Tumgik
#बिलासपुर रेल मंडल
vocaltv · 1 year
Text
ज़रूरी सूचना, 2 दिन पटरी पर नहीं दौड़ेगी 3 ट्रेनें, रद्द की गई
    बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल ने कटनी लाइन में चलने वाली तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया है. 4 और 11 जून को इन ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है वह गरीबों की ट्रेन कही जाती है. इसमें छोटे छोटे स्टेशनों के मुसाफिर यात्रा कर अपने रोजगार के साथ ही अन्य जरूरी काम करते हैं. 4 और 11 जून को शहडोल बधवाबारा, लोरहा चंदिया रोड स्टेशन के बीच समपार फाटक को…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
sharpbharat · 8 months
Text
SE Railway - राउरकेला में थर्ड लाइन काम व इंटरलाकिंग को लेकर 29 से 15 अक्टूबर तक 75 ट्रेनें रद्द, देखें सूची
जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल में 28 सितंबर से 16 अक्टूबर पर चलने वाली इंटरलाकिंग कार्य और राउरकेला स्टेशन यार्ड के तीसरे लाइन के कार्य को लेकर कई ट्रेनों को रद्द और कई ट्रेनों का रुट डायवर्ट किया गया है. यात्रियों को इस दौरान परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. टाटानगर से गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेंगी रद्द टाटा इंतवारी…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
thebharatexpress · 1 year
Text
दो ट्रेनों के बीच आमने-सामने टक्कर: लोको पायलट की मौत, डिब्बे पटरी से उतरे; इंजन में लगी भीषण आग
दक्षिण-पूर्व रेलवे SECR के बिलासपुर रेल मंडल में बुधवार को दो मालगाड़ी के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें एक लोको पायलट की मौत हो गई है। शहडोल सेक्शन के सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास सिग्नल ओवरशूट होने की वजह से दोनों मालगाड़ी आपस में टकरा गई। हादसे के बाद मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए और इंजन में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही बिलासपुर रेल मंडल के अधिकारी-कर्मचारी मौके के लिए रवाना हो गए…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
rebel-bulletin · 1 year
Text
रेल टिकट के साथ अवैध दलाल गिरफ्तार, 57 टिकट बरामद
गोंदिया : RPF ने टिकट दलाल के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के दौरान आमगांव के एक ऑनलाईन सी.एस.सी. सेंटर के संचालक को दबोचा. जहां से 57 टिकट किमत 24,331. बरामद की गई. महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त आर.पी.एफ. दपुमरे बिलासपुर ए. एन. सिन्हा व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब नागपुर पंकज चुघ के मार्गदर्शन में अपराध गुप्तचर शाखा गोंदिया के प्रभारी निरीक्षक अनिल पाटिल के नेतृत्व में उप निरीक्षक…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
prabudhajanata · 1 year
Text
रायपुर : राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा से परिचालित हो रही समस्त यात्री गाड़ियों का परिचालन पूर्व की ही भांति गेवरा रोड रेलवे स्टेशन से बहाल किए जाने के लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखा है। क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के प्रति सदैव प्रयत्नशील राजस्व मंत्री ने रेल मंत्री को लिखे पत्र में कोरबा क्षेत्र के महत्व को प्रतिपादित करते हुए कहा है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मण्डल अन्तर्गत कोरबा जिला एक महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र है जहां ऐशिया की सर्वाधिक कोयला उत्पादक खदानों के साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार के अलावा निजी क्षेत्र के अनेक विद्युत संयंत्र स्थापित हैं। पत्र में इस बात पर विशेष जोर दिया गया है कि सभी प्रतिष्ठानों में देश के प्रायः सभी राज्यों के लोग कार्यरत हैं और समस्त औद्योगिक गतिविधियों की वजह से कोरबा एक प्रमुख व्यावसायिक केन्द्र के