Tumgik
#प्रो रतन लाल
ckpcity · 4 years
Text
2021 फूड समिट के लिए संयुक्त राष्ट्र प्रमुख द्वारा वैज्ञानिक समूह के लिए नामित भारत के दो कृषि विशेषज्ञ
2021 फूड समिट के लिए संयुक्त राष्ट्र प्रमुख द्वारा वैज्ञानिक समूह के लिए नामित भारत के दो कृषि विशेषज्ञ
Tumblr media Tumblr media
संयुक्त राष्ट्र ध्वज की फाइल छवि। (फोटो क्रेडिट: गेटी इमेजेज)
ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रो। रतन लाल और इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एग्रीकल्चर इकोनॉमिस्ट की डॉ। उमा लेले, गुटेरेस द्वारा नामित वैज्ञानिक समूह के सदस्यों में से हैं।
PTI संयुक्त राष्ट्र
आखरी अपडेट: 1 जुलाई, 2020, 11:46 AM IST
भारत से आने वाले दो प्रतिष्ठित कृषि विशेषज्ञों को एक अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक समूह का सदस्य बनाया गया है,…
View On WordPress
0 notes
cnnworldnewsindia · 6 years
Text
दूसरा चरण: विरोध के बीच हिंदी शिक्षक भर्ती के साक्षात्कार शुरू
दूसरा चरण: विरोध के बीच हिंदी शिक्षक भर्ती के साक्षात्कार शुरू
इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती के साक्षात्कार का दूसरा चरण सोमवार से विरोध के बीच शुरू हो गया। सोमवार को हंिदूी में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों के सापेक्ष 51 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिए। नौ अभ्यर्थी विभिन्न कारणों से अनुपस्थित रहे। 1उधर, साक्षात्कार के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विवि के अतिथि गृह पहुंचकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने अतिथि गृह के मुख्य द्वार पर कुलपति प्रो. रतन लाल हांगलू का पुतला फूंका। राष्ट्रीय मंत्री रोहित मिश्र ने कहा जिस प्रकार नियमों का उल्लंघन कर भर्तियां की जा रही हैं। वह असंवैधानिक है। आनन्द सिंह निक्कू ने कहा, कुलसचिव को केवल इसीलिए हटाया गया, ताकि भर्तियों में धन उगाही की जा सके। पूर्व उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा यदि तत्काल चयन समितियों को नहीं रोका गया तो हम इसके विरुद्ध निर्णायक लड़ाई लड़ेंगें। छात्रसंघ भवन पर क्रमिक अनशन सोमवार को भी जारी रहा। इस दौरान वीरेन्द्र चौहान, नवीन मिश्र, सौमित्र द्विवेदी, सूरज तिवारी, शशांक प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। 542 पदों पर होनी है भर्ती : इविवि में असिस्टेंट प्रोफेसर के 317, एसोसिएट प्रोफेसर के 154, प्रोफेसर के 69 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। वोमेन स्टडीज में असिस्टेंट प्रोफेसर के एक व एसोसिएट प्रोफेसर के एक पद पर आवेदन मांगा गया है। इन पदों के सापेक्ष करीब 20 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
Tumblr media
Read full post at: http://www.cnnworldnews.info/2018/06/blog-post_753.html
0 notes
its-axplore · 4 years
Link
विश्व महिला दिवस पर रविवार को पूरे दिन शहर से लेकर गांव तक जिला में कार्यक्रमों की तांता लगा रहा। इस दौरान प्रलेस द्वारा जिला कार्यालय, उलाव में कवियित्री सम्मेलन आयोजित किया गया था। जय मंगला वाहिनी से जुड़ी महिलाओं ने रक्तदान किया। वहीं गायनोकोलॉजिस्ट एसोसिएशन द्वारा बीएमपी-8 के अस्पताल में ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर से संबंधित जांच शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अलावे गंगा ग्लोबल बीएड कॉलेज, रमजानपुर, जीडी कॉलेज सहित अन्य संस्थानों में सेमिनार का आयोजन किया गया। महिला चिकित्सकों ने कहा-सावधान रहे, सुरक्षित रहें बीएमपी-8 में जागरूकता सह निशुल्क जांच शिविर में पांच से ज्यादा महिलाओं के ब्रेस्ट में गांठ सहित अन्य बीमारियों की जांच की गई। शिविर का नेतृत्व कर रहीं ��ॉ मंजू चौधरी ने सभी मरीजों को ब्रेस्ट में गांठ पड़ने पर चिकित्सकों से तुरंत संपर्क करने की सलाह दी। जांच शिविर के बाद बीएमपी-8 के मंजू सभागार में एसपी अवकाश कुमार एवं उनकी प|ी ने महिला दिवस पर उपस्थित चिकित्सकों एवं शहरवासियों के सामने अपनी बातों को रखा। मौके पर कैंसर अवेयरनेस सोसाइटी के बेगूसराय चैप्टर के सचिव डॉ रतन प्रसाद ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं में अशिक्षा, जानकारी का अभाव में स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही के कारण कैंसर सहित अन्य बीमारियां उन्हें अपनी चपेट में ले लेती हैं। सर्वाइकल कैंसर यानी बच्चेदानी के नीचे के भाग का कैंसर, स्तन कैंसर, पित्त की थैली का कैंसर, ओवेरियन कैंसर, फेफड़ा, आंत सहित अन्य कैंसर रोग महिलाओं में पाई जाती है। उन्होंने कहा कि जननांगों की समुचित सफाई, बच्चों को स्तनपान कराना, जीवनशैली में परिवर्तन, यौन रोगों से दूरी, चर्बी दार खाना से परहेज, एचपी भी टीकाकरण, हेपेटाइटिस बी टीकाकरण के साथ-साथ सक्रिय जीवन, सकारात्मक एवं अहिंसक सोंचर के अलावे तम्बाकू जनित पदार्थों के सेवन से परहेज से निश्चय ही कैंसर सहित अन्य गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। डॉ रंजन चौधरी ने कैंसर से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में लोगों को बताया। इस अवसर पर आईएमए सचिव डॉ निशांत