कंगन है। आपने इसका जीएसटी दिया है। तो आपको इस आधार पर दावा मिलेगा। इसके तहत आप ओरिजिनल प्रोडक्ट के वैल्यू का 95 पर्सेंट दावा कर सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
ज्वेलरी पर बीमा का क्लेम आप तभी कर सकते हैं जब आपकी गलती ना हो। उदाहरण के तौर पर अगर आप की अंगूठी होटल में छूट गई है तो ऐसी स्थिति में आप दावा नहीं कर सकते हैं। क्योंकि इसमें आपकी गलती है
0 notes
raghav-shivang · 3 years
Link
Tumblr media
हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस कंपनियां जल्दी ही मच्छर और कीटाणुओं से होने वाली डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों (वेक्टर जनित बीमारी) के इलाज के लिए स्पेशल इंश्योरेंस कवर ऑफर कर सकेंगी। इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (इरडा) ने वेक्टर जनित बीमारी के मानकों को लेकर मसौदा जारी किया। इससे हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस कंपनियां एक साल के लिए इस प्रकार की पॉलिसी की पेशकश के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
आपके लिए कितना टर्म इंश्योरेंस कवर रहेगा काफी? इन 4 तरीकों से पता करें सही जरूरत 1 साल की होगी इंश्योरेंस की अवधि इरडा ने कहा कि इसका मकसद एक स्टैंडर्ड हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट लाना है जो लोगों की वेक्टर जनित बीमारियों के इलाज को शामिल करे। प्रस्ताव के तहत इंश्योरेंस पॉलिसी की अवधि एक साल होगी और इसमें प्रतीक्षा अवधि 15 दिन की होगी। इरडा ने संबंधित पक्षों से मसौदे पर 27 नवंबर तक अपनी राय देने को कहा है।
सिगरेट पीने वालों को लाइफ इंश्योरेंस लेने के लिए चुकाना पड़ता है 80% तक ज्यादा प्रीमियम​​​​​​​ कौन-कौन सी बीमारियां होंगी कवर? इस इंश्योरेंस पॉलिसी में डेंगू बुखार, मलेरिया, फाइलेरिया, काला अजार, चिकनगुनिया, जापानी बुखार और ज़ीका वायरस जैसे वेक्टर जनित बीमारियों के इलाज को शामिल किया जाएगा।
1 जनवरी से इंश्योरेंस कंपनियां ऑफर करेंगी सरल जीवन बीमा 1 जनवरी से सभी इंश्योरेंस कंपनियों को स्टैंडर्ड इंडिविजुअल टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी देनी होगी, जिसका नाम 'सरल जीवन बीमा' होगा। 'सरल जीवन बीमा' पॉलिसी शुद्ध रूप से एक सावधि जीवन बीमा योजना होगी, जिसे 18 से 65 वर्ष की उम्र का कोई भी व्यक्ति ले सकेगा और इसकी अवधि चार से 40 साल तक होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
इरडा ने कहा कि इसका मकसद एक स्टैंडर्ड हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट लाना है जो लोगों की वेक्टर जनित बीमारियों के इलाज को शामिल करे
0 notes
raghav-shivang · 3 years
Link
Tumblr media
अगर आपकी ज्वेलरी यात्रा के दौरान खो जाती है या कहीं चुरा ली जाती है तो अब आपको इसकी चिंता नहीं होनी चाहिए। क्योंकि अब कुछ ज्वेलर्स ऐसे हैं जो ज्वेलरी की खरीदी पर मुफ्त बीमा दे रहे हैं। अगर आपने यह बीमा लिया है तो आपको ऐसे समय में इसका बहुत बड़ा फायदा हो सकता है।
ये ज्वेलर्स दे रहे हैं ज्वेलरी पर बीमा
देश में जो प्रमुख ज्वेलर्स फिलहाल ज्वेलरी पर मुफ्त बीमा दे रहे हैं उसमें पी.सी. ज्वेलर्स, पोपले ज्वेलर्स, पीएनजी ज्वेलर्स मलबार गोल्ड एंड डायमंड्स, ओरा, कार्टलेन, एसएलजी ज्वेलर्स, रत्नालय ज्वेल्स, ई.जौहरी डॉटकॉम और कल्याण ज्वेलर्स हैं। इन सभी ने मुफ्त बीमा देना शुरू किया है। बीमा कवर मूलरूप से आपके गहनों को तब सुरक्षा देता है जब आपके गहने चोरी हो जाएं, या खो जाएं। या फिर दंगों या भूकंप जैसी स्थितियों में इसे नुकसान पहुंचे। इसके एवज में आपको कोई पॉलिसी डॉक्यूमेंट नहीं दिया जाएगा।
