Tumgik
#ये है चाहतीं
loksutra · 2 years
Text
तेजस्वी प्रकाश 2022 मधील जगातील सर्वात सुंदर महिला बनल्या आहेत
तेजस्वी प्रकाश 2022 मधील जगातील सर्वात सुंदर महिला बनल्या आहेत
टीव्ही न्यूज ऑफ द डे: टीव्ही स्टार्स लोकप्रियतेच्या बाबतीत कुणापेक्षा कमी नाहीत. आजही अनेक स्टार्स सोशल मीडियावर हेडलाइन्स बनत आहेत. वेगवेगळ्या कारणांमुळे हे स्टार्स चाहत्यांचे लक्ष वेधून घेत आहेत. ‘ये है चाहतीं’ या मालिकेत लवकरच एक नवीन एंट्री होणार आहे, त्यानंतर शोच्या कथेत मोठा बदल होणार असल्याची माहिती आहे. यासोबतच तेजस्वी प्रकाशने जगातील सर्वात सुंदर अभिनेत्रीचा किताब पटकावला आहे. याशिवाय…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
impact-crypto · 3 years
Text
क्या होगा crypto ka भविष्य भारत में
अभी हाल ही में हुए एक सर्वे में यह बात निकल कर सामने आई की भारत के शहरी इलाकों में रहने वाली 83 प्रतिशत युवा पीढ़ी crypto और इससे संबंधित सारी जानकारी है और इनमे से करीबन 16 प्रतिशत के पास कोई न कोई cryptocurrency है यानी की इनमे उनका निवेश है ।
यह पीढ़ी अब शेयर,बॉन्ड्स और म्यूचुअल फंड्स से आगे की बारे में सोच रही है और इसलिए ये cryptomarket की तरफ तेजी से बढ़ रही है ।
केवल इस सर्वे में ही नहीं बल्कि प्रैक्टिकल तौर पर भी ये बात साबित हुई है इसका सबसे बड़ा उदाहरण है crypto trading platform coinswitch kuber ये प्लेटफार्म आज से करीबन 18 महीने पहले शुरू हुआ था और आज की तारीख तक इसके पास 11 मिलियन यूजर है जिसमे से 55 प्रतिशत छोटे शहरों से है और उसमे औसत आयु करीबन 25 साल है
क्या यह एक नए युग की शुरुवात है
देखिए बिटकॉइन की तेजी और इससे मिलने वाले या होने वाले फायदे इससे होने वाले नुकसान से कही ज्यादा है आज की युवा पीढ़ी फाइनेंशियल फ्रीडम तो चाहतीं है लेकिन इस शर्त पर की उसकी फाइनेंशियल डिसेशन पर केवल उसका कंट्रोल हो न की किसी सेंट्रल बैंक या सरकार का इसी वजह से new generation जिसे जेनरेशन z भी कहते है इस ब्लोकोचेन टेक्नोलॉजी पर भरोसा कर रही है ।
आखिर ये सब हुआ कैसे
यह सब कुछ एक ही दिन में नहीं हुआ अपने इस गोल्डन दिन को देखने के पहले crypto market ने वो दौर भी देखा था जब 2018 में एक crypto exchange के को ओनर ने बेंगलुरु के एक मॉल में एक बिटकॉइन atm लगाया जहां पर लोग अपनी नेटिव करेंसी के बदले में बिटकॉइन खरीद सकते थे और उस ओनर को जेल की हवा खानी पड़ी थी
ऐसा इस वजह से हुआ क्योंकि सेंट्रल बैंक ने सारे बैंको को crypto से संबंधित लेन देन को बढ़ावा ना देने का आदेश दिया था ।
फिर ये बदलाव आया कैसे
इन सारी मुश्किलों के बाद भी crypto market अपनी राह बनाता गया और इसमें बहुत बड़ा रोल हुआ भारत के सुप्रीम कोर्ट का जिसने एक सुनवैंके दौरान रिजर्व बैंक के बैन को हटाने का आदेश दिया था ।
आज क्या बदलाव हो रहा है
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद और नित नए उचाइयो को छूती हुई crypto market ने इसके एक्सचेंज ��िर्माण कर्ताओं को एक नया जीवन दे दिया इसका सबसे बड़ा उदाहरण है coinswitch kuber जो लॉन्च होने के बाद से ही लगातार आगे बढ़ रहा है और इसने आम लोगो को crypto market से जोड़ने के लिए और आकर्षित करने के लिए कई फील्ड की सेलिब्रेटी को अपने साथ जोड़ा है जिसमे रणवीर सिंह का नाम प्रमुख है और इस एक्सचेंज की टैग लाइन है कुछ तो बदलेगा इसकी सोच और आगे बढने की जिजीविषा को दिखाता है ।
Coin switch kuber ने इस दौरान कई नए कीर्तिमान भी रचे इसने रियल टाइम प्राइस पर वर्चुअल करेंसी की खरीद और बिक्री को काफी बढ़ावा दिया और सिलिकॉन वैली के कैपिटल venturlist एंड्रेशन होरोविट्ज से लगभग 1.9 मिलियन डॉलर का निवेश भी प्राप्त किया ।