रंजन, डॉ प्रज्ञा सिंह, डॉ मृणालिणी, डॉ रश्मि, डॉ सारिका, डॉ रीना, डॉ कामिनी, डॉ आशा भूषण, डॉ अमृता झा, डॉ एकता आदि उपस्थित थी। गंगा ग्लोबल बीएड कॉलेज में सेमिनार का आयोजन गंगा ग्लोबल बीएड कॉलेज में प्रशिक्षुओं के बीच विश्व महिला दिवस समारोह का आयोजन किया। मौके पर राज्य सभा सांसद प्रो राकेश सिन्हा ने सभी प्रशिक्षुओं के बीच अपने अनुभवों को रखा। मौके पर निदेशक सर्वेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रो अनामिका, प्रो नीलम, प्रो कामायनी और प्रो अंजली ने कहा कि महिलाओं को स्वयं कमजोर नहीं समझना चाहिए। आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास के साथ पुरूष के साथ-साथ काम करने पर बल दिया। प्रशिक्षुओं ने महिलाओं के विभिन्न रूपों यथा माँ, बेटी, बहन व देवी पर आधारित कविता व गीतों का गायन किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ राजेश सिंह, व क्षेत्रीय संघ संचालक के साथ प्रो सुधाकर पांडेय, प्रो रूपेश कुमार आदि शामिल थे। इस अवसर पर प्रो सूर्यप्रताप, प्रो अमर, प्रो विपिन एवं परफॉर्मिंग आर्ट्स विभाग के प्रो परवेज यूसुफ उपस्थित थे। संगीत संयोजन किया प्रो राजीव कुमार ने किया। जय मंगला वाहिनी की महिलाओं ने किया रक्तदान विश्व महिला दिवस पर सदर अस्पताल स्थित दिनकर ब्लड बैंक में जय मंगला वाहिनी से जुड़ी पांच महिलाओं ने रक्तदान कर अपने जज्बे को प्रदर्शित किया। मौके पर बबली मसखरा ने कहा कि रक्तदान करने से कोई नुकसान नहीं होता है। आज के समय मे महिलाओं को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। नेहा, किरण नेगी, फेराज आदि ने रक्तदान किया। मौके पर जय मंगला वाहिनी से अविनाश, अभिषेक, खुशबू, सुमित, कुंदन,सुशांत सहित अन्य सक्रिय सदस्य मौजूद थे। अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 135 विधवा महिलाओं को किया गया सम्मानित, एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर खूब झूमी महिलाएं बछवाड़ा | अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आपका आंचल संस्था ने महिलाओं को सम्मान देने का काम किया जो अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है। उक्त बातें रविवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आपका आंचल संस्था द्वारा आयोजित विधवा महिला विचार गोष्ठी सह महिला सम्मान समारोह में पूर्व एमएलसी उष��� सहनी ने कही। उन्होंने कहा कि आज समाज में विधवा महिलाओं से छुआछूत मानते हुए शादी विवाह, उपनयन मुंडन एवं अन्य कार्यों से दूर रखा जाता है। हमें इस समाज के अंदर अंधविश्वास को खत्म करने की जरूरत है तभी हम एक स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकते है। वहीं महिला दिवस के अवसर पर आपका आंचल संस्था के सचिव कामिनी कुमारी ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला शश्क्तिकरण और उनकी दशा दिशा को एक नई दिशा देने के लिए विचार गोष्ठी के साथ-साथ महिलाओं को सम्मान दिलाने के लिए संस्था कि ओर से एक महिलाओं का टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। सरकार द्वारा एक तरफ महिला सशक्तिकरण की बात करती है और दूसरी तरफ पंचायत स्तर पर छोड़कर ना तो विधानसभा और ना लोग सभा में आरक्षण दिया जाता है। उन्होंने बताया कि महिलाओं के अधिकार व हक के लिए संस्था लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। वहीं समाजसेवी सुनीता चौधरी, राम कुमार सिंह,प्रलेस के जिलाध्यक्ष ललन लालित्य, अमित कुमार सिंह,अवधेश कुमार चौधरी, सुनीता मिश्रा समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान 135 विधवा महिलाओं को सम्मान करते हुए अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधवा महिलाओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगा कर खुशी का इजहार किया। साथ ही होली के गीतों पर एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर खूब झूमे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आपका आंचल संस्था के सचिव कामिनी कुमारी ने की। विचार गोष्ठी के मौके पर पूर्व मुखिया अर्जुन पासवान, रीता राय, विभा पासवान, रीता पासवान, रिकू ठाकुर, गायत्री गुप्ता, दुर्गा सिंह, मनिता राय, सरीता पासवान, अमित कुमार समेत विभिन्न पंचायत के सैकड़ों विधवा महिला मौजूद थे। जिला के लाल ने पाया विद्या गौरव पुरस्कार बरौनी | गुजरात में आयोजित 18वें अंतरराष्ट्रीय ज्योतिषी सम्मेलन बिहार का प्रतिनिधित्व करने पहुंचे बेगूसराय जिला के लाल बरौनी स्थिति शोकहारा निवासी निवासी आचार्य अविनाश शास्त्री विद्या गौरव पुरस्कार प्राप्त कर न सिर्फ जिले का बल्कि बिहार का भी नाम रोशन किया है। गुजरात विद्यापीठ में महर्षि वेद ब्यास अकादमी एवं इंटरनेशनल एस्ट्रो फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय 18वां अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में आचार्य अविनाश शास्त्री ने बिहार का प्रतिनिधित्व के दौरान मौके पर मौजूद विद्वानों के सामने प्राचीन फलित ज्योतिष ग्रन्थ लघु जातक के आधार पर काल नरा चक्र का विस्तृत वर्णन कर ज्योतिषी विज्ञान में अपनी विद्वता का परिचय दिया है। इसके लिए सम्मेलन में गुजरात विद्यापीठ के कुल सचिव भारत भाई जोशी, देश के प्रसिद्ध ज्योतिषि दिनेश भाई गुरुजी और इंटरनेशनल एस्ट्रो फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष योगेश चंद्र शास्त्री द्वारा आचार्य अविनाश शास्त्री को विद्या गौरव पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव डॉ सुरेश प्रसाद राय, संसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर,भाजपा जिला उपाध्यक्ष बलराम सिंह ने बधाई दी है। 