साथ ही ऊर्जाधानी के रूप में भी अपनी एक विशिष्ट पहचान रखता है। कोरबा अंचल के रेल यात्रियों की आवश्यकताओं को प्रमुखता से रखते हुए पत्र में लिखा गया है कि विभिन्न प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों व उनके परिजनों, व्यापारियों व अलग-अलग प्रतिष्ठानों में व्यावसायिक कार्यों के सिलसिले में अलग-अलग क्षेत्रों से लोगों के आने-जाने के लिए मुम्बई हावड़ा रेलमार्ग पर चांपा जंक्शन से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर कोरबा रेलवे स्टेशन है और इस मार्ग से आगे विभिन्न कोयला खदानों के केन्द्र बिन्दु तक खदान कर्मियों व निकटवर्ती क्षेत्रों के निवासियों के आवागमन की सुविधा के लिए रेल सुविधा का विस्तार गेवरा रेलवे स्टेशन तक किया गया है जिसकी दूरी कोरबा रेलवे स्टेशनप से लगभग 7 किलोमीटर है।    जयसिंह अग्रवाल ने पत्र में आगे लिखा है कि यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व में लोकल व लम्बी दूरी की समस्त रेलगाड़ियों यथा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (कोरबा-अमृतसर), शिवनाथ एक्सप्रेस (कोरबा-नागपुर), कोचीन एक्सप्रेस (कोरबा-कोचीन) के साथ ही सभी लोकल व मेमू रेलगाड़ियों का गेवरा रोड रेलवे स्टेशन से किया जाता था जो वर्ष 2020 में कोविड काल से अस्थाई तौर पर बन्द कर दिया गया था। पत्र में आगे यह भी लिखा है कि लगभग एक वर्ष पूर्व से जब स्थितियां सामान्य हो गई हैं और देश के सभी रेलखण्डों की सभी मेल-एक्सप्रेस, पैसेंजर व लोकल रेलगाड़ियों का परिचालन पूर्व की भांति यथावत बहाल कर दिया गया है, ऐसी स्थिति में कोरबा की आम जनता रेलवे की इस सुविधा से आज भी वंचित है। उन्होंने पत्र में आगे लिखा है कि पूर्व में गेवरा रोड से परिचालित हो रही समस्त रेलगाड़ियों को अस्थाई तौर पर अनिश्चितकाल के लिए बन्द कर दिया गया था और वर्तमान में उन सभी रेलगाड़ियों का परिचालन कोरबा रेलवे स्टेशन से किया जा रहा है। रेल मंत्री के ध्यान में यह भी लाया गया है कि इस संबंध में स्थानीय तौर पर अनेक मंचों के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से दक्षिण पूर्व मध्य रेल मंडल बिलासपुर के संबंधित अधिकारियों से कई बार व्यक्तिगत मुलाकात कर ज्ञापन देकर जनसुविधा की दृष्टि से कोरबा के स्थान पर समस्त रेलगाड़ियों का परिचालन गेवरा रोड से तत्काल बहाल किए जाने का अनुरोध भी किया गया है। मंत्री अग्रवाल ने आगे लिखा है कि इस विषय पर अधिकारियों द्वारा केवल आश्वासन ही दिया गया लेकिन वास्तव में आज तक उनकी तरफ से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है और परिणाम यह है कि गेवरा रोड, दीपका, कुसमुण्डा, जैसी प्रमुख खदानों में कार्यरत हजारों कर्मचारियों व निकटवर्ती क्षेत्रों के निवासियों को आज भी इस इस सुविधा की बहाली के लिए रेलवे विभाग द्वारा की जाने वाली उदारता का बेसब्री से इंतजार है।  रेल मंत्री के संज्ञान में लाते हुए राजस्व मंत्री ने पत्र में आगे लिखा है कि कोरबा से गेवरा रोड तक दोहरी रेल लाईन विद्युतीकरण सुविधा के साथ उपलब्ध है जिसका वर्तमान समय में एकमात्र उपयोग कोयला परिवहन के लिए ही किया जा रहा है। जिन रेल पटरियों पर कोयले का निर्वाध परिवहन संचालित हो रहा है, उन पटरियों पर यात्री रेलगाड़ियों का परिचालन भी पूर्व की भांति सुगमता से किया जा सकता है जिसके संबंध में रेलवे किस दुविधा में है समझ से परे है। पत्र में इस बात का विशेष उल्लेख किया गया है कि गेवरा रोड रेलवे स्टेशन से समस्त रेलगाड़ियों का परिचालन बहाल किए जाने पर हजारों यात्रियों को लाभ होगा, विशेषकर उन लोगों को जो अपने दैनिक कार्यों से बिलासपुर अथवा रायपुर तक की यात्रा प्रतिदिन करते हैं और इसके अलावा वे यात्री भी इस सुविधा से विशेष तौर पर लाभान्वित होंगे जिनको चांपा जंक्शन या बिलासपुर से दूसरी कनेक्टिंग ट्रेन पकड़नी होती है या रायपुर से आगे की हवाई यात्रा की सुविधा प्राप्त करनी होती है। मंत्री जयसिंह
