Tumgik
#असद सिद्दीकी
mykrantisamay · 3 years
Text
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'जोगीरा सारा रा रा' के सह-अभिनेता रोहित चौधरी की टिप
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘जोगीरा सारा रा रा’ के सह-अभिनेता रोहित चौधरी की टिप
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ‘जोगीरा सारा रा रा’ के सह-अभिनेता रोहित चौधरी को टिप दी “जोगीरा सारा रा रा” के सेट पर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने रोहित चौधरी के लिए एक मूल्यवान अभिनय टिप दिया था। आईएएनएस आखरी अपडेट:30 मार्च, 2021, 16:21 IST पर हमें का पालन करें: “जोगीरा सारा रा रा” के सेट पर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने रोहित चौधरी के लिए एक बहुमूल्य अभिनय टिप दिया था। “एक सलाह जो नवाज़ुद्दीन सर ने मुझे दी थी,…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
Text
जंतर मंतर पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नेतृतव में दिल्ली में विशाल धरना
Tumblr media
मध्य प्रदेश के भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सीधे प्रधानमंत्री पर हमला बोलै है। आरिफ मसूद ने प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते हुए नुकसान को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा म.प्र. को राहत राशि शीघ्र देने की मांग करने के लिए भोपाल मध्य विधान से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों के साथ एकत्रित होकर जंतर-मंतर नई दिल्ली पर धरना प्रदर्शन किया। इसके अलावा धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री कार्यालय को ज्ञापन भी सौंपा। प्रदर्शनकारियों के अनुसार : प्रदर्शनकारियों के अनुसार, सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के बाढ़ त्रासदी झेल रहे, पीड़ितों के प्रति सौतेले व्यवहार और उदासीन रवैये दिखाया गया है, इन लोगों ने प्रधानमंत्री निवास की ओर कूंच कर प्रदर्शन किया, जहाॅ भारी पुलिसबल ने प्रदर्शनकारियों को बल पूर्वक रोका प्रदर्शनकारियों ने केन्द्र सरकार एवं नरेन्द्र मोदी के विरूद्ध ज़ोरदार नारे बाजी की। प्रधानमंत्री कार्यालय में ज्ञापन सौंपा : इस धरना प्रदर्शन के बाद 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने प्रधानमंत्री कार्यालय जाकर श्री आरिफ मसूद के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन में माॅग की गई जिसमें मध्यप्रदेश की (8.37) आठ करोड़ से अधिक जनता जिसने आपको 29 में से 28 सांसद दिये हैं, संकट की इस घड़ी में उसकी चिंता करें और तत्काल प्रदेश सरकार द्वारा अपेक्षित राहत राशि शीघ्र प्रदान करें। विधायक आरिफ मसूद का कहना : इस धरना प्रदर्शन को लेकर भोपाल विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि, मध्यप्रदेश की जनता के हित में मध्यप्रदेश सरकार को विभिन्न मदोें में मिलने वाली राशि को केन्द्र सरकार द्वारा अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गयी है। 32,171 करोड़ रूपये की कटौती की राशि म.प���र. सरकार को केन्द्र सरकार शीघ्र दें, क्योंकि म.प्र. राज्य बाढ़ आतिवृष्टि की आपदा का सामना कर रहा है। राज्य सरकार बाढ़ राहत और बचाव कार्य में तत्परता से लगी हुई है। राज्य सरकार को बाढ़ की आपदा से निपटने में जरूरी संसाधनो और राहत के लिए आवश्यक धनराशि की जरूरत है। बाढ़ और अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन कर केन्द्र सरकार को अवगत करा दिया गया है। इस संबंध में यह भी उल्लेखनीय है कि, राज्य सरकार के हिस्से की विभिन्न मदों में मिलने वाली राशि भी केन्द्र सरकार द्वारा अभी तक जारी नहीं की गई है। म.