अब एक बात आती है की क्या केवल coinswitch kuber ही कोशिश कर रही है और कोई एक्सचेंज नहीं कर रही है तो जवाब है की और भी कई crypto exchange है जो इस दिशा में काम कर रही है जो लोगो के मिथ और भर्म को दूर करने का प्रयास कर रही है इसमें coin dcx और wazirx जैसी एक्सचेंज है ।
अब आगे की क्या राह है
पिछले महीने जब चीन ने सारी crypto पर बैन लगाया तो भारत में भी लोगो के मन में एक बार फिर डर बैठ गया था की अब भारत का इस बारे में रुख क्या होगा लेकिन जहां तक मुझे उम्मीद है की भारत में ऐसा होना नामुमकिन है इसके बहुत बड़े कारण के तौर पर पॉलिटिकल और सोशल फैक्ट है, और इसके साथ साथ नई पीढ़ी की crypto market को लेकर बनी हुई सोच और अपने फाइनेंशियल पार्ट पर किसी। तीसरे की दखलनजाजी भी इस सोच को और पुख्ता करती है ।
यही वजह है की अब सारी crypto exchange ने रेगुलेशन को लेकर डिमांड शुरू कर दी है जो की देर सबेर लागू हो ही जाएगी ।
आपकी इस बारे में क्या राय है कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के जरूर बताइएगा साथ ही अगर पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करिएगा ।
youtube
1 note · View note
urvashimishra61 · 4 years
Text
एक बहुत ही सुन्दर दृश्य आता हैं दिल चाहता हैं ( फिल्म) में जहां सिड ( अक्षय खन्ना ) अपनी सहकर्मी दीपा से जीवन का एक बहुत ही कटु सत्य बहुत ही सरल अंदाज में कहता हैं
दीपा बहुत गहरी प्रेमांधता रखती हैं आकाश ( आमिर खान ) के लिए और बहुत ज्यादा कोशिश करती हैं उसका ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए उसके साथ दो मिनट बात करने के लिए ।
दूसरी तरफ आकाश उससे दूर भागता रहता हैं और हर तरह से उसे नजरअंदाज करता हैं । महाशय उसे देखते तक नहीं हैं
दीपा नदी के किनारे अकेले बैठकर बहुत रो रही होती हैं । सिड उसकी तरफ जाता हैं और उससे पूछता हैं वह आकाश को इतना क्यूं चाहतीं हैं।
सिड अब अपनी हथेली पर रेत लेता हैं और धीरे धीरे हाथ की मुट्ठी बंद करता हैं और वह कसकर अपनी मुट्ठी बंद करने की कोशिश करता हैं और वह देखता है कि रेत उसके हाथ से धीरे धीरे निकलने लगती हैं ।
" जितना आप कसकर पकड़ोगे उतनी जल्दी यह रेत हाथ से फिसलेगी " - वह कहता हैं
इस छोटे से दृश्य के अंदर बहुत ही सुन्दर और गहरा संदेश छुपा हुआ हैं कि जितना आप लोगों के पीछे भागने की कोशिश करोगे या रोकने की कोशिश करोगे उतना ही आप उनसे दूर होते चले जाओगे क्योंकि उसे तो पता हैं आप फ़ालतू हो हमेशा उनसे प्यार करोगे इसलिए वह आपसे दूर होते चले जाते हैं किसी और को पाने के लिए ।
चाहे आप कितनी भी कोशिश कर ले ,
चाहे आप कितना भी रो ले , मना ले ,
चाहे आप जिंदगी में कही भी पहुंच जाए ,
चाहे कोई आपका कितना भी करीबी क्यूं ना हो ,
चाहे आपको उसकी कितनी भी आदत और लगाव क्यूं ना हो ,
जब समय आता हैं तो आपको सबकुछ भूलकर उसे जाने देना चाहिए ।
यह जिंदगी का सिद्धांत और जीवन की बहुत कड़वी सच्चाई हैं ।
जानता हूं बहुत बहुत मुश्किल हैं ये सब ,बहुत दिल दुखता हैं
लेकिन आपको ये करना पड़ेगा ।
और एक बात "जिसे रिश्ता निभाना होता हैं वह हजारों गलतियां माफ करके भी निभाता हैं और जिसे निभाना नहीं होता वह एक गलती को ढ़ाल बनाकर निकल लेता हैं । "
धन्यवाद
खुश रहो ।
2 notes · View notes
ankuraanandit · 2 years
Photo
Tumblr media