वेबसाइट और विज्ञापन में दे रहे हैं जानकारी
ये सभी स्टोर फिलहाल फ्री इंश्योरेंस का प्रचार अपनी वेबसाइट और विज्ञापनों में कर रहे हैं। हालांकि इस तरह का बीमा लेने से पहले आपको इसकी पूरी जांच करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि यह स्टैंडर्डराइज्ड नहीं है। यह सभी बीमा एक तय समय तक के लिए ही आपको दिए जाएंगे। ओरा पहले साल ग्राहक से प्रीमियम लेगी। दूसरे साल से ग्राहक के ऊपर यह होगा कि वह इसे रिन्यूअल करेगा या नहीं। मुफ्त बीमा के तहत जो प्रोडक्ट दिए जाते हैं वह एक सीमित प्रोडक्ट होते हैं। जैसे सैंकों गोल्ड और एसएलजी ज्वेलर्स इसे केवल डायमंड ज्वेलरी पर ही देते हैं।
10 हजार से कम प्रोडक्ट पर बीमा नहीं मिलेगा
मुफ्त बीमा गिफ्ट कार्ड और उन प्रोडक्ट पर लागू नहीं होंगे जो 10 हजार रुपए से कम कीमत के हैं। कई ज्वेलर्स मुफ्त ट्रांजिट बीमा भी देते हैं। अगर आप ऑन लाइन खरीद रहे हैं और आपका गहना डिलिवरी के समय गायब हो गया तो यह बीमा के दायरे में रहेगा। पीएनजी ज्वेलर्स इस तरह का बीमा दे रहा है।हालांकि इस तरह के बीमा के दावे में कुछ शर्तें भी हैं। जैसे आपकी ज्वेलरी किस तरह गायब हुई है। अगर यह आपकी गलती से गायब हुई है तो आपको बीमा का दावा नहीं मिलेगा।
पुलिस एफआईआर होने पर ही दावा मिलेगा
पोपले ज्वेलर्स का कहना है कि आपको किसी भी गायब हुई ज्वेलरी का बीमा कवर तभी मिलेगा जब इसकी पुलिस में एफआईआर दर्ज होगी। उदाहरण के तौर पर अगर आप की अंगूठी होटल में छूट गई है तो ऐसी स्थिति में आप दावा नहीं कर सकते हैं। क्योंकि इसमें आपकी गलती है। पोपले के मुताबिक इस तरह के दो बीमा के दावे उनके पास आए थे। एक ग्राहक जब मंदिर में था, उसी समय उसका गहना चोरी हो गया। इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज हुई। इस मामले में बीमा का दावा ग्राहक को दिया गया।
बीमा सलाहकारों की मदद लें
हालांकि आपको इस तरह के बीमा के दावे के लिए बीमा सलाहकारों की मदद लेनी होगी। क्योंकि बीमा का कवर उन्हीं के जरिए आपको दिया जाता है। ऐसी स्थिति में ज्वेलर्स का स्टोर या उसका कॉल सेंटर आपको किसी दावा का पेमेंट नहीं करेगा। वह इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। बीमा का दावा पाने के लिए आपको एफआईआर कॉपी, इनवॉयस, घटना का विवरण और अन्य जानकारी भी रखनी होगी। साथ ही अगर आपने ज्वेलरी के इस बीमा का रिन्यूअल नहीं कराया तो भी आप बीमा का दावा पाने के योग्य नहीं होंगे।
मुफ्त बीमा के तहत ज्वेलरी का जो वैल्यू कवर होता है, वह अलग-अलग भी हो सकता है। उदाहरण के तौर पर आपके पास एक जोड़ा कंगन है। आपने इसका जीएसटी दिया है। तो आपको इस आधार पर दावा मिलेगा। इसके तहत आप ओरिजिनल प्रोडक्ट के वैल्यू का 95 पर्सेंट दावा कर सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
ज्वेलरी पर बीमा का क्लेम आप तभी कर सकते हैं जब आपकी गलती ना हो। उदाहरण के तौर पर अगर आप की अंगूठी होटल में छूट गई है तो ऐसी स्थिति में आप दावा नहीं कर सकते हैं। क्योंकि इसमें आपकी गलती है
0 notes
raghav-shivang · 3 years
Link
Tumblr media
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक अपने मैसेंजर और इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए नया फीचर वैनिश मोड लाॅन्च करने जा रही है। मैसेंजर यूजर्स के लिए इसे पहले रोलआउट किया जाएगा।
इस फीचर के इनेबल होने के बाद जैसे ही आप मैसेज पढ लेंगे और चैट से बाहर आते ही वह खुद व खुद गायब हो जाएगा। वैनिश मोड में टैक्स्ट, इमोजी, इमेजेज, वाॅयस मैसेज और स्टिकर सभी रीड करने के बाद अपने आप गायब हो जाएंगे।