प्र. की जनता के हित में केन्द्र सरकार द्वारा राज्य को दी जाने वाली राशि को शीघ्र दी जाए जिससे की बाढ़ अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को राहत राशि यथा शीघ्र पहुंचाई जाए। DRF में पहली किस्त में 247 करोड़ रूपये दिया, लेकिन राज्य सरकार ने खर्च 350 करोड़ रूपये कर दिया। चालू वर्ष का 1066 करोड़ रूपये के SDRF का बकाया फंड शीघ्र रिलीज किया जाये। SDRF में 14 वें वित्त आयोग की अनुशंसा के विपरीत काटा गया 312 करोड़ रूपये रिलीज करें। कुल इतने रूपये की मांग : अब तक अतिवृष्टि और बाढ़ से हुए नुकसान से आंकलन के आधार पर 12058 करोड़ रूपये दिए जाना चाहिए, जिसमें फसल हानि की रकम 9600 करोड़ रूपये, आवास क्षति की रकम 540 करोड़ रूपये, सड़कों की क्षति की रकम 1566 करोड़ रूपये, स्कूल आंगनवाड़ी आदि अधोसंरचना क्षति की रकम 352 करोड़ रूपये शामिल है। इसके अलावा केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न मदों में राज्य की हिस्से की राशि 10113 करोड़ रूपये रोकी गई थी, जिसमें भावांतर की रकम 1017 करोड़ रूपये, केन्द्रीय योजना की रकम 6500 करोड़ रूपये, गेहूॅ खरीदी की रकम 1500 करोड़ रूपये, सेन्ट्रल रोड फण्ड 498 करोड़ रूपये, नलजल योजना की रकम 598 करोड़ रूपये शामिल है। सरदार सरोवर को निर्धारित शेड्यूल तिथि 15 अक्टूबर 2019 के से 01 माह पहले उच्चतम जलस्तर 138-68 को गुजरात सरकार द्वारा भरने से प्रदेश के धार, बड़वानी और अलीराजपुर जिलों के क्षेत्र में 10 हज़ार करोड़ रूपये की क्षति हुई है, जिसमें राजस्व भूमि 5000 करोड़ रूपये, वन भूमि 2000 करोड़ रूपये, राहत एवं पुनर्वास 3000 करोड़ रूपये है। क्या था इस ज्ञापन में : इस ज्ञापन में केन्द्र सरकार से मध्यप्रदेश में हुई क्षति के लिए हजार करोड़ रूपये देने के लिए मांग की गई, साथ ही प्रदेश की 7.5 करोड़ जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार से राशि जारी करवाने के लिए यह ज्ञापन सौंपा गया। इसके अलावा उक्त राशि को शीघ्र ही मध्यप्रदेश सरकार को उपलब्ध करने की मांग की गई। मदरसा बोर्ड का भी किया जिक्र : आरिफ मसूद ने अपने भाषणों में मदरसा बोर्ड का जिक्र करते हुये कहा, केन्द्र सरकार ने मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड के शिक्षकों को मिलने वाला वेतनमान वर्ष 2016 से 2019 तक 04 वर्षाें से शिक्षकों का वेतन भी नही दिया है। एक वर्ष का 33 करोड़ है, उस हिसाब से 4 वर्षो की राशि 132 करोड़ होती है, जिसे शीघ्र ही दिया जाए। आरिफ मसूद ने दिया धन्यवाद : धरना प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद आरिफ मसूद ने धरने में शामिल हुए सभी साथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि, "नई दिल्ली पहुँच कर धरने में शामिल होने के लिए सभी का हृदय से धन्यवाद और आप सब मेरी एक अपील पर यह पधारे मैं आपका आभारी हूँ। धरने में मुख्य रूप से शामिल थे यह लोग : धरने में मुख्य रूप से नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मो. सगीर, पार्षद रफीक कुरैशी, मेवालाल कनर्जी, रईसा मलिक, यशवंत यादव, शाहवर मंसूरी, असमत सिद्दीकी गुड्डू, कमरूद्दीन दाऊदी, मो. असलम (ट्रेवल्स), फैसल नईम, ऐनुल यकीन, मोहित सक्सेना, समी उर रहमान जामी, दीपक साहू, श्रीमती गीता मिश्रा, चैधरी वाहिद अली, रज्जब सलमानी, सैफ मलिक, मो. मुबीन, तुफेल सिद्दीकी, एहतेशाम उद्दीन, इकराम हाश्मी, नईम भाई, मतीन अल्ताफ खान, जावेद खान, अ. क़ादिर, अनवर पठान, समीर हसन शानी, अख्तर भाई, असद खान, नादिर खान, पप्पू चादर, अर्पित यादव, अनस अली, राज गोरी, रईस कुरैशी, शरीफ पठान, प्रशांत सिंह, अनस नदवी, नईम सैफी, दिलशाद, अशफाक खाॅ, समी उल्ला, अकबर राईन, समीर राईन, हफीज़ चैधरी, इरफान भाई (वेल्डर), हाकिम अंसारी, फैज़ कुरैशी, माज़ खान, शकील अब्बा, जावेद खान श्रीमती निदा एवं शाहवर खान, मसर्रत खान, श्रीमती नूरजहाॅ, श्रीमती नीतू शर्मा, प्रियंका चीते, बाबर शेख, सरफराज़ कुरैशी, दानिश अज़ीज सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। Read the full article
0 notes
gousshaikhrkb-blog · 5 years
Photo
Tumblr media
उदगीर के रोटी कपडा बैंक मे लिया गया यह कार्यक्रम समाजसेवा करनेवालों को सन्मानित करने के लिये था। कार्यक्रम के अध्यक्ष उदगीर नप के अध्यक्ष बसवराज बगबंदे, प्रमुख अतिथी पाणी पुरवठा सभापती पूदाले,रात्र निवारा और रोटी कपडा बैंक का काम कैसे चलता है यह देखनेके लिये 6 राज्योसे साथी आये थे,जिनमे,लखनौ से अनिस सिद्दीकी चेन्नई से एजाज अहमद,तेलंगणा से इलियास शमसी,आंध्र से अर्षद हुसेन,कर्नाटक से अलीम खान फालकी थे।सन्मानित संस्था और व्यक्ती"मारवाडी युवा मंच,कारवान सेवाभावी संस्था,मोती अण्णा डोईजोडे, डॉ. रामप्रसाद लखोटिया,सेवा फाउंडेशन रोटी कपडा बैंक की कार्यकारिणी असद जमाल,गौस शेख,खुर्शिद आलम,शेख जमील।महाराष्ट्र मे जळगाव, परभणी, परळी,मालेगाव, औसा और लातूर मे रोटी कपडा बैंक की शाखा खोली जायेगी।उसके अलावा 6 राज्यमे उदगीर के रोटी कपडा बैंक की जेरे निगराणी मे यह काम होगा,आखीर मे 15 संस्थाओ को सहभागीता प्रमाणपत्र दिया गया। https://www.instagram.com/p/BxBq0WwlvEx/?igshid=hp6x5pizskfr
0 notes
Photo
Tumblr media
राजनैतिक जागरूकता अभियान का हिस्सा बने 5068 मुस्लिम बदायूं जिले में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा द्वारा चलाये जा रहे मुस्लिम राजनैतिक जागरूकता अभियान को अपार समर्थन मिलता नजर आ रहा है। शहर में तमाम स्थानों पर कैंप लगाये गये, जिसमें सदस्यता ग्रहण करने को मुस्लिम समाज का हुजूम उमड़ता नजर आया। शहर में छः सड़का पर मुस्लिम समाज के समाजसेवियों व युवाओं द्वारा कैंप लगाया गया, जिसमें मुस्लिम राजनैतिक जागरूकता अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर कराए गये। मुस्लिम समाज की महिलाओं, बुजर्गों, दुकानदारों और युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कैंप में स्वयं आकर 5068 लोगों ने हस्ताक्षर किये, जिसके बाद सभी मिशन के सदस्य बन गये। सामाजिक जागरूकता के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन का हिस्सा बनने के लिए पहली बार मुस्लिम समाज की महिलाएं भी सामने आते हुए दिखाई दे रही हैं। मुस्लिम समाज की महिलाओं, बुजर्गों और युवाओं ने आबिद रजा को मुसलमानों का सबसे बड़ा वकील बताते हुए मिशन को मुस्लिमों के हक में सराहनीय और मजबूत कदम बताया। लोगों ने आश्वस्त किया कि मुसलमान आबिद रजा के साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे। आबिद रजा यह लड़ाई कौम के लिए लड़ रहे हैं, इसलिए प्रत्येक मुसलमान आबिद रजा के साथ है। इस अवसर पर भोला, अबरार अहमद, मोहम्मद ताजीम, असद, पप्पू, डॉ. आशू, फिरोज अंसारी, सलमान अकरम, डॉ. फारुख, रशीद, हीरो, अफसर अली, अनीस सिद्दीकी, अली अल्वी, नजमुल हसन, कल्लू, पप्पू गांधी, नीरज राठौर, हसरत अली, सलमान खान, आमिर अली, अमन अंसारी, शारूख गाजी, शानू अली, फहीम और असलम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। (गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