'कारीगरी कलम की' प्रस्तुत करते हैं, 'हमारे पिटारे से' सीरीज में ; मध्यप्रदेश की कवियित्री प्रीति राठौड़ जी की इक कविता , जिसका शीर्षक है - यादें। आप भी पढें और कमेन्ट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दें 😊💫🌻 नहीं चाहतीं उन गलियों मे‌ लौटना मैं .. नहीं चाहतीं, पर ये दिल मानता है कहाँ ? चला ही जाता है वहां , नहीं जाना जहां । जानती हूं दिया है उन गलियों ने , सुख और दुःख भी । और दिया है, खट्टी - मिठ्ठी यादों का संसार भी । मेरे जीने की वजह है, यह यादें । दिमाग कहता मत लौट , होगी तकलीफ तुझे , लेकिन दिल कहता है , यह यादें ही जीने देगी तुझे । और लौट जाती हूं मैं उन यादों की गलियों में ।। ~✍️ प्रीति राठौड़ @unique__rathod_ji LIKE | COMMENT | SHARE | AND FOLLOW THE PAGE @karigari_kalam_ki रोचक रचनाओं को पढ़ने के कृपया पेज को जरूर फॉलो करें 😊💫🌻 @karigari_kalam_ki #preeti #preetirathod #hindisahitya #hindikavita #hindilove #hindipoem #hindipoetry #hindiwriter #hindipoet #hindipoetrywriter #karigari_kalam_ki #ankuraanandit #karigari_kalam_ki #writersofindia #poetryofinstagram #indainmotivation #jaunelia #kumarvishwaspoetry #rahatindorishayari #hindipositivethink (at Lucknow-लखनऊ) https://www.instagram.com/p/CYt_S8NBi7x/?utm_medium=tumblr
0 notes
doonitedin · 3 years
Text
समय से पहले नहीं होना चाहतीं प्रेगनेंट तो करें ये काम, काफी असरदार है अदरक का ये नुस्खा
समय से पहले नहीं होना चाहतीं प्रेगनेंट तो करें ये काम, काफी असरदार है अदरक का ये नुस्खा
अनचाही प्रेगनेंसी से बचने के लिए गर्भनिरोध के कई तरीके उपलब्ध हैं. लेकिन, अधिकतर तरीकों में एक्सपर्ट हेल्प की जरूरत हो सकती है. जिसके कारण लोग गर्भनिरोध का इस्तेमाल करने से कतराते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि अदरक जैसी घरेलू चीज से आप समय से पहले प्रेगनेंट होने से बच सकती हैं. अगर आप फैमिली प्लानिंग कर रहे हैं और गर्भनिरोध के घरेलू तरीके अपनाना चाहते हैं, तो इन नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते…
View On WordPress
0 notes
tezlivenews · 3 years
Text
सुष्मिता सेन नहीं चाहतीं कोई गिफ्ट करे डायमंड, BF रोहमन शॉल को भी कर रखा है मना, ये है वजह
सुष्मिता सेन नहीं चाहतीं कोई गिफ्ट करे डायमंड, BF रोहमन शॉल को भी कर रखा है मना, ये है वजह
इस बात में कोई शक नहीं कि सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) बॉलिवुड की सबसे गॉरजस और टैलंटेड ऐक्‍ट्रेसेस में से एक हैं। हाल ही में उन्‍होंने बताया कि वह अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman Shawl) को भी उनके लिए डायमंड खरीदने से मना कर देती हैं। हमारे सहयोगी जूम के साथ बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि क्‍या बॉयफ्रेंड का दिया हुआ कोई डायमंड या जूलरी आपके दिल के करीब है तो इस पर सुष्मिता ने कहा, ‘मैं अपने…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
mrdevsu · 3 years
Text
राज्य सरकारें भी नहीं चाहतीं कि पेट्रोल-डीजल GST में आए, ऐसा क्यों? समझिए
राज्य सरकारें भी नहीं चाहतीं कि पेट्रोल-डीजल GST में आए, ऐसा क्यों? समझिए
नई दिल्ली: सरकार ने क्रियान्वित प्रणाली में सुधार किया है। ️ GST राज्य सरकारें भी तेज़-डीजल के नियंत्रण में. प्रश्न ये हैं? इस सवाल का जवाब हम आपसे रूबरू होते हैं। क्राईम-डीजल को न तो केंद्र और न ही राज्य सरकार के लिए जीएसटी के साथ क्रियान्वित करें। भीड़ में शामिल होने के बाद उसे बार-बार बंद किया गया था। खेत-डीजल को चार्ज करने के लिए खुश… ५५ अरब डॉलर की दर से इंसुलिन कंप्यूटर से समझना 16 को…
View On WordPress
0 notes
darkwombatnacho · 3 years
Text