21वीं सदी में भी देश में बेटियों की राह आसान नहीं हुई सिटी रिपोर्टर| खोदावंदपुर नारी सशक्तिकरण का नारा बहुत दिनों से लगता आ रहा है। लेकिन इस दकियानुसी सोच रखने वाले पुरुष प्रधान देश में न ही महिलाएं सशक्त हुई और न ही इनका स्थान समाज मे ऊंचा हुआ। उक्त बातें भारतीय मूल के इंग्लैंड निवासी जेनेट महतो ने रविवार को बुद्धा एकेडमी तारा बरियारपुर के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।आज के दौर में महिलाओं की पीड़ा बयां करते हुए कहा कि 21वीं सदी में भी देश में बेटियों की राह आसान नहीं हुई है। यह यक्ष प्रश्न आज भी महिला सशक्तिकरण की दिशा में सोचने वाले समाजसेवी और बुद्धिजियो को परेशान कर रखा है। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान विभिन्नता में एकता, समानता और समता की बात को सुनिश्चित करता है। वहां आज भी महिलाएं उपेक्षित है। वजह चाहे जो भी हो जात -पात गरीबी- अमीरी ऊंच-नीच महिला- पुरुष शारीरिक बनावट आदि के नाम पर आज भी महिलाएं शोषित व पीड़ित है। यह आज से ही नही है, महिलाओं का शोषण सदियों से होता चला आ रहा है। समाज में महिलाओं को अभी भी नीची निगाह से देखी जाती है। महिलाओं की स्थिति किसी संस्था, संगठन, राजनीति अन्य जगहों पर पुरुषों के द्वारा पीछे करने की कोशिश की जाती है। क्योंकि आज भी यह समाज पुरुषवादी सोच को लिए चलता है। उन्होंने बताया कि जहां पुरुषवादी सोच होती है वहां महिलाओं का ऊपर उठना बहुत मुश्किल होता है। गोविंदपुर एक में महिलाओं को किया गया सम्मानित, अबीर गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह आयोजित मंसूरचक | प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर एक पंचायत सरकार भवन परिसर में रविवार को महिला सम्मान समारोह आयोजित की गई। अध्यक्षता मुखिया राजीव पासवान ने किया। समारोह में जीविका से जुड़ी 30 महिलाओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके अलावे अन्य जनप्रतिनिधियों का भी सम्मान किया गया। समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए रालोसपा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव स्वीटी प्रिया ने कहा कि महिलाएं आज के दोर में हरेक क्षेत्र में अपने काम का डंका बजा रही हैं। उन्होंने कहा कि कुछ दशक पूर्व महिलाएं घर की चौखट से बाहर नहीं निकलती थी, लेकिन जब महिलाएं घर से निकली तो इतिहास बन गया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि, सरकारी दफ्तर हो या रक्षा के क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के बराबर कदम-से-कदम मिलाकर चल रही हैं। उन्होंने शानदार आयोजन के लिए धन्यवाद भी दिया। युवा जदयू जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने कहा कि महिलाओं को जितना सम्मान नीतीश सरकार में मिला शायद ही कभी मिला हो। मुखिया राजीव पासवान ने कहा कि सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में आत्मबल को बढाना है। माना की तू कोमल है, पर तुझसे देश बलवान को मिली सराहना प्रगतिशील लेखक संघ के उलाव स्थित जिला कार्यालय में कवयित्री सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष कवियत्री मुकुल लाल ने की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कवियत्री रंजना सिंह ने अपनी कविता माना कि तू कोमल है, पर तुझसे देश बलवान को उपस्थित लोगों ने सराहा। कवियत्री सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कवियत्री मुकुल लाल ने महिला सशक्तिकरण सख्त जरूरत है पर बल देते हुई पढ़ी-सच कहती हूँ, सच कहूंगी, नारी सशक्त है और सशक्त रहेगी का पाठ की,अपनी दूसरी कविता “अबला नारी से अब ना होगी भेंट, घर की आन बान और शान है बेटियां, मादरे वतन का आबरू और सान हैं बेटियां कविता का पाठ किया जिसे खूब तालियां मिली। कवियत्री सम्मेलन में स्मिता श्री ने पढ़ा नदी तू क्यों बहती है एवं नारी है सनकी हर घर की का पाठ किया। । मौके पर कवियत्री स्वाति गोदर ने अपनी रचना में बोली हे सिद्धार्थ एक त्याग ने तुझको बुद्ध बनाया, जो रोज त्याग करती उसका क्या नाम दूँ। आशा रानी ने अपनी पंक्ति में कही की नारी कमजोर कभी नहीं रही, केवल एक जुट होके आगे आने की जरूरत है । इस अवसर पर प्रगतिशील लेखक संघ के राज्य सचिव रामकुमार, जिला सचिव ललन लालित्य, भगत सिंह विचार मंच के मनोज कुमार, वरिष्ठ कवि शिवबालक सिंह, रामाधार सिंह, हरे कृष्णा राय उर्फ मुन्ना, अर्जुन मिश्र, कंचन कुमार, रंजन कुमार झा, उषा देवी, मंजू देवी, रुकमणी कुमारी, सुधा झा, निधि देवी, प्रमोद कुमार, ज्ञानी ताती सहित कई लोगों ने अपने विचार भी रखें। धन्यवाद ज्ञापन प्रलेस के जिला सचिव ललन ललन लालित्य ने किया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर विचार गोष्ठी में पंचवीर की मुखिया