0 notes
topnews123 · 7 years
Text
लहरपुर में नहीं थम रही चोरी की वारदात
लहरपुर में नहीं थम रही चोरी की वारदात
लहरपुर/सीतापुर रिपोर्ट प्रभाकर शाक्य:- लहरपुर के मोहल्ला नक्काची॔ टोला मे बीती रात चोरों ने मदरसा अरबिया इस्लामिया मिस्बाह उलूम में ताला तोड़कर मदरसे में रखा कंप्यूटर तथा लैपटॉप और कुछ मदरसे के मुख्य कागजात चोरी हो गए मोहल्ले के लोगों ने सुबह जब देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है उन लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत मदरसा के प्रबंधक मोहम्मद असद सिद्दीकी को दे दी उन्होंने जब अंदर जाकर देखा तो वहां से…
View On WordPress
0 notes
cinecaptain-blog · 7 years
Photo
Tumblr media
नया गाना: अब बाबूमोशाय भी उठा रहे हैं पुराने ज़माने का घूंघटा नया गाना: अब बाबूमोशाय भी उठा रहे हैं पुराने ज़माने का घूंघटा रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' इन दिनों सेंसर के लगाए गए 48 कट्स की वजह से विवादों में है लेकिन फिल्म के प्रोमोशन में कोई कमी नहीं है। इस फिल्म का एक नया गाना रिलीज़ हुआ है, जो आजकल के पुराने गानों को नया करने की भेड़चाल का हिस्सा है।बता दें कि 1979 में एक फिल्म आई थी ढोंगी। रणधीर कपूर और नीतू सिंह स्टारर इस फिल्म का एक गाना 'कोई उठाये तेरा घूंघटा ' काफी फ़ेमस हुआ था। आर डी बर्मन की कम्पोजिशन में बने इस गाने को किशोर कुमार और आशा भोसले ने गाया था। इसी गाने को फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' में नए रंग में पेश किया गया है। आइटम नंबर स्टाइल में शूट किये गए इस गाने पर श्रद्धा दास ने परफॉर्म किया है और साथ में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी दिखाई दे रहे हैं। इस गाने को नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज़ दी थी। ग़ालिब असद भोपाली ने नए सिरे से इस गाने को लिखा और गौरव दगांवकर ने री-क्रिएट किया है।यह भी पढ़ें:टॉयलेट में सेंसर की कांटछांट, इन बातों को म्यूट करने को कहा आप इस गाने को यहाँ देख/सुन सकते हैं -सड़कछाप गुंडे की कहानी पर बनी कुशान नंदी निर्देशित इस फिल्म में नवाज़ के साथ बिदिता बाग लीड रोल में हैं और फिल्म 25 अगस्त को रिलीज़ हो रही है। By Manoj Khadilkar 
0 notes
filmyjahan-blog · 7 years
Text
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' का गाना 'बर्फानी' रिलीज
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ का गाना ‘बर्फानी’ रिलीज
  नवाज़ुदीन सिद्धकी  की अपकमिंग फिल्म बाबूमोशाय बन्दुक बाज़  का पहला गाना ‘बर्फानी’ रिलीज हो गया है। गाने में नवाजुद्दीन और बिदिता बाग के बीच जबरदस्त लव मेकिंग सीन्स दिखाए गए हैं और दोनों स्टार्स के बीच ऑन स्क्रीन गजब की केमिस्ट्री नजर आ रही है।
गाने को गौरव दागोवन्कर ने कंपोज किया है। गालिब असद भोपाली ने इसके बोल लिखे हैं। इस गाने को अरमान मलिक ने अपनी आवाज दी है।