Nusrat Jahan ने बेटे को जन्म देने के बाद ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, शेयर की ये खास पोस्ट
Nusrat Jahan ने बेटे को जन्म देने के बाद ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, शेयर की ये खास पोस्ट
तृणमूल कांग्रेस से सांसद और टॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने हाल ही में अपने बेटे को जन्म दिया है. नुसरत लंबे समय से अपने पति निखिल जैन (Nikhil Jain) से अलग रह रही हैं. कुछ दिन पहले ही नुसरत ने खुलासा किया था कि वे अपने बच्चे को उसके पिता का नाम नहीं देना चाहतीं. इसके बाद उनका एक्ट��� यश दासगुप्ता के साथ नाम जोड़ा जाने लगा है.  नुसरत ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
bollywoodpapa · 3 years
Text
अब इस टीवी एक्ट्रेस ने घरेलू हिंसा के चलते पति से अलग होने का किया फैसला, पति पर मारपीट और गालिया देने का लगाया आरोप!
New Post has been published on https://bollywoodpapa.com/285904/%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%87%e0%a4%b8-%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b8-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%98%e0%a4%b0%e0%a5%87/
अब इस टीवी एक्ट्रेस ने घरेलू हिंसा के चलते पति से अलग होने का किया फैसला, पति पर मारपीट और गालिया देने का लगाया आरोप!
दोस्तों कुछ महीनो टीवी जगत की कई जोडिया किसी न किसी वजह से अलग हो चुकी है, वही एक और जोड़ी टूटने की कगार पर है, बता दे की एक्ट्रेस टीवी शो नागिन फेम एक्ट्रेस आरजू गोवित्रिकर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस अपने पति सिद्धार्थ सबरवाल के साथ नहीं रहना चाहतीं। हाल ही में उन्होंने सिद्धार्थ से तलाक मांगा है। इसे लेकर एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत में अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर कई खुलासे भी किए।
आरजू, ऐक्ट्रेस और मॉडल अदिति गोवित्रिकर की बहन हैं। आरजू ने अपने पति सिद्धार्थ सभरवाल से तलाक की अर्जी दी है और कहा है कि उनके पति उन्हें गालियां देते हैं, हिंसा करते हैं। अब यह सब बातें बर्दाश्त के बाहर हो चुकी हैं। आरजू गोवित्रिकर ने अपने पति के खिलाफ 2019 में घरेलू हिंसा का केस दर्ज किया था। एक इंटरव्यू के दौरान आरजू ने कहा, ‘अब मैं चुप नहीं रह सकतीं और ना ही ये सब झेल सकती हूं। अब मैंने तलाक का केस दर्ज किया है। मैंने अपना आत्म सम्मान ताक पर रख दिया, मैंने बहुत कोशिश की लेकिन पानी अब सिर से ऊपर जा चुका है। मैं सिद्धार्थ के साथ अब और नहीं रह सकती। मैंने अब तक मीडिया से बात नहीं की थी लेकिन अब मैं सब बताना चाहती हूं।’
आरजू ने आगे कहा, ‘मैं बताना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे गर्दन से पकड़ा और घर से बाहर निकालने की कोशिश भी की। मुझे थप्पड़ मारा, मेरे पेट पर लात मारी और ना जाने क्या क्या।’ आरजू ने आगे कहा, ‘मुझे बेतहाशा मारा जाता था और मैं बाहर नहीं निकलती थी क्योंकि मैं यह सब दुनिया को नहीं दिखाना चाहती थी। सिद्धार्थ ने पहली बार मुझ पर हाथ हमारी शादी के दो साल बाद उठाया था। शादी के तीन साल बाद जब हमारा बेटा हुआ तो वह अलग हो गए और दूसरे कमरे में सोने लगे।
‘बाद में कहीं जाकर मुझे पता चला कि उनकी रशियन गर्लफ्रेंड है। वह उससे लगातार चैट करते रहते थे। मैंने उनसे इस बारे में पूछा भी था। मुझे नहीं पता कि अब वे साथ हैं या नहीं क्योंकि वह मुझसे अलग रहते हैं।’ आरजू ने यह भी बताया कि उनके पास चैट्स और मारपीट के सीसीटीवी फुटेज हैं जिनसे न्याय पाने में मदद मिलेगी।