कैसे करेगा यह फीचर काम
फेसबुक के इस नए फीचर को यूज करना काफी आसान है। वैनिश मोड का अपडेटशन आने के बाद मैसेंजर चैट थ्रेड स्वाइप अप करते ही फीचर इनेबल हो जाएंगे। इसके बाद स्क्रीन डार्क हो जाएगी। वहीं, स्वाइप अप करने के बाद फिर से नार्मल मोड में आ जाएंगे।
अगर आप इस फीचर को डिसेबल करना चाहते हैं तो आपको स्क्रीन के ऊपर दिखाई दे रहे टर्न ऑफ वैनिश मोड बटन पर टैप करना पडेगा। इसे जल्द ही रोलआउट किया जाएगा।
वॉट्सऐप में आ रहा है डिसअपेयरिंग फीचर
बता दें कि हाल ही में फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए डिसअपेयरिंग फीचर को रोलआउट कर दिया है। डिसअपेयरिंग फीचर के जरिए यूजर्स को सात दिन बाद चैट से अपने आप मैसेज गायब करने की सुविधा दी जा रही है।
वॉट्सऐप का यह मैसेज डिसअपेयरिंग फीचर इंडिविजुअल चैट और ग्रुप चैट दोनों के लिए है। हालांकि, ग्रुप चैट में केवल एडमिन ही इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं, यह फीचर फॉरवर्डेड मैसेज पर काम नहीं करेगा। साथ ही मैसेज डिसअपेयरिंग फीचर के जरिए यूजर्स मैसेज कॉपी करके सेव कर सकेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
After WhatsApp, Facebook Messenger introduces new ‘Vanish Mode’: Here’s how it works
0 notes
raghav-shivang · 3 years
Link
Tumblr media
जम्मू कश्मीर के बड़गाम जिले के दो भाइयों ने चीनी के शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक जैसा ऐप बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत दृष्टिकोण से प्रेरणा लेते हुए दोनों भाइयों ने यह शॉर्ट वीडियो ऐप बनाया है। लद्दाख की गलवान घाटी में सीमा विवाद के बाद सरकार ने इसी साल जून में टिकटॉक पर बैन लगा दिया था।
ऐप डेवलपर और सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं दोनों भाई
ऐप डेवलपर टीपू सुल्तान वानी और उसके बड़े भाई मोहम्मद फारुख ने मिलकर नूक्यूलर (Nucular) नाम का यह शॉर्ट वीडियो ऐप बनाया है। फारुख सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। इससे पहले वानी ने चीनी ऐप SHAREit जैसा ऐप 'फाइल शेयर टूल' (File Share Tool) भी बनाया था। फाइल शेयर टूल ऐप 40 MB प्रति सेकेंड की गति से फाइल ट्रांसफर करता है। फाइल शेयर टूल ऐप को बनाने के बाद दोनों भाइयों ने टिकटॉक जैसा ऐप बनाने का फैसला किया था।
एक महीने में बनाया नूक्यूलर
टीपू सुल्तान वानी ने कहा कि शेयरचैट जैसा ऐप फाइल शेयर टूल बनाने के बाद हमें लोगों से बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिला। कई लोगों ने ई-मेल भेजकर कहा कि हमें टिकटॉक जैसा ऐप बनाना चाहिए। इसके बाद हमने नूक्यूलर ऐप बनाने पर काम शुरू किया। इसमें हमें करीब एक महीने का समय लगा। मैंने यह ऐप बड़े भाई के साथ मिलकर बनाया है। वानी ने कहा कि इस ऐप पर सॉन्ग, डायलॉग या ड्यूट बनाया जा सकता है।
ऐप बनाने में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल
वानी ने कहा कि अच्छे यूजर अनुभव के लिए इस ऐप को बनाने में गूगल प्ले पर उपलब्ध अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। वानी ने कहा कि हमने उस तकनीक का इस्तेमाल किया है जो स्लो इंटरनेट स्पीड पर भी तेजी से वीडियो लोड करने में मदद करती है। हमने इस ऐप पर वास्तविक प्रभाव उपलब्ध कराए हैं। इन फीचर्स वाला कोई भी वीडियो शेयरिंग ऐप भारतीय बाजार में मौजूद नहीं है।
BPCL को बेचने से रोकने वाली 4 PILको बॉम्बे हाई कोर्ट ने खारिज किया
सितंबर तिमाही में जुबिलेंट फूड ने बंद किए 105 स्टोर