गाने को नवाजुद्दीन ने अपने फेसबुक…
View On WordPress
0 notes
cinecaptain-blog · 7 years
Photo
Tumblr media
Exclusive: पहली कमाई से नवाज़द्दीन सिद्दीकी ने अपनी मां के लिए किया था यह काम Exclusive: पहली कमाई से नवाज़द्दीन सिद्दीकी ने अपनी मां के लिए किया था यह काम रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म अभिनेता नवाजु़द्दीन सिद्धिकी ने जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत के दौरान बताया कि जब उन्हें अभिनय के माध्यम से पहली कमाई हुई थी तब उन्होंने मां के गिरवी जेवर छुड़वाए थे।फिल्म अभिनेता नवाजु़द्दीन सिद्धिकी ने फिल्मों में काम करने के लिए कड़ा संघर्ष किया था। बीच में उनका मनोबल काम न मिलने की वजह से टूट भी गया था, लेकिन मां के लिखे पत्र ने ही उनका मनोबल बढ़ाया और इसलिए आज वह इतने बड़े कलाकार बन सके हैं। खास बातचीत के दौरान नवाजु़द्दीन सिद्धिकी ने बताया कि, जब उन्हें काम मिला और उन्हें अभिनय करने के लिए सबसे पहले पैसे मिले तो मैंने गांव जाकर सोनार के पास गिरवी पड़े मां के गहने वापिस लिए थे। इन गहनों को देखकर मां बहुत खुश हुई थी।' नवाजु़द्दीन सिद्धिकी की फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज़' जल्द आने वाली है। यह फिल्म इन दिनों काफी चर्चा में है। चर्चा की ख़ास वजह सेंसर बोर्ड की तरफ से 48 कट्स दिये जाना है। फिल्म में बिदिता बाग और ताहिर बसीन की भी मुख्य भूमिकाएं है। यह भी पढ़ें: लीज़ा हेडन ने ब्रेस्टफीडिंग वीक में फोटो शेयर करते हुए दिया Powerful मैसेज फिल्म 'बाबूमोशाय बंदुकबाज़' 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म का निर्देशन कुशन नंदी ने किया है। फिल्म के लेखक गालिब असद भोपाली के मुताबिक, 'बाबूमोशाय बंदूकबाज़' एक ऐसे किरदार की कहानी है, जो गांव का है और सिर्फ़ रोजी-रोटी के लिए मर्डर करता है। उसके पास हमेशा बंदूक रहती है।  By Rahul soni 
0 notes
cinecaptain-blog · 7 years
Text
writer of babumoshai bandookbaaz raised his voice against censor
writer of babumoshai bandookbaaz raised his voice against censor
PreviousNext Published: Mon, 07 Aug 2017 04:08 PM (IST) | Updated: Mon, 07 Aug 2017 04:36 PM (IST) By: Editorial Team संबंधित खबरें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की नई फिल्म ‘बाबूमोशाय बन्दूकबाज़’ पर सेंसर बोर्ड ने 48 कट्स लगाए हैं। इस वजह से फिल्म से जुड़े लोगों के साथ बॉलीवुड में नाराज़गी है। इस सिलसिले में फिल्म के लेखक ग़ालिब असद ने खुलकर अपनी बात रखी है।ग़ालिब असद भोपाली का कहना है ‘पता नहीं सेंसर बोर्ड के…
View On WordPress
0 notes
topnews123 · 7 years
Text
लहरपुर में प्राथमिक विद्यालय में निःशुल्क यूनिफार्म व बैग वितरण का आयोजन
लहरपुर में प्राथमिक विद्यालय में निःशुल्क यूनिफार्म व बैग वितरण का आयोजन
लहरपुर( सीतापुर) रिपोर्ट रिपोर्ट एहतिशाम बेग :- विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मकनपुर में यूनिफार्म व बेग एवं बर्तन वितरण किया गया विद्यालय में अध्ययनरत 114 छात्र छात्राओं को निशुल्क यूनिफार्म वितरित की गई थी कार्यक्रम में समाजसेवी हाजी जावेद अहमद ने कहा बच्��ों के उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है
इस मौके पर इस मौके पर प्रधानाध्यापक असद अहमद सिद्दीकी श्रीकृष्ण अध्यक्ष प्रबंध समिति…
View On WordPress
0 notes