0 notes
24gnewshindi · 3 years
Text
रुबीना दिलैक से नहीं मिलना चाहतीं पति अभिनव शुक्ला, ये है बड़ी वजह
रुबीना दिलैक से नहीं मिलना चाहतीं पति अभिनव शुक्ला, ये है बड़ी वजह
नई दिल्ली: टीवी सीरियल एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (रुबीना दिलैक) कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। एक्ट्रेस के फैंस उनके लिए चिंतित हैं। फैंस भी जानना चाहते हैं कि अब उनका हाल कैसा है। इसी सबके बीच एक्ट्रेस के पति और एक्टर अभिनव शुक्ला ने एक ऐसा बयान दिया है कि सभी हैरान हो गए हैं। दरअसल एक इंटरव्यू में अभिनव शुक्ला (अभिनव शुक्ला) ने कहा कि वे वर्तमान में अपनी पत्नी रुबीना दिलैक से नहीं मिलना चाहते…
View On WordPress
0 notes
rastranews · 3 years
Text
सास के टीवी देखने से परेशान बहू ने बुलाई पुलिस
सास के टीवी देखने से परेशान बहू ने बुलाई पुलिस
गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के एक गांव में सास-बहू के बीच तकरार चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बहू ने डॉयल-112 पर फोन कर पुलिस बुला ली। पुलिस घर पहुंची तो बहू ने सास की शिकायत में कहा-‘ये पूरा दिन टीवी देखती हैं। कोई काम नहीं करना चाहतीं। इन्‍होंने बासी खाना खिलाकर मुझे बीमार बना दिया।’ बहू की इस अजीबोगरीब शिकायत पर पुलिसवालों का माथा चकरा गया। उन्‍होंने बहू को सास से झगड़ा न करने की हिदायत दी और…
View On WordPress
0 notes
technicalsk9 · 3 years
Text
ये हैं PM मोदी की भतीजी, जो पॉलिटिक्स में करने जा रहीं एंट्री, यहां से चाहतीं टिकट..धर्म संकट में BJP
ये हैं PM मोदी की भतीजी, जो पॉलिटिक्स में करने जा रहीं एंट्री, यहां से चाहतीं टिकट..धर्म संकट में BJP
अहमदाबाद (गुजरात). भारतीय राजनीति में अक्सर परिवारवाद पॉलिटिक्स का आरोप लगता रहता है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता भी दूसरी पार्टियों पर इसको लेकर निशाना साधते रहते हैं। लेकिन इसी बीच अब खबर सामने आई है कि पीएम मोदी की भतीजी सोनल मोदी भी राजनीति में एंट्री करना चाहती हैं। उन्होंने गुजरात में होने जा रहे निकाय चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी से टिकट मांगा है।…
View On WordPress
0 notes
mastereeester · 3 years
Text
यूपी ग्राम पंचायत चुनाव लड़ेगी शिवसेना, सभी जिलों से मांगे आवेदन [Source: Patrika : India's Leading Hindi News Portal]
यूपी ग्राम पंचायत चुनाव लड़ेगी शिवसेना, सभी जिलों से मांगे आवेदन [Source: Patrika : India’s Leading Hindi News Portal]
लखनऊ. उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत चुनाव में तेजी आ गई है। तमाम पार्टियां इस बार सबसे छोटी पंचायत में अपना भाग्य आजमाना चाहतीं हैं। वैसे भी यूपी के इस ग्राम पंचायत को आगामी यूपी विधानसभा चुनाव का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है। तो शिवसेना ने भी यह ऐलान किया है कि वो भी पंचायत चुनाव में लड़ेगी। और प्रत्याशियों के लिए सभी जिलों से आवेदन मांगें हैं। योगी के ये 12 अफसर किसानों को समझाएंगे नया कृषि बिल यूपी…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
vrushalibhagde · 4 years
Photo
Tumblr media