ने कहा-महिलाओं को समानता के अधिकार से रखा जाता है दूर साहेबपुर कमाल | अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार को प्रखंड क्षेत्र के पंचवीर पंचायत में विकास मित्र अनुपम भारती की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर बिहार महिला समाज के बेगूसराय जिलाध्यक्ष सह पंचवीर पंचायत की मुखिया ललिता कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक वर्ष के 8 मार्च को विश्व महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसके जरिए महिला सशक्तिकरण का संदेश पूरी दुनिया में फैलाया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारा हिंदुस्तान पुरुष प्रधान देश है। यहां पर महिलाओं को बराबरी और अवसर की समानता से दूर रखा जाता है। जबकि हमारे देश की महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुष से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब-जब महिलाओं को जिस भी क्षेत्र में अवसर मिला तब-तब उसने शानदार मिसाल पेश करते हुए पुरुषों से काफी आगे रही। उन्होंने इसके लिए सावित्री बाई फुले, पीटी उषा, किरण वेदी, झूलन गोस्वामी, साइना नेहवाल, सानिया मिर्जा आदि का उदाहरण देते हुए कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुष से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि आज सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में भी अव्वल स्थान प्राप्त करने में अधिकांश लड़कियां ही होती हैं। उन्होंने कहा कि आज इस बात की जरूरत है कि जागरुकता एवं सशक्तिकरण के जरिए हरेक क्षेत्र में महिलाओं को बराबर अवसर और भागीदारी सुनिश्चित की जाय। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से बेटा और बेटियों को समान अवसर देने की अपील करते हुए कहा कि इसी से हमारा समाज और देश बदलेगा। मौके पर पंच कंचन देवी, वार्ड सदस्या वेवी देवी, जीविका दीदी रेखा देवी, दया रानी, मीना देवी, सविता देवी, उर्मिला देवी सहित आदि महिलाएं उपस्थित थी। महिला दिवस पर क्लब के साथ जुड़े 30 स्वयंसेवक सिटी रिपोर्टर | बीहट बीहट स्टूडेंट क्लब एवं नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से वृहत महिला दिवस का आयोजन मध्य विद्यालय परिसर में किया गया। आयोजन में पटना और नालंदा जिला के लगभग 30 स्वयंसेवकों ने नेहरू युवा केंद्र के इस कार्यक्रम में बतौर प्रशिक्षक के रूप में शामिल हुए। महिला दिवस पर सहरसा निवासी प्रशिक्षक नवीन निशांत ने कहा कि महिलाओं के सम्मान के लिए पहले परिवार के लोगों को ही आगे आना होगा। कार्यक्रम को बीहट स्टूडेंट क्लब के सचिव नवलकिशोर सिंह ने क्लब के 50 वर्षों के इतिहास को वर्तमान से जोड़ते हुए प्रशिक्षणार्थियों को अपनी बातों के द्वारा क्लब से परिचित कराया। वहीं लोक शिक्षा के प्रखण्ड सचिव अशोक कुमार ने कहा कि महिलाओं को अपने सम्मान के लिए आत्मनिर्भर होना होगा। शिक्षिका किरण कुमारी ने परिवार में महिलाओं के हो रहे शोषण, उत्पीड़न आदि मसलों पर समसामयिक चर्चा की। कार्यक्रम को आरती कुमारी, छात्रा सुरुचि, पूजा ने भी वर्तमान परिदृश्य में समाज में महिलाओं की स्थिति के बारे में चर्चा करते हुए अपनी बातों को रखा। मौके पर नवल किशोर सिंह, बीहट स्टूडेंट क्लब के अजय कुमार सिंह, डॉ अजय कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद कृष्णा देवी, विमला देवी के साथ नेहरू युवा केंद्र के उमाशंकर सहित अन्य साथी उपस्थित थे। महिलाएं े कई प्रतिष्ठित पदों को सुशोभित कर रही है कृषि विज्ञान केन्द्र खोदावंदपुर की वरीय वैज्ञानिक डॉ सुनीता कुशवाहा ने कहा कि महिलाएं आज पुरुषों के कदम से कदम मिलाकर ही नही चलती बल्कि कई क्षेत्रों में आगे चल रही है। आज महिलाएं देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था से लेकर सीमाओं पर अपने कौशल का प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा कि एक लड़की के शिक्षित करने पर पूरा परिवार शिक्षित होता है। पुलिस निरीक्षक विभा कुमारी ने कहा महिलाएं हवाई जहाज से लेकर लड़ाकू विमान उड़ा रही है। महिलाएं आज देश के कई प्रतिष्ठित पदों को सुशोभित कर रही है। कुमारी रुबी रानी ने महिलाओं की सुरक्षा किये जाने और उनके अधिकारों के हनन पर रोक लगाने की मांग सरकार से किया। महिला दिवस पर कार्यक्रम करते प्रतिभागी। जीडी कॉलेज में महिला प्राध्यापकों ने कहा-हम किसी से कम नही जीडी कॉलेज के महिला प्रकोष्ठ में एक विचार-गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम का मुख्य विषय मौजूदा हालात में नारी की भूमिका, बढ़ रहे यौन शोषण जैसी घटना पर हमारे समाज की कुंठित विचार पर गहन चर्चा किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए उर्दू विभागाध्यक्ष डा सहर अफरोज ने कहा कि अब महिलाएं किसी से कम नहीं हैं। रण का क्षेत्र हो या फिर प्रयोगशाला में रिसर्च का या फिर खेल के मैदान का महिलाएं हर क्षेत्र में पुरूषों से पीछे नहीं है। कार्यक्रम में डॉ रंजना, अंजलि, डॉ रेणु, डॉ रीना, प्राचार्य डा अवधेश कुमार सिंह, प्रो कमलेश कुमार, डा शशिकांत पांडेय, डा जिकरूल्लाह खान, प्रेम विजय, अभिषेक एवं कुंदन समेत सभी छात्र-छात्राऐं मौजूद थीं। एमआरजेडी कॉलेज में कार्यक्रम प्रस्तुत करती