Tumgik
#मोहित हुसैन
prabudhajanata · 1 year
Text
वक्ता मंच द्वारा जिला ग्रंथालय रायपुर मे संपन्न काव्य गोष्ठी में 60 से अधिक कवियों ने काव्य पाठ कर माहौल को होलियाना स्वरूप दे दिया l 4 घंटे से ज्यादा लम्बे समय तक चले कार्यक्रम में कविताओं के साथ मिठाईयों, फूलों की पंखुड़ियों तथा हर्बल रंगों के साथ होली का आनंद लिया गया l इस अवसर पर उपस्थित बुद्धिजीवियों ने आम जनता से सौहार्द्र, प्रेम व भाई चारा के साथ होली का पर्व मनाने का निवेदन किया l वक्ता मंच द्वारा शालीनता से होली मनाने की अपील करते हुए लकड़ी के स्थान पर गोबर के कंडो का उपयोग करने का आग्रह किया गया है l इस पर्व को मादक पदार्थों, अश्लीलता एवं असामाजिक तत्वों से मुक्त बनाने का अनुरोध भी किया गया है l संपन्न काव्य गोष्ठी में शिक्षा विभाग के लेखा अधिकारी श्री जी एल धीवर मुख्य अतिथि की आसंदी पर सुशोभित थे lकार्यक्रम का शानदार संचालन वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने किया l आयोजन का प्रभावी संयोजन वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू द्वारा किया गया l इस अवसर पर उर्मिला देवी, चेतन भारती, डॉ उदयभान चौहान,सुनील पांडे, किरणलता वैद्य, चंद्रकला त्रिपाठी, डॉ सीमा श्रीवास्तव, पूर्नेश डडसेना, राजेश पराते, शुभम साहू, ज्योति शुक्ला, करुणेश चंद्र श्रीवास्तव, गंगा शरण पासी, डॉ इंद्रदेव यदु, जितेंद्र कुमार वर्मा’ वैद्य ‘ , प्रगति पराते, दीपक पटेल, नरेंद्र कुमार साहू, मोहित शर्मा, महेश यदु, कुमुद लाड, अनिल श्रीवास्तव ‘ज़ाहिद’, सूरज गिरी, मोहम्मद हुसैन, राजाराम रसिक, घासीराम रात्रे, किशनलाल बंजारे, यशवंत यदु ‘यश’, राजू छत्तीसगढिया, लिलेश्वर देवांगन, भूखन वर्मा, राजकुमार निषाद, सरस्वती साहू, डॉ गौरी अग्रवाल, तिजेश्वरी साहू, विक्रम सिंह लाला, भूपेंद्र कुमार शर्मा, लतिका भावे, कुलदीप सिंह चंदेल, प्रदीप बहादुर वैद्य, कुमार जगदलवी, समीर ठाकुर, सुरेंद्र रावल, विनय बोपचे, मधु तिवारी, नूपुर कुमार साहू, भैरवी अमरानी, नौशाद अहमद सिद्दीकी, राजेंद्र रायपुरी, शोभा देवी शर्मा, सुनीता चन्सोरिया, राजेश कुमार निषाद, डॉ गोपा शर्मा, डॉ उमा स्वामी, ज्योति सोनी, संजय देवांगन, राजेंद्र ओझा, डॉ मृणालिका ओझा, प्रीति मिश्रा, तृभुवन मिश्रा, मोहन श्रीवास्तव, शोभा मोहन श्रीवास्तव सहित अनेक कवियों ने अपनी कविताओं से फागुनी बयार बहा दी l वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू के आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ l कार्यक्रम के दौरान अनेक साहित्यकारों को उनके द्वारा जारी उत्कृष्ट लेखन हेतु सम्मानित भी किया गया l वक्ता मंच परिवार की ओर से सभी प्रदेशवासियों को होली त्यौहार की बधाईयाँ दी गई है l “होली की हुड़दंग- कवियों के संग” विषय पर संपन्न काव्य गोष्ठी की प्रमुख प्रस्तुतियां इस प्रकार रही:- किरण वैद्य ‘कठिन’:- कान्हा राध संग खेलें होरी, गोपिन के संग ग्वाल। चूनर भीगी चोली भीगी,मन नहीं तनिक मलाल। नाचें ताकधिना धिन,कान्हा गोपी ग्वाल। बिरज में धूम मची। होली आई उड़े रँग गुलाल चहुँदिश धूम मची। सुनील पांडे:- जनता ने नेता को याद दिलाया, जैसे हीरोइन के गाल, बिछाऊंगा सड़कों के जाल, अब जहां देखो वहीं गड्ढे मिलते हैं नेता ने पलट कर पूछा, क्या हीरोइन के गाल में गड्ढे नहीं पड़ते हैं। राजाराम रसिक:- गाँव के टूरा मन संग पीपा ला, नंगारा कस बजईस ताहन मैं जान डारेव फागुन अईस फागुन अईस l राजेंद्र रायपुरी:- नफरत की होली जले बरसे केवल प्यार यही करे हम कामना इस होली त्यौहार डॉ गौरी अग्रवाल:- भारतमाता को अब लगा लो रोली मतलब से न देश को बांटो समता से विषमता को पाटो नफरत पर चलाओ गोली राजकुमार निषाद राज:- लगाहूँ सबो ला हरा रंग जी उड़ाहूँ गुलाली सबो संग जी बजाहूँ अपन ढोल मैं फाग मा सुनाहूँ मया गीत मैं राग मा नौशाद अहमद सिद्दीकी:- प्रेम का रंग डाले दुश्मन पर उनको गले लगा ले इस होली पर आओ यारों नफरत की दीवार ढहा ले l
0 notes
newsdaliy · 2 years
Text
पति के साथ किसिंग पिक शेयर करने पर ट्रोल करने वालों को छवि मित्तल ने दिया करारा जवाब