🌹 *आनंद तथा प्रेम* 🌹 🍀 *जहां आनंद है, वहीं प्रेम है और जहां प्रेम है, वहीं आनंद है। आनंद बिना प्रेम के नहीं होता और प्रेम बिना आनंद नहीं होता।* 🍀जिस प्रकार श्रीकृष्ण आनंद का घनीभूत विग्रह हैं, उसी तरह राधाजी प्रेम की घनीभूत मूर्ति हैं। इसलिए जहां श्रीकृष्ण हैं, वहीं राधा हैं और जहां राधा हैं, वहीं श्रीकृष्ण हैं। कृष्ण बिना राधा या राधा बिना कृष्ण की कल्पना संभव नहीं है। *इसी कारण श्रीराधा महाशक्ति कहलाती हैं।* श्रीराधोपनिषदमें राधा का परिचय देते हुए कहा गया है - कृष्ण इनकी आराधना करते हैं, इसलिए ये राधा हैं और ये सदा कृष्ण की आराधना करती हैं, इसीलिए राधिका कहलाती हैं। *ब्रज की गोपियां और द्वारका की रानियां इन्हीं श्रीराधा की अंश रूपा हैं। ये राधा और ये आनंद-सागर श्रीकृष्ण एक होते हुए भी क्रीडा [लीला] के लिए दो हो गए हैं।* श्रीराधिका श्रीकृष्ण की प्राण हैं। इन राधा रानी की अवहेलना करके जो श्रीकृष्ण की भक्ति करना चाहता है, वह उन्हें कभी पा नहीं सकता। 🍀 *श्रीराधिका जी और आनंदसिंधु श्रीकृष्ण एक ही शरीर और एक दूसरे से अभिन्न हैं। केवल लीला के लिए वे दो स्वरूपों में व्यक्त हुए हैं,* जैसे शरीर अपनी छाया से शोभित हो। 🍀स्कंदपुराणके अनुसार श्रीराधा भगवान श्रीकृष्ण की आत्मा हैं। उनके साथ सदा रमण करने के कारण ही ऋषि-मुनि श्रीकृष्ण को *आत्माराम* कहते हैं। इसी कारण भक्तजन सीधी-साधी भाषा में उन्हें *राधारमण* कहकर पुकारते हैं। पद्म पुराण में परमानंद रस को ही राधा-कृष्ण का युगल-स्वरूप माना गया है। *इनकी आराधना के बिना जीव परमानंद का अनुभव नहीं कर सकता।* 🍀राधा का प्रेम निष्काम और नि:स्वार्थ है। *उनका सब कुछ श्रीकृष्ण को समर्पित है,* लेकिन वे बदले में उनसे कोई कामना की पूर्ति नहीं चाहतीं। राधा हमेशा श्रीकृष्ण को आनंद देने के लिए उद्यत रहती हैं। *इसी प्रकार मनुष्य जब सर्वस्व-समर्पण की भावना के साथ कृष्ण प्रेम में लीन हो जाता है, तभी वह राधा-भाव ग्रहण कर पाता है।* इसलिए कृष्ण प्रेमरूपी गिरिराज का शिखर है राधाभाव। तभी तो श्रीकृष्ण का सामीप्य पाने के लिए हर कोई राधारानीका आश्रय लेता है। *महाभावस्वरूपात्वंकृष्णप्रियावरीयसी।* *प्रेमभक्तिप्रदेदेवि राधिकेत्वांनमाम्यहम्॥* 🌹हरे कृष्ण! सुप्रभातं!🙏 #vrushalizarticles #Radha_Krishna_Articles_Art #Vrindavan #RadhaKrishna https://www.instagram.com/p/CH-cvE3AAcj/?igshid=10lov2z9lhcsh
0 notes
gokul2181 · 4 years
Text
Sexual Harassment | Sexual Harassment of Women at Workplace, What Is Posh Act and What Means To You | भारत में महिलाएं वर्क प्लेस पर यौन उत्पीड़न और गंदे व्यवहार का सामना कर रहीं, जानें क्या कहता है कानून
New Post has been published on https://jordarnews.in/sexual-harassment-sexual-harassment-of-women-at-workplace-what-is-posh-act-and-what-means-to-you-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%bf/
Sexual Harassment | Sexual Harassment of Women at Workplace, What Is Posh Act and What Means To You | भारत में महिलाएं वर्क प्लेस पर यौन उत्पीड़न और गंदे व्यवहार का सामना कर रहीं, जानें क्या कहता है कानून
14 मिनट पहले
कॉपी लिंक
ह्यूमन राइट्स वाच की रिपोर्ट के मुताबिक- महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए राज्य सरकारें अच्छा काम नहीं कर रहीं
इन्फॉर्मल सेक्टर में 2 करोड़ महिलाएं काम कर रही हैं, ज्यादातर उत्पीड़न गरीब और पिछड़े तबके की महिलाओं का
एमली सेमल और हरि कुमार. भारत में महिलाओं के साथ वर्क प्लेस पर भेदभाव जारी है। कंस्ट्रक्शन, कृषि और इन्फॉर्मल सेक्टर में मजदूरी और घरों में बाई का काम करने वाली महिलाएं आज भी यौन उत्पीड़न और अपशब्दों का सामना कर रही हैं। एक अध्ययन में पाया गया कि इनकी रोकथाम के लिए बने कानूनों का इस्तेमाल बहुत कम किया जा रहा है।