दिवाली के फेस्टिव सीजन से डिमांड को मिला बूस्टर, ऑनलाइन रिटेल सेल्स में 55% की ग्रोथ
रिलायंस इंडस्ट्रीज बिल गेटस की ब्रेकथ्रू एनर्जी में 372 करोड़ रुपए का निवेश करेगी​​​​​​​
ऐप में कई प्रकार के फिल्टर मौजूद
वानी ने बताया कि इस ऐप में ARmask, ब्यूटी फिल्टर, VR बैकग्राउंड के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि हम इस ऐप में और फिल्टर व एडिटिंग टूल्स जोड़ेंगे। वानी के मुताबिक, इस ऐप पर 5 से 60 सेकेंड तक के वीडियो अपलोड किए जा सकते हैं। इसके अलावा यूजर किसी भी वीडियो को एडिट, कट या उसमें म्यूजिक जोड़ सकते हैं। यह एक 4K रेजोल्यूशन ऐप है।
5000 फॉलोवर जोड़ने वालों को नकद मिलेंगे 2000 रुपए
वानी के मुताबिक, इस ऐप पर एक प्रतियोगिता भी लॉन्च की गई है। जो भी यूजर इस ऐप पर सबसे पहले 5 हजार फॉलोअर जुटाएगा, उसे 2000 रुपए की नकद राशि पुरस्कार के तौर पर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हम अगले अपडेट पर काम कर रहे हैं ताकि यूजर लाइक और शेयर के आधार पर भी कमाई कर सकें। दोनों भाइयों की ओर से टिकटॉक का वैकल्पिक ऐप बनाए जाने पर बडगाम के लोगों में खुशी का माहौल है।
प्ले स्टोर पर मिल रहा है बेहतर रेस्पॉन्स
नूक्यूलर (Nucular) को गूगल प्ले स्टोर पर बेहतर रेस्पॉन्स मिल रहा है। इस ऐप का साइज 46MB है। इस ऐप के अभी तक 1 हजार से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं। इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4 स्टार रिव्यू मिला है। 12 नवंबर को ही ऐप का ताजा अपडेट रिलीज हुआ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
लद्दाख की गलवान घाटी में सीमा विवाद के बाद सरकार ने इसी साल जून में टिकटॉक पर बैन लगा दिया था।
0 notes
raghav-shivang · 3 years
Link
Tumblr media
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक अपने मैसेंजर और इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए नया फीचर वैनिश मोड लाॅन्च करने जा रही है। मैसेंजर यूजर्स के लिए इसे पहले रोलआउट किया जाएगा।
इस फीचर के इनेबल होने के बाद जैसे ही आप मैसेज पढ लेंगे और चैट से बाहर आते ही वह खुद व खुद गायब हो जाएगा। वैनिश मोड में टैक्स्ट, इमोजी, इमेजेज, वाॅयस मैसेज और स्टिकर सभी रीड करने के बाद अपने आप गायब हो जाएंगे।
कैसे करेगा यह फीचर काम
फेसबुक के इस नए फीचर को यूज करना काफी आसान है। वैनिश मोड का अपडेटशन आने के बाद मैसेंजर चैट थ्रेड स्वाइप अप करते ही फीचर इनेबल हो जाएंगे। इसके बाद स्क्रीन डार्क हो जाएगी। वहीं, स्वाइप अप करने के बाद फिर से नार्मल मोड में आ जाएंगे।
अगर आप इस फीचर को डिसेबल करना चाहते हैं तो आपको स्क्रीन के ऊपर दिखाई दे रहे टर्न ऑफ वैनिश मोड बटन पर टैप करना पडेगा। इसे जल्द ही रोलआउट किया जाएगा।
वॉट्सऐप में आ रहा है डिसअपेयरिंग फीचर
बता दें कि हाल ही में फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए डिसअपेयरिंग फीचर को रोलआउट कर दिया है। डिसअपेयरिंग फीचर के जरिए यूजर्स को सात दिन बाद चैट से अपने आप मैसेज गायब करने की सुविधा दी जा रही है।
वॉट्सऐप का यह मैसेज डिसअपेयरिंग फीचर इंडिविजुअल चैट और ग्रुप चैट दोनों के लिए है। हालांकि, ग्रुप चैट में केवल एडमिन ही इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं, यह फीचर फॉरवर्डेड मैसेज पर काम नहीं करेगा। साथ ही मैसेज डिसअपेयरिंग फीचर के जरिए यूजर्स मैसेज कॉपी करके सेव कर सकेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
After WhatsApp, Facebook Messenger introduces new ‘Vanish Mode’: Here’s how it works
0 notes
raghav-shivang · 3 years