पति के साथ किसिंग पिक शेयर करने पर ट्रोल करने वालों को छवि मित्तल ने दिया करारा जवाब
छवि स्रोत: इंस्टाग्राम/छावी मित्तल छवि मित्तल टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस ���वि मित्तल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अभिनेत्री अपने प्रशंसकों और अनुयायियों को अपने व्यक्तिगत और पेशेवर प्रयासों से अपडेट रखती है। अभिनेत्री ने अपने 42वें जन्मदिन के अवसर पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर समारोह से कुछ तस्वीरें साझा कीं। एक तस्वीर में वह अपने पति मोहित हुसैन के साथ किस करती नजर आ रही हैं। जबकि दूसरे में…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
amirulhaquekhan · 4 years
Text
'यह मेरे लिए छुट्टी नहीं है': घर संभालने के काम पर छावी मित्तल, कोरोनोवायरस लॉकडाउन के बीच घर से काम करना
‘यह मेरे लिए छुट्टी नहीं है’: घर संभालने के काम पर छावी मित्तल, कोरोनोवायरस लॉकडाउन के बीच घर से काम करना
Tumblr media
टेलीविजन अभिनेत्री छाया मित्तल देशव्यापी तालाबंदी के कारण कोरोनावायरस महामारी के कारण एक मजेदार गतिविधि या छुट्टी का इलाज नहीं कर रही हैं, लेकिन देखभाल करने के लिए उसके हाथों में सामान भरा हुआ है, दो बच्चों की देखभाल के साथ-साथ उसकी ऑनलाइन कॉमेडी स्केच के लिए विचारों पर घर पर काम कर रही है। प्रदर्शन।
हाल ही के एक साक्षात्कार में, छवी ने उसी के बारे में खोला और कहा, “लॉकडाउन होने से पहले ही हमने…
View On WordPress
0 notes
currentnewsss · 2 years
Text
"I Would Choose You A 100 Times Over"
“I Would Choose You A 100 Times Over”
छवि मित्तल ने पति मोहित हुसैन के साथ मनाई सालगिरह (फोटो क्रेडिट – छवि मित्तल / इंस्टाग्राम) अभिनेत्री छवि मित्तल, जिन्हें हाल ही में छह घंटे की सर्जरी के बाद स्तन कैंसर का पता चला था, आखिरकार कैंसर मुक्त हो गईं। अभिनेत्री अपने दर्द और संघर्ष और ठीक होने की प्रक्रिया के बारे में साझा करती रहती है। हाल ही में छवि मित्तल और मोहित हुसैन ने शादी के 17 साल पूरे किए हैं। वह अस्पताल में अपने पति के साथ…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
lokkesari · 3 years
Text
*पत्रकारिता देश का चौथा स्तंभ, एक पत्रकार दिखाता है समाज को सही दिशा / विधानसभा अध्यक्ष।*
New Post has been published on https://lokkesari.com/journalism-is-the-fourth-pillar-of-the-country-a-journalist-shows-the-right-direction-assembly-chairperson-to-the-society.html
*पत्रकारिता देश का चौथा स्तंभ, एक पत्रकार दिखाता है समाज को सही दिशा / विधानसभा अध्यक्ष।*
डोईवाला 14 अगस्त 2021_ श्रमजीवी पत्रकार यूनियन डोईवाला के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में मीडिया अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा हैl ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर इस अवसर पर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों को उत्तरदायित्व के निर्वहन के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीl विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि उत्तराखंड में प्रतिभाओं, संसाधनों की कमी नहीं है बस कमी थी जुनून की, लगन की। उत्तराखंड के युवा पत्रकारों का जोश और लगन देखकर लगता है कि आने वाले दौर में उत्तराखंड के युवा देश भर में पत्रकारिता को नया आयाम देंगे । अग्रवाल ने कहा है कि पत्रकारिता देश का चौथा स्तंभ है एक पत्रकार समाज को सही दिशा दिखाता है । उन्होंने कहा है कि लोगों की जन भावना अपनी कलम एवं समाचार चैनल के द्वारा समाज के सामने लाने में भी पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन लगातार प्रदेश में सर्वांगीण हित के लिए अपनी भागीदारी दे रहा है। उन्होंने नवनिर्वाचित सदस्यों से अपील करते हुए कहा है कि बिना भेदभाव, जातिवाद किए बगैर भारत के संविधान के दायरे में रहकर देश के उत्थान के लिए कार्य करें ताकि अपना प्रदेश दिनों दिन प्रगति के पथ पर अग्रसर रहें।
इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन लखेड़ा. जिला अध्यक्ष चंद्रवीर गायत्री, संरक्षक राजकुमार अग्रवाल, दीपक जुयाल, सागर मनवाल, हेमा पुरोहित, हरीश कोठारी, संजय शर्मा, महेंद्र चौहान, अनिल मित्तल, मोहित कुमार, जावेद हुसैन, संजय राठौर, महेंद्र चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई टली Divya Sandesh
#Divyasandesh
पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई टली
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्टने दिल्ली दंगा मामले में आरोपित और आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन की चार जमानत याचिकाओं पर सुनवाई टाल दी है। जस्टिस योगेश खन्ना की बेंच ने जमानत याचिकाओं पर 18 अगस्त को सुनवाई करने का आदेश दिया।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि कोर्ट के रिकॉर्ड में दो जमानत याचिकाओं पर ही दिल्ली पुलिस की ओर से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की गई है। बाकी की स्टेटस रिपोर्ट अभी कोर्ट के रिकॉर्ड में नहीं है। कोर्ट ने ताहिर हुसैन के वकील मोहित माथुर से पूछा कि क्या सभी मामले एक ही हैं। तब मोहित माथुर ने कहा कि मेरे मुताबिक सभी मामले एक ही हैं। पुलिस चाहती है कि एक ही साजिश को अलग-अलग घटनाओं में दिखाकर अलग-अलग एफआईआर दर्ज हो। चारों एफआईआर में गवाह एक ही हैं। उसके बाद कोर्ट ने 16 अगस्त को सुनवाई करने का आदेश दि���ा।
यह खबर भी पढ़ें: अनोखी परंपरा: इस मंदिर में मर्द पूजा करने के लिए महिलाओं की तरह सजते-संवरते हैं!
एक मामला दयालपुर थाने में एफआईआर नंबर 120 जुड़ा है। इस एफआईआर में ताहिर हुसैन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148, 149, 427, 436 और 120बी के तहत आरोप लगाए गए हैं। दूसरी याचिका एफआईआर नंबर 80 से संबंधित है।
पिछली 14 जुलाई को एफआईआर नंबर 91 और 92 से संबंधित जमानत याचिकाओं पर जस्टिस योगेश खन्ना की बेंच ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था। ताहिर हुसैन की जमानत याचिकाओं में कहा गया है कि कि उसे झूठे मामले में फंसाया गया है। ताहिर हुसैन को दिल्ली पुलिस और राजनीतिक विरोधियों ने प्रताड़ित करने के मकसद से केस दर्ज किया है। वह परिस्थितियों का शिकार है। ताहिर हुसैन 16 मार्च, 2020 से न्यायिक हिरासत में है। दिल्ली पुलिस ने ताहिर हुसैन के खिलाफ यूएपीए के तहत दर्ज एफआईआर समेत कुल 11 एफआईआर दर्ज किए हैं।
जयपुर में दुकान मात्र 3.5 लाख में टोंक रोड हाईवे पर अधिक जानकारी के लिए कॉल करे 8696666935
0 notes
mastereeester · 3 years
Text
'फ्लाइट' की रिलीज डेट बदली, 19 मार्च की जगह आएगी इस दिन [Source: Patrika : India's Leading Hindi News Portal]
‘फ्लाइट’ की रिलीज डेट बदली, 19 मार्च की जगह आएगी इस दिन [Source: Patrika : India’s Leading Hindi News Portal]
मुंबई। मोहित चड्ढा अभिनीत ‘फ्लाइट’ के निर्माताओं ने अब मूवी की रिलीज डेट में बदलाव किया है। इस थ्रिलर को अब 19 मार्च के बजाय 2 अप्रेल को रिलीज किया जाएगा। मोहित चड्ढा के अलावा इस मूवी में पवन मल्होत्रा, ज़ाकिर हुसैन, विवेक वासवानी, शिबानी बेदी की मुख्य भूमिकाएं हैं। निर्देशन सूरज जोशी का है। ये है बदलाव की वजहरिलीज डेट को स्थगित करने के बारे में बात करते हुए मोहित कहते हैं, ‘ट्रेलर के लिए हमें…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
vatankiawazcom · 3 years
Photo
Tumblr media
भारतीय किसान संगठन के नेतृत्व में रेजांगला के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की भारतीय किसान संगठन के नेतृत्व में रेजांगला के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर मेरठ मंडल प्रभारी परविंदर यादव ने कहा कैप्टन रामचंद्र यादव के नेतृत्व में आज ही के दिन चीन के 1300 सैनिकों से युद्ध हुआ जिसमें भारत के मात्र 120 सैनिकों ने चीन के 1300 सैनिकों से लोहा लिया और रेजांगला हिल पर विजय पताका लहराया आज उन 120 सैनिकों को 11 दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर उपस्थित रहे मनीष कुकरेजा जी आदित्य द्विवेदी, विवाह यादव, आरती, कुलदीप, पंकज सिंह, जुनैद खान, सुशांत चतुर्वेदी, अख्तर हुसैन, राधेश्याम, अमित सिंह, सौरभ सिंह, मोहित यादव आदि उपस्थित रहे