भारत के इन्फॉर्मल सेक्टर में लगभग 2 करोड़ महिलाएं काम कर रहीं हैं। ह्यूमन राइट्स वॉच की रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से जिन महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है, उन्हें न्याय दिलाने के लिए या उसको रोकने के लिए राज्य सरकारें अच्छे से काम नहीं कर रहीं।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, महिलाओं को ही इसके रोकथाम के लिए आवाज उठानी होगी। बहुत सी महिलाएं अपने साथ होने वाले उत्पीड़न को लेकर चुप रहती हैं, उन्हें भी इसका विरोध करना चाहिए और न्याय के लिए प्रयास करना चाहिए।
उत्पीड़न रोकने के लिए 2013 में कानून बनाया गया था
देश में वर्क प्लेस पर महिलाओं का यौन उत्‍पीड़न रोकने के लिए 2013 में कानून बनाया गया था। इसे पोश एक्ट (POSH Act) यानी प्रिवेंशन ऑफ सेक्सुअल हैरेसमेंट कहा जाता है।
ज्यादातर गरीब और पिछड़े तबके की महिलाएं हैं
ह्यूमन राइट्स वॉच की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में वर्क-प्लेस पर जिन महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है, उनमें ज्यादातर गरीब और पिछड़े तबके की महिलाएं हैं। उत्पीड़न की शिकार महिलाओं की कई बार मौत हो जाती है।
गुजरात में मजदूरों का प्रतिनिधित्व करने वाली ट्रेड यूनियन लीडर मीना जादव कहती हैं, ‘‘भारत में काम करने वाली जगहों पर शारीरिक और यौन उत्पीड़न बहुत आम बात हो चुकी है। हमारी पीढ़ी में महिलाएं शिकायत नहीं करती थीं। अगर विक्टिम कम उम्र की है तो उसके शिकायत करने की उम्मीदें और भी कम हो जाती थीं, क्योंकि परिवार नहीं चाहता था कि इस तरह की कोई बात बाहर आए।”
कंपनी में 10 सदस्यों की कमेटी भी बनाने के हैं निर्देश
पोश एक्ट के तहत देश में हर संस्था या कंपनी को 10 सदस्यों की एक कमेटी बनाने की बाध्यता है। यह कमेटी उस जगह या कंपनी में काम कर रहीं महिलाओं की शारीरिक और यौन उत्पीड़न जैसी समस्याओं को सुनेगी।
कानून के मुताबिक कमेटी की हेड महिला ही होनी चाहिए। कमेटी के पास उतनी पावर होगी, जितनी सिविल कोर्ट के पास होती है। ये कमेटी विक्टिम का बयान ले सकती है, मामले से जुड़े सबूतों और गवाहों की जांच भी कर सकती है।
यदि कमेटी किसी को दोषी पाती है तो वह उचित कार्रवाई के लिए अदालत और पुलिस को सूचित कर सकती है। कमेटी दोषी के खिलाफ टर्मिनेशन जैसी कार्रवाई भी कर सकती है। लेकिन यह राज्य सरकारों के ऊपर है कि वह गरीब, अशिक्षित और पिछड़े तबके की महिलाओं को इस कानून और उससे जुड़े नियमों के बारे में बताए।
पुलिस के खराब व्यवहार के चलते महिलाएं रिपोर्ट नहीं करतीं
महिलाओं के सामने लिंगभेद की एक बड़ी समस्या है, जिसके चलते वे खुलकर बोल नही पातीं। इस वजह से कोर्ट में उनसे जुड़े मामले सालों-साल अटके रहते हैं और उन्हें इंसाफ नहीं मिल पाता। साउथ एशिया में ह्यूमन राइट की निदेशक मीनाक्षी गांगुली कहती हैं, ‘‘भारत में पोश एक्ट बनाया ही इसलिए गया था, ताकि महिलाओं को कोर्ट का विकल्प मिल सके, लेकिन पुलिस के लापरवाह रवैये और खराब बर्ताव के चलते बहुत सी महिलाएं रिपोर्ट ही नहीं करना चाहतीं।”
इसके रोकथाम के लिए क्या करें
मीनाक्षी गांगुली कहती हैं कि महिलाएं किसी के भरोसे नहीं बैठ सकतीं, उन्हें हर अन्याय के विरोध में आगे आना होगा। महिलाओं को अपनी सुरक्षा को लेकर कुछ बातों पर ध्यान देना होगा।
महिलाएं सुनिश्चित कर लें कि जहां भी काम कर रही हैं, वहां पोश एक्ट के तहत कमेटी बनाई गई है या नहीं।
अपने यूनियन लीडर के संपर्क में रहें और अपने हर मुद्दे को मंच पर उठाती रहें।
कोई भी घटना होने पर चुप न रहें, सामने आएं और उसका विरोध करें।
अपने साथ काम करने वाली साथियों को भी बोलने के लिए प्रेरित करें।