अग्रवाल ने विश्वास व्यक्त किया है कि गेवरा रोड रेलवे स्टेशन से समस्त रेलगाड़ियों का परिचालन बहाल हो जाने पर दैनिक रेल यात्रियों को अनेक व्यावहारिक कठिनाईयों से राहत मिलने के साथ ही उनके धन और समय की भी बचत होगी। उन्होंने पत्र में स्पष्ट तौर पर यह भी लिखा है कि कोरबा से संचालित हो रही समस्त रेलगाड़ियों का परिचालन गेवरा रोड रेलवे स्टेशन से बहाल कराए जाने के निवेदन के साथ इस विषय पर विगत दिनों कोरबा रेल यात्री मोर्चा के पदाधिकारियों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात कर रोजमर्रा की व्यावहारिक कठिनाईयों पर विस्तार से चर्चा किया था। मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पत्र में रेल मंत्री से आग्रह करते हुए लिखा है कि आम जनता को हो रही व्यावहारिक कठिनाईयों के निराकरण हेतु वर्तमान में कोरबा से चलने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन, पूर्व की भांति गेवरा रोड रेलवे स्टेशन से बहाल किये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को शीघ्र ही उनकी ओर से आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया जाए।
0 notes
khabronmebikaner · 2 years
Text
ट्रेन कैंसिल : बीकानेर की ये ट्रेन अगले कुछ दिन नहीं चलेगी... बीकानेर रेल मंडल पर विशेष सघन टिकट चेकिंग अभियान
ट्रेन कैंसिल : बीकानेर की ये ट्रेन अगले कुछ दिन नहीं चलेगी… बीकानेर रेल मंडल पर विशेष सघन टिकट चेकिंग अभियान
ट्रेन कैंसिल : बीकानेर की ये ट्रेन अगले कुछ दिन नहीं चलेगी… बीकानेर रेल मंडल पर विशेष सघन टिकट चेकिंग अभियान *नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के काचेवानी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल पर संचालित रेलसेवाएं रद्द रहेंगी (प्रारंभिक स्टेशन से):–1. गाड़ी संख्या 20845, बिलासपुर –…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
navabharat · 2 years
Text
बिलासपुर: इंजन की टक्कर से मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे
बिलासपुर: इंजन की टक्कर से मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत रायगढ़ रेलवे स्टेशन के करीब इंजन की टक्कर से मालगाड़ी के पीछे लगा इंजन और चार डिब्बे पटरी से उतर गए. रेल विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब 11:40 बजे रायगढ़ रेलवे स्टेशन के ंिजदल रेलवे साइंिडग के करीब खड़ी एक मालगाड़ी को वहां ‘शंंिटग’ कर रहे…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
clipper28 · 4 years
Photo
Tumblr media
आज से अंतर्राज्यीय स्पेशल ट्रेन शुरू, चिन्हित वाहन/टैक्सी को मिलेगी यात्री परिवहन के लिए अनुमति रायगढ़: कोविड-19 अंतर्गत यात्रियों को अपने राज्य एवं उनके गंतव्य स्थानों तक ले जाने के प्रयोजन से भारत सरकार द्वारा अंतर्राज्यीय स्पेशल ट्रेन संचालित किया गया है। रेलवे बोर्ड के अनुसार 1 जून 2020 से स्पेशल टे्रन संचालित होगी, जिसका ठहराव बिलासपुर रेल मंडल के परिक्षेत्र अंतर्गत रायगढ़ स्टेशन पर है।
0 notes
4rtheyenews · 2 years
Text
बिलासपुर रेल मंडल के अनूपपुर तक तीसरी लाइन कनेक्टीविटी कार्य शुरू, जानिए 9 मार्च तक कौन सी गाड़ियां रहेंगी रद्द
बिलासपुर रेल मंडल के अनूपपुर तक तीसरी लाइन कनेक्टीविटी कार्य शुरू, जानिए 9 मार्च तक कौन सी गाड़ियां रहेंगी रद्द #GuruGaddiDiwas #NationalScienceDay #NammilOruvarMKS #MondayMotivation #फिर_एक_बार_योगी_सरकार
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत छुलहा-अनूपपुर सेक्शन में तीसरीलाइन कनेक्टीविटी का नॉन इंटरलॉकिंग (एन आई) कार्य 27 फरवरी से 8 मार्च तक 10 दिन किया जाएगा। इस कार्य के कारण कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाड़ियों के परिचालन में गतिशीलता आएगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त कर सहयोग की आशा की…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
vocaltv · 1 year
Text
पत्थरबाज भटके युवाओं को मुख्यधारा में जोड़ने को ��त्पर रेल विभाग