0 notes
babulinayat · 4 years
Text
सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
RJD के जिलाध्यक्षों के नाम
जहानाबाद- महेश ठाकुर
अरवल- जगजीवन राम
बगहा- विजय महतो
पूर्वी चंपारण- सुरेश यादव
गोपालगंज- राजेश कुशवाहा
सीवान- परमात्मा राम
सारण- सुनील राय
बगहा- विजय कुमार महतो
वेस्ट चंपारण- इफ्तिखार अहमद
मधुबनी- भरत मंडल
सीतामढ़ी- मो अशफाक
शिवहर- कुंवर धर्मेंद्र सिंह
दरभंगा- राम नरेश यादव
दरभंगा महानगर- वरुण महतो
समस्तीपुर- राजेंद्र सहनी
बेगूसराय- मोहित यादव
बेगूसराय महानगर- शिवजी महतो
सुपौल- महेंद्र सरदार
सहरसा- ताहिर हुसैन
मधेपुरा- जयकांत यादव
अररिया- सुरेश पासवान
किशनगंज- सरवर आलम
पूर्णिया- मिथिलेश दास
पूर्णिया महानगर- सबी अहमद
कटिहार- अब्दुल गनी
भागलपुर- चंद्रशेखर यादव
भागलपुर महानगर- सलाहउद्दीन
बांका- अर्जुन प्रसाद
मुंगेर- देवकी नंदन बिंद
खगड़िया- कुमार रंजन सिंह
लखीसराय- प्रह्लाद यादव
शेखपुरा- संजय कुमार
मुंगेर महानगर- सैयद जुनैद
जमुई- सरयू यादव
नालंदा- अशोक हिमांशु
बिहारशरीफ-खुर्शीद आलम
बाढ़- महेश सिंह
पटना महानगर- महताब आलम
भोजपुर- बीरबल यादव
बक्सर- शेषनाथ सिंह
रोहतास- गिरिजा चौधरी
कैमूर- अकलू राम
औरंगाबाद- सुरेश मेहता
गया- खुर्शीद आलम
गया महानगर- जितेंद्र यादव
नवादा- महेंद्र कुमार
नवगछिया- अलख निरंजन पासवान
Tumblr media Tumblr media
0 notes
vartha24-blog · 5 years
Photo
Tumblr media
विधायक रंजना ने किया विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन.. सैयद जावेद हुसैन,  धमतरी ब्यूरो : धमतरी-  विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने अपनी विधायक निधि से अलग-अलग गांवों में विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन ग्रामवासियों की उपस्थिति में किया। जिसमें ग्राम नवागांव खुर्द में सीसी रोड, सोरम के सामुदायिक भवन में शेड निर्माण, खिरकीटोला में सीसी रोड, व बिंद्रा नवागांव के मंच में शेड निर्माण का भूमिपूजन किया गया।विधायक ने उपस्थित ग्रामवासियों को निर्माण कार्य की स्वीकृति के लिए बधाई देते हुए कहा कि शासकीय कार्यो के निर्माण कार्य मे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे साथ ही निर्माण कार्य की देख रेख करना हम सबका कर्तव्य है । उन्होंने कहा कि मांग के अनुरुप निर्माण कार्यों की अनुशंसा की जावेगी व पूरा करने का हर संभव प्रयास की जावेगी।विधायक के साथ क्षेत्र के जनपद सदस्य उमेश साहू, तामेश साहू, अनीता यादव जनपद सदस्य रुद्री, गोकरण साहू, मोहित साहू भाजपा नेता, नरेश यादव, गुलाब विश्कर्मा, अनिल साहू, सियाराम कोर्राम,  रूद्र नेताम, खिलेंद्र ध्रुव व मोतीलाल नगारची सरपंच डोमा भी साथ रहे। ग्रामवासियों ने विधायक श्रीमति रंजना डीपेंद्र साहू को निर्माण कार्य की स्वीकृति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किये।इस कार्यक्रम में सभी ग्राम के पंच-सरपंच के अलावा  ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
0 notes
currentnewsss · 2 years
Text
Chhavi Mittal Sets An Example By Dancing In The Hospital Room Before Her Breast Cancer Surgery
Chhavi Mittal Sets An Example By Dancing In The Hospital Room Before Her Breast Cancer Surgery
छवि मित्तल को उनके पति मोहित हुसैन ने पकड़ा था, जिन्होंने उनके नृत्य की नकल की थी (तस्वीर क्रेडिट: इंस्टाग्राम) अभिनेत्री छवि मित्तल, जिन्होंने हाल ही में अपने स्तन कैंसर के निदान की घोषणा की थी, ने हाल ही में एक रील पोस्ट की है जिसमें वह अपनी सर्जरी से ठीक पहले अस्पताल के कमरे में नृत्य करती नजर आ रही हैं। मंगलवार को एक्ट्रेस का ऑपरेशन किया जा रहा है। जब छवि मित्तल फाल्ज़ और मिस बैंक्स द्वारा…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
onlinekhabarapp · 5 years
Text
पौडी टोली भारत प्रस्थान