पुलिस और कमेटी के सामने रिपोर्ट करने में झिझक न रखें।
यदि पुलिस और कमेटी में सुनवाई नहीं हो रही है तो सिविल कोर्ट जाएं।
Source link
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
IPL नहीं इस विदेशी लीग में खेलेंगे ये भारतीय खिलाड़ी, जुड़ रहे कई बड़े नाम Divya Sandesh
#Divyasandesh
IPL नहीं इस विदेशी लीग में खेलेंगे ये भारतीय खिलाड़ी, जुड़ रहे कई बड़े नाम
नई दिल्ली भारत के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी और प्रथम श्रेणी क्रिकेट के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज मनविंदर बिस्ला के अलावा भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी यूसुफ पठान उन भारतीयों में शामिल हैं, जिन्होंने लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के इस साल के संस्करण के लिए पंजीकरण किया।
फिर दिखेंगे पठ���न बंधुएलपीएल का इस साल का संस्करण 30 जुलाई से 22 अगस्त तक चलेगा। श्रीलंका क्रिकेट ने अपनी मीडिया विज्ञप्ति में हालांकि भारत के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में केवल यूसुफ के नाम का उल्लेख किया है, जबकि अन्य के नाम का खुलासा नहीं किया गया है, इसमें इरफान पठान का कैंडी टस्कर्स के खिलाड़ी के तौर पर जिक्र भी है। भारत के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पिछले साल कैंडी फ्रेंचाइजी के लिए खेले थे।
बिस्ला रह चुके KXIP और KKR का हिस्साअन्य भारतीय खिलाड़ियों के भी रजिस्ट्रेशन की बात चल रही है, लेकिन अभी नाम सामने नहीं आए हैं। इस घटनाक्रम से वाकिफ एक सूत्र ने कहा, ‘ज्यादातर विदेशी फ्रेंचाइजी नहीं चाहतीं कि लीग शुरू होने से पहले नाम सामने आए क्योंकि बीसीसीआई भारतीयों को विदेशी फ्रेंचाइजी टी-20 लीग में खेलने के लिए प्रोत्साहित नहीं करता। त्यागी और बिस्ला दोनों ने आईएएनएस से पुष्टि की कि उन्होंने वास्तव में एलपीएल के लिए पंजीकरण कराया है।
चार वनडे खेल चुके त्यागीतेज गेंदबाज त्यागी, जिन्होंने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करने के अलावा चार एकदिवसीय और एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, पिछले साल के एलपीएल में दांबुला वाइकिंग टीम का हिस्सा थे। बिस्ला ने आईएएनएस से कहा, मैं पिछले साल जाने की सोच रहा था, लेकिन कोविड-19 के कारण नहीं जा सका।
साल 2020 में खेले थे ये भारतीय सितारेपिछले साल भी एलपीएल में भाग लेने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ियों के बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई थी। इरफान पठान, त्यागी और मुनाफ पटेल ने एलपीएल 2020 में हिस्सा लिया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपने खिलाड़ियों को किसी भी विदेशी लीग में भाग लेने की अनुमति नहीं देता है। खिलाड़ियों को विदेशी लीग में भाग लेने के लिए बीसीसीआई क्रिकेट से संन्यास लेना होगा।
स्मित पटेल ने लिया था संन्यासहाल ही में, भारत के पूर्व अंडर-19 खिलाड़ी स्मित पटेल, जिन्होंने घरेलू स्तर पर गुजरात और गोवा का प्रतिनिधित्व किया और दलीप ट्रॉफी भी खेली, ने कैरेबियन प्रीमियर लीग और अमेरिका में क्लब क्रिकेट खेलने के लिए बीसीसीआई क्रिकेट छोड़ दिया। वह और मिलिंद कुमार जैसे कई अन्य भारतीय क्रिकेटर भी अमेरिका में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने की कतार में हैं। मिलिंद ने हालांकि आधिकारिक तौर पर यह खुलासा नहीं किया है कि उन्हें मेजर लीग क्रिकेट के मसौदे में शामिल किया गया है जहां पटेल भी खेलेंगे। हालांकि, एक मीडिया रिपोर्ट ने पुष्टि की कि उन्हें मसौदे में शामिल किया गया है।
0 notes