लड़कियां। जानकारी का अभाव में स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही के कारण कैंसर सहित अन्य बीमारियां उन्हें अपनी चपेट में ले लेती हैं विश्व महिला दिवस पर ब्रेस्ट कैंसर पर जागरुकता और सेमिनार का हुआ आयोजन, दी गई कई महत्वपूर्ण जानकारी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जगदर में सेमिनार का आयोजन वीरपुर | अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार को सुपर 30 क्लास जगदर द्वारा शान्ति पुस्तकालय जगदर परिसर में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का उद्घाटन जिला पार्षद सुल्ताना बेगम व विधायक प्रतिनिधि ब्रज किशोर सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुलशन कुमार ने की जबकि संचालन सहदेव किशोर द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने समाज निर्माण में महिलाओं की भूमिका व चुनौतियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया। सेमिनार में जनकवि दीनानाथ सुमित्र, अशांत भोला, राहुल शिवाय, रूपम झा, शिक्षक मनोज कुमार झा, महिला नेत्री रूबी शर्मा समेत कई लोगों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में सुपर 30 क्लास के सौजन्य से मेधावी छात्र-छात्राओं को समारोहपूर्वक पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सुपर 30 क्लास का वार्षिकोत्सव भी मनाया गया। मौके पर अधिवक्ता राहुल कुमार ठाकुर, वार्ड सदस्य धर्मराज सहनी आदि उपस्थित थे। गायनोकोलॉजिस्ट एसोसिएशन ने बीएमपी-8 के अस्पताल में ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर से संबंधित जांच शिविर लगाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित करते विश्वमाया चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरपर्सन। महिला दिवस पर सम्मानित करते एसपी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Begusarai News - dhoom blood donation camp poetry conference held on world women39s day
Begusarai News - dhoom blood donation camp poetry conference held on world women39s day
Begusarai News - dhoom blood donation camp poetry conference held on world women39s day
Begusarai News - dhoom blood donation camp poetry conference held on world women39s day
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cJfxio
0 notes
maneeshkr-blog · 6 years
Link
{diS[Aster, ease], ePiDemic, famine}s were [re]{sTART, cReaT}eD since 9-11[-2016] [un, dis]LiKe 9-11 USA.. https://www.facebook.com/BuzzFeedIndia/videos/1684759014917912 iT-ThOSe {eCLiPs, eNGuLF, seiz}eD the [proGress of, [after]li{ve, fe style}s of] https://www.facebook.com/TheWireHindi/videos/536010333417837 {pOVerty-sTRicken+daRiDra, SC{s}daLiT, weak{s}kamZor, OBC{s}baHujan, ST{s}aD[h]iwAsi}et+al: http://boltahindustan.com/congress-mp-targets-pm-modi-over-noteban-celebration/ Q&As: https://www.quora.com/What-are-the-worst-U-turns-made-by-BJP-after-forming-the-government BjP {pun, STANCe} oN [NOTeBaNDi, eNForCeD punishMent?, [de, re]MoneTiZation} https://www.facebook.com/1383922705169789/videos/1937398176488903 iNDo reLiGioSe+ri{Gh/Ot, TuaL[isTic]} poLi[Ti]C{inG, s, ieS} {ri[gh,o], [t,f]aC}T[e,ual] bRahminic{al}feuD+aR[y,e]an{ist}[K]ShaTriya+tRaDe{st}cast[L]e Bj goVern[nance,ment,dhun] maDe [tRaGeDy – Rahul Gandhi, murDers] https://youtu.be/u2RnksqNPvI O₂ lesS sLauGhters in Go[R,L]ak[s]hPur religiose-political strategics[pseudo]science: enSuring benefits of own[selves,serfs-slaves], [exe,perSe]Cuting {surgical-strikes on, poLaRizing, diViding, deVising} other[familie,team,organisation,opPosition,partie]s, time & again; pu[sh,ll][ed,an] them in hell. Did u bear [with] it? Or eLSe, how you[r's] reMained/[over,be]Came unTouched by this {most}? [de,re]MoneTization aNThem: ये लाइन मे खड़ा है तू: https://youtu.be/c_fp1u74ctw जो आजकल: https://youtu.be/5em0wMt67xg कूटनीति-राजनीती शास्त्र-कला{कारी}कलह: अपनों के लाभ{मंदे,तेज़,slow,fluent}फ़ायदे {साध,सुलभ,सरल,सहज,निश्चित,निश्चिन्त}कर, अन्यों-विपक्षियों [पर,का] कर[गुज़र]ते चले[गुप्त]भागे शल्य-शैल्य-शोषण-प्रहार-हानि, {ध्रुवी, टूट[-ी]फूट}करण, बार-म-वॉर; उनके-ऊपर [भाड़,वर्चस्व:,प्रभुत्वं] बना/ उनको [भाड़,वर्चस्व:,प्रभुत्वं] में धकेल, जी[त]ते जिए। क्या आप [इसे, इसके-साथ] {सह[म]ते, गुज़[-ा]रते} रहे? या फिर, आप/तुम्हारे इस{ सब}से कैसे अछूते रहे? Ash[O]ARAm BA{p,b}u: https://youtu.be/d2l0sdFBugM Narendra Mod{i, e+l}OpeRanDe किफ़ायती पन्थी? वादा-खिलाफ़ती-दावे Oath breaker-brokers OR eX[P,T]ensi[ve,ble]Peri[m]ent[al] iDeoLoGical hap[py,pen]hazard[ous][harm,hurt]ful dePredator wings-organisations-parTease-टाल-म-तोल-[ट]टोलियां-टीलें-सटोरिये-pervert-ठिठोलियां सीधे-साधे-भ[ट,ड़]काऊँ-भूले[-ं]भोले-भालें-तीरें {कठो,[कोठ,ठाक,डाक]:-उ,ठोक,ठुके}र-िये[दुर्ग:caST[L-e]proPa[g,p,b-h]anda(go)Spellभेड़िये-साँड़(ef)Forts]mob[उग्र]भीड़[में][भेड़ियें,भेड़ें,साँड़,मेढ़ें,कुत्तें]->भाड़-hell:भिड़े-भड़-बुझे-ख़रबूजें, उठाईगिरे, सेब-Base, आम, डुचे-ठुके, [र,श]-ाम, ड[न्-ग]रे, दबे-ढके, ग़ाज़रें-मूलियाँ, डँ[-ा]टे, सँते-सटे, मुड़े-बुढ़े, मरे-खबे, [[इति]आदि,अद्,बद,सीधे,सधे,सादे,टेढ़े,मेढे]-भुत[क़ाले, go[र,ल][क्षे,-े,खे]], तजे-भजे-भजिये-तजृबें-तजुर्बें-तरबूज़ें, etc. [p,m]arT[y,iaL][s]Bj के अच्छे{proPa}GanD{e,A} https://youtu.be/faBjO-yWb8M बे+इज़्ज़त {Ri-gh/ot-ist, [sa]WARNa, [P]ARTiFiCiaL} LoC{aL}LoG note[n]ki baAz rahe {g,j}aye guza[a]re gaye hain. tHe {de,re}MoneTization ciRcus: https://youtu.be/YqwVOWYJSxw {B/P+L}uNDer – AiB ................ भारत में लोकतंत्र के नाम पर नौटंकी: https://youtu.be/4LHpOeX3jvI WAman MeShRAm [a]bRah[a]m[in]ic{al}feuD + [erR,aR][y,e][n,a]{ist}[k][s]hatri[ya] + tRaDe{st}cAST[L]e ने कैसे बनाया राष्ट्र+क्षेत्र{प्र}देश[-ियों] https://youtu.be/GXBReBAH7TQ को ग़ुलाम{उ}दास? PoLi[Ti]c[e]aL [hi]Story: https://youtu.be/fnWQONkPsXc V. L. MaTanG, BMP: https://youtu.be/pdRRYCE4tNk ~10% का शासन: https://youtu.be/XyFTVJMRpPU ~90%+ पर चलेगा नहीं : https://youtu.be/bbJGbKj1L0o महेश राठी समाजवाद: https://youtu.be/KWvFh30m_3Y ~SC आपको अपना उद्धार स्वयं करना होगा: https://youtu.be/2rEd44TfSwY मा. वामन मेश्राम. koi bha[G,D]wa-n-bhag[a,u]ts Aye to Apke sonhAr+murDe ho sakte hain [zulm, {sha,sho,choO}Shak, jurm](i) poshaq? https://www.facebook.com/photo.php?fbid=414847158909004 {जाति,वर्ण}{वादी,गर्द} [अ][न्,नु]याय[-ी] व्यवस्था को ख़त्म करना हमारा उद्देश्य: https://youtu.be/RWxvvaKussY aSMiTA: https://youtu.be/dF1YDdQbZpw tHeaTre: https://youtu.be/nqsoLLhHtOI gRoup: https://youtu.be/hRrVtyadGjk {soNGs} https://youtu.be/ovW7S8yALKc [please] Do not use word-phrase {some[one,thing]} upRising[s]. It is [very, too] ofFensive. It had been used world over by [dominant, feudal] [propeller, con-vict-or]s to define-declare protests as upRisings, and then crush those, "by hook or by crook" modi operandi. You can use word like Rising Lagging/Scheduled Classes/Castes/Tribes/Dalits/Shudra. ओबीसी जोड़ों अभियान: https://youtu.be/w_ql5afL7lg बामसेफ MuSLiM{s}friEnD: https://youtu.be/GjRQFyPMxcQ https://www.facebook.com/1488418371216468/videos/1557226331002338 AmbedKarism: https://youtu.be/Vu1Klyrk05s?t=3m13s Dr. Ram Puniyani, Social aCTivist & auThor सस्ता खाना नहीं, हमें हमारी मेहनत के व-ेतन चाहिए: https://youtu.be/E93AKH2j9Ds We Need Our Stuff, Not Cheap Food Dr. Ambedkar{& his, ism}phi[Lo-So]phy: https://youtu.be/mjld-Ks_Gqw [MP] Sharad Yadav 85-90% बाहु{सांख्यकी,ज[-ा]नि}[क़] [सन्घठन, चेतना, सुविज्ञ[आन], प्रज्ञा] ज़िन्दाबाद:सम्भावित:साबित !? ................ दोनों[म,व,मा]रनेवाले [ज़्यादा,अधिक]तर [अधिकांक्षी,बहूजन,बाहूसँख्यक]85-90%[शूद्र:OBCs, दलित:Dalits, आदिवासी:Ad[h]iwasis, {धार्मिक:अल्पसंख्यक:साँस्कृतिक:नृजातीय}minorities] होते रहे गुज़[-ा]रे-गए। Brahm[a,e,i]n[ism,s] https://youtu.be/q2s3AcQZJd0 eXPosed Arya{ns} https://en.m.wikipedia.org/wiki/Aryanism were aLiens-forEigners: https://www.facebook.com/MoolnivasiMedia/videos/249675415436976 to huge iNDi[an,es] subContinent Brahm[a,e,i]n Girl rePly: https://youtu.be/EQKgVytO-90 [brahmenब्राम्हणb[al]ramhu[ma]n, [k]shatriya, tradest] बस घट[-ी,ना] को {स्क्रिप्टित, son-culp-rit, स्वीकृत}अर्थवा[स्कृप्ट-लिखते, [मा,ता][नसिक,न्त्रिक]क्रियान्वित{करते}[अ]हिंसा, तमाश[बीन]बनते[नरसिँहित,गौरीमा]] गुज़[-ा]रे[ते]गए। सम्विधान, क़ानून एवं व्यवस्था: https://youtu.be/0fRtlUSg8VI प्रो. रतन लाल राष्ट्र[प्र]देश को वर्ण[su,क़ु,सम्][वर्चस्व,प्रभुत्व]ता के प्रोपेगैंडा[अ,दुर्]बोध[आतुर]एजेंडे से बचा[ना।, या?] [bLoG] ब्राह्मणी+[k]shatriya: https://brahminsexposed.wordpress.com {crime, horror, terror}ism जितनी गहराई में जाँचो{गे}पुरखो, {धर्म के आधार पर बनाईं गयीं, धार्मी[आ]धारित} [शोच,संशोध]नीय प्र[शो,को]ष[ण,क़] व्यवस्थाएं समझ[पा,ते,जा]ओगे। राष्ट्र[प्र]देश को [सम्]प्रबुद्ध [पौरुष, स्त्रीत्व, आत्मियत] प्रदान [करें।, कराया?] ................ सन्घ-ुटन:RsS [{raCe, tRaDe, cAST[L]e}st] के मनगढ़ंत इतिहास और बढ़ते सांप्रदायिक d{aNGe}r: https://youtu.be/x-HVaUje3Kg इरफ़ान हबीब, इतिहासकार सबका साथ: https://youtu.be/gUCn8y-ermk {p,m}ART[Y,iaL]Bj+{err,ar}{y,a}{n,a}{ist}v[a]ish[y,w]a का विकास; कुछ{%}कुछ का {सत्या,वि}नाश Genesis of RSS & poLiTical aGenDa: https://youtu.be/vgXZlFLpWSc 56" का सीना: https://youtu.be/9AQPU1oXEH0 {झूठ बोल, धक्{के}झट दे+दे} कर जीना [cRime{iSm}terRor, s[h]a[i]TAn[iyat, ists], ज़ुल्म{-ाना?,i}jurm] KaiRANA, aFTer proPaGanDa & ruMors: https://youtu.be/6qOoeq6dYtA कैराना प्र[चा,सा]र{-ों}अफ़वाह के बाद निचली राजनीति पर उतर आयीं हैं BJP+RsS: https://youtu.be/Jck9GOkq2yo BjP is sToOPinG to the loWeR leVeLs of poLiTics – अरुण शोरी SaHARanpur d{anGe}r: https://youtu.be/n70JQeGY07k?t=2m34s pRiMe-TiMe गड़करी + bRahmin juntA {p,m}Art[y,iars] https://youtu.be/nn98r6yyRp0 Q&As: https://www.quora.com/Is-BJP-an-anti-Dalits-party नुक्सान{गर्द{i}गर्त} moDe[L]{oPeR,proPA[G,jh]}anD{e,A,oO}] of {p,m}ART[Y,iAL]Bj: https://youtu.be/k6mQ010ueVg rac[i,e]{st}cAST[L]e https://youtu.be/hOKAd2Gj9k4 आरक्षण के ख़िलाफ़: भाजपा नेता सुब्रमण्यं स्वामी: https://youtu.be/YtWXEpm1674 {Poem} On Saharanpur, UP: https://youtu.be/p2L7zhF-fd8 b[i]ased+shrewd+Ri+gh/o+ts RajPuts V/s gullible+poor Dalits 7 Historic facts aBout RSS: https://youtu.be/MntX_MvTLj8 iNDian Hindu orGaniZation [aRTiCLe] http://www.huffingtonpost.in/2017/04/14/30-ambedkar-quotes-that-may-surprise-the-bjp_a_22039425/ Q&As: https://www.quora.com/How-is-RSS-related-to-Hindu-terrorism Q&As: https://www.quora.com/Is-BJP-anti-intellectual-and-anti-artist ................ सन्घी, मोदी, वर्ण:धर्म{राज,कूट,फूट,नीति}पार्टी, भाजपा, {भग,बल,भड़}वा[न], son{s[Q]Ar, sTripTeaSe, CuLP+RiT, sCri[p]t}[i], sont:गुरु, योगी, व दायाँपंथी [वि][भ]-ु{क्त,गत,जत}-ाँ उनकी हिन्दू बहनों को भी {गाली, धमकी} देने व {बदनाम, गन्दा?, बलात्कार?, नङ्गा?, नीचा} करने में कोई कसर नही छोड़ते: https://www.facebook.com/Jaunpurexpress/videos/433949200335843 पँख��ड़ी पाठक, SP आप ये नहीं कह सकते कि हिंदू आतंकवाद नहीं है. पहले हिंदू कट्टरपंथी बातचीत करते थे, अब वे हिंसा करते हैं: http://www.bbc.com/hindi/social-41842950 कमल हसन छि: छिः [raC{i,e}st] [a]bRah[a]M[{a,i,e}N]ic{al}feUD+aR[y,e]an{ist}[k]shatriya+tRaDe{st}cAST[L]e sar[O]KAR: https://www.facebook.com/AliSohrab/videos/970741639740492 [violence, [re,op,de,sup]pression, corruption, [trans,re,ag,di]gression, terror-ism] in the name of [re[li]gion, nature, [oc,diffi]cult[ure,ism], states] which is [non-truthful, unlawful] भारत माता की जय: https://youtu.be/031Gp5PtuVg NDTV MeToO: https://www.jansatta.com/trending-news/n-light-of-metoo-campaign-dancers-make-a-video-about-surviving-seksual-abuse-for-years/483205/ TerRoR{ism}cRime has {tRaDiTional, eXTReme, orThoDox, eXCepTional} re[Li]Gions, in{Fact, Deed} aL[most a]L re[Li,Di](e)GiOns. इ/उ+न्होंने धर्म नहीं/कब त्यागा:तजा!? धर्म ने भी इन्हें न/कभी त्यागा:तजा!? Q&As: https://www.quora.com/How-non-correct-is-the-claim-Terrorism-has-no-religion [ब्रह्म/भ्राम-ान/इन, आर्य-न, are-a-n, [k]shatriya, वैश्य, वर्ण]बाद[आ]दाब[ईर्ष्या, उग्र, घृणा, भय, d-ange-r, आतंक, निरस्कार, डर, बहिष्कार, ख़ौफ़]वाद{-ा, -े,-ी}दाव https://img.ifcdn.com/images/4c3c9055eaea49a17eb2b2714564a8751eb9d4c0c6f9f0d70e75245fd44c25b0_1.jpg ................ SuPreme Court of iNDia's reTired Hon'ble JuStice MArkanDey KATju's DaRing iNTerView: https://www.facebook.com/SasuSwamy/videos/1175934229179365 [PLs] {Do, MuST}{n't misS, waTCh} pSeuDo{reG,raT,naT}ion[al][ist]s: https://youtu.be/2h0q_bkwra8 A. RANA ~10% का शासन: https://youtu.be/XyFTVJMRpPU ~90%+ पर चलेगा नहीं iNKi SoORaT kO PehChAnO BhAi: https://youtu.be/s0QETSCliRk SamBhAji BhaGat जिस रूट पर बुलेट ट्रेन चलाएगी मोदी+pART[iaL,y]Bj सरOकार: http://www.nationaldastak.com/…/route-on-bullet-train-it-ha… उस रूट की 40% सीटें खाली raC[i,e]{st}cAST[L]e {रूढ़ कूढ़, बूढ़} वाढ{a,i,e}दाव गुट:जुठ {वा,दौ,धा}{र्ण,र्म,र्ग}iQ मग़ज़+MinDSets+क्षेत्र{प्र}देश: http://naisadak.org/सारे-कूढ़मगज-संघी-नहीं-हो sLaVe girl – CRAZY SHiT tHe QURAN says #1: https://youtu.be/TIur6akd0YQ {TruTh, ReaL[ism,ity], FaCT, eViDence}s [are, should+must be] [b{e,a,u,i}tTer, iMPRoV[iS]eD] Can iNDia become a superpower? https://youtu.be/zXZ4pRhY-kU eQuaLizing Dr BR AmbedKar &|Vs reLiGiose Barrister MK Gandhi: https://youtu.be/XoQ_D5G6sXg Osho How to identify Fake News in India?? https://youtu.be/Ezcng6hyWp4 Dhruv Rathee AiB: {proPa}GAn{C,D}{hi,A,e}[un] [iN]ConGress:UPA Vs aScetic[s]{P,M}aRT[y]Bj:NDA : https://youtu.be/qStXxdRJtms good:bad cops:poLi[Ti]c[s,ing] भारत के पौड़ानिक:नौयुगी दासतानें{अ}फँसानें: https://www.facebook.com/MoolnivasiMedia/videos/249559375448580 sLavery[en]Trapments श्रमिक कोष: http://thewirehindi.com/23977/laptops-washing-machines-purchased-from-the-fund-of-rs-29000-crore-for-the-construction-workers-the-supreme-court-is-shocked/ {फ़िज़ूल, यूँ ही, al, err} ख़र्च छि: छिः [P]aRT(y{ rAj}, i[FiCi]aL)Bj+iNC, ND{A,MoDi} UP{A,ADityaNAth}, RsS, VHP, HMS, [B]Dal+Bal, [H, Br, Ks, S.R]Sena, etc, [M]aRT[s,rAj,iaL]s BjP{व,ians}iNC आय स्रोत: http://thewirehindi.com/17951/bjp-congress-anonymous-sources-of-money/ अज्ञात !! #+#+#+#