Link
Tumblr media
जम्मू कश्मीर के बड़गाम जिले के दो भाइयों ने चीनी के शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक जैसा ऐप बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत दृष्टिकोण से प्रेरणा लेते हुए दोनों भाइयों ने यह शॉर्ट वीडियो ऐप बनाया है। लद्दाख की गलवान घाटी में सीमा विवाद के बाद सरकार ने इसी साल जून में टिकटॉक पर बैन लगा दिया था।
ऐप डेवलपर और सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं दोनों भाई
ऐप डेवलपर टीपू सुल्तान वानी और उसके बड़े भाई मोहम्मद फारुख ने मिलकर नूक्यूलर (Nucular) नाम का यह शॉर्ट वीडियो ऐप बनाया है। फारुख सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। इससे पहले वानी ने चीनी ऐप SHAREit जैसा ऐप 'फाइल शेयर टूल' (File Share Tool) भी बनाया था। फाइल शेयर टूल ऐप 40 MB प्रति सेकेंड की गति से फाइल ट्रांसफर करता है। फाइल शेयर टूल ऐप को बनाने के बाद दोनों भाइयों ने टिकटॉक जैसा ऐप बनाने का फैसला किया था।
एक महीने में बनाया नूक्यूलर
टीपू सुल्तान वानी ने कहा कि शेयरचैट जैसा ऐप फाइल शेयर टूल बनाने के बाद हमें लोगों से बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिला। कई लोगों ने ई-मेल भेजकर कहा कि हमें टिकटॉक जैसा ऐप बनाना चाहिए। इसके बाद हमने नूक्यूलर ऐप बनाने पर काम शुरू किया। इसमें हमें करीब एक महीने का समय लगा। मैंने यह ऐप बड़े भाई के साथ मिलकर बनाया है। वानी ने कहा कि इस ऐप पर सॉन्ग, डायलॉग या ड्यूट बनाया जा सकता है।
ऐप बनाने में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल
वानी ने कहा कि अच्छे यूजर अनुभव के लिए इस ऐप को बनाने में गूगल प्ले पर उपलब्ध अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। वानी ने कहा कि हमने उस तकनीक का इस्तेमाल किया है जो स्लो इंटरनेट स्पीड पर भी तेजी से वीडियो लोड करने में मदद करती है। हमने इस ऐप पर वास्तविक प्रभाव उपलब्ध कराए हैं। इन फीचर्स वाला कोई भी वीडियो शेयरिंग ऐप भारतीय बाजार में मौजूद नहीं है।
BPCL को बेचने से रोकने वाली 4 PILको बॉम्बे हाई कोर्ट ने खारिज किया
सितंबर तिमाही में जुबिलेंट फूड ने बंद किए 105 स्टोर
दिवाली के फेस्टिव सीजन से डिमांड को मिला बूस्टर, ऑनलाइन रिटेल सेल्स में 55% की ग्रोथ
रिलायंस इंडस्ट्रीज बिल गेटस की ब्रेकथ्रू एनर्जी में 372 करोड़ रुपए का निवेश करेगी​​​​​​​
ऐप में कई प्रकार के फिल्टर मौजूद
वानी ने बताया कि इस ऐप में ARmask, ब्यूटी फिल्टर, VR बैकग्राउंड के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि हम इस ऐप में और फिल्टर व एडिटिंग टूल्स जोड़ेंगे। वानी के मुताबिक, इस ऐप पर 5 से 60 सेकेंड तक के वीडियो अपलोड किए जा सकते हैं। इसके अलावा यूजर किसी भी वीडियो को एडिट, कट या उसमें म्यूजिक जोड़ सकते हैं। यह एक 4K रेजोल्यूशन ऐप है।
5000 फॉलोवर जोड़ने वालों को नकद मिलेंगे 2000 रुपए
वानी के मुताबिक, इस ऐप पर एक प्रतियोगिता भी लॉन्च की गई है। जो भी यूजर इस ऐप पर सबसे पहले 5 हजार फॉलोअर जुटाएगा, उसे 2000 रुपए की नकद राशि पुरस्कार के तौर पर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हम अगले अपडेट पर काम कर रहे हैं ताकि यूजर लाइक और शेयर के आधार पर भी कमाई कर सकें। दोनों भाइयों की ओर से टिकटॉक का वैकल्पिक ऐप बनाए जाने पर बडगाम के लोगों में खुशी का माहौल है।
प्ले स्टोर पर मिल रहा है बेहतर रेस्पॉन्स