पत्थरबाज भटके युवाओं को मुख्यधारा में जोड़ने को तत्पर रेल विभाग #Chhattisgarh
ट्रेनों में बढ़ती पत्थरबाजी की घटना पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से रेलवे विभाग की तरफ से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें खासतौर पर युवा और बच्चे को प्रशासन की तरफ से समझाने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसा करना कानूनी अपराध है और इस दरमियान कार्यवाही करने का भी प्रावधान है. गौरतलब है कि यह अभियान रेलवे बोर्ड के निर्देश पर बिलासपुर रेल मंडल से भी चलाया जा रहा है. जिसकी जिम्मेदारी रेलवे सुरक्षा…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
sharpbharat · 1 year
Text
Manoharpur geetanjali driver : चलती ट्रेन से गिर कर गीतांजलि एक्सप्रेस के सह चालक की मौत, सीनियर के साथ डाउन गीतांजलि लेकर लौट रहे थे महावीर कुमार, नींद आ जाने के कारण राउरकेला में नहीं उतर पाये, मनोहरपुर में चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में आये ट्रेन के नीचे  
रामगोपाल जेना/मनोहरपुर/चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के मनोहरपुर स्टेशन के पास रविवार को गीतांजलि सुपरफास्ट ट्रेन से गिर कर ट्रेन के सह चालक की मौत हो गयी. मृत सहायक चालक महावीर कुमार बिलासपुर से गीतांजलि सुपरफास्ट ट्रेन लेकर वापस आ रहे थे. (नीचे भी पढ़ें) मिली जानकारी के अनुसार राउरकेला के सहायक ट्रेन चालक महावीर कुमार शनिवार को मुख्य चालक डीआर बेहरा के साथ राउरकेला से गीतांजलि सुपरफास्ट ट्रेन…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
cgdailytimes · 2 years
Text
रायपुर, कोरबा और बिलासपुर की ट्रेनें रद्द , यात्रियों को हो सकती है परेशानी, सफर करने से पहले देखे सूची
रायपुर, कोरबा और बिलासपुर की ट्रेनें रद्द , यात्रियों को हो सकती है परेशानी, सफर करने से पहले देखे सूची
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 8 ट्रेनें रद्द की गई है। रेल यात्रियों को ट्रेनें रद्द होने के कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। आगामी 7 से 11 जनवरी के बीच पांच दिन के लिए रेलवे ने 8 गाड़ियों को रद्द कर दिया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव और कलमना के बीच तीसरी लाइन में विद्युतीकरण के साथ ही नॉन-इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। इसी वजह से रायपुर, कोरबा, बिलासपुर और…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
cooljasminerana007 · 3 years
Text
रल्वे के पूर्व डी आर यू सी सी मेंबर मुकेश अग्रवाल डीएम सक्ती ने यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ करने रेलवे उच्चाधिकारियों से की मांग
रल्वे के पूर्व डी आर यू सी सी मेंबर मुकेश अग्रवाल डीएम सक्ती ने यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ करने रेलवे उच्चाधिकारियों से की मांग
सक्ती| विगत वर्ष मार्च 2020 के बाद से कोरोनाकाल के दौरान बंद हुई महत्वपूर्ण यात्री ट्रेनों के पुनः परिचालन प्रारंभ करने की मांग मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश अग्रवाल डीएम ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर एवं मंडल बिलासपुर के उच्चाधिकारियों से की है| मुकेश अग्रवाल डीएम ने प्रेषित पत्र में बताया है कि वर्तमान समय में रेल प्रशासन द्वारा कुछ एक्सप्रेस…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
prabudhajanata · 1 year
Text