0 notes
cnnworldnewsindia · 6 years
Text
राष्ट्रपति का आदेश, हर साल कराएं दीक्षांत समारोह: महामहिम राम नाथ कोविंद ने इविवि के कुलपति को लिखा पत्र, 13 वर्ष बाद दीक्षांत समारोह कराने की तैयारी
राष्ट्रपति का आदेश, हर साल कराएं दीक्षांत समारोह: महामहिम राम नाथ कोविंद ने इविवि के कुलपति को लिखा पत्र, 13 वर्ष बाद दीक्षांत समारोह कराने की तैयारी
इलाहाबाद : पूरब के ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 13 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद दीक्षांत समारोह कराने की तैयारी है। यह तैयारी कुलाधिपति रामनाथ कोविंद का विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र मिलने के बाद शुरू कर दी गई है। बीते आठ जून को हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में दीक्षांत समारोह कराने पर मुहर लगी। अब इस मसले को 17 जून को प्रस्तावित कार्यपरिषद की बैठक में रखा जाएगा। 17 जून को दीक्षांत समारोह की तिथि व बुलाए जाने वाले मुख्य अतिथि आदि पर चर्चा होगी। 1इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आखिरी बार 2004-2005 के बाद से दीक्षांत समारोह नहीं आयोजित किया गया। छात्र व छात्रनेता विश्वविद्यालय प्रशासन से कई बार दीक्षांत समारोह बनाने की मांग क��� चुके हैं। 2005 में केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि अब विश्वविद्यालय हर वर्ष दीक्षांत समारोह आयोजित कराएगा। बीच-बीच में कई बार प्रयास भी किए गए पर नतीजा सिफर रहा। न संसाधनों की कमी रही और न ही धन की, बस दृढ़ इच्छाशक्ति के अभाव में विश्वविद्यालय अभी तक दीक्षांत समारोह नहीं करा पाया। 1इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की तैयारी शुरू हो गई है। कुलपति प्रो. रतन लाल हांगलू के निर्देश पर परीक्षा विभाग मेधावियों के लिए गोल्ड-सिल्वर और ब्रांज मेडल देने की तैयारी भी शुरू कर दी है। इविवि में पिछले कई वषों से दीक्षांत समारोह आयोजित नहीं हो रहा है। इससे टॉप करने वाले मेधावियों को अलंकृत नहीं किया जा पा रहा है। 1इसी आलोक में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय समेत ऐसे विश्वविद्यालयों को पत्र लिखकर हर वर्ष दीक्षांत समारोह कराने को कहा है जहां नियमित दीक्षांत समारोह नहीं होते।1 परीक्षा नियंत्रक प्रो. एचएस उपाध्याय ने बताया कि इस बार दीक्षांत समारोह हर हाल में होगा। महामहिम की इच्छा के अनुरूप दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। तिथि तय होने के बाद राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का कार्यक्रम लेने का प्रयास होगा।
Tumblr media
Read full post at: http://www.cnnworldnews.info/2018/06/13.html
0 notes
cnnworldnewsindia · 6 years
Text
यूजीसी जांच में घिरे प्रो. हांगलू, 20 दिन में यूजीसी ने मांगा जवाब, 2017 में आई थी जांच कमेटी: समिति की रिपोर्ट में कई मुद्दों पर गंभीर टिप्पणी
यूजीसी जांच में घिरे प्रो. हांगलू, 20 दिन में यूजीसी ने मांगा जवाब, 2017 में आई थी जांच कमेटी: समिति की रिपोर्ट में कई मुद्दों पर गंभीर टिप्पणी
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के विशेषज्ञ टीम की जांच में इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रतन लाल हांगलू घिरते नजर आ रहे हैं। नवंबर 2017 में आई यूजीसी की पांच सदस्यीय जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सप्ताह भर पहले चेयरमैन को सौंप दी है। समिति की रिपोर्ट के मद्देनजर यूजीसी ने प्रो. हांगलू से 20 दिन के भीतर उनका जवाब मांगा है।जांच कमेटी ने कुलपति प्रो. हांगलू को पूअर मैनेजर (कमजोर प्रबंधक), प्रशासनिक रूप से अक्षम और अदूरदर्शी माना है। साथ ही यह भी कहा है कि विश्वविद्यालय में प्रशासनिक, वित्तीय व अकादमिक माहौल बेहद खराब है। इस वजह से विकास कार्य ठप हैं। कई सालों से कोर्स रिवाइज नहीं होने, वित्त नियंत्रक का दायित्व एक प्रोफेसर को देने जैसे बिंदुओं पर भी जांच कमेटी ने आपत्ति उठाई है। 1यूजीसी द्वारा गठित एक्सपर्ट कमेटी ने 13 से 15 नवंबर 2017 के बीच लगाए गए आरोपों के मद्देनजर विश्वविद्यालय में कुलपति, शिक्षकों, अधिकारियों एवं छात्रों से मुलाकात की थी। आइआइएससी बेंगलुरु के डॉ. गौतम डी. राजू की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय जांच कमेटी ने विश्वविद्यालय का दौरा किया था।जांच रिपोर्ट का बिंदुवार अध्ययन करने के बाद तय समयसीमा में जवाब दे दिया जाएगा। विकास से संबंधित कमेटी के सुझावों को तत्परता से लागू करने का प्रयास होगा।प्रो. रतन लाल हांगलू, कुलपति, इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालयविश्वविद्यालय में प्रवेश में धांधली54 पदों पर यूजीसी की बिना मंजूरी लिए नियुक्ति,शिक्षक भर्ती में अनियमितताहाईकोर्ट के आदेशों की लगातार अवमाननासेवानिवृत्त शिक्षकों को कक्षाएं न देनाहाईकोर्ट के आदेश पर बिना पढ़ाए 1.28 करोड़ का भुगतान करना।प्रो. रतन लाल हांगलू
Tumblr media
Read full post at: http://www.cnnworldnews.info/2018/05/20-2017.html
0 notes