नूक्यूलर (Nucular) को गूगल प्ले स्टोर पर बेहतर रेस्पॉन्स मिल रहा है। इस ऐप का साइज 46MB है। इस ऐप के अभी तक 1 हजार से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं। इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4 स्टार रिव्यू मिला है। 12 नवंबर को ही ऐप का ताजा अपडेट रिलीज हुआ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
लद्दाख की गलवान घाटी में सीमा विवाद के बाद सरकार ने इसी साल जून में टिकटॉक पर बैन लगा दिया था।
0 notes
raghav-shivang · 3 years
Link
Tumblr media
स्वर्गीय शेफ तरला दलाल फूड इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान रखती हैं। फिलहाल उनकी विरासत को तरला की बेटी रेणू दलाल आगे बढ़ा रही हैं। रेणू खाने में नए एक्पेरिमेंट पसंद करती हैं। कोरोना काल में फूड इंडस्ट्री में क्या बदलाव होंगे, दिवाली पर अपनी मां की तरह वे क्या बनाना पसंद करती हैं और अपनी कुकिंग बुक्स के जरिये किस तरह नई रेसिपीज रीडर्स के लिए पेश कर रही हैं, जैसी कई बातें जानिए यहां खुद उन्हीं की जुबानी :
मेरा जन्म मुंबई में हुआ था। बचपन से ही मुझे खेलकूद, पढ़ाई और कुकिंग का शौक था। घर में जब मां नई-नई रेसिपीज बनाती तो उस वक्त भी मैं उन्हें बहुत ध्यान से हर चीज बनाते हुए देखती थी। जब मैं छोटी थी, तब मैंने मम्मी के साथ एक कुकिंग क्लास भी जॉइन की थी। उन्हीं दिनों मेरी रुचि कुकिंग में बढ़ी।
Tumblr media
रेणू दलाल अब तक दो कुकरी बुक्स लिख चुकी हैं।
अब तक मैंने दो कुकबुक लिखी हैं। इनका नाम 'मॉडर्न वेजिटेरियन रेसिपी' और 'सिंपल एंड डेलिशियस वेजिटेरियन रेसिपीज' हैं । इन किताबों के जरिये मैं एक बार फिर अपनी मां के खाने के स्वाद को लोगों के सामने लाना चाहती हूं। इसके अलावा मैं सोशल मीडिया पर रेसिपी के साथ ही खाने को सर्व करने और उसके प्रजेंटेशन के तरीके भी बताती हूं। खाने की सामग्री को बदलकर कैसे एक डिश को डिफरेंट टेस्ट दिया जा सकता है, ये भी मैंने अपने पोस्ट के जरिये लोगों को बताया है।
एक ही डिश को कई तरीकों से बनाना और उसे सलीके के साथ डाइनिंग टेबल पर सर्व करना मैंने मेरी मां से सीखा है। अगर घर में मेहमान आ रहे हैं तो एक ही चीज बार-बार खिलाने के बजाय उन्हें हर बार नया खिलाकर कैसे खुश किया जा सकता है, ये मुझे मां ने सिखाया। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं उनके बताए टिप्स आज भी फॉलो करती हूं।
Tumblr media
रेणू की पहली किताब उनकी मां तरला दलाल को समर्पित थी।
मेरी मां भी हर बार दिवाली पर ऐसी कई चीजे बनाना पसंद करती थीं जो स्वादिष्ट होने के साथ ही हेल्दी भी हो। इस दिवाली कोरोना के बीच मैं लोगों को रोज़ फ्लेवर्ड श्रीखंड और बीटरूट हलवा बनाने की सलाह देती हूं। इससे आपको एकदम नया टेस्ट मिलेगा। ये डेजर्ट पौष्टिक होने की वजह से घर में सबको पसंद भी आएंगे।
नमकीन में पालक ढोकला बनाएं। ये कम समय में बन जाता है। लो कैलोरी होने की वजह से भी इसे काफी पसंद किया जाता है। इसके अलावा नो बेक ओरियो टार्ट्स, बेक्स योगर्ट, चॉकलेट पानी पूरी, वेफल्स इडली डिलाइट और मैक्सिकन पानी पूरी बनाए जा सकते हैं।
वैसे तो मां की बनाई हर डिश मुझे पसंद है। लेकिन बचपन में वे मेरे लिए केक विद आइसक्रीम और वेफल्स बनाती थीं, इसका लाजवाब स्वाद आज भी मेरी जुबान पर है। अगर हम कोरोना काल के बाद फूड इंडस्ट्री में आए बदलाव की बात करें तो कुछ समय बाद निश्चित रूप से एक बार फिर लोग बाहर का खाना पसंद करने लगेंगे। हाइजीन का ख्याल रखते हुए रेस्टोरेंट अपने कस्टमर्स को बेहतर तरीके से खाना सर्व के साथ ही अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराएंगे।
Tumblr media
उन्होंने अपनी मां से सीखा खाना बनाने का आसान तरीका।