५ असोज, काठमाडौं । नेपालमा हुने १३ औं दक्षिण एसियाली खेलकुद (साग) को तयारीलाई मध्यनजर गर्दै नेपाली पौडी खेलाडीले १० औं एसियाली उमेर समूह पौडी प्रतियोगितामा सहभागिता जनाउने भएको छ ।
भारतको बेंग्लोरुमा सेप्टेम्बर २४ देखि अक्टोबर २ तारिखसम्म प्रतियोगिता हुने छ । नेपाली टिम आजै (आइतबार) बेग्लोरु प्रस्थान गरेको हो ।
खेलाडीमा अनुभव सुब्बा, विकास कुमाल, दिपाङकर अवाले, गौरव लामा, सागर नायक, तेन्जिङ गुरुङ, नासिर हुसैन, उर्गेन महर्जन, जेविस पौडेल, शुभम श्रेष्ठ, वेदज्ञराज जोशी, एर्भिन श्रेष्ठ, आदर्श कार्की, मोहित शाक्य, सोफिया शाह र टीसा शाक्य छन् । त्यस्तै, अदिप्शा वैद्य, अनुष्का पोखरेल, युस्का महर्जन, अनुसिया तण्डुकार, श्रेवी महर्जन, उपास्ती महर्जन, दिया स्थापित, आज्मी शेरचन, डुवाना लामा, शिक्षा श्रेष्ठ, लुमना शाक्य र समिरा शोभा थापा छन् ।
0 notes
mykrantisamay · 5 years
Photo
Tumblr media
वायलिन से निकली राग सरस्वती, ठुमरी ने मोहा मन उदयपुर, (हि.स.)। महाराणा कुंभा संगीत परिषद द्वारा शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी रंगमंच पर आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय 57वें अखिल भारतीय महाराणा कुम्भा संगीत समारोह के दूसरे दिन शनिवार रात दिल्ली घराने के ख्याति प्राप्त वायलिन वादक असगर हुसैन एवं दिल्ली के ही पण्डित राजन साजन मिश्र के शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में कुम्भा रत्न अवार्ड -2018 से सम्मानित उदीयमान कलाकार नीरज मिस्त्री ने तबला वादन की एकल प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया। दिल्ली घराने के ख्याति प्राप्त वायलिन वादक असगर हुसैन ने वायॅलिन वादन की शुरुआत राग सरस्वती में विलम्बित बंदिश से की, जो 11 मात्रा में निबद्ध (चार ताल की सवारी) थी। उस्ताद असगर हुसैन ने मध्य लय एवं दु्रत लय में तीन ताल की बंदिश पेश की। उस्ताद असगर हुसैन के सरस्वती राग में गायकी व तंत्रकारी का सुन्दर समावेश देखने को मिला जिसमें दिल्ली घराने की गायकी शैली की तानें और विभिन्न प्रकार की गमक का मिश्रण देखने को मिला | साथ ही विभिन्न प्रकार की लयकारियां एवं छन्दकारियों के साथ सुन्दर प्रस्तुति उस्ताद असगर हुसैन ने वाॅयलिन वादन में बहुत ही खुबसूरती दी । उस्ताद असगर हुसैन ने अपनी दिल्ली घराने की खुद की शैली को पेश किया। इनके साथ तबले पर फर्रुखाबाद घराने के उस्ताद अख्तर हसन ने खूबसूरत संगत की अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया जिस पर दर्शकों ने तालियों की दाद के साथ भरपूर स्वागत किया। इन्होंने विशेष रूप से झालें में तबले की ना-धिन-धिन-ना को पेश किया जिसकी वाॅयलिन के साथ बेजोड़ प्रस्तुति रही। उस्ताद असगर हुसैन ने अपने कार्यक्रम का समापन राग पहाड़ी में ठुमरी में बोल ..सैंया गये परदेस... के साथ पेश करके की। यह दिल्ली घराने की प्रसिद्ध ठुमरी है जिसे अपने घराने की गायन शैली में पेश किया। उस्ताद असगर हुसैन ने वाॅयलिन के मूल रूप वेस्टर्न में ठुमरी को खूबसूरती के साथ पेश किया। आज प्रसिद्व वायलिन वादक उस्ताद असगर हुसैन को मुरली नारायण माथुर पुरस्कार डाॅ. यशवन्तसिंह कोठारी, डाॅ. प्रेम भण्डारी, रमेश चौधरी, डाॅ. अरुण बोर्दिया, डाॅ. प्रदीप कुमावत, दिनेश माथुर, मुकेश माथुर, सुशील दशोरा ने स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत में नीरज मिस्त्री ने तबले पर चै ताल, एक ताल एवं जप ताल की प्रस्तुति देकर सभी को मोहित कर दिया। द्वितीय चरण में दिल्ली के पं. राजन-साजन मिश्रा की शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति ने सभी को आनन्दित कर दिया। मिश्रा बन्धु के मुख से कार्यक्रम की शुरुआत राग कौंसी कान्हड़ा में विलम्बित एक ताल बोल राजन के राजा श्री रामचन्द्र... निकले तो सभी उसी में खो गये। इसके बाद इन्होंने दु्रत तीन ताल में बोल दामोदर हरी नाम.... के शब्द निकले तो सभी श्रोताओं ने उन शब्दों का आनन्द लिया। इनके साथ हारमोनियम पर सुमित मिश्रा, तबले पर अभिषेक मिश्रा, तानपुरे पर सदाशिव गौतम व डिम्पी सुहालका ने संगत की। समारोह के तीसरे एवं अंतिम दिन रविवार को गुड़गांव की बनी माधव एंड पार्टी ओडिसी नृत्य प्रस्तुत करेगी एवं उसके पश्चात दिल्ली की कत्थक रत्न शम्भुवी शुक्ला मिश्र एण्ड पार्टी कत्थक नृत्य की प्रस्तुति देगी। इसी दिन प्रथम चरण में कुम्भा रत्न अवार्ड-2018 से सम्मानित उदीयमान कलाकार अर्पिता भारद्वाज एवं उनका दल कत्थक नृत्य की प्रस्तुति देंगे।
0 notes
smarthulchal · 5 years
Photo
Tumblr media
पत्रकारों की सुरक्षा के मद्देनजर मुख्यमंत्री को दिया गया ज्ञापन : फतेहपुर रूरल जर्नलिस्टस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहम्मद रशीद के अगुवाई में मुख्यमंत्री को दिया गया ज्ञापन अरुणकुमार केशकर फतेहपुर: 9फर���री दिन शनिवार को रूलर जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहम्मद रशीद के अगुवाई में पत्रकारों की सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी फतेहपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को ज्ञापन दिया गया इस दौरान रूलर जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहम्मद रसीद से वार्तालाप करने पर उन्होंने बताया कि हमारे देश में आए दिन पत्रकारों पर असामाजिक तत्वों के द्वारा हमले किए जाते हैं जिससे हमारे पत्रकार बंधुओं किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा व नहीं अपराधियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया जाता है पिछले दिनों दैनिक दी शेरा टाइम्स के संपादक डॉ राजेश त्रिवेदी पर मध्यरात्रि को जानलेवा हमला हुआ जिससे उनको काफी गंभीर चोटे आई इस दौरान पुलिस प्रशासन ने उनको पास ही के हॉस्पिटल में एडमिट कराया उसके बावजूद अभी भी हमलावर पुलिस के गिरफ्त से दूर हैं हमलावरों गिरफ्तार कर मैं उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाए जिससे हमारे देश में पत्रकार बंधुओं के ऊपर हो रहे हैं हम लोग पर अंकुश लगाया जाए और प्रशासन और सरकार की तरफ से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए अगर सरकार और प्रशासनिक अधिकारी इस पर किसी भी प्रकार का ठोस कदम नहीं उठाते हैं तो देशभर के पत्रकार बंधु एक होकर एक साथ अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर आवाज उठाएंगे इस ज्ञापन के के दौरान मुख्य रूप से क्षेत्र के काफी संख्या में पत्रकार गण मौजूद रहे जिसमें मुख्य रूप से दीनानाथ पत्रकार मोहित द्विवेदी पत्रकार राम जी पत्रकार उमेश त्रिवेदी पत्रकार इरफान अहमद हाशमी पत्रकार अरशद हुसैन पत्रकार आकाश द्विवेदी आदि पत्रकार बंधु व संपादक गण मौजूद रहे
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
दिल्ली हिंसा मामले में ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर पुलिस को मिला नोटिस Divya Sandesh
#Divyasandesh
दिल्ली हिंसा मामले में ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर पुलिस को मिला नोटिस
नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली हिंसा मामले में आरोपित और आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन की एक मामले में जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है।
जस्टिस रजनीश भटनागर ने दिल्ली पुलिस को 6 अगस्त तक जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए इस मामले को जस्टिस योगेश खन्ना की बेंच के समक्ष लिस्ट करने का आदेश दिया, जहां ताहिर हुसैन के खिलाफ कुछ और मामले लंबित हैं।
ये मामला दयालपुर थाने में एफआईआर नंबर 120 जुड़ा है। इस एफआईआर में ताहिर हुसैन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148, 149, 427, 436 और 120बी के तहत आरोप लगाए गए हैं। पिछले 29 जुलाई को एक और मामले में हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था। जस्टिस मुक्ता गुप्ता ने कहा था कि ये जमानत याचिका जस्टिस योगेश खन्ना की बेंच के समक्ष लिस्ट की जाए, क्योंकि ताहिर हुसैन से संबंधित कई मामले उसी बेंच के समक्ष लंबित हैं।
यह खबर भी पढ़ें: इस मंदिर में लकवाग्रस्त मरीज 7 दिन में हो जाता हैं ठीक, जानिए कैसे?
दरअसल, सुनवाई के दौरान ताहिर हुसैन की ओर से पेश वकील मोहित माथुर ने कहा था कि जस्टिस योगेश खन्ना की बेंच के समक्ष ताहिर हुसैन से संबंधित दो एफआईआर के मामले पहले से लंबित हैं। जस्टिस योगेश खन्ना के समक्ष एफआईआर नंबर 91 और 92 से संबंधित जमानत याचिका लंबित हैं। इसलिए इस याचिका पर भी सुनवाई उसी बेंच द्वारा की जानी चाहिए। ये याचिका एफआईआर नंबर 80 से संबंधित है।
यह खबर भी पढ़ें: इस मंदिर में कभी नहीं की जाती है भगवान की पूजा, वजह जानकर आप भी रह जाएंगें दंग
पिछली 14 जुलाई को एफआईआर नंबर 91 और 92 से संबंधित जमानत याचिकाओं पर जस्टिस योगेश खन्ना की बेंच ने दिल्ली पुलिस को न���टिस जारी किया था। ताहिर हुसैन की जमानत याचिकाओं में कहा गया है कि उसे झूठे मामले में फंसाया गया है। ताहिर हुसैन को दिल्ली पुलिस और राजनीतिक विरोधियों ने प्रताड़ित करने के मकसद से केस दर्ज किया है। वह परिस्थितियों का शिकार है। ताहिर हुसैन 16 मार्च, 2020 से न्यायिक हिरासत में है। दिल्ली पुलिस ने ताहिर हुसैन के खिलाफ यूएपीए के तहत दर्ज एफआईआर समेत कुल 11 एफआईआर दर्ज की हैं।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
0 notes
devbhumimedia · 5 years
Photo
Tumblr media
जमीन के फर्जीवाड़े में नायब तहसीलदार समेत 39 अन्य पर मुकदमा दर्ज प्रॉपर्टी डीलर और अफसरों की मिलीभगत  से हुआ फर्जीवाड़ा देवभूमि मीडिया ब्यूरो  देहरादून : जम्मू निवासी एक व्यक्ति की पित्थूवाला, सेवलाकलां और मेहूंवाला स्थित 80 बीघा पैतृक जमीन के दस्तावेजों में गड़बड़ी कर उसे दूसरे लोगों के नाम दर्ज कराने और इसके बाद अन्य लोगों को बेचे जाने के आरोप में तत्कालीन सर्वे नायब तहसीलदार, सर्वे कानूनगो, सर्वे लेखपाल समेत 39 लोगों के खिलाफ पटेलनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। सुरजीत सिंह निवासी मरालियन, तहसील आरएसपुरा, जिला जम्मू ने एसआईटी भूमि सेल में तहरीर दी। सुरजीत सिंह ने कहा कि उनकी पित्थूवाला क्षेत्र में पैतृक जमीन उनके स्वर्गीय पिता विशंभर सिंह के नाम दर्ज थी। उनका आरोप है कि दुग्गल परिवार से मिलीभगत कर तत्कालीन राजस्व कर्मचारियों ने पिता का नाम दस्तावेजों से गायब कर जमीन प्रदीप और अमीष दुग्गल के नाम दर्ज कर दी। बाद में इन दोनों ने उक्त प्रॉपर्टी मुकदमे में आरोपी बनाए गए अन्य लोगों को बेच दी। पीड़ित सुरजीत सिंह ने भूमि की खतौनियां निकलवाईं तो फर्जीवाड़े पता लगा। सुरजीत सिंह का आरोप है कि अफसरों ने फर्जीवाड़ा छिपाने के लिए, जिन दस्तावेजों पर पीड़ित के पूर्वजों का नाम दर्ज था वह भी खतौनी से फाड़ दिए। पीड़ित की तहरीर पर एसआईटी जांच के बाद गुरुवार को मुकदमा दर्ज किया गया है।  सुरजीत सिंह के अनुसार देहरादून में अपनी पैतृक प्रॉपर्टी को दूसरों के नाम दर्ज करने में राजस्व विभाग में किए गए खेल को पकड़ने के लिए सुरजीत सिंह लंबे समय तक दून के चक्कर लगाते रहे। यहां उन्होंने अपने अधिवक्ता समेत कई लोगों की मदद ली और फर्जीवाड़े से जुड़े दस्तावेज एसआईटी तक पहुंचाए। एसआईटी को जांच के दौरान आरोपों की तह  तक  पहुंचने में लंबा वक्त लगा। सुरजीत सिंह ने बताया कि  उक्त प्रॉपर्टी पर दशकों पहले सुरजीत के पिता भट्टा चलाने के साथ ही अन्य कारोबार करते थे। जिस वक्त सुरजीत सिंह के पिता प्रॉपर्टी पर अपना कारोबार छोड़कर जम्मू चले गए, उनकी प्रॉपर्टी के पास दुग्गल परिवार की भी प्रॉपर्टी थी।  लंबे समय तक सुरजीत के परिजन प्रॉपर्टी की देखरेख के लिए नहीं आए तो दुग्गल परिवार ने राजस्व अफसरों के साथ मिलकर उनकी जमीन कब्जाने की योजना बनाते हुए जमीन को हासिल भी कर लिया। इसके बाद उक्त जमीन पर प्लाटिंग कर प्लॉटों को अन्य लोगों को भी बेच दिया गया। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है उनमें इजहारुलहक तत्कालीन सर्वे नायब तहसीलदार देहरादून, मौहम्मद अशरफ तत्कालीन सर्वे कानूनगो, तत्कालीन सर्वे लेखपाल, प्रदीप दुग्गल पुत्र वेदभूषण, अमीष दुग्गल पुत्र वेदभूषण, किरन दुग्गल पत्नी प्रदीप दुग्गल, रुचि दुग्गल पत्नी अमीश दुग्गल व राघव दुग्गल पुत्र प्रदीप दुग्गल निवासी नेशविला रोड, वंदना नागरथ पत्नी प्रदीप नागरथ निवासी पटेलनगर, नवीन कुमार पुत्र रामविलास निवासी सरस्वती विहार कॉलोनी, डाकपत्थर, महाशेर हुसैन पुत्र शमशेर हुसैन निवासी सीमाद्वार देहरादून, हाल निवासी निकट डा. युसुफ बक्शी वाला रोड, मोहल्ला बुखारा, जिला बिजनौर, अनवरी बेगम पत्नी मकबूल अहमद निवासी राजीवनगर, तरली कंडोली, सिद्धार्थनगर, देहरादून, मंयक जैन पुत्र एमके जैन निवासी रोचिपुरा, माजरा, जगजीत कौर निवासी राजेंद्रनगर, तरुण अग्रवाल निवासी मोहित विहार जीएमएम रोड, रोहन गुप्ता पुत्र नरेश गुप्ता निवासी वसंत विहार फेज-प्रथम, राजीव गुप्ता पुत्र यशवंत कुमार गुप्ता निवासी गली-सात, वसंत विहार एंक्लेव, नीतू तनेजा पत्नी योगेन्द्र कुमार निवासी सेवलाकलां, रुबीना पत्नी आबिद अली निवासी आजाद कालोनी, माजरा, मौहम्मद जीशान अंसारी पुत्र मौहम्मद इरफान अंसारी निवासी दूधाहेड़ी, जिला मुजफ्फरनगर, हदीस अहमद पुत्र मकसूद अली निवासी शिमला एन्क्लेव, सेवलाकलां, मौहम्मद नदीम पुत्र मोहम्मद अखलाक निवासी लक्खीबाग, सुनील कुमार पुत्र प्रेमलाल निवासी गोथन (खलैडा), तहसील डीडीहाट, जिला पिथौरागढ़, नीतू गुप्ता पत्नी विजय गुप्ता निवासी सेवलाकलां, संदीप कुमार सिंह पुत्र शर्मा नंद निवासी आनंदनगर, शुक्लागंज, उन्नाव, कौशल्या देवी पत्नी नंद किशोर निवासी सेवलाकलां, शकुंतला देवी पत्नी इंद्रजीत सिंह निवासी गोविन्दगढ़, रगबीरो देवी पत्नी नथलू दास निवासी रंडौल, जिला सहारनपुर, मनजीत छाबड़ा पुत्र करतार नाथ निवासी नेशनल रोड, लक्ष्मण चौक, शमशेर अली पुत्र लाम अब्बास निवासी मोहल्ला हल्का, मंगलौर, रुड़की, दीपक खंडूजा कृष्णलाल खंडूजा नेशनल रोड, लक्ष्मण चौक, ज्योति खंडूजा पत्नी दीपक खंडूजा निवासी नेशनल रोड, लक्ष्मण चौक, नीलम चौहान पत्नी पुष्पेंद्र चौहान निवासी पित्थुवाला देहरादून,  मोहनलाल पुत्र अजीत सिंह निवासी गायत्री विहार, विजय पार्क एक्सटेंशन, अरशाद पुत्र मनसब निवासी  कालेवाला रुड़की, जमशेद अली पुत्र मो. शफी निवासी हरवंशवाला देहरादून, संजय कुमार निवासी नवकेतन सिनेमा मेदनीनगर, पालामू, झारखंड, अजीत कुमार पुत्र बीके राय निवासी मसौनी गाजीपुर, सहराज पत्नी आबिद  हुसैन निवासी मेहूंवाला माफी देहरादून, लाल बाबू शाह निवासी आजाद कालोनी, न्यू पटेलनगर, मो. सोहेल कुरैशी पुत्र हसीन अहमद निवासी मन्नूगंज। 
0 notes