रायपुर। रायपुर रेल मंडल कार्यालय में गुरूवार को जोन स्तरीय वार्षिक आहूत की गई। इस बैठक में रायपुर मंडल के सभी सांसद, राज्यसभा सदस्य, डीआरएम, जीएम और रेलवे के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। दुर्ग सांसद विजय बघेल की अध्यक्षता में आयोजित इस मीटिंग में मोहन मंडावी,, फुलोदेवी नेताम और देवजी भाई पटेल ने शिरकत की। वहीं राज्यसभा रंजित रंजन के प्रतिनिधि के तौर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी शामिल हुए। इस बैठक में रेल सुविधा बढ़ाने को लेकर रायपुर, महासमुंद, राजनांदगांव और बस्तर सांसद ने मंडल के साथ ही बहुप्रतीक्षित जगदलपुर-रावघाट रेललाइन के जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने का प्रस्ताव दिया है। बस्तर-रायपुर रेल परियोजना पर बस्तर सांसद दीपक बैज और राज्यसभा सदस्य फूलोदेवी नेताम ने मुद्दे को बैठक के एजेंडे में शामिल करने के लिए एक हफ्ते पहले ही रेलवे को प्रस्ताव भेज दिया है, साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के महाप्रबंधक को चिठ्ठी लिखकर बस्तर सांसद ने कहा है कि बैठक में बस्तर रेलवे प्राइवेट लिमिटेड (बीआरपीएल) के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए, ताकि रावघाट से जगदलपुर तक 140 किमी तक अधूरे प्रोजेक्ट पर सवाल-जवाब हो सके।
0 notes
everythingbychoice · 4 years
Link
Tumblr media
राजधानी समेत राज्यभर के लोगों को अब कुछ महीने बाद ही रायपुर स्टेशन में बड़ी सुविधा मिलेगी। स्टेशन में पहली बार आधुनिक फुट ओवरब्रिज (एफओबी) का निर्माण तेजी से शुरू हो गया है। इस एफओबी की खासियत है कि इसमें रैंप और एस्केलेटेर के माध्यम से यात्रियों को चढ़ने-उतरने की सुविधा मिलेेगी। करीब 9 करोड़ रुपए की लागत से सभी प्लेटफार्मों को नए एफओबी से जोड़ा जाएगा।
बता दें कि देश के अधिकांश बड़े स्टेशनों में फुट ओवरब्रिज और रैंप बने हुए हैं, लेकिन राजधानी के स्टेशन में यह अब तक नहीं है। सालों बाद अब प्रशासन ने स्टेशन में नया एफओबी मंजूर किया है। हर प्लेटफार्म पर एस्केलेटर लगाने के लिए अलग से ढाई करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। रेलवे अफसरों की मानें तो छह महीने में नए एफओबी और रैंप बनकर तैयार हो जाएगा।
बिलासपुर और दुर्ग स्टेशनों में वर्षों पहले से रैंप की सुविधा है। लेकिन राजधानी व मंडल का स्टेशन होने के बावजूद रायपुर में रैंप नहीं था। रेल अफसरों का तर्क है कि स्टेशन के हर प्लेटफार्म की चौड़ाई कम है, इसलिए रैंप बनाने को लेकर सालों-साल केवल विचार चलता रहा और प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ सका। अब यात्री बढ़ रहे हैं, लगेज लाने-ले जाने में उन्हें दिक्कत हो रही है, इसलिए रेल प्रशासन ने इसकी जरूरत महसूस करते हुए प्रोजेक्ट को फाइनल किया और पिलर बनाने का काम तेजी से चल रहा है।
इसलिए जरूरी है रैंप : रायपुर स्टेशन में लिफ्ट लगाने के लिए एफओबी के एक तरफ की सीढ़ियों को तोड़ दिया गया। इससे यात्रियों का पूरा दबाव दूसरी सीढ़ी पर है। प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 और 5-6 में एक साथ दो ट्रेनों के आने के बाद एफओबी की सीढ़ियों पर ठसाठस भीड़ रहती है। लिफ्ट का उपयोग बुजुर्ग व निशक्त यात्री ही कर सकते हैं।
ऐसे में, सीढ़ियां पार करने में कई बार 15-15 मिनट लग जाते हैं। इसीलिए अब स्टेशन में नया एफओबी बनाकर इसे रैंप व एस्केलेटर से जोड़ने की तैयारी है।
दुर्ग छोर पर बनेंगे रैंप : नया एफओबी फूड प्लाजा से बाजू में बने गार्डन की जगह से शुरू होगा और प्लेटफॉर्म नंबर-7 तक को जोड़ेेगा। एफओबी के तय ड्राइंग डिजाइन के मुताबिक एफओबी के सारे रैंप दुर्ग की ओर रहेंगे तथा बिलासपुर की ओर एस्केलेटर लगेंगे। एफओबी और रैंप से स्टेशन के फुटओवरब्रिज और सीढ़ियों पर व्यस्त समय में होने वाली भीड़ से निजात मिलेगी। सभी प्लेटफार्मों को जोड़ने के लिए तीन एस्केलेटर लगाने का प्लान है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
Ramps will be connected to the FOB to climb the platform, will add all the platforms to the new FOB at a cost of 9 crores rupees
0 notes
hindidailynews2020 · 4 years
Photo
Tumblr media
स्टेशन पर खड़े रहे यात्री, स्टॉपेज होने के बावजूद हॉर्न बजाते निकल गई ट्रेन चक्रधरपुर रेल मंडल के राजगांगपुर स्टेशन पर रविवार को यात्री ट्रेन में सवार होने के लिए खड़े रहे और पटना-बिलासपुर साप्ताहिक ट्रेन हॉर्न बजाती हुई सरपट निकल गयी, जबकि स्टेशन पर ट्रेन का स्थायी ठहराव... Source link
0 notes