मैंने मेरी पहली किताब अपनी मां को समर्पित की। उसमें मैंने इतनी सिंपल रेसिपीज लिखी हैं, जो मेरी मां कम समय में आसानी से बना लेती थीं। इसमें ट्रेवल से लेकर फ्यूजन रेसिपीज हैं। मेरी दूसरी किताब में मैंने ग्लूटेन फ्री और न्यूट्रीशन से भरपूर रेसिपीज को बढ़ावा दिया है। मैंने अपनी बुक्स के जरिये फूड प्रजेंटेशन के बारे में भी रीडर्स को बताया है। सच तो यह है कि मुझे कुकिंग बुक्स लिखना बहुत अच्छा लगता है। अपनी दो किताबों के बाद मैं तीसरी किताब लिखना चाहती हूं। साथ ही सोशल मीडिया पर फूड लवर्स के लिए नई रेसिपीज बताना चाहती हूं।
आज फूड इंडस्ट्री में महिलाओं के बजाय पुरुष शेफ की संख्या अधिक है। मुझे लगता है इसकी वजह ये है कि एक शेफ को ज्यादा ट्रेवल करना होता है या घर से बाहर ज्यादा वक्त बिताना पड़ता है। घर के बाहर ज्यादा वक्त देने की वजह से महिलाएं शेफ के पेशे को पुरुषों के बजाय कम अपनाती हैं।
Tumblr media
रेणू को इस बात की खुशी है कि वे मां के बताए टिप्स आज भी फॉलो कर रही हैं।
जो लड़कियां फूड इंडस्ट्री में अपना करिअर बनाना चाहती हैं, उनमें धैर्य होना जरूरी है। आपको खाना बनाने का शौक हो, साथ ही नई डिश और हर डिश के साथ कई तरह के प्रयोग करना भी आपको आना चाहिए। होटल मैंनेजमेंट का कोर्स करके आप अपना रेस्टोरेंट शुरू कर सकती हैं या होटल इंडस्ट्री में नाम कमा सकती हैं।
यह भी पढ़ें :
शेफ स्पेशल दिवाली डिश:संजीव कपूर के लिए शुगर फ्री गाजर का हलवा है फेस्टिवल का परफेक्ट डेजर्ट तो कुणाल कपूर बेक्ड बादाम के कोफ्ते को मानते हैं बेस्ट
कुछ मीठा हो जाए:दिवाली पर शिल्पा ने शेयर की पोहा लड्‌डू की रेसिपी, लो कैलोरी ये डिश आपका वेट भी मेंटन रखेगी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
रेणू कहती हैं कि मेरी मां भी हर बार दिवाली पर ऐसी कई चीजें बनाना पसंद करती थीं, जो स्वादिष्ट होने के साथ ही हेल्दी भी हों।
0 notes
raghav-shivang · 3 years
Link
Tumblr media
स्वर्गीय शेफ तरला दलाल फूड इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान रखती हैं। फिलहाल उनकी विरासत को तरला की बेटी रेणू दलाल आगे बढ़ा रही हैं। रेणू खाने में नए एक्पेरिमेंट पसंद करती हैं। कोरोना काल में फूड इंडस्ट्री में क्या बदलाव होंगे, दिवाली पर अपनी मां की तरह वे क्या बनाना पसंद करती हैं और अपनी कुकिंग बुक्स के जरिये किस तरह नई रेसिपीज रीडर्स के लिए पेश कर रही हैं, जैसी कई बातें जानिए यहां खुद उन्हीं की जुबानी :
मेरा जन्म मुंबई में हुआ था। बचपन से ही मुझे खेलकूद, पढ़ाई और कुकिंग का शौक था। घर में जब मां नई-नई रेसिपीज बनाती तो उस वक्त भी मैं उन्हें बहुत ध्यान से हर चीज बनाते हुए देखती थी। जब मैं छोटी थी, तब मैंने मम्मी के साथ एक कुकिंग क्लास भी जॉइन की थी। उन्हीं दिनों मेरी रुचि कुकिंग में बढ़ी।
Tumblr media
रेणू दलाल अब तक दो कुकरी बुक्स लिख चुकी हैं।
अब तक मैंने दो कुकबुक लिखी हैं। इनका नाम 'मॉडर्न वेजिटेरियन रेसिपी' और 'सिंपल एंड डेलिशियस वेजिटेरियन रेसिपीज' हैं । इन किताबों के जरिये मैं एक बार फिर अपनी मां के खाने के स्वाद को लोगों के सामने लाना चाहती हूं। इसके अलावा मैं सोशल मीडिया पर रेसिपी के साथ ही खाने को सर्व करने और उसके प्रजेंटेशन के तरीके भी बताती हूं। खाने की सामग्री को बदलकर कैसे एक डिश को डिफरेंट टेस्ट दिया जा सकता है, ये भी मैंने अपने पोस्ट के जरिये लोगों को बताया है।
एक ही डिश को कई तरीकों से बनाना और उसे सलीके के साथ डाइनिंग टेबल पर सर्व करना मैंने मेरी मां से सीखा है। अगर घर में मेहमान आ रहे हैं तो एक ही चीज बार-बार खिलाने के बजाय उन्हें हर बार नया खिलाकर कैसे खुश किया जा सकता है, ये मुझे मां ने सिखाया। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं उनके बताए टिप्स आज भी फॉलो करती हूं।
