Tumgik
#विजेता छात्राओ
best24news · 1 year
Text
Kosli News: विजेता छात्राओ को आर्यभट् रत्न से किया सम्मानित
Kosli News: विजेता छात्राओ को आर्यभट् रत्न से किया सम्मानित
कोसली: शहीद होशियार सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाटूसाना में प्रतिभा प्रोत्साहन के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्तरीय कानूनी साक्षरता मिशन प्रतियोगिता (वाद-विवाद प्रतियोगिता) में स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्राओं में तनु कुमारी और अंजली कुमारी ने प्रथम स्थान पर प्राप्त किया उन दोनो को ग्रामीण उत्थान – भारत निर्माण संस्था की तरफ से डॉ. टी.सी. राव द्वारा ग्रामीण उत्थान…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
venkteshwara · 3 months
Text
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
‘‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस-2024’’ पर श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय में क्विज, पोस्टर मेकिंग, मॉडल प्रदर्शनी, आम आदमी साईन्स, समेत एक दर्जन से अधिक प्रतियोगिताऐं हुईं आयोजित।
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय गजरौला, वी.जी.आई. मेरठ, स्कूल ऑफ साईन्स, इंजीनियरिंग, एप्लाईड साईन्स, के 400 से अधिक छात्र-छात्राओ ने विभिन्न प्रतियोगिताओ में किया प्रतिभाग।
चार दिनो से चली आ रही विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओ को विश्वविद्यालय प्रबन्धन/ प्रशासन ने सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
विज्ञान रटने की नहीं बल्कि आत्मसात करने की विधा, विज्ञान को अपने जीवन में उतारकर शीर्ष की ओर बढ़ें - डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।
शोध एवं विज्ञान को बढावा देने के लिए विश्वविद्यालय अब तक सौ से अधिक अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयो/ संस्थानो के साथ कर चुका शैक्षणिक अनुबन्ध - डॉ. राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान।
वेंक्टेश्वरा के शोधार्थियों/ अनुसंधानियो के ’’इनोवेटिव शोध पत्रो एवं एक्सक्लूसिव वैज्ञानिक उत्पादो’’ को निशुल्क पेटेन्ट करायेगा संस्थान - प्रो. वी.पी.एस. अरोड़ा, प्रधान सलाहकार। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान में ‘‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस-2024‘‘ पर 4 दिनो से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ के समापन पर उनके विजेता छात्र-छात्राओ को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न वरिष्ठ वैज्ञानिको/ शिक्षाविदो ने विज्ञान को रटने के बजाय जीवन में आत्मसात करने पर बल देते हुए नवाचारो के साथ रिसर्च को बढावा देने का आवाहन किया। श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान के डॉ. सी.वी. रमन सभागार में ’’राष्ट्रीय विज्ञान दिवस-2024’’ पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रधान सलाहकार प्रो. वी.पी.एस. अरोड़ा, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. ए.के. शुक्ला, कुलसचिव डाॅ. पीयूष कुमार पाण्डे, सलाहकार आर.एस. शर्मा डाॅ. राजेश सिंह एवं डीन एप्लाईड साईन्स डॉ विश्वनाथ झा आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि आज विज्ञान एवं तकनीक के दम पर कई यूरोपीय देश दुनिया के सिरमौर बने बैठे है। हमे भी नयी शिक्षा निति के अनुरूप विज्ञान को रटने के बजाय आत्मसात करने की आवश्यकता है। हमें विकसित भारत बनाने के लिए शिक्षा को नवाचार, संस्कार एवं रोजगार से जोड़ना होगा। प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने कहा कि वेंक्टेश्वरा ने विज्ञान में शोध एवं अनुसंधान को बढावा दने के लिए अभी तक दुनिया के सौ से अधिक ख्याति प्राप्त अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों/ संस्थानो के साथ ’’शैक्षणिक अनुबन्ध’’ किया है। हम रिसर्च को बढावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ‘‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’’ पर संस्थान के छात्र-छात्राओ ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के समापन पर संस्थान प्रबन्धन ने विजेता छात्र-छात्राओ को स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डाॅ. विश्वनाथ झा, डायरेक्टर डीन अकेडमिक अफेर्स डाॅ. राजेश सिंह, डाॅ. सी.पी. सिंह, डाॅ. दिव्या गिरधर, डाॅ. आशुतोष सिंह, डाॅ. ओम प्रकाश गोसाई, डाॅ. राहुल कुमार, अश्विन कुमार सक्सेना, डाॅ. राजवर्धन, डाॅ. सर्वनन्द साहू, डाॅ. योगेश्वर प्रसाद शर्मा, डाॅ. एना ऐरिक ब्राउन, डाॅ. एल.एस. रावत, डाॅ. वर्षा यादव, अरूण कुमार गोस्वामी, मारूफ चैधरी, एस. एस. बघेल मेरठ परिसर से निदेशक डाॅ. प्रताप सिंह मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शानदार संचालन डाॅ. पवनजीत कौर ने किया।
0 notes
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
अन्तरविद्यालयी वॉलीबाल प्रतिस्पर्धा ’’रण-2022’’ में विम्स का जलवा।
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय गजरौला, विम्स मेडिकल कॉलेज एव वीजीआई मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अन्तरविद्यालयी वॉलीबाल प्रतियोगिता ’’रण-2022’’ में विम्स के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला एवं पुरूष दोनो वर्गो में एकतरफा जीत दर्ज करते हुए किया विजेता ट्रॉफी पर कब्जा।
विगत माह आयोजित इन्टरयूनिवर्सिटी राष्ट्रीय खेलो में भी वेंक्टेश्वरा छात्र-छात्राओ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एकदर्जन से अधिक पदक संस्थान की झोली में डाले।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-2 स्पोटर्स/कल्चर समेत हर क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे है वेंक्टेश्वरा के छात्र-छात्राऐं- डॉ सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।
रीजनल एवं राष्ट्रीय स्तर की खेल एवं सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाऐं युवाओ में छिपी प्रतिभाओ को बाहर लाने का सशक्त माध्यम- डॉ राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान।
आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान, विम्स मेडिकल कॉलेज एवं वीजीआई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में अन्तरविद्यालयी वॉलीबाल स्पोटर्स मीट ’’रण-2022’’ का शानदार आयोजन किया, जिसमें महिला एवं पुरूष वर्ग दोनो में शानदार प्रदर्शन करते हुए ’’वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेस (विम्स) के छात्र-छात्राओ ने गोल्ड मेडल एवं विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया।
श्री वेंक्टेश्वरा संस्थान के ध्यानचन्द खेल परिसर में आयोजित अन्तरविद्यालयी वॉलीबाल स्पोटर्स मीट ’’रण-2022’’ का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, कुलपति डॉ पीके भारती, डॉ बीवी वोरा, डॉ बीएस त्यागी, डॉ मोनिका देशववाल आदि ने दीप प्रज्जवलित करके किया। फाईनल मुकाबले में पुरूष वर्ग में विम्स के ’’देशी नाईटराइडरर्स” ने वेंक्टेश्वरा की ’’ऐस ब्लार्क्स” टीम को सीधे सेटो में 25/09 एवं 25/18 से मात देकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। वही महिला वर्ग में विम्स की ’’लक्ष्मीबाई मर्दानी टीम” ने ’’निवेदिता टीम” को सीधे सेटो में 25/21 से मात देकर ट्रॉफी अपने कब्जे में कर ली। संस्थान प्रबन्धन ने सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर एवं मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया।
विम्स की विजेता टीम को बधाई देने वालो में कुलपति प्रो पीके भारती, कुलसचिव डॉ पीयूष पाण्डे, डीन मेडिकल डॉ संजीव भट्, एमएस एन��े कालिया, डॉ बीवी वोरा, लीगल निदेशक डीपी सिंह, सलाहकार डा आरएन सिंह, डॉ मानिक त्यागी, डॉ ईकराम, डॉ अवधेश, डॉ शाहिद, डॉ शिवम् अग्रवाल, डॉ मोनिका, डॉ बीएस त्यागी, मेरठ परिसर से डॉ प्रताप, डॉ राकेश यादव, अलका सिंह, अभिनव राणा, अरूण गोस्वामी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। बहुत ही शानदार बहुत ही शानदार न्यूज़ कवरेज के लिए टीम मीडिया का हार्दिक आभार। धन्यवाद डॉ राजीव त्यागी प्रतिकुलाधिपति श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय गजरौला/मेरठ उत्तर प्रदेश। 🙏
#VolleyBallMeet #Run2022 #SportsCompetition #VIMSHospital #SVUGajraula #VGIMeerut #UttarPradesh #India
0 notes
jodhpurnews24 · 5 years
Text
स्कूलों में धूमधाम से मनाई मेजर ध्यानचंद की जयंती
जोधपुर। हॉकी के जादूगर के रूप में प्रसिद्ध मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस को स्कूलों में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर यहां विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।
मेजर ध्यानचंद की 113वीं जयन्ती के अवसर पर अजीत कॉलोनी स्थित महावीर पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओ के लिए रिले रेस व छात्रों के लिए बास्केट बॉल प्रतियोगिता हुई। रिले रेस में विजेता संस्कार हाउस एवं द्वितीय स्थान पर दर्शन हाउस रहा और बास्केटबॉल में विजेता दर्शन हाउस एवं द्वितीय स्थान पर शक्ति हाउस रहा। सह-सचिव श्रीमती रचना कानूंगा ने विजेता हाउस के विद्यार्थियों को बधाई दी एवं प्राचार्या श्रीमती स्वाति मेहता ने विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा पिुट इण्डिया मूवमेंट कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विद्यार्थियों को दिखाया गया। अंत में वद्यार्थियों को खेल के दौरान खेल भावना बनाए रखने की शपथ दिलाई।
वहीं बनाड़ रोड़ स्थित सेंट्रल एकेडमी कैन्ट शाखा में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रार्थना सभा में राष्ट्रीय खेल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उनके मेजर के जीवन की उपलब्धियों की जानकारी दी। वहीं हॉकी, वॉलीबाल एवं बास्केटबॉल सहित अन्य खेल स्पर्धाओ का आयोजन किया गया। अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अरूण उपाध्याय ने खेल दिवस पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को ध्यानचन्द के समान ही खेल को खेल भावना से खेलते हुए निष्ठा, लगन, दृढ़ संकल्प जैसे गुणों को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। इसी प्रकार सेन्ट्रल एकेडमी रातानाडा शाखा की प्राचार्य सुनिता राठौड़ ने बताया कि इस बार खेल दिवस फिट इंडिया-यंग इंडिया की थीम पर मनाया जा रहा है। एेसे में खेलों की जीवन में उपयोगिता को जाना जा सकता है। इस अवसर पर गीत, नृत्य व अन्य गतिविधियों में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ शिरकत की। समारोह में ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिला स्तर पर एक गोल्ड व दो सिल्वर मेडल जीतने पर आशिनी मित्रा तथा अनुराग चक्रबर्ती के ब्रोंज मेडल जीतने पर सम्मानित किया गया।
    source https://krantibhaskar.com/skoolon-mein-dhoomadhaam-se-mana/ via JODHPUR NEWS https://ift.tt/2PnP81M
0 notes
smarthulchal · 6 years
Photo
Tumblr media
पांच दिवसीय स्काउट शिविर का हुआ समापन पाँच दिवसीय स्काउट शिविर का हुआ समापन चीकू राठौर केलवाड़ा(बारां) 16 जनवरी । कस्बे के सीताबाड़ी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में भारत स्काउट गाइड के पाँच दिवसीय शिविर का रविवार को समारोह पूर्वक समापन हो गया इस दौरान कार्यक्र��� के मुख्य अथिति विधायक ललित मीणा थे वाही विशिष्ठ अथिति उप जिला प्रमुख राजकुमार नागर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रह्लाद राठौर एवँ कार्यक्रम की अध्यक्षता शाहबाद ए डी एम हनुमान सिंह गूजर थे इस दौरान अपने उद्बोधन में विधायक मीणा ने कहा कि स्काउट गाइड शिविर में जो अनुशाशन एवँ परिस्थितियो से संघर्ष करने का प्रशिक्षण दिया जाता है वो बच्चों के जीवन पर्यन्त काम आता है इसे हम सेना का दूसरा रूप भी मान सकते है इस दौरान ए डी एम गूजर ने हम लोगो ने जीवन जिया जंगल और जमीनों का -- हम लोगो को नाम दिया जनजाति गिरिजन का सुना कर शिविर में उपस्थित जनजाति छात्र छात्राओ का उत्साह वर्धन किया । सम्मानित किया शिविर के समापन पर शिविर में आयोजित प्रतियोगिताओ के विजेता स्काउट एवँ गाइड को सम्मानित किया गया स्काउट सचिव अमजद युसूफी ने बताया कि लोक गीत कविता रंगोली विचित्र वेशभूषा चित्रकला एवँ आपदा प्रबंधन आदि प्रतियोगिताओ के विजेताओ को शील्ड एवँ प्रशष्टिपत्र देकर सम्मानित किया गया इस दौरान जिला कमिश्नर प्रभारी स्काउट सीताराम मीणा स्काउट संघ अध्यक्ष आनंद जैन नायब तहसीलदार रामशरण मीणा स्काउट सीईओ इन्द्राज सुधार शेख आबिद सरपंच कोशल राठौर यदुनंदन मिश्रा अंजू कपिल मीनाक्षी कोशवाल कपिल राठौर दीपक सोनी भेरूलाल राठौर समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
0 notes
venkteshwara · 8 months
Text
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
एम्स नयी दिल्ली के प्रतिष्ठित खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव ’’पल्स-2023’’ में विम्स का जलवा, अलग-2 स्पर्धाओ में झटके एक दर्जन से अधिक पदक।
17 सितम्बर से 25 सितम्बर तक आयोजित ’’पल्स-2023’’ में विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं में देश के सौ से अधिक सरकारी एवं निजी मेडिकल कॉलेजो के बीच वेंक्टेश्वरा के छात्र-छात्राओ ने भ्रूण हत्या निषेध नुक्कड़ नाटिका, महिला सशक्तीकरण क्लासिक नृत्य स्पर्धाओ, डिबेट प्रतियोगिता, रन फॉर यूनिटी आदि मे शानदार प्रदर्शन करते हुए पाँच गोल्ड मेडल, चार सिल्वर एवं तीन कॉस्य पदक किये हासिल कर एक दर्जन पदको पर जमाया कब्जा।
वेंक्टेश्वरा के मेडिकल स्टूडैन्टस हर क्षेत्र में मनवा रहे अपनी प्रतिभा का लोहा- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।
लगभग एक लाख के नगद पुरुस्कारो के साथ एक दर्जन मेडल जीतकर आने वाली विम्स की विजेता टीम को परिसर में एक शानदार कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित करेगा वेंक्टेश्वरा- डॉ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय एवं आधिकारिक प्रतिनिधि समूह चेयरमैन।
वेंक्टेश्वरा समूह के प्रधान सलाहकार प्रो0 वी0पी0एस0 अरोड़ा, सी0ई0ओ0 अजय श्रीवास्तव, प्रभारी कुलपति राकेश यादव, डीन मेडिकल डॉ0 अतुल वर्मा, डीन एकेडमिक डॉ0 संजीव भट्, एम0एस0 डॉ0 आई0बी0 राजू, कार्यक्रम समन्वयक एवं चीफ वार्डन प्रो0 बी0बी0 बोरा आदि ने सभी विजेता छात्र-छात्राओ को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
एम्स के आठदिवसीय इन्टरयूनिवर्सिटी खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव ’’पल्स-2023’’ के बारे में विस्तार से बताते हुए विम्स के प्रोग्राम कोर्डिनेटर एवं चीफ वार्डन डॉ0 बी0बी0 बोरा ने बताया कि एम्स के इस राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित ’’स्पोर्टस एवं कल्चरल फेस्टीवल पल्स-2023’’ में सफदरजंग राममनोहर लोहिया, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, के0जी0एम0यू0 समेत देश के 100 से अधिक मेडिकल कॉलेज एवं विश्वविद्यालयो के बीच में विम्स के पैंतीस सदस्यीय मेडिकल स्टूडैन्टस की टीम में अनुजा एवं अनिल की टीम ने सेमीक्लासिक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही क्लासिकल सोलो में अनिकेत पन्त ने गोल्ड हासिल किया। हिन्दी मुशायरा में हिमांशु अरोडा एवं वजीर कुरैशी ने देश में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं फैशन शो, भ्रूण हत्या पर नुक्कड नाटक में अनिकेत अनुजा एण्ड टीम ने सिल्वर पर कब्जा किया। रन फॉर यूनिटी एवं मैत्री फुटबाल मैच में रजत पदक प्राप्त किया।
0 notes
venkteshwara · 1 year
Text
वेंक्टेश्वरा में पाँच दिवसीय ’’हैल्थ अवेयरनैस वीक’’ का शानदार समापन।
वर्ल्ड हैल्थ डे (07 अप्रैल) से 11 अप्रैल तक विम्स, एस0वी0यू0 एवं वी0जी0आई0 के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थय जागरूकता रैली, पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता, राष्ट्रीय स्वास्थय संगौष्ठी, नशामुक्त भारत एवं कन्या भू्रणहत्या निषेध को लेकर नुक्कड़ नाटिका, क्विज कम्पीटिशन समेत एक दर्जन से अधिक शानदार स्वास्थय जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के शानदार वैश्विक नेतृत्व में आज देश में अन्तिम पायदान (अन्तोदय) पर खड़े व्यक्ति के लिए चिकितसा एवं स्वास्थय सेवाओ की पहुँच हुई सुनिश्चित- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह। वेंक्टेश्वरा समूह शहरो के साथ-2 ग्रामीण क्षेत्रो में ’’ग्रामीण स्वास्थय केन्द्र’’ स्थापित कर गरीबो को दे रहा है निशुल्क उपचार- डॉ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान।वेंक्टेश्वरा के मेडिकल स्टूडैन्टस गाँव-गाँव जाकर लोगो को स्वास्थय के बारे मे ंकर रहे है जागरूक- डॉ0 संजीव भट्, डीन एकेडमिक विम्स।विश्व स्वास्थय दिवस (07 अप्रैल) पर वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईन्सेस एवं वी0जी0आई0 मेरठ के संयुक्त तत्वाधन में पाँच दिवसीय (07 अप्रैल-11 अप्रैल) ’’हैल्थ अवेयरनैस वीक’’ का आज शानदार समापन हुआ। इस हैल्थ अवेयरनैस वीक में राष्ट्रीय स्वास्थय संगौष्ठी, पोस्टर प्रदर्शनी, नशा मुक्त भारत एवं भ्रूण हत्या निषेध विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेता छात्र-छात्राओ को समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी के साथ मिलकर स्मृति चिन्ह एवं सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में आज अन्तयोदय तक स्वास्थय सेवाओ की पहुँच स्थापित हो चुकी है।वेंक्टेश्वरा संस्थान के डॉ0 सी0वी0 रमन सभागार में ’’हैल्थ अवेयरनैस वीक’’ के समापन समारोह का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, डीन एकेडमिक डॉ0 संजीव भट्, अभिनव गिरि, मेजर डॉ0 विनय कुमार, कर्नल डॉ0 अतुल वर्मा आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर सी0ई0ओ0 अजय श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 आई0बी0 राजू, प्रभारी कुलपति डॉ0 राकेश यादव, कुलसचिव पीयूष पाण्डेय, मेरठ परिसर से डॉ0 प्रताप सिंह, डॉ0 बी0एस0 त्यागी, डॉ0 मोहसिन बिलाल, डॉ0 सीमा गुप्ता, डॉ0 शालिनी गुप्ता, डॉ0 राहुल शर्मा, डॉ0 प्रतीक बाजवा, डॉ0 अम्रितेश, डॉ0 कुलकर्णी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
0 notes
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
Today’s News & Media Coverage
“विश्व हृदय दिवस” पर वेंक्टेश्वरा समूह मेरठ एवं विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल गजरौला के संयुक्त तत्वाधान में “रोल ऑफ बैलेन्स लाईफ ईन कार्डियक हैल्थ” विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार एवं हृदय जागरुकता रैली।
विख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सीवी नेरीकर एवं विम्स के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ किसलय श्रीवास्तव को उनकी शानदार चिकित्सा सेवाओ के लिए किया सम्मानित।
संस्थान परिसर में जागरुकता रैली निकालकर सभी को अपने दिल को स्वस्थ रखने के लिए किया प्रेरित।
एमबीबीएस एवं नर्सिंग के छात्र-छात्राओ द्वारा रंगोली एवं पोस्टर मेंकिग द्वारा स्वस्थ हृदय के महत्व को बताया।
संस्थान प्रबन्धन ने विजेता छात्र-छात्राओ को सर्टिफिकेट एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
हृदय मानव शरीर का सबसे बेहतरीन एवं सबसे महत्वपूर्ण अंग, इसकी सेहत पर दे विशेष ध्यान- डॉ सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।
संतुलित एवं संयमित जीवन शैली से हृदयाघात को रोका जा सकता है - डॉ किसलय श्रीवास्तव, वरिष्ठ कार्डियालोजिस्ट विम्स एवं प्राईमस हॉस्पिटल, नयी दिल्ली।
संतुलित खानपान के साथ-2 हृदय को स्वस्थ रखने में योग एवं आध्यात्म का अहम रोल- डॉ मानिक त्यागी, वरिष्ठ फिजिशियन, विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल।
आज विश्व हृदय दिवस पर वेंक्टेश्वरा समूह मेरठ एवं विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल गजरौला के संयुक्त तत्वाधान में “रोल ऑफ बैलेन्स लाईफ ईन कार्डियक हैल्थ” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न प्रान्तो के एक दर्जन से अधिक वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञो एवं चिकित्सको ने प्रतिभाग किया। सेमीनार के पश्चात् चिकित्सको ने संस्थान परिसर में हृदय स्वास्थय के प्रति लोगो को जागरुक करने के उददेश्य से जागरुकता रैली निकालकर लोगो को स्वस्थ हृदय के लिए संयमित जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
विश्व हृदय दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, कुलपति प्रो पीके भारती, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एनके कालिया, डीन एकेडमिक डॉ संजीव भट्, मुख्य वक्ता विख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ किसलय श्रीवास्तव, डॉ एना ब्राउन ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने कहा कि मानव शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग होने के नाते हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम योग/व्यायाम, संतुलित खानपान, ध्रूमपान निषेध, आदि द्वारा इसकी सेहत का विशेष ख्याल रखे।
अपने सम्बोधन में मुख्य वक्ता कार्डियोलोजिस्ट डॉ किसलय श्रीवास्तव ने बताया कि बिगडती दिनचर्या एवं असंतुलित खानपान, जंक फूड, ध्रूमपान, तनाव, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मदिरापान, प्रदूषण आदि हृदयघात के प्रमुख कारण है। नियमित दिनचर्या एवं संतुलित खानपान से लम्बे समय तक हृदय को स्वस्थ रखा जा सकता है।वरिष्ठ फिजीशियन डॉ मानिक त्यागी ने कहा कि आधुनिक समय में हृदय को स्वस्थ रखने के लिए योग एवं आध्यात्म का महत्वपूर्ण रोल है। नियमित योग एवं ध्यान से तनावमुक्ति के साथ-2 हृदय स्पन्दन अच्छा रहता है। इसके बाद सभी सम्मानित चिकित्सको को शॉल भेट कर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। डॉ इकराम ईलाही ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर कुलपति डॉ पीके भारती, विम्स सलाहकार डॉ आरएन सिंह, हॉस्पिटल मैनेजमेन्ट एमए चौधरी, मेरठ परिसर निदेशक डॉ प्रताप, अलका सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एएस ठाकुर, डॉ बीएन सिंह, डॉ अर्मितेश, डॉ अर्पिता श्रीवास्तव, डॉ इकराम ईलाही, डॉ शाहिद मीर, डॉ अवधेश शर्मा, डॉ वारिस बिलाल, डॉ बीवी वोरा, डॉ एना ब्राउन, अरूण गोस्वामी, कुलदीप, शिल्पी, एसएस बघेल, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
0 notes
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
“विश्व हृदय दिवस” पर वेंक्टेश्वरा समूह मेरठ एवं विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल गजरौला के संयुक्त तत्वाधान में “रोल ऑफ बैलेन्स लाईफ ईन कार्डियक हैल्थ” विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार एवं हृदय जागरुकता रैली।
विख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सीवी नेरीकर एवं विम्स के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ किसलय श्रीवास्तव को उनकी शानदार चिकित्सा सेवाओ के लिए किया सम्मानित।
संस्थान परिसर में जागरुकता रैली निकालकर सभी को अपने दिल को स्वस्थ रखने के लिए किया प्रेरित।
एमबीबीएस एवं नर्सिंग के छात्र-छात्राओ द्वारा रंगोली एवं पोस्टर मेंकिग द्वारा स्वस्थ हृदय के महत्व को बताया।
संस्थान प्रबन्धन ने विजेता छात्र-छात्राओ को सर्टिफिकेट एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
हृदय मानव शरीर का सबसे बेहतरीन एवं सबसे महत्वपूर्ण अंग, इसकी सेहत पर दे विशेष ध्यान- डॉ सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।
संतुलित एवं संयमित जीवन शैली से हृदयाघात को रोका जा सकता है - डॉ किसलय श्रीवास्तव, वरिष्ठ कार्डियालोजिस्ट विम्स एवं प्राईमस हॉस्पिटल, नयी दिल्ली।
संतुलित खानपान के साथ-2 हृदय को स्वस्थ रखने में योग एवं आध्यात्म का अहम रोल- डॉ मानिक त्यागी, वरिष्ठ फिजिशियन, विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल।
आज विश्व हृदय दिवस पर वेंक्टेश्वरा समूह मेरठ एवं विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल गजरौला के संयुक्त तत्वाधान में “रोल ऑफ बैलेन्स लाईफ ईन कार्डियक हैल्थ” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न प्रान्तो के एक दर्जन से अधिक वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञो एवं चिकित्सको ने प्रतिभाग किया। सेमीनार के पश्चात् चिकित्सको ने संस्थान परिसर में हृदय स्वास्थय के प्रति लोगो को जागरुक करने के उददेश्य से जागरुकता रैली निकालकर लोगो को स्वस्थ हृदय के लिए संयमित जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
विश्व हृदय दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, कुलपति प्रो पीके भारती, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एनके कालिया, डीन एकेडमिक डॉ संजीव भट्, मुख्य वक्ता विख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ किसलय श्रीवास्तव, डॉ एना ब्राउन ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने कहा कि मानव शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग होने के नाते हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम योग/व्यायाम, संतुलित खानपान, ध्रूमपान निषेध, आदि द्वारा इसकी सेहत का विशेष ख्याल रखे।
अपने सम्बोधन में मुख्य वक्ता कार्डियोलोजिस्ट डॉ किसलय श्रीवास्तव ने बताया कि बिगडती दिनचर्या एवं असंतुलित खानपान, जंक फूड, ध्रूमपान, तनाव, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मदिरापान, प्रदूषण आदि हृदयघात के प्रमुख कारण है। नियमित दिनचर्या एवं संतुलित खानपान से लम्बे समय तक हृदय को स्वस्थ रखा जा सकता है।वरिष्ठ फिजीशियन डॉ मानिक त्यागी ने कहा कि आधुनिक समय में हृदय को स्वस्थ रखने के लिए योग एवं आध्यात्म का महत्वपूर्ण रोल है। नियमित योग एवं ध्यान से तनावमुक्ति के साथ-2 हृदय स्पन्दन अच्छा रहता है। इसके बाद सभी सम्मानित चिकित्सको को शॉल भेट कर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। डॉ इकराम ईलाही ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर कुलपति डॉ पीके भारती, विम्स सलाहकार डॉ आरएन सिंह, हॉस्पिटल मैनेजमेन्ट एमए चौधरी, मेरठ परिसर निदेशक डॉ प्रताप, अलका सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एएस ठाकुर, डॉ बीएन सिंह, डॉ अर्मितेश, डॉ अर्पिता श्रीवास्तव, डॉ इकराम ईलाही, डॉ शाहिद मीर, डॉ अवधेश शर्मा, डॉ वारिस बिलाल, डॉ बीवी वोरा, डॉ एना ब्राउन, अरूण गोस्वामी, कुलदीप, शिल्पी, एसएस बघेल, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
0 notes
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
Today’s News & Media
 अन्तरविद्यालयी/इन्टरयूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज राष्ट्रीय खेल स्पर्धा “बीट द हीट-2022” में विम्स मेडिकल कॉलेज का जलवा।
 एनसीआर के सन्तोष मेडिकल कॉलेज में आयोजित इस राष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धा में देश के सफदरजंग दिल्ली एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज मेरठ, मौलाना आजाद मेडिकल नयी दिल्ली, एसएमसी जयपुर, आर्मी मेडिकल कॉलेज चार दर्जन से अधिक सरकारी एवं निजी मेडिकल कॉलेज ने किया प्रतिभाग।
 वेंक्टेश्वरा मेडिल कॉलेज के छात्र-छात्राओ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एथलेटिक्स (100 मी0/200 मी, बाघा दौड, बैडमिंटन (सिंगल/डब्लस) में स्वर्ण पदक, इनडोर में टेबल टेनिस/शतरंज में रजत समेत 14 पदक) अपनी झोली में डाल किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन।
 अच्छी शिक्षा के साथ-2 हर क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे है विम्स के छात्र-छात्राऐं- डॉ सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।
 राष्ट्रीय स्पोटर्स मीट के अलावा राष्ट्रीय कल्चर मीट “मिलाप” में भी मॉडल/प्रदर्शनी, डिबेट, नुक्कड़ नाटक “तमाशा” एवं सिंगिंग प्रतियोगिता “रिदम” मं भी शानदार प्रदर्शन करते हुए झटके एक दर्जन पुरस्कार।
राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की खेल एवं सांस्कृतिक स्पर्धाऐं मंे छिपी प्रतिभा को बाहर लाने का सशक्त माध्यम- डॉ राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय।
 आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा समूह के मेडिकल कॉलेज एवं मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल “विम्स” के लिए यादगार रहा। एनसीआर गाजियाबाद स्थित सन्तोष मेडिकल कॉलेज की मेजबानी में आयोजित सात दिवसीय इन्टरयूनिवर्सिटी स्पोर्टस मीट ’’बीट द हीट-2022’’ में विम्स मेडिकल के छात्र-छात्राओ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 06 गोल्ड समेत डेढ दर्जन से अधिक मेडल पर कब्जा कर अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने मेडिकल स्टूडेन्टस की इस शानदार उपलब्धि पर सभी को शुभकामनाऐं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
 इन्टरयूनिर्सिटी मेडिकल कॉलेज की इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता ’’बीट द हीट-2022’’ के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए मेडिकल स्पोटर्स कमेटी के चेयरमैन डॉ बीवी बोरा ने बताया कि एक सप्ताह तक सन्तोष मेडिकल मे चली विभिन्न प्रतियोगिताओ में देश के नामचीन सरकारी एवं निजी कॉलेजो के छात्र-छात्राओ को मात देते हुए विम्स की टीम ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओ में डेढ दर्जन से अधिक पदक अपने नाम किये। शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडियो में रिया बत्रा (बैडमिंटन गोल्ड), आर मोर्यो एवं रिया (बैडमिंटन डब्लस गोल्ड), नीलाभ, कनिक सिंह, शुभम, अजिताभ आदि प्रमुख रहे।
 विम्स की विजेता टीम को बधाई देने वालो में कुलपति प्रो पीके भारती, कुलसचिव डॉ पीयूष पाण्डे, डीन मेडिकल डॉ संजीव भट्, एमएस एनके कालिया, सलाहकार डा आरएन सिंह, डॉ माणिक त्यागी, डॉ ईकराम, डॉ अवधेश, डॉ शाह��द, डॉ शिवम्, डॉ द मोनिका, मेरठ परिसर से डॉ प्रताप, डॉ राकेश यादव, खेल प्रशिक्षक श्री अभिनव राणा, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
 #BeatDHeat #InterCollegiate #NationalSportsMeet #Congratulations #Winners #VIMSHospital #SVUGajraula #UttarPradesh #India
0 notes
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
अन्तरविद्यालयी/इन्टरयूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज राष्ट्रीय खेल स्पर्धा “बीट द हीट-2022” में विम्स मेडिकल कॉलेज का जलवा।
एनसीआर के सन्तोष मेडिकल कॉलेज में आयोजित इस राष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धा में देश के सफदरजंग दिल्ली एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज मेरठ, मौलाना आजाद मेडिकल नयी दिल्ली, एसएमसी जयपुर, आर्मी मेडिकल कॉलेज चार दर्जन से अधिक सरकारी एवं निजी मेडिकल कॉलेज ने किया प्रतिभाग।
वेंक्टेश्वरा मेडिल कॉलेज के छात्र-छात्राओ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एथलेटिक्स (100 मी0/200 मी, बाघा दौड, बैडमिंटन (सिंगल/डब्लस) में स्वर्ण पदक, इनडोर में टेबल टेनिस/शतरंज में रजत समेत 14 पदक) अपनी झोली में डाल किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन।
अच्छी शिक्षा के साथ-2 हर क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे है विम्स के छात्र-छात्राऐं- डॉ सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।
राष्ट्रीय स्पोटर्स मीट के अलावा राष्ट्रीय कल्चर मीट “मिलाप” में भी मॉडल/प्रदर्शनी, डिबेट, नुक्कड़ नाटक “तमाशा” एवं सिंगिंग प्रतियोगिता “रिदम” मं भी शानदार प्रदर्शन करते हुए झटके एक दर्जन पुरस्कार।
राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की खेल एवं सांस्कृतिक स्पर्धाऐं मंे छिपी प्रतिभा को बाहर लाने का सशक्त माध्यम- डॉ राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय।
आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा समूह के मेडिकल कॉलेज एवं मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल “विम्स” के लिए यादगार रहा। एनसीआर गाजियाबाद स्थित सन्तोष मेडिकल कॉलेज की मेजबानी में आयोजित सात दिवसीय इन्टरयूनिवर्सिटी स्पोर्टस मीट ’’बीट द हीट-2022’’ में विम्स मेडिकल के छात्र-छात्राओ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 06 गोल्ड समेत डेढ दर्जन से अधिक मेडल पर कब्जा कर अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने मेडिकल स्टूडेन्टस की इस शानदार उपलब्धि पर सभी को शुभकामनाऐं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इन्टरयूनिर्सिटी मेडिकल कॉलेज की इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता ’’बीट द हीट-2022’’ के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए मेडिकल स्पोटर्स कमेटी के चेयरमैन डॉ बीवी बोरा ने बताया कि एक सप्ताह तक सन्तोष मेडिकल मे चली विभिन्न प्रतियोगिताओ में देश के नामचीन सरकारी एवं निजी कॉलेजो के छात्र-छात्राओ को मात देते हुए विम्स की टीम ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओ में डेढ दर्जन से अधिक पदक अपने नाम किये। शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडियो में रिया बत्रा (बैडमिंटन गोल्ड), आर मोर्यो एवं रिया (बैडमिंटन डब्लस गोल्ड), नीलाभ, कनिक सिंह, शुभम, अजिताभ आदि प्रमुख रहे।
विम्स की विजेता टीम को बधाई देने वालो में कुलपति प्रो पीके भारती, कुलसचिव डॉ पीयूष पाण्डे, डीन मेडिकल डॉ संजीव भट्, एमएस एनके कालिया, सलाहकार डा आरएन सिंह, डॉ माणिक त्यागी, डॉ ईकराम, डॉ अवधेश, डॉ शाहिद, डॉ शिवम्, डॉ द मोनिका, मेरठ परिसर से डॉ प्रताप, डॉ राकेश यादव, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
#BeatDHeat #InterCollegiate #NationalSportsMeet #Congratulations #Winners #VIMSHospital #SVUGajraula #UttarPradesh #India
0 notes
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
’’राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’’ पर वेंक्टेश्वरा में क्विज, पोस्टर मेकिंग, मॉडल प्रदर्शनी, आम आदमी साईन्स, समेत एक दर्जन से अधिक प्रतियोगिताऐ आयोजित ।
 श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय गजरौला, वी0जी0आई0 मेरठ, वेंक्टेश्वरा ओपन विश्वविद्यालय ईटानगर के स्कूल ऑफ साईन्स/इंजीनियरिंग/एप्लाईड साईन्स/नर्सिंग/ पैरामेडिकल एवं वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ���फ मेडिकल साईन्सेस के 400 से अधिक छात्र-छात्राओ ने विभिन्न प्रतियोगिताओ में किया प्रतिभाग।
 चार दिनो से चली आ रही विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओ को विश्वविद्यालय प्रबन्धन/प्रशासन ने सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित ।
 विज्ञान रटने की नहीं, बल्कि आत्मसात करने की विधा- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।
 शोध एवं विज्ञान को बढावा देने के लिए विश्वविद्यालय अबतक सौ से अधिक अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयो/संस्थानो के साथ कर चुका शैक्षणिक अनुबन्ध- डॉ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान।
 वेंक्टेश्वरा के अनुसंधानियो के ’’इनोवेटिव शोध पत्रो/एक्सक्लूजिव वैज्ञानिक उत्पादो’’ को निशुल्क पैटेन्ट करायेगा संस्थान- प्रो0 पी0के0 भारती, कुलपति श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय।
 आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर 4 दिनो से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ के समापन पर उनके विजेता छात्र-छात्राओ को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न वरिष्ठ वैज्ञानिको/शिक्षाविदो ने विज्ञान को रटने के बजाय जीवन में आत्मसात करने पर बल देते हुए नवाचारो के साथ रिसर्च को बढावा देने का आवाहन किया।
 श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के डॉ0 सी0वी0 रमन केन्द्रीय सभागार में ’’राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’’ पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, निदेशक एकेडमिक डॉ0 राकेश यादव, डीन एप्लाईड साईन्स डॉ0 सी0पी0 कुशवहा आदि  ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
 अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि आज विज्ञान एवं तकनीक के दम पर कई यूरोपीय देश दुनिया के सिरमौर बने बैठे है। हमे भी नयी शिक्षा निति के अनुरूप विज्ञान को रटने के बजाय आत्मसउात करने की आवश्यकता है।
 प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने कहा कि वेंक्टेश्वरा ने विज्ञान में शौध एवं अनुसंधान को बढावा दने के लिए अभी तक दुनिया के सौ से अधिक ख्याति प्राप्त अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयो/संस्थानो के साथ ’’शैक्षणिक अनुबन्ध’’ किया है। हम रिसर्च को बढावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
 इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओ ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। ंराष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के समापन पर संस्थान प्रबन्धन ने विजेता छात्र-छात्राओ को स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, कुलसचिव डॉ0 रविशंकर, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, कार्यक्रम संयोजक डॉ0 सी0पी0 कुशवाहा, डॉ0 विवेक सचान, डॉ0 एना ब्राउन, डॉ0 वर्षा यादव, डॉ0 ललिता नेगी, आँचल चौधरी, डॉ0 एस0एन0 साहू, डॉ0 योगेश्वर, डॉ0 अनिल जयसवाल, एस0एस0 बघेल, जी0डी0 कटियार, मारूफ चौधरी, अरूण गोस्वामी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। बहुत ही शानदार न्यूज़ कवरेज के लिए टीम इंडिया का हार्दिक आभार। धन्यवाद डॉ राजीव त्यागी  प्रतिकुलाधिपति श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय मेरठ गजरौला उत्तर प्रदेश।
 #NationalScienceDay #ModelExhibition #Organized #VenkateswaraGroup #SVUGajraula #VIMSHospital #UttarPradesh #India
0 notes
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
वेंक्टेश्वरा में तीनदिवसीय स्पोटर्स मीट ’’स्पर्धा-2022’’ का शानदार शुभारम्भ ।
 विश्वविद्यालय प्रबन्धन/प्रशासन ने कबूतर उड़ाकर एवं हवा में तिरंगे के तीनो रंग के गुब्बारे छोड़कर किया स्पोटर्स मीट का शानदार शुभारम्भ।
स्कूल ऑफ नर्सिग की ओर से आयोजित तीनदिवसीय स्पोटर्स मीट में कुश्ती, कबड्डी जैसे पराम्परागत खेलो के साथ-2 हॉकी, 100 मीटर, 400 मीटर रेस, रस्साकशी, भाला फेंक, लम्बी कूद/ऊँची कूद, फुटबॉल समेत दो दर्जन से अधिक खेल प्रतिस्पर्धाऐ होगी आयोजित।
खेलो इण्डिया जैसी योजनाओ के लागू होने से ओलम्पिक एवं कॉमनवेल्थ में भारत का वर्चस्व बढा- डॉ सुधीर गिरि, चेयमरैन, वेंक्टेश्वरा समूह।
विश्वविद्यालय की छात्रा अजहा खान ने इस वर्ष (रस्साकशी) में दो अन्तर्राष्ट्रीय मेडल जीतकर देश का मान बढाया- डॉ राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय।
कोरोना महामारी के बाद खेलो को बढावा देने के लिए विश्वविद्यालय नवम्बर में आयोजित करेगा “अन्तरविश्वविद्यालयी स्पोटर्स मीट”- डॉ पीके भारती, कुलपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय।
आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में स्कूल ऑफ नर्सिंग की ओर से तीनदिवसीय वार्षिक स्पोर्टस मीट ’’स्पर्धा-2022’’ का शानदार शुभारम्भ हुआ। तीन दिनो तक चलने वाली इस खेल प्रतियोगिता में कुश्ती, कबड्डी, हॉकी, फुटबाल, दौड़, रस्साकशी समेत दो दर्जन से अधिक खेल प्रतियोगिताऐ आयोजित की जायेगी। बृहस्पतिवार (गुरूवार) को विभिन्न स्पर्धाओ के विजेता खिलाड़ियो को स्मृति चिन्ह व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जायेगा।
वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के ध्यानचन्द्र खेल परिसर में आयोजित स्पोर्टस मीट ’’स्पर्धा-2022’’ का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, कुलपति प्रो पीके भारती, कुलसचिव डॉ पीयूष पाण्डे, प्राचार्य विम्स डॉ सतीश अग्रवाल, नर्सिंग प्रिंसीपल डॉ एना ब्राउन आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित कर एवं सफेद कबूतर व गुब्बारे उड़ाकर किया।
अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि खेल मंत्रालय भारत सरकार की “खेलो इण्डिया” जैसी शानदार योजना से देश में खेल प्रतिभाऐ आगे आकर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है। जिसके कारण पिछले कुछ वर्षो में एशियाड गेम्स एवं ओलम्पिक में भारत का वर्चस्व बढा है। हम अपने यहां अध्यनरत छात्र-छात्राओ को पढाई के साथ-साथ राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओ के लिए तैयार कर रहे है।
प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने कहा कि विश्वविद्यालय की छात्रा अजहा खान (रस्साकशी) ने इस वर्ष दो अन्तर्राष्ट्रीय मेडल जीतकर देश का मान बढाया है। इसके अलावा सुमित (एथलैटिक) सन्दीप सिंह समेत आधा दर्जन छात्र-छात्राऐ राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे है।
वेंक्टेश्वरा स्पोटर्स मीट ’’स्पर्धा-2022’’ को कुलपति प्रो पीके भारती, कुलसचिव डॉ पीयूष पाण्डे, डीन मेडिकल डॉ सतीश अग्रवाल आदि ने भी सम्बोधित किया। आज आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओ में 100 मीटर/400 मीटर दौड, रिले रेस, भ���ला फेंक, खो-खो, आदि स्पर्धाऐं शामिल रही।
इस अवसर पर मेरठ परिसर निदेशक डॉ प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एकेडमिक डॉ राकेश यादव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, डॉ राजेश सिंह, डॉ एना ब्राउन, डॉ सीपी कुशवाह, डॉ एसएन साहू, कोच अभिनव राणा, डॉ मोहित शर्मा, एचआर हेड शिव शंकर, राष्ट्रीय एथलीट सुमायरा जावेद, कोच पुरूजीत सिंह, पूर्व राष्ट्रीय खिलाडी जोगिन्दर सिंह, विश्वास त्यागी, एसएस बघेल, सीओ गुरूदयाल सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
#GrandOpening #SportsMeet #Spardha2022 #VenkateshwaraGroup #University #ManagementAdministration #Leaving #TricolorBalloons #SVUGajraula #VIMSHospital
0 notes