Tumblr media
रेणू की पहली किताब उनकी मां तरला दलाल को समर्पित थी।
मेरी मां भी हर बार दिवाली पर ऐसी कई चीजे बनाना पसंद करती थीं जो स्वादिष्ट होने के साथ ही हेल्दी भी हो। इस दिवाली कोरोना के बीच मैं लोगों को रोज़ फ्लेवर्ड श्रीखंड और बीटरूट हलवा बनाने की सलाह देती हूं। इससे आपको एकदम नया टेस्ट मिलेगा। ये डेजर्ट पौष्टिक होने की वजह से घर में सबको पसंद भी आएंगे।
नमकीन में पालक ढोकला बनाएं। ये कम समय में बन जाता है। लो कैलोरी होने की वजह से भी इसे काफी पसंद किया जाता है। इसके अलावा नो बेक ओरियो टार्ट्स, बेक्स योगर्ट, चॉकलेट पानी पूरी, वेफल्स इडली डिलाइट और मैक्सिकन पानी पूरी बनाए जा सकते हैं।
वैसे तो मां की बनाई हर डिश मुझे पसंद है। लेकिन बचपन में वे मेरे लिए केक विद आइसक्रीम और वेफल्स बनाती थीं, इसका लाजवाब स्वाद आज भी मेरी जुबान पर है। अगर हम कोरोना काल के बाद फूड इंडस्ट्री में आए बदलाव की बात करें तो कुछ समय बाद निश्चित रूप से एक बार फिर लोग बाहर का खाना पसंद करने लगेंगे। हाइजीन का ख्याल रखते हुए रेस्टोरेंट अपने कस्टमर्स को बेहतर तरीके से खाना सर्व के साथ ही अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराएंगे।
Tumblr media
उन्होंने अपनी मां से सीखा खाना बनाने का आसान तरीका।
मैंने मेरी पहली किताब अपनी मां को समर्पित की। उसमें मैंने इतनी सिंपल रेसिपीज लिखी हैं, जो मेरी मां कम समय में आसानी से बना लेती थीं। इसमें ट्रेवल से लेकर फ्यूजन रेसिपीज हैं। मेरी दूसरी किताब में मैंने ग्लूटेन फ्री और न्यूट्रीशन से भरपूर रेसिपीज को बढ़ावा दिया है। मैंने अपनी बुक्स के जरिये फूड प्रजेंटेशन के बारे में भी रीडर्स को बताया है। सच तो यह है कि मुझे कुकिंग बुक्स लिखना बहुत अच्छा लगता है। अपनी दो किताबों के बाद मैं तीसरी किताब लिखना चाहती हूं। साथ ही सोशल मीडिया पर फूड लवर्स के लिए नई रेसिपीज बताना चाहती हूं।
आज फूड इंडस्ट्री में महिलाओं के बजाय पुरुष शेफ की संख्या अधिक है। मुझे लगता है इसकी वजह ये है कि एक शेफ को ज्यादा ट्रेवल करना होता है या घर से बाहर ज्यादा वक्त बिताना पड़ता है। घर के बाहर ज्यादा वक्त देने की वजह से महिलाएं शेफ के पेशे को पुरुषों के बजाय कम अपनाती हैं।
Tumblr media
रेणू को इस बात की खुशी है कि वे मां के बताए टिप्स आज भी फॉलो कर रही हैं।
जो लड़कियां फूड इंडस्ट्री में अपना करिअर बनाना चाहती हैं, उनमें धैर्य होना जरूरी है। आपको खाना बनाने का शौक हो, साथ ही नई डिश और हर डिश के साथ कई तरह के प्रयोग करना भी आपको आना चाहिए। होटल मैंनेजमेंट का कोर्स करके आप अपना रेस्टोरेंट शुरू कर सकती हैं या होटल इंडस्ट्री में नाम कमा सकती हैं।
यह भी पढ़ें :
शेफ स्पेशल दिवाली डिश:संजीव कपूर के लिए शुगर फ्री गाजर का हलवा है फेस्टिवल का परफेक्ट डेजर्ट तो कुणाल कपूर बेक्ड बादाम के कोफ्ते को मानते हैं बेस्ट
कुछ मीठा हो जाए:दिवाली पर शिल्पा ने शेयर की पोहा लड्‌डू की रेसिपी, लो कैलोरी ये डिश आपका वेट भी मेंटन रखेगी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
रेणू कहती हैं कि मेरी मां भी हर बार दिवाली पर ऐसी कई चीजें बनाना पसंद करती थीं, जो स्वादिष्ट होने के साथ ही हेल्दी भी हों।
0 notes
raghav-shivang · 3 years
Link
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Everyone will like ginger-chilli paratha at home, 10 to 12 parathas will be prepared in just